देवघर- बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के बैनर तले एक प्रेस वार्ता।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के बैद्यनाथ शंकर नेत्रालय के सभागार में वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के बैनर तले एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि देवघर के सुप्रसिद्ध नेत्र चिकित्सक डॉ एन डी मिश्रा को पूरी में एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ थर्मोलॉजीस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) के नेशनल कॉन्फ्रेंस पूरी में 2023-24 का ACOINian ऑफ़ द ईयर 2033-24 अवार्ड से नवाज़ा गया है। ज्ञात हो कि एसोसिएशन ऑफ़ कम्युनिटी ऑफ़ ऑप्थलमोलॉजिस्ट ऑफ़ इंडिया (acoin) जो नेत्र चिकित्सकों के लिए संस्था है, द्वारा हर वर्ष यह पुरस्कार देश के वैसे गिने चुने शख्सियतों को दिया जाता है जिन्होंने अपने व्यवसायीक क्षेत्र से इतर समाज के प्रति अपनी जिम्मेवारी के निर्वहन में अग्रणी भूमिका निभाते रहे हैं। डॉ एन डी मिश्रा ने बताया कि उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा मगडीहा व आस पास के क्षेत्रों में किये गए शिक्षा, स्वास्थ्य और जनसंख्या नियंत्रण कार्यों के लिए दिया गया हैं। ज्ञात हो कि मगसीहा गांव के पूर्ण रूपेण जनसंख्या नियंत्रित गांव होने से उत्साहित वर्ल्ड रिस्पांसिबल सिटीजन ऑर्गनाइजेशन (WORC) के संस्थापक डॉ एन डी मिश्रा द्वारा समुचित शिक्षा, स्वास्थ्य एवं जनसंख्या नियंत्रण के लक्ष्य को लेकर सोनारायठाढ़ी प्रखंड के बींझा, पिपरा, भूरा, जमुआ, माहापुर एवं खजूरिया पंचायत के दस गांव को गोद लिया गया हैऔर उसपर लगातार कार्य किया जा रहा है। वहीं उन्होंने नवरात्रा को लेकर कहा कि हमारे द्वारा दुर्गा पूजा कर लेना भर ही हमारी जिम्मेवारी नहीं बल्कि ये व्यवस्था करना भी है कि हमारी आने वाली पीढ़ी भी इसी हर्ष और उल्लास के साथ पूजा मनाते हुए सामाजिक व्यवस्था में बदलाव के लिए सुदृढ़ हो सके।
देवघर- दुर्गा पूजा के मौके पर डांडिया की देवघर में धूम सभी पंडालो में खेले जा रहे हैं डांडिया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: कल्याणी दुर्गा पूजा समिति, बरनवाल सेवा सदन, देवघर के पूजा पंडाल में भव्य डांडिया महोत्सव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रुप में , प्रसिद्ध समाजसेवी रीता चौरसिया, एवं मशहूर चिकित्सक डॉ मंजू बैंकर ,कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए डांडिया संयोजक आशीष बरनवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में बारह ग्रुप है। जिनकी सर्वप्रथम दुर्गा स्तुति नृत्य किया गया जिसमें 1. प्रियंका बरनवाल 2. सोनी बरनवाल 3. पुजा बरनवाल 4. प्रीति बरनवाल 5. संगीता बरनवाल 6. नीतू बरनवाल, 7. सरिता बरनवाल , रेखा बरनवाल, रीना बरनवाल, मीणा बरनवाल, प्रेमलता बरनवाल, निशा, आकृति, स्वेता, सृष्टि, रानी बरनवाल, रही ।
उसके बाद एक से बढ़कर एक बारह तरह के डांडिया नृत्य कार्यक्रम महिलाओ और लड़कियों के द्वारा भक्ति मय प्रस्तुति की गई । इन ग्रुप के द्वारा बेहद आकर्षक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया, सबसे पहले स्वागत डांडिया नृत्य किया गया । एक ग्रुप के द्वारा बहुत आकर्षण भारत की सभ्यता और संस्कृति को दिखाता हुआ डांडिया नृत्य किया गया। सभी अतिथियों को माला पहनाकर, एवं पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अतिथियों को पौधा देकर सम्मानित किया गया। बताते चले की डांडिया को लेकर महिला एवं लड़कियों बच्चों में काफी उत्साह देखी गई।अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव सुंधाशु शेखर बरनवाल ने किया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष राजेश कुमार बरनवाल, कोषाध्यक्ष संदीप बरनवाल, मिडिया प्रभारी सर्वोत्तम बरनवाल, सह सचिव पंकज बरनवाल ( गब्लू) संपादक सतेंद्र कुमार, उपाध्यक्ष श्याम लाल बरनवाल, राजेश प्रसाद बरनवाल, पिंकू बरनवाल,नीरज कुमार, अजय मोदी, राबिन बरनवाल, सुखंड बरनवाल, मुकेश बरनवाल, सुनील बरनवाल, अनुज कुमार, मिथलेश कुमार,आदि का योगदान रहा । निवेदक सर्वोतम बरनवाल ( मीडिया प्रभारी ) कल्याणी दुर्गा पूजा समिति बरनवाल सेवा सदन देवघर
देवघर-निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना भवन हेतु किया स्थल निरीक्षण।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर:
