सीबीआई ने क्लर्क को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला अंतर्गत बेरमो कोयलांचल में सीबीआई धनबाद की टीम ने सीसीएल कथारा वाशरी में कार्यरत कार्मिक विभाग के क्लर्क सुरेश ठाकुर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. सुरेश ठाकुर पर आरोप है कि उन्होंने सेवानिवृत्त कर्मचारी गोपीनाथ मांझी का पेय प्रोटेक्शन एरियर का भुगतान करने के बदले रिश्वत की मांग की थी. प्राप्त जानकारी के अनुसार, गोपीनाथ मांझी, जो पेटरवार प्रखंड के चापी अम्बा टोला के निवासी हैं, कई दिनों से अपने एरियर भुगतान के लिए प्रयासरत थे. हालांकि, रिश्वत न देने के कारण उनका भुगतान अटका हुआ था. अंततः, गोपीनाथ ने यूनियन नेता रामविलास रजवार की मदद से सीबीआई धनबाद में शिकायत दर्ज करवाई.

      गोपीनाथ मांझी और रामविलास रजवार के सहयोग से सीबीआई ने इस मामले में जाल बिछाया. टीम ने केमिकल युक्त 15,000 रुपये का नोट रामविलास रजवार को दिया, जिसे उन्होंने क्लर्क सुरेश ठाकुर को सौंपा. जैसे ही सुरेश ठाकुर ने वह पैसा लिया, सीबीआई की टीम ने उन्हें तुरंत गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद सुरेश ठाकुर का हाथ धुलवाया गया जिससे केमिकल युक्त नोटों के जरिए रिश्वत की पुष्टि हुई. इसके बाद सीबीआई की टीम ने पीओ ऑफिस में घंटों पूछताछ के बाद सुरेश ठाकुर को अपने साथ धनबाद लेते गई. गोपीनाथ मांझी ने 16 दिसंबर 2022 को पीओ को आवेदन दिया था, लेकिन दो साल से उनका एरियर भुगतान नहीं किया गया.


     सुरेश ठाकुर ने एरियर भुगतान के लिए 25,000 रुपये की मांग की, जिसके बाद 15,000 रुपये रिश्वत लेने पर वह राजी हुए. रामविलास ने सीबीआई के धनबाद कार्यालय पहुंचकर क्लर्क की घूसखोरी की पूरी दास्तान सुनाई, जिसके बाद सीबीआई ने कार्रवाई की है इसके बाद सीसीएल कर्मियों में डर का माहौल व्याप्त है.
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक सम्पन्न अतिसंवेदनशील एवं संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश
By - मनोज गर्ग


बोकारो - आगामी दुर्गा पूजा को लेकर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी एवं उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने की। मौके पर डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, मुख्यालय डीएसपी अनिमेश गुप्ता, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, एसडीपीओ चास प्रवीण कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो मुकेश मछुआ, सिविल सर्जन डा. ए बी प्रसाद, जिला नजारत उप समाहर्ता वंदना शेजवलकर, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता आदि उपस्थित थे।

         प्रभारी पुलिस अधीक्षक कपिल चौधरी ने कहा कि जिले में धूमधाम से दुर्गा पूजा का आयोजन किया जाएगा, इस बार श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिल सकती है। इसलिए अलर्ट मोड में रहते हुए छोटी बड़ी सभी बातों पर ध्यान रखना होगा। संबंधित क्षेत्र के प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र स्थित *पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुनिश्चित करें कि सभी जगह अग्निशमन की व्यवस्था हो, अलग अलग प्रवेश और निकास द्वार हो, पंडाल व आस पास सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापित और पंडाल में ही मीनी कंट्रोल रूम स्थापित हो। पंडाल के आस पास ट्रैफिक व्यवस्था के लिए समिति अपना वोलेंटियर लगाएं। विसर्जन का रूट पारंपरिक ही रहेगा, रूट में कोई बदलाव नहीं होगा।


