पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर दिया जाए मंत्री

फरुर्खाबाद । मत्स्य विभाग द्वारा संचालित विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में करते हुए मत्स्य विभाग के मंत्री डॉ संजय कुमार निषाद ने सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ प्राथमिकता के आधार पर मुहैया कराये जाने के निर्देश दिए।

समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने जनपदिए कार्यालय में तैनात अधिकारियों/कर्मचारियों की अद्यतन स्थिति, जनपद की ग्राम सभाओ में निहित तालाबों का विवरण, मत्स्य बीज वितरण की उपलब्धि, माह तक अनुमानित मत्स्य उत्पादन, सघन मत्स्य पालन हेतु एपरेशन सिस्टम की स्थापना, किसान क्रेडिट कार्ड का लक्ष्य एवं पूर्ति का विवरण, निषाद राज बोर्ड सब्सिडी योजना, प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना वर्ष 2023- 2024, मुख्य मंत्री मत्स्य संपदा योजना 2023-24, सुधारे गए ग्राम सभा व अन्य पट्टे के तालाबो में प्रथम वर्ष निवेश, उत्तर प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना के विवरण, मत्स्य पालक कल्याण कोष तहत सामुदायिक भवन की स्थापना, मत्स्य विभाग में संचालित समस्त योजनाओं में वर्ष 2022-23 से मछुआ समुदाय का विवरण, जनपद में संचालित अन्य परियोजनाओं तथा मछुआ समुदाय एवं मत्स्यपालको के लिए आवंटित तालाबों के लक्ष्य एवं जनपद में विकसित, अर्द्व विकसित एवं अविकसित तालाबों के संबंध में जानकारी प्राप्त कर कहा कि शासनादेश में दी गई व्यवस्था अनुसार मछुआ समुदाय के लोगों को प्राथमिकता के आधार पर तालाब का आवंटन कराया जाए।

राजस्व संहिता का उल्लंघन होने पर जांच कर अपात्रों को जो भी पट्टे आवंटित हुए हैं उन्हें निरस्त कर पट्टे मछुआ समुदाय के लोगों को आवंटित किया जाए, उन्होंने कहा कि आमजन सामान्य में मछुआ समुदाय की सक्सेस स्टोरी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा जो भी जनकल्याणकारी एवं लाभार्थीपरक योजनाएं मछुआ समुदाय के लोगों के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित है उनका शत-प्रतिशत पात्र लाभार्थियों में चयन कर वितरण कराया जाए, सुनिश्चित किया जाए की किसी भी अपात्र व्यक्ति को शासकीय योजना का लाभ न मिल पाए, उन्होंने जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक संख्या में मछुआ समुदाय के लोगों के केसीसी कार्ड शिविर लगाकर बनाए जाऐ। उन शिविरों का व्यापक प्रचार प्रसार भी किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हों।

उन्होंने नेडा विभाग को सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइट मछुआ समुदाय की आबादी बाहुल ग्रामों में सार्वजानिक स्थानों पर लगवाए जाने के निर्देश दिए। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह मछुआ समुदाय के कल्याण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजना का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंचाऐं। उन्होंने कहा कि विभागीय योजनाओं के सफल संचालन के लिए अधिकारियों में आपसी समन्वय की कमी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि तालाबो का आवंटन पूरी पारदर्शिता के साथ पात्र व्यक्ति को ही दिया जाए ताकि रोजगार से जुड़कर अपनी आजिविका चलाते हुए समाज की मुख्य धारा से जुड़ सकें।

निषादराज वोट सब्सिडी योजना के सम्बन्ध में भी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि मछुआरों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत बैंको से समन्वय स्थापित लक्ष्य की पूर्ति करांए। उन्होंने मत्स्य अधिकारी को मत्स्य विभाग की जनकल्याणकारी एवं लाभार्थी पर योजनाओं का व्यापक प्रचार करने और पात्र आवेदकों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए हैं बैठक के दौरान जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी ,अपर पुलिस अधीक्षक, एलडीएम, उपनिदेशक मत्स्य कानपुर मण्डल, पीओ नेडा, अधिशासी अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता सिंचाई, अधिशासी अभियंता जल निगम व संवंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

यूपी बोर्ड की टॉपर वैष्णवी शुक्ला बनी एक दिन की जिलाधिकारी सुनीं लोगों की समस्याएं

फर्रूखाबाद l मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के तहत "एक दिन की जिलाधिकारी" का कार्यक्रम आयोजित किया गया l

