*अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी नगर से मिला उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सुल्तानपुर का प्रतिनिधिमंडल*
*जिलाउपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को संबोधित सौंपा गया ज्ञापन*

सुल्तानपुर,जिला अस्पताल,बस स्टेशन और रेलवे स्टेशन पर मरीजो और यात्रियों की असुविधा को ध्यान में रखते हुए जलपान और रेस्टोरेंट व्यवसायियों को रात्रि 10 बजे से बन्दी में राहत दिए जाने की रखी गई मांग* आज दिनांक 7/10/24 को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल सुल्तानपुर के जिला उपाध्यक्ष प्रमोद अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर को संबोधित ज्ञापन अपर पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर अखण्ड प्रताप सिंह जी को सौंपा गया। जिला अध्यक्ष मनीष साहू ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से हमने जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों और तीमारदारो को दूध,गर्म पानी और जलपान की समस्या,यात्रियों को असुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन,बस स्टेशन को रात्रि 10 बजे की बंदी से छूट देने की मांग रखी गई है। खासकर रेस्टोरेन्ट व्यवसाय और जलपान व्यवसाय से जुड़े व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हो रहा है और इस व्यवसाय में कार्यरत कर्मियों को आर्थिक विपन्नता की स्थिति उत्पन्न हो रही है। वरिष्ठ जिला महामंत्री नरेंद्र बरनवाल ने पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए कहा कि चौकसी और तलाशी अभियान से अवांछित तत्वों और अपराधियों में भय व्याप्त हुआ है और शहर का आम नागरिक और व्यापारी समाज सुरक्षित महसूस कर रहा है। प्रतिनिधिमंडल में जिला संगठन महामंत्री संजय कुमार गुप्ता,जिलाकोषाध्यक्ष बैजनाथ कसौंधन (विपिन),जिलामंत्री पल्लव खेतान,फूलचन्द्र अग्रहरि,युवा नगर अध्यक्ष मोहित साहू एवं शंकर दयाल अग्रहरि उपस्थित रहे।
*शादी से घर लौट रहे युवक की धारदार हथियार से हत्या,परिजनों में मचा कोहराम, हत्यारे की तलाश में तीन टीमें गठित*
सुल्तानपुर में बीती रात मामूली विवाद में युवक को चाकुओं गोदकर युवक की हत्या कर दी गई। घटना के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,साथ ही हत्यारोपी की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया गया है। दरअसल ये मामला है लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के लोटिया गांव का। जहां इसी गांव में बीती रात लड़की की शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए लड़की के भाई ने अपने दोस्त लंभुआ थानाक्षेत्र के गौतमपुर सरैया गांव के रहने वाले उत्तम यादव को भी आमंत्रित किया था। उत्तम लोटिया गांव पहुंचने ही वाला था कि रास्ते में उसका गोबिंद सोनकर नाम के युवक से विवाद हो गया। उस समय तो लोगों ने समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था। बारात में शामिल होने और खाना पीना करने के बाद उत्तम अपने साथी अमरजीत सोनकर के साथ घर वापस लौट रहा था। अमरजीत बाइक चला रहा था जबकि उत्तम गाड़ी पर पीछे बैठा हुआ था। उसी दरम्यान पीछे से गोविंद सोनकर आया और उसने गोविंद के गले में चाकुओं से वार कर दिया। घटना के बाद गोविंद मौके से फरार हो गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर होता देख डाक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लेकिन रास्ते में ही उत्तम की मौत हो गई। वहीं मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मचा गया। बहरहाल पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर आरोपी गोविंद सोनकर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही उसे पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन कर दिया है।
*चित्रकला प्रतियोगिता के साथ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया*
सुल्तानपुर,पंडित प्रताप नारायण बालिका इंटर कॉलेज कटका खानपुर सुल्तानपुर में स्वच्छता और सड़क सुरक्षा के विषय पर चित्रकला प्रतियोगिता के साथ निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जूनियर में वैष्णवी दुबे व संध्या प्रजापति तीसरे स्थान पर शालू साहू रही वहीं सीनियर में मीनाक्षी प्रथम, दूसरे पर निगिता सोनी तीसरे पर चांदनी प्रजापति रही। वहीं निबंध प्रतियोगिता में जूनियर में शिवांशी मिश्रा, दूसरे पर दिव्यानी विश्वकर्मा तीसरे पर रिया रही वहीं सीनियर में मुस्कान प्रथम, हुमैरा दूसरे और तीसरे स्थान पर सादिया रही। कार्यक्रम नेतृत्व कृष्ण मिश्र ने किया । इस मौके पर उपस्थित कॉलेज के प्रबंधक कुशामकर देव मिश्र ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों के अंदर छुपी प्रतिभा को उजागर होने का मौका मिलता है। हर साढ़े तीन मिनट में सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो जाती है. ऐसे चिंताजनक आंकड़ों को देखते हुए, देशभर में सड़क सुरक्षा का संदेश पहुंचाने वाले एक जागरुकता अभियान ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने एशिया बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कर के क्षेत्र का ही नहीं पूरे प्रदेश और देश का नाम रोशन किए हैं आज कॉलेज ने उन्हें भी सम्मानित किया है। कृष्ण मिश्र ने कहा कि कॉलेज में निरंतर छात्राओं को प्रोसहन करने के लिए निरंतर आयोजन होते रहते हैं और आए अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर कटका क्लब अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र, रंजना द्विवेदी, शीला वर्मा, ऊषा यादव, प्राची सिंह, चंद्रवती तिवारी, एवं समस्त स्टॉप मौजूद रहे।
*नन्ही चिड़िया को चुकानी पड़ी विकास की कीमत*
सुल्तानपुर/योगेश यादव_आज शहर में तार और केबिल बदलने के दौरान खंभे से तार उतारे गए। लेकिन खंभे पर चढ़े कर्मी से अनजाने में पाप हो गया। पुरानी केबिल बदलने के दौरान उसने पुराने कनेक्शन वाले box को तकरीबन 25 फ़ीट ऊपर से नीचे गिराया तो बॉक्स में नन्ही चिड़िया के घोंसले से कई अंडे फूट गए। उस नन्ही चिड़िया को शायद नही मालूम था कि विकास की कीमत उसके उन बच्चों को चुकानी पड़ेगी,जिन्होंने अभी दुनिया नही देखी है। जमीन पर फेंके गए घोसलें वाले बॉक्स को अचानक से एक दूसरा विद्युत कर्मी आया और बॉक्स को पटककर घोसले को अलग कर दिया और खाली बॉक्स को ट्रॉली में ऐसे डाला मानो उसके लिए ये रोजमर्रा की बात हो......
*भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा लैब भवन का लिंटर व छज्जा,भर भरा कर गिरा,ठेकेदार मामला दबाने में लगे*
सुल्तानपुर,भदैया में हो रहे निर्माणाधीन सामग्री की खराब गुणवत्ता के कारण, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बन रहा लैब भवन का लिंटर व छज्जा भर-भरा कर ढह गया। जिसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की है। इधर,जानकारी लगते ही अधिकारी और ठेकेदार ने चुपके से मलबे को हटवाने में जुट गए। दरअसल मामला भदैया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है। जहां करीब 20 लाख रुपये की लागत से बन रहे लैब भवन का निर्माण की गुणवत्ता पर ही प्रश्न चिह्न उठ रहा है। वहीं सूत्रों की माने तो लैब भवन का काम UPCLDAF करा रही है। पीली ईंटों और मौरंग की जगह बालू का प्रयोग किया जा रहा है।
*इण्डियन रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा वितरित की गई आपदा राहत सामग्री*
जनपद सुलतानपुर में बीते दिनों भीषण बारिश व आकाशीय विधुत प्रवाह (दैवीय आपदा) से जनपद में अत्यधिक जनधन की हानि को देखते हुए हुये इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी जनपद सुलतानपुर द्वारा आज़ जनपद के तीन तहसीलों में आज आपदा राहत सामग्री का वितरण कराया गया। जिसमें बल्दीराय तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 22 लाभार्थियों को हाइजेनिक किट एवं तिरपाल वितरित किए गया। जिलाधिकारी /अध्यक्ष कृतिका ज्योत्स्ना इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी ,पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर ओम प्रकाश चौधरी, चेयरमैन डॉक्टर डी एस मिश्रा ,सचिव जयप्रकाश शुक्ला ,डॉक्टर शाश्वत मिश्रा रवि त्रिपाठी, कमलेश त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे । तहसील कादीपुर में 25 लाभार्थियों को रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा हाइजीन किट एवं तिरपाल उपजिलाधिकारी कादीपुर, तहसीलदार कादीपुर रेडक्रास के सचिव जयप्रकाश शुक्ला धर्मेंद्र प्रताप, प्रीति साहू,दीपिका सिंह,गोपाल जयसवाल, सिद्धार्थ शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।इसी क्रम में तहसील सदर जनपद सुलतानपुर में 28 लाभार्थियों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाईटी द्वारा हाइजीन किट तथा तिरपाल वितरित किया गया सदर तहसील में उपजिलाधिकारी, सदर तहसीलदार , अपर पुलिस अधीक्षक तथा रेड क्रॉस सोसाइटी सुल्तानपुर के आपदा प्रबंधन अध्यक्ष डॉ चंद्रभान सिंह, डॉक्टर इरशाद, प्रीति साहू दीपिका सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
*प्रेम प्रसंग में दिनदहाड़े धारदार हथियार से युवक की हुई हत्या,गांव में फैली सनसनी*
सुल्तानपुर,कोतवाली देहात थाना अंतर्गत तिवारीपुर कुटीवा गांव में अठारह वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या। दिनदहाड़े हुई वारदात से गांव फैली सनसनी।मृतक गोलू वर्मा पुत्र शिवलाल वर्मा तिवारीपुर कुटीवा गांव के रूप में हुई पहचान।लोहारन का पुरवा पीपरपुर निवासी बताया जा रहे हत्यारा। गांव वालों ने कोतवाली देहात पुलिस को दी थी सूचना। इंस्पेक्टर सत्येन्द्र कुमार सिंह मयफोर्स घटना स्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुटे।पुलिस की माने तो प्रेम प्रसंग में हुई युवक की हत्या।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने दिया ज्ञापन।*