            वहीं, निर्धारित नदी या तालाब में ही प्रतिमा का विसर्जन करना होगा। तालाब नदी में प्रकाश की व्यवस्था नगर निगम नगर परिषद एवं स्थानीय बीडीओ-सीओ को करना सुनिश्चित करने को कहा। दुर्गा पूजा के अवसर पर किसी भी पंडाल में तथा विसर्जन के समय डीजे बजाने एवं भड़काऊ गाने बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसका उल्लंघन होने पर डीजे जब्त कर लिया जाएगा, साथ ही संबंधित पूजा समिति का लाइसेंस भी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बीडीओ सीओ थाना प्रभारियों को डीजे संचालकों के साथ एक बैठक कर इस संबंध में उन्हें नोटिस उपलब्ध कराने को कहा। सभी पूजा समितियों से सीसीटीवी कैमरा लगाने तथा वॉलिंटियर्स को अलग पहचान देकर उनकी लिस्ट संबंधित थाना प्रभारी को प्राप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी पूजा समितियों को महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग प्रवेश व अलग निकास द्वार रखने का भी निर्देश दिया। सोशल मीडिया पर अफवाह या भ्रामक खबरे फैलाने वलों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। इसके लिए अलग सेल का भी गठन किया गया। अवैध शराब बेचने वाले या माहौल को खराब करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।वहीं, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद ने थाना प्रभारी बीडीओ सीओ को आपस में समन्वय स्थापित कर शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गापूजा दशहरा (रावण दहन) संपन्न कराने को लेकर दिशा निर्देश दिया। आवश्यकता अनुरूप मिनी कंट्रोल रूम स्थापित करने को कहा। उन्होंने कहा कि पूर्व की घटनाओं से सीख लेते हुए अधिक से अधिक सावधानी एवं चौकसी बरतें और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखें। उन्होंने अतिसंवेदनशील संवेदनशील क्षेत्रों पर ड्रोन, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी कराने को कहा। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने का भी निर्देश दिया।

        इससे पूर्व, डीपीएलआर एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास ने क्रमवार पूजा समितियों को सुनिश्चित करने वाली बातों से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी थाना प्रभारियों को निर्देश दिया। रूट का सत्यापन करते हुए प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारीअंचलाधिकारी आदि उपस्थित थे। संदिग्ध गतिविधि की दें सूचना उपायुक्त 9470526005 पुलिस अधीक्षक 7667500969 उप विकास आयुक्त 8969744019 अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी - 9905158760 नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06542 247891, 06542 223475 एवं 06542 242402* है।
एसडीओ कोर्ट में अब सुचारू रूप से अधिवक्ता कार्य करेंगे
By - मनोज गर्ग


बोकारो: चास एसडीओ कोर्ट के अधिवक्ताओं को नए भवन में बैठने को लेकर तीन दिनों से गतिरोध चल रहा था, जिसका निराकरण हो गया। एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता और चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह के मौजूदगी में अधिवक्ता प्रतिनिधियों से सकारात्मक बात हुइ।

       एसडीओ ने आश्वासन दिया की जल्द ही अधिवक्ताओं को नए परिसर में बैठने की व्यवस्था किया जायेगा ,ज्ञात हो कि तीन दिनों से अनुमंडल कोर्ट के अधिवक्ता न्यायालय का बहिष्कार कर रहे थे ,जिस कारण न्यायिक कार्य सुचारू रूप से नही हो रहा था ,अब अधिवक्तागण सुचारू रूप से काम करेंगे ।
कोयला चोरी के खिलाफ छापेमारी, 12 टन कोयला और 20 वाहन जब्त
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो कोयलांचल के सीसीएल कथारा क्षेत्र में जीएम के निर्देश पर सोमवार सुबह जारंगडीह परियोजना में कोयला चोरी के खिलाफ बड़ा छापेमारी अभियान चलाया गया। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में बोकारो थर्मल थाना के सहयोग से क्षेत्रीय गश्ती दल एवं जारंगडीह गश्ती दल ने संयुक्त रूप से इस अभियान को अंजाम दिया। जैसे ही गश्ती दल ने जारंगडीह के क्वॉरी कोल स्टॉक और साइडिंग काँटा घर के पास छापेमारी के लिए पहुंचा, वैसे ही कोयला चोर वहां से भाग खड़े हुए।