आगामी विधानसभा चुनाव, 2024 के सफल संचालन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने रिसिविंग सेंटर व मतगणना हेतु विभिन्न भवनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया, ताकि चुनाव आयोग के जारी दिशा निर्देश के अनुरूप रिसिविंग सेंटर व मतगणना हेतु स्थल का चयन किया जा सके। इसके अलावा निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त विशाल सागर ने मतगणना स्थल को लेकर सुरक्षा व्यवस्था और मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा कर की जाने वाली तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही देवघर जिला अंतर्गत तीनों विधानसभा (देवघर, सारठ व मधुपुर) के लिए अलग-अलग की जाने वाली विभिन्न तैयारियों को लेकर विभिन्न भवनों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला खेल पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा, 2024 के सफल संचालन को लेकर किया गया बैठक का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर की अध्यक्षता में निर्वाचन से जुड़े कार्यों के सफल संचालन को लेकर सभी कोषांग के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन 5 अक्टूबर 2024 को समाहरणालय सभागार में किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने विभिन्न कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों के अलावा कोषांगों द्वारा किए जाने वाले कार्यों को लेकर सभी कोषांगों के अधिकारियों को निदेशित किया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे, ताकि सभी कार्य निर्धारित टाइम लाइन के अंदर पूर्ण हो। आगे उपायुक्त ने कोषांगों में प्रतिनियुक्त अधिकारियों व कर्मियों द्वारा किये जाने वाले विभिन्न कार्यों को अवगत कराया। इसके अलावा समीक्षा बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी अपने-अपने कोषांग से संबंधित बुक को साथ रखे एवं उसे पूरी तरह पढ़ लें। इससे सभी को चुनाव कार्याे को संपादित करने में काफी सहूलियत होगी। आगे उपायुक्त ने प्रशिक्षण कोषांग के वरीय पदाधिकारी को निदेशित किया कि सभी अधिकारियों व कर्मियों के प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षण कैलेंडर ससमय तैयार करा लें, ताकि आवश्यकता अनुसार ससमय सभी प्रशिक्षण दिया जा सके। आगे उपायुक्त ने कार्मिक कोषांग, परिवहन कोषांग, पी0डब्ल्यु0डी0 कोषांग, ई०भी०एम० कोषांग, सामग्री कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, पोस्टल बैलेट कोषांग, मीडिया कोषांग, स्वीप कोषांग के अलावा वाहन कोषांग की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।
आगे उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निदेशित किया कि चुनाव के दौरान निर्वाचन कार्यों हेतु वाहनों की उपलब्धता का आकलन करते हुए वाहन उपलब्ध कराया जा सके। साथ ही उपायुक्त ने सभी कोषांगों द्वारा निर्वाचन से जुड़े कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया। साथ ही उपायुक्त ने निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले सभी कार्यों को अच्छी तरह से समझते हुए निष्पादित करें किसी प्रकार की दुविधा को त्वरित अपने वरीय अधिकारियों व इसीआई के मैन्युअल के माध्यम से दूर करने का प्रयास करें। आगे उपायुक्त ने जिले में देवघर, मधुपुर व सारठ विधानसभा अन्तर्गत शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त तरीके से निर्वाचन सम्पन्न कराने में अलग-अलग विभागों से किये जाने वाले कार्यों की बिन्दुआर समीक्षा करते हुए संबंधित कोषांगों के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त नवीन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपुर राजीव कुमार, उपनिर्वाचन पदाधिकारी शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आईंद, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुममार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, जिला विज्ञान पदाधिकारी अभय परासर, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी के साथ-साथ विभिन्न कोषांगों के नोडल पदाधिकारी एवं संबंधित विभाग अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि उत्सव का आयोजन झौंसागढ़ी दु:खी साह रोड स्थित ,संदीपनी पब्लिक स्कूल में नवरात्रि के चौथे दिन, दुर्गा पूजा की छुट्टी से पूर्व नवरात्रि उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छात्रों मां दुर्गा की आराधना की तथा डांडिया नृत्य का अभ्यास किया।