यू0पी0 बोर्ड के वर्ष 2024 में 12वीं की जिला टॉपर बालिका वैष्णवी शुक्ला ने सांकेतिक डीएम की भूमिका निभाई l

जिलाधिकारी डा0 वी0 के0 सिंह के निर्देश के तहत जनपद में मिशन शक्ति विशेष अभियान फेस 5 के अंतर्गत महिला एवं बालिकाओं को प्रोत्साहित करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान एक दिन की जिलाधिकारी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं तथा बालिकाओं को इन पदों पर कार्यरत होकर कैसे पदगत दायित्व का निर्वहन किया जाता है इसके प्रति जागरूकता पैदा करना जिसके फलस्वरुप उन्हें देश के प्रदेश के संवैधानिक व प्रशासनिक पदों पर पहुंचने की प्रेरणा मिले। इस दौरान जिले में इंटर बोर्ड परीक्षा 2024 में टॉप करने वाली बालिका वैष्णवी शुक्ला पुत्री अमित शुक्ला निवासी खतराना मोहल्ला, जिला फर्रुखाबाद को एक दिन का जिलाधिकारी कार्यक्रम के तहत सांकेतिक जिलाधिकारी की भूमिका सौंपी गई।

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि बालिका वैष्णवी शुक्ला बहुत ही होनहार छात्रा हैं इन्होंने इंटर बोर्ड परीक्षा में टॉप किया है। सांकेतिक जिलाधिकारी वैष्णवी शुक्ला ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने घर के साथ साथ अपने आसपास भी साफ सफाई रखें। उन्होंने जनता दरबार में आए हुए फरियादियों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।

उन्होंने यह भी कहा कि जिलाधिकारी बनकर मुझे बहुत ही खुशी हो रही है तथा मैं भविष्य में कठिन परिश्रम कर IAS परीक्षा उत्तीर्ण कर जिलाधिकारी ही बनना चाहूंगी। बालिका वैष्णवी शुक्ला को अपर जिला अधिकारी (वि0/रा0) द्वारा बैग, बोतल, डायरी व पैन देकर सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चन्द्र, संरक्षण अधिकारी सचिन सिंह आदि उपस्थित रहें।

पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को भाई की पत्नी के खिलाफ दिया शिकायती पत्र

फर्रूखाबाद l भाई की पत्नी आए दिन पैसों की मांग करती है न देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देती है l सोमवार को पीड़ित सुनील सिंह पुत्र दिनेश्वर सिंह निवासी मुडगांव थाना मोहम्मदावाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर भाई की पत्नी के खिलाफ पुलिस अधीक्षक को शिकाया की पत्र दिया है जिसमें पीड़ित का भाई पवन उर्फ आशू जो कि शराब पीने का आदी है इसी कारण उसकी पत्नी रिद्वि नाराज रहती है और अक्सर अपने मायके चली जाती है।

उसकी एक वहन पुलिस विभाग में है उसी के कहने पर भाई की पत्नी चलती है। दो अक्टूबर को समय करीब रात 10 बजे रिद्वि व उसकी वहनें रीतू बुलेरो गाडी से अपने अज्ञात साथियों की मदद से भाई पवन को काफी मारापीटा। शोरगुल सुनकर पीड़ित जागा और पवन के घर की तरफ गया तो सभी लोग गाडी स्टार्ट करके जा रहे थे l जब अन्दर जाकर देखा तो भाई लहुलुहान अवस्था में पड़ा था उसके काफी खून वह रहा था l उस एम्बूलेंस से लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया वहां उसका इलाज चल रहा है उसकी पत्नी झूठा फसाने की धमकी देती है और कहती है कि एक लाख रूपये दो नहीं तो तुम्हें व राजन के खिलाफ रिपोर्ट कर दूँगी। रिद्वि मुझसे जवरिया अपने पति के इलाज के लिए रूपयो की मांग कर रही है।

पीड़ित के मना किये जाने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी दी। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को बताया कि घटना की सूचना थाने पर दी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हो रही है l

पीड़ित ने रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है l

*चालकों का किया गया नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण, 2 वाहन सीज तथा 23 का चालान किया गया*

फर्रूखाबाद - जिलाधिकारी डॉक्टर वी के सिंह के निर्देशन में मनाये जा रहे सड़क सुरक्षा पखवाड़ा की के चतुर्थ दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ में विद्यालय वाहन चालकों तथा अन्य व्यावसायिक वाहन चालकों का स्वास्थ्य जांच कार्ड के अनुसार नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चालकों के स्वास्थ्य की जांच हेतु एक स्वास्थ्य कार्ड जारी किया गया है जिसमें चालक के नेत्र, कान, रक्तचाप, डायबिटीज आदि की जांच प्रत्येक 6 माह में किए जाने का प्रावधान है। इसी कड़ी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगढ़ में 15 चालकों का गहन स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