       इस दौरान पांच मोटरसाइकिल और पंद्रह साइकिल को लावारिस हालत में जब्त किया गया और मौके पर ही क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही, मांसनगर के विपरीत कोयला साइडिंग के पास जमा किया गया। लगभग 12 टन कोयला भी जब्त किया गया, जिसे पेलोडर द्वारा उठाकर सीसीएल ट्रक में लोड किया गया और क्वॉरी कोयला स्टॉक में गिरा दिया गया। इस छापेमारी में प्रमुख रूप से बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेश कुमार सिंह, एसआई अजित कुमार, एसआई, सुरक्षा प्रभारी इबरार हुसैन, एचएसजी मंटू सिंह, जमुना नोनिया, सुरक्षा प्रहरी भुनेश्वर, सुरेश राम, सुरक्षा प्रभारी, जारंगडीह कोलियरी, संतोष कुमार बांसफोरे एचएसजी शामिल थे। इस अभियान में होमगार्ड के जवानों का भी योगदान रहा. छापेमारी के दौरान कोयला चोरी पर सख्त कार्रवाई से स्थानीय क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर किया बीजेपी पर प्रहार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो में झारखंड कांग्रेस कैंपेनिंग कमेटी के चेयरमैन और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। पूर्व केंद्रीय मंत्री कहा कि आज झारखंड आकर भाजपा के नेता बांग्लादेशी घुसपैठ की बात कर रहे हैं। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि ये लोग तब कहां थे, जब 18 वर्षों तक उनकी सरकार राज्य में थी। सुबोधकांत सहाय ने कहा कि क्या भाजपा के लोग तब हड़िया पीकर सो रहे थे। कहा कि हमारी महागठबंधन की सरकार ने इतने सारे काम किए हैं कि हमें कोई नकारात्मक प्रचार करने की जरूरत नहीं है।


       श्री सहाय से फसरो में गठबंधन के तहत सीटों के बंटवारे के फार्मूले पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से कांग्रेस इस बार ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन के तहत विनिंग फॉर्मूला लागू किया जाएगा, यानी जहां जो पार्टी या संगठन ज्यादा मजबूत है, वहां उसकी दावेदारी होगी।
बोकारो केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने 732 करोड़ की लागत से कारो और खासमहल में दो सीएचपी प्लांट का शिलान्यास
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के बेरमो में केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने शनिवार को सीसीएल के मेगा प्रोजेक्ट के तहत 732 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले कारो और खासमहल में दो कोल हैंडलिंग प्लांट (सीएचपी) का शिलान्यास किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सभी योजनाओं को समय पर पूरा किया जा रहा है. जो शिलान्यास होता है, उसका उद्घाटन भी समय पर होता है.


          यह योजना झारखंड और पूरे क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होगी. श्री दुबे ने कहा कि कोनार परियोजना में 322 करोड़ और कारो परियोजना में 410 करोड़ रुपये का निवेश किया जा रहा है. यह परियोजनाएं प्रदूषण नियंत्रण में मदद करेंगी और क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर प्रदान करेंगी. मंत्री ने कहा, “झारखंड के विकास से बिहार का भी सम्मान बढ़ेगा. बिहार हमेशा बड़े भाई की भूमिका में खड़ा है. झारखंड में मौजूद खनिज संसाधन प्रदेश को तेजी से विकसित करेंगे. कोल इंडिया के अध्यक्ष पीएम प्रसाद ने जानकारी दी कि बीएंडके एरिया में बनने वाले दोनों सीएचपी की कुल क्षमता 12 मिलियन टन होगी. कोनार परियोजना में 5 मिलियन टन और कारो परियोजना में 7 मिलियन टन क्षमता के सीएचपी का निर्माण किया जा रहा है. इन अत्याधुनिक प्लांट्स से कोयले का डिस्पैच सीधे रेलवे साइडिंग के माध्यम से होगा, जिससे रोड ट्रांसपोर्टिंग से होने वाले प्रदूषण में कमी आएगी और डिस्पैच प्रक्रिया तेज होगी.