बच्चों ने मां की आरती की और संगीत की धुन पर उत्साहपूर्वक डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा विभिन्न गीतों पर भी बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। सभी बच्चे पारंपरिक परिधानों में सजे हुए बहुत ही प्यारे लग रहे थे। विशेष रूप से कुछ छात्राओं ने मां दुर्गा के नौ रूपों को धारण कर मंच पर प्रस्तुति दी। मां अंबे के साथ महिषासुर, भगवान गणेश और कार्तिकेय का सुंदर दरबार सजाया गया। छोटी-छोटी बच्चियां देवी के प्रतिरूप में अत्यंत मनमोहनी दिखाई दे रही थी। नौ देवियों ने " जय जय महिषासुर मर्दिनी" गीत पर मनमोहक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। छात्रों ने पूरे उत्सव का आनंद लिया और इस आयोजन में पूर्ण रूप से सम्मिलित हुए। स्कूल प्रशाल को अवसर के अनुरूप विशेष रूप से सजाया गया था, जिसे देखकर बच्चों में खास उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए स्कूल की प्रधानाचार्या के.मूर्ति ने सभी अभिभावकों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने बच्चों को सुंदर पारंपरिक वेशभूषा और देवी और देवों की वेशभूषा में तैयार कर भेजा। प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर बच्चों को मां दुर्गा के नौ रूपों और दशहरे के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने समझाया कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है, जिसमें भगवान राम द्वारा रावण का वध किया गया था। बच्चों ने रावण के पुतले में रंग भरने का कार्य भी एक दिन पूर्व किया था और दशहरे के बारे में जाना था। प्रधानाचार्या ने कहा कि यह त्यौहार हमें सिखाता है कि बुराई चाहे कितनी भी बड़ी हो, अंततः अच्छाई की जीत होती है। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चे दशहरे की छुट्टियों के लिए अपने घरों को प्रसन्नतापूर्वक विदा हुए। कार्यक्रम की सफलता के लिए प्राचार्य ने शिक्षिका सुप्रीता, निशि ,रिया, अंजली, मीनाक्षी, सोनम, विशाखा ,अनु, श्रुति, आकांक्षा, आराध्या, अर्चना तथा बिंदु के प्रति विशेष आभार व्यक्त किया ।
देवघर-जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का किया आयोजन, 14 रक्तदाताओं ने किया महादान
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत कल्पतरु कार्यालय में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड के चेयरमैन मोफतराज मुनोट के 80 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी एकदिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम इस कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन  जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल, कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन एवं कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड, देवघर के प्रोजेक्ट प्रभारी सह सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीरबाबू, उप प्रबंधक राहुल राज, सहायक प्रबंधक, योजना संनदन नाथ, सहायक प्रबंधक जितेंद्र सिंह, निर्माण प्रबंधक विशाल बर्मा द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर सहायक महाप्रबंधक मेसिमनी वीर बाबू ने कहा की असली मनुष्य वही है जो समाज और श्रृष्टि को देने का कार्य करे क्योंकि स्वयं के लिए सभी जीते हैं लेकिन समाज के लिए जो जीवित रहे वही असली मनुष्य है और आज के इस रक्तदान शिविर के सभी आयाजकों, देवतुल्य रक्तदाताओं को ढेर सारा आशीर्वाद एवं आप सभी लोग सदैव ऐसे ही कार्य करते रहें।
वहीं इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर शाखा के चेयरमैन जीतेश राजपाल ने बताया की रक्तदान को महादान कहा गया है। रक्तदान करने से जरूरतमंद को नया जीवन मिलता है। समाज में ऐसे कई रक्तदाता हैं, जो नियमित अंतराल पर रक्तदान कर विषम परिस्थितियों में लोगों के काम आते हैं। वाइस चेयरमैन पीयूष जयसवाल ने बताया की रक्तदान से बड़ा कोई दान नही है, हर इंसान को रक्त अधिकोष के मानकों का पालन करते हुए साल में कम से तीन बार स्वेच्छिक रक्तदान अवश्य करना चाहिए, ताकि रक्त की कमी से किसी जरूरतमंद मरीज को अपनी जान ना गंवानी पड़े। वहीं रेडक्रॉस कोषाध्यक्ष राजकुमार बरनवाल ने बताया की ने कहा की हमें अपने जन्मदिन, सालगिरह पर केक काटने के साथ रक्तदान शिविर का भी आयोजन करना चाहिए, क्योंकि रक्त किसी फैक्टरी में नही बनता एक इंसान ही रक्तदान कर किसी दूसरे इंसान की जान बचा सकता है और विगत कई वर्षों से कल्पतरु प्रोजेक्ट इसी उद्देश के साथ हर वर्ष आज के दिन अपने चेयरमैन के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज हित एवं देश हित के लिए एक अनूठा संदेश देने का प्रयास कर रहा है। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 14 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः* – डोनर का नाम चंदन शेखर, प्रदुमन सिंह, एमडी जियाउद्दीन, राजीव कुमार झा, शशि पटेल, सुनील कुमार, कुणाल कुमार, विशाल सिंह, राहुल राज, सरदान नाथ, हृदय कुमार सिंह, उत्तम कुमार, रितेश कुमार और विलियम ज़ारा। आज के कार्यक्रम में उपोक्त के अलावे ब्लड बैंक के पुनीत, आलोक सहित अन्य लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही....!