स्वास्थ्य परीक्षण में उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर आर सी माथुर, सहायक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सर्वेश यादव, लैब टेक्नीशियन शिवम एवं महेंद्र तथा स्टाफ नर्स मंजू लाल आदि उपस्थित रहे । चालकों के परिक्षण में एक चालक को दूर की दृष्टि में कठिनाई होने पर उसे विस्तृत जांच हेतु लोहिया अस्पताल जाने की सलाह दी गई। परिवहन विभाग द्वारा अब सभी चालकों का डेटाबेस तैयार किया जा रहा है ताकि उनका स्वास्थ्य विवरण उपलब्ध रहे ।

एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत द्वारा मार्ग चेकिंग की कार्यवाही करते हुए बिना फिटनेस संचालित दो वाहनों को थाना राजेपुर में सीज कर दिया गया तथा उन पर रूपये 18000 का जुर्माना लगाया गया इसके अतिरिक्त 23 दो पहिया वाहन चालकों के चालान हेलमेट न लगाने के अभियोग में किए गए।

*अमृतपुर कस्बा में शंकर बारात के साथ रामलीला मंचन 11से*

फर्रुखाबाद - राम की लीलाओं का मंचन कार्यक्रम अब जिले के कई क्षेत्रों में शुरू होने का मौसम आ चुका है।

गंगा पार क्षेत्र में भी अमृतपुर एवं राजेपुर में इस कार्यक्रम का मंचन बीते सैकड़ो वर्षों से किया जा रहा है। अमृतपुर कस्बे की रामलीला परिषद 100 वर्षों से अपने इस कार्यक्रम को सद्भावना पूर्ण तरीके से मनाए जाने को लेकर प्रसिद्ध है। इसी क्रम के चलते शनिवार के दिन शिव शंकर की मनोरम झांकी का आगाज शुरू कर दिया गया। रथ पर बैठे शिव शंकर का रूप धारण किए हुए सुरेंद्र जोशी हाथ में त्रिशूल गले में रुद्राक्ष और सांपों की माला के साथ कस्बे की गलियों में छवि बिखेर रहे थे। धूमधाम से निकलने वाली शंकर बारात में शिव भक्त शामिल हुए। ढोल बाजे के साथ इस बारात को बाजार की गलियों में घुमाया गया। जिससे लोग दर्शन के साथ रामलीला मंचन होने वाले कार्यक्रम की जानकारी प्राप्त कर सकें। आगामी 11 अक्टूबर से रामलीला मंचन का कार्यक्रम इस कमेटी द्वारा किया जाएगा। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी इस कार्यक्रम को ग्रामीणों के सहयोग से मनाया जाएगा।

*घर से गायब बच्चे का शव बरामद*

फर्रुखाबाद- थाना क्षेत्र के रामनगर निवासी आशू पुत्र राजकुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उनका 5 साल का बेटा दोपहर बाद घर से कहीं गायब हो गया जिसकी सूचना डायल 112 एवं पुलिस को भी दी। मौके पर पुलिस ने पहुंच कर जांच पड़ताल की।

4 अक्टूबर को दोपहर घर से गायब हुआ बालक का शव खंडहर में रात 8 बजे के लगभग मिला। जबकि बच्चे के गायब होने की सूचना पुलिस को पहले ही दे दी गई थी। पुलिस और गांव वालों से काफी खोजबीन की लेकिन बच्चे का कोई पता नहीं चला। पुलिस ने जांच की तो परिवारीजनो ने बच्चों को मारकर शव फेके जाने का आरोप लगाया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर शल का पोस्टमार्टम कराया। उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।

*उपजिलाधिकारी ने तहसील दिवस पर सुनी जनता की समस्याएं*

फर्रुखाबाद - तहसील सभागार में उप जिलाधिकारी अतुल कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 54 शिकायतें आई। दो शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया।

ग्राम हरसिंहपुर निवासी राकेश सिंह ने पैतृक जमीन पर बना रहे मकान में अवरोध पैदा करने वाले दबंग के खिलाफ, इसी गांव के निवासी अशोक सिंह ने चकमार्ग की पैमाइश कराये जाने को लेकर, तुशोर निवासी संतराम ने आवास दिलाए जाने, ग्राम निगार निवासी मुंशीलाल ने हरिजन बस्ती के अंतर्गत पक्की सड़क बनाये जाने को लेकर, ग्राम उजरा मऊ निवासी रामदास ने सरकारी हैंडपंप पर दबंगों के कब्जे को लेकर, किराचन निवासी सुरेंद्र पाल सिंह ने राशन कार्ड बनवाने एवं ग्राम कलेक्टर गंज निवासी कौशल्या देवी ने दबंगों द्वारा रास्ता रोके जाने, ग्राम सबलपुर निवासी शंकर लाल ने कृषि भूमि पर दबंग काबीज होने को लेकर शिकायत दर्ज कराई।

