अजमेर से दरभंगा आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर
दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ महापर्व में अजमेर से बिहार आने वाले और बिहार से अजमेर जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। भारतीय रेलवे ने दरभंगा से अजमेर के लिए 8 ट्रिप पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने ट्रेनों की समय सारणी
भी जारी कर दी है।
गाड़ी संख्या 05537/38 दरभंगा दौराई पूजा स्पेशल ट्रेन 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को दरभंगा से चलेगी।
दरभंगा से दोपहर 13:15 बजे प्रस्थान कर अगली रात 22:30 बजे अजमेर के दौराई पहुंचेगी।
दौराई-दरभंगा पूजा स्पेशल ट्रेन 10 नवंबर से 29 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार रात 23:45 बजे दौराई से प्रस्थान करेगी और तीसरे दिन सुबह 06:50 बजे दरभंगा पहुंचेगी।
यह ट्रेन अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, बांदीकुई, भरतपुर, मथुरा, हाथरस सिटी, कासगंज, बदायूं, शाहजहांपुर, सीतापुर, गोण्डा, बस्ती, खलीलाबद, गोरखपुर, कप्तानगंज, नरकटियागंज, रक्सौल, बैरागनिया, सीतामढ़ी होते हुए दरभंगा पहुंचेगी। रेलवे द्वारा पूजा स्पेशल ट्रेनों को चलाए जाने से यात्रियों के बीच खुशी का माहौल देखा जा रहा है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Oct 09 2024, 19:36