देवघर-डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर के छात्रों ने राजधानी राँची में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता गोल्ड मेडल।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा राजधानी राँची में आयोजित राज्य स्तरीय ताइक्वांडो चैंपियनशिप में डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर के छात्र छात्राओं ने कुल पाँच पदक जीते। जिसमें जयवीर यादव और रिया कुमारी ने स्वर्ण पदक तथा आदित्य कुमार, अभिषेक मुर्मू व सिमरन झा ने कांस्य पदक प्राप्त किया तथा अदिति किरण, प्रिंस कुमार, अमन, सुजल, नमन आदि छात्रों का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। इस प्रकार विद्यालय ने कुल दो स्वर्ण पदक व तीन कांस्य पदक प्राप्त किया। छात्र जयवीर ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ताइक्वांडो खेल में कई स्वर्ण पदक जीता है जिससे विद्यालय व देवघर जिला को गौरवान्वित होने का अवसर मिला है। एक बार पुनः सभी छात्रों ने एक साथ कई पदक जीतकर विद्यालय का नाम राज्य स्तर पर पहुँचाया है। छात्रों की इस उपलब्धि पर पुरे विद्यालय परिवार में हर्ष का माहौल है। विद्यालय की सचिव श्रीमती ममता किरण ने छात्रों के उपलब्धि को दूसरों के लिए प्रेरणादायक बताया है साथ ही बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को इस जीत के लिए बधाई दी है।
देवघर-कुमारी अलका सोनी को नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर बैंक प्रबंधक द्वारा बुके देकर सम्मानित किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर आयुक्त की अध्यक्षता में देवघर नगर निगम के सभागार में प्रधानमंत्री सुनिधि योजना के अंतर्गत लंबित आवेदनों के निष्पादन हेतु देवघर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत स्थित बैंकों के शाखा प्रबंधको के साथ बैठक का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा के द्वारा यह बतलाया गया कि विभाग द्वारा देवघर नगर निगम को योजना के अंतर्गत 6000 फुटपाथ विक्रेताओं को आच्छादित करने का लक्ष्य दिया गया है. जिसके आलोक में अभी तक कुल. 4401 फुटपाथ विक्रेताओं को ही योजना से आच्छादित किया गया है। तथा बहुत सारे आवेदन विभिन्न बैंकों की शाखों में लंबित है। सभी को यह निर्देश दिया गया कि कैंप लगाकर मिशन मोड में आवेदनों का निष्पादन सुनिश्चित करते हुए फुटपाथ विक्रेताओं को योजना का लाभ प्रदान करना सुनिश्चित करें साथ ही नगर मिशन प्रबंधकों को यह निर्देश दिया गया कि वह बैंकों से नियमित रूप से संबंध स्थापित कर कार्य को सुचारू रूप ढंग से नियमित समय में पूर्ण करना सुनिश्चित करें। सभी बैंक को निर्देश दिया गया की दिक्कत होने पर तत्काल रूप से निगम के नगर मिशन प्रबंधक से संपर्क करें। बैठक में सहायक नगर आयुक्त रणजीत सिंह LDM देवघर नगर निगम स्थित विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक नगर मिशन प्रबंधक कौशल किशोर, हिमांशु शेखर, सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी, एवं सभी सामुदायिक संगठनकर्ता,व संसाधन सेवी उपस्थित थे। उक्त मौके पर बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र देवघर शाखा प्रबंधक अमित कुमार शाह ने अपने शाखा से सम्बन्धित सामुदायिक संगठनकर्ता कुमारी अलका सोनी को नगर निगम द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में शाखा से सम्बन्धित कार्य सामंजस्य स्थापित कर उत्कृष्ट कार्य करवाने में सफलता प्राप्त किया जिसके लिए शाखा प्रबंधक के हाथों बुके देकर सम्मानित किया।