ऐसी ही अन्य शिकायतें भी अधिकारी के सामने दर्ज कराई गई। जिन पर कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों के लिए लिखा गया। अधिकतर शिकायते आवास एवं कृषि संबंधित रही। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार राय राजस्व कर्मचारी एवं संबंधित थानों की पुलिस मौजूद रही। एसडीएम ने सभी शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण करने को निर्देशित किया और कहा कि शिकायत की मौके पर जांचकर आख्या प्रस्तुत करें।

*कार चालक ने सड़क पर दौड़ रहे तीन छात्रों को टक्कर मारी, एक की मौत*

फर्रुखाबाद- शनिवार की सुबह सड़क पर दौड़ कर रहे तीन छात्रों को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक छात्र की मौत होने पर परिवार में कोहरा मच गया। गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला पजाबा निवासी राजकुमार जाटव का 13 वर्षीय पुत्र हर्ष, नीरज जाटव का 14 वर्षीय पुत्र केशव उर्फ राजन एवं रामबृक्ष जाटव का 14 वर्षीय पुत्र रजत रोजाना सुबह दौड़ लगाने जाते थे।

शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब तीनों छात्र कुटरा कॉलोनी के सामने सड़क पर दौड़ रहे थे। उसी समय कार चालक ने तीनों छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी गोविंद हरि वर्मा तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों गंभीर रूप से घायल बच्चों को एंबुलेंस के द्वारा लोहिया जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया।

घायल राजन व शोभित को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे राजकीय बालक इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में पढ़ते थे। पुलिस ने मृत छात्र का पंचनामा घर का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

*समय सीमा के अंदर शिकायतों के निस्तारण का निर्देश, डीएम ने कहा-लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी*

फर्रूखाबाद- शनिवार को तहसील सदर का संम्पूर्ण समाधान दिवस जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह की अध्यक्षता में ऑफिसर्स क्लब फतेहगढ़ में आयोजन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायत को समय सीमा के अंदर निस्तारण करें। इसमें किसी भी तरीके की लापरवाही ना बरती जाए।

संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 74,पुलिस की 40,विकास विभाग की 05 विद्युत विभाग की 06 व अन्य विभागों की 25 कुल 150 शिकायते प्राप्त हुई। जिलाधिकारी द्वारा प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी अरविंद कुमार मिश्र,ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी सदर, व संवंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*कार चालक ने सड़क पर दौड़ रहे तीन छात्रों को टक्कर मारी, एक की मौत*

फर्रुखाबाद- शनिवार की सुबह सड़क पर दौड़ कर रहे तीन छात्रों को कार चालक ने टक्कर मार दी। जिससे एक छात्र की मौत होने पर परिवार में कोहरा मच गया। गंभीर रूप से घायल दोनों छात्रों को सैफई मेडिकल कॉलेज भेजा गया। कोतवाली फतेहगढ़ के ग्राम नगला पजाबा निवासी राजकुमार जाटव का 13 वर्षीय पुत्र हर्ष, नीरज जाटव का 14 वर्षीय पुत्र केशव उर्फ राजन एवं रामबृक्ष जाटव का 14 वर्षीय पुत्र रजत रोजाना सुबह दौड़ लगाने जाते थे।

शनिवार की सुबह 7 बजे के करीब तीनों छात्र कुटरा कॉलोनी के सामने सड़क पर दौड़ रहे थे। उसी समय कार चालक ने तीनों छात्रों को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही कार चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी गोविंद हरि वर्मा तुरंत ही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों गंभीर रूप से घायल बच्चों को एंबुलेंस के द्वारा लोहिया जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने हर्ष को मृत घोषित कर दिया।

घायल राजन व शोभित को मेडिकल कॉलेज सैफई के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही छात्रों के परिजन लोहिया अस्पताल पहुंच गए। परिजनों ने बताया कि तीनों बच्चे राजकीय बालक इंटर कॉलेज फतेहगढ़ में पढ़ते थे। पुलिस ने मृत छात्र का पंचनामा घर का पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।