         इस मौके पर सीसीएल के सीएमडी निलेनदु कुमार सिंह, सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, पूर्व सांसद रवींद्र कुमार पांडेय, विधायक कुमार जय मंगल सिंह, पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, सीसीएल तकनीक योजना एवं परियोजना सतीश कुमार झा,निर्देशक कार्मिक हर्षनाथ मिश्रा, बीएंडके जीएम के रामाकृष्णा, जीएम ऑपरेशन के डी प्रसाद,पीओ के एस गैवाल,एसओईएंडएम जी मोहंती, एएफएम जी चौबे, एसओ सिविल सतीश कुमार सहित पूर्व चेयरमैन राकेश कुमार सिंह सहित इनमोसा के विजय कुमार सिंह, यूनियन नेता लखन लाल महतो, देवतानंद दूबे, विनोद महतो, ओम प्रकाश सिंह, सुशील सिंह,अभाष चंद्र गागुली, शक्ति मंडल, अनिल सिंह,दिनेश पांडेय, प्रताप सिंह, संतोष ओझा आदि मुख्य रूप से शामिल थे।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।
वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - वेदांता ई एस एल स्टील लिमिटेड ने अपने सियालजोरी, बोकारो स्थित प्लांट परिसर में एवं आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न पहल की है। ज्ञात हो को इस अभियान की घोषणा भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए की है। सरकारी पहलों के अनुरूप स्वच्छता ही सेवा अभियान, 17 सितंबर 2024 को शुरू हुआ जो ‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’ थीम पर केंद्रित है और एक स्थायी और स्वस्थ वातावरण बनाने में स्वच्छता और सामुदायिक भागीदारी के महत्व पर जोर देता है।

           इस अभियान का उद्देश्य स्वच्छता के बारे में जागरूकता बढ़ाना और वृक्षारोपण जैसे जिम्मेदार पर्यावरणीय आयामों को प्रोत्साहित करना है। हाल ही में इन उद्देश्यों के अनुरूप, वेदांता ई एस एल के कर्मचारियों ने प्राथमिक विद्यालय, अलकुशा में स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में स्वेच्छा से भाग लिया। लगभग 50 वेदांता ई एस एल कर्मचारियों के शामिल करने के अलावा, इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों, शिक्षकों और प्रतिष्ठान के सदस्यों को स्कूल के वातावरण की सफाई और हरियाली में भागीदारी के लिए प्रेरित करना था।


         मूल विचार पर्यावरण चेतना को बढ़ावा देना, स्वच्छता में सुधार करना और नागरिक जिम्मेदारी को बढ़ावा देना था जो स्कूल और आसपास के समुदाय दोनों के लिए फायदेमंद होगा। अलकुशा प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली तथा पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का प्रण लिया। जिसमें मुख्य अतिथि फिलमून बिलुंग (जिला विकास प्रबंधक, नाबार्ड) तथा रोहित रजक (मुखिया, अलकुसा पंचायत), बबलू चौबे (सामाजिक कार्यकर्ता, मधुनिया पंचायत), श्यामली मिंज (सीएचआरओ, ईएसएल स्टील लिमिटेड), अमल घोष (निदेशक, विस्तार विकास परियोजना, ई एस एल) तथा कुणाल दरिपा (प्रमुख सीएसआर ई एस एल स्टील लिमिटेड) शामिल थे। इस आयोजन में एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण अभियान के तहत विद्यालय प्रांगण व आसपास 100 से अधिक पौधे लगाए गए।