देवघर-मइयॉ सम्मान यात्रा को लेकर झामुमो के कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह जोर शोर से हो रही है तैयारी।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के बैजनाथ बिहार के सभागार में आज झारखंड मुक्ति मोर्चा कमिटी की बैठकर की गई। यह बैठक मइयॉ सम्मान  यात्रा के तहत मंत्री बेबी देवी, मंत्री दीपिका पांडे सिंह, एवं कल्पना सोरेन, का आगमन देवघर में दो दिवसीय होने जा रहा है।
इसी की तैयारी लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा काफी जोर शोर से लगी हुई है। और इस कार्यक्रम को भव्य और यादगार बनाने के लिए झामुमो कार्यकर्ता तन मन से लगे हुए हैं। मइयॉ सम्मान यात्रा को लेकर उनका कहना है कि वह खुद चलकर सभी प्रखंड एवं गांव में महिलाओं को अपने हाथों से मइया सम्मान योजना देगी देवघर पहुंचकर मंत्री बेबी देवी मंत्री, दीपिका सिंह पांडे, एवं कल्पना सोरेन, बाबा का पूजा अर्चना कर इस मइया सम्मान यात्रा कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। झारखंड मुक्ति मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं में इस आयोजन को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है।

इस मौके पर जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, नरसिंह मुर्मू ,परिमल सिंह भूपेन, प्रवक्ता सुरेश शाह, अजय नारायण मिश्र, सरोज सिंह, नंदकिशोर दास, मनोज दास, नीलम देवी, महेंद्र यादव, रजनी सिन्हा, शीला दास, विद्या देवी, मंजू दास, रजनी मुर्मू, मालती देवी, श्री सिंह, विपिन यादव, सूरज दास, नवल हेंब्रम, तेज नारायण वर्मा, दिनेश्वर किस्कु, अल्ताफ हुसैन, मोहम्मद सद्दीक, विनोद वर्मा, जुलीस मरांडी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे।
देवघर बालानंद ब्रह्मचारी नौलखा मंदिर में मां दुर्गा की आराधना धूमधाम से शुरू हो गई।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: कलश स्थापन के साथ दस दिनों तक चलने वाली दुर्गा पूजा शुरू हो गयी है।माँ के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ पूजा मंडप में जुटने लगी है। वैसे तो कलश स्थापन के साथ ही शारदीय नवरात्र का शुभारंभ हो जाता है। और सात पूजा से माँ की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा कर पूजा की जाती है, लेकिन देवघर के श्री बालानन्द ब्रहमचारी आश्रम में माँ की पूजा की एक अनोखी परंपरा सदियों से चली आ रही है,दरअसल यहाँ पहली पूजा से ही माँ की  प्रतिमा रख कर पुरे वैदिक रीती-रिवाज के साथ पुरोहितों द्वारा दुर्गा शप्तसती का पाठ किया जाता है। यहाँ नवरात्र की पूजा शुरु होने से पहले विशेष धार्मिक अनुष्ठान कर पुरोहितों को वस्त्र दान किया जाता है और फिर कुमारी कन्या की धर्मशास्त्रों के अनुसार पूजा की जाती है। एक पूजा को एक कन्या की पूजा से शुरु कर महानवमी तक 9 कुमारी कन्या की पूरी श्रद्धा के साथ पूजा की जाती है.पहली पूजा को कुमारी कन्या के द्वारा ही गाजे-बाजे के साथ हाथ में कलश ले कर माँ की बेदी की प्रदक्षीना की जाती है और तब कलश स्थापित की जाती है।नवरात्र में पहली पूजा से ही माँ की प्रतिमा स्थापित कर पूजा करने की यह अनूठी परंपरा सदियों से चली आ रही है। इस अनोखे विधि-विधान से होने वाली नवरात्र की पहली पूजा में शामिल होने देश के कई राज्यों से आश्रम के शिष्य यहां पहुँचते है। बताते चले की यहां के पहले गुरु बलानंद ब्रह्मचारी एवं दूसरे गुरु मोहन आनंद ब्रह्मचारी और वर्तमान में संविदानंद ब्रह्मचारी इस परंपरा को निभा रहे हैं।
और दुर्गा पूजा के महा दशमी को यहां मेला जैसा माहौल रहता है एवं बंगाली समाज के लोग यहां सिंदूर खेला एक परंपरा है खेला जाता है अगर गुरु की माने तो यहां लोग कोलकाता दिल्ली आसनसोल साउथ एवं विदेश से भी श्रद्धालु शिष्य यहां पूजा के समय में मां की आराधना करने के लिए आते हैं।