सुलतानपुर, प्रशासन के द्वारा रात्रि 10 बजे जबरन दुकाने बंद करवाने के विरोध में अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन दिया। पुलिस प्रशासन ने रात्रि 10 बजे सभी दुकानों को बंद करने का आदेश दिया है, जिसके तहत व्यवसायियों को रात्रि 9.30 बजे ही अपनी दुकान समेटनी पड़ती है और 10 बजे तक दुकान बंद करनी पड़ती है। इस नियम के तहत व्यापारियों को अपना व्यवसाय करने में परेशानी के साथ साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है। रात्रि 10 बजे दुकान बंद करने के आदेश के बाद ग्राहक रात में बाहर निकलना ही बंद कर दिया है, जिससे अन्य व्यवसाय के साथ साथ रेस्टोरेंट व्यवसाय ज्यादा प्रभावित हो रहा, जिसको देखते हुऐ अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के देश प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय व जिला संयोजक अशोक कसौधन के नेतृत्व एंव जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया की अगुआई में जिलाधिकारी महोदया को दो सूत्रीय ज्ञापन दिया जिसे जिला महामंत्री संजय कसौधन के द्वारा पढ कर सुनाया गया जिसके तहत प्रशासन द्वारा जबरन व्यवसायीयों की दुकान बंद कराए जाने का विरोध प्रकट करते हुए बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन रोड की दुकान बंद किऐ जाने का कोई समय न निर्धारित करने की अपील की गई।
जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल ने आगामी दुर्गा पूजा मेले के तहत चौक घंटा घर की तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर ई रिक्शा वर्जित किए जाने का आग्रह किया। इस मौके पर संगठन के कई पदाधिकारीगण उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से अफजल खान, संतोष अग्रहरि, विवेक सिंह, विक्रांत दूबे, दीपक मोदन लाल, ऋषी सिंह, लकी झा, अमित सोनी आदि पदाधिकारी एंव सदस्य उपस्थित रहे।
*व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने की घर वापसी थामा कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का दामन*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नेता पर लगाया व्यापारियों को भ्रमित करने का आरोप*

सुलतानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी की बैठक आज नगर अध्यक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में आज़ाद नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई । जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व में काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच में मंडल अध्यक्ष रहे व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने फिर कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। बताते चलें, कुछ माह पूर्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तथाकथित नेता पर आरोप लगा था कि आम व्यापारियों के न जुड़ने के कारण अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों को भ्रमित कर, पद का प्रलोभन देकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में जोड़ने का प्रयास किया था। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने कहा कि मुझे भ्रमित कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल में सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और संगठन में जिलाध्यक्ष होने के बावजूद नीतिविरुद्ध मुझे जिला संयोजक बना दिया गया जो कि नियमविरुद्ध है।संगठन के जनपद नेताओ की कार्यप्रणाली, अनुशासन,व्यापारी हितों की अनदेखी और बड़बोलापन को देखते हुए मै व्यापारी मित्रों और व्यापारी साथियो से आग्रह करूँगा ऐसे स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें जो सिर्फ अपनी स्वार्थ की पूर्ति के लिए व्यापार मण्डल चला रहे है। आज मैं पुनः अपने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच में वापसी कर रहा हूं और मुझे इस बात की प्रसन्नता और गर्वानुभूति भी है। मैं अपने मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व और जिला नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूँ संगठन का आजीवन सदस्य रहूँगा और मुझे जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसे ससम्मान, पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ निभाउंगा। इसीक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने अंगवस्त्र और माल्यापर्ण कर मंच में स्वागत किया। इस बैठक में राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र जायसवाल,अरविन्द दिवेदी,विजय टण्डन,संतोष जायसवाल, रवि सोनी,राजीव श्रीवास्तव,अश्विन वर्मा,अशोक दिव्या,सुधीर गुप्ता,मानिक लाल,मनोज जैन,हितेश मिश्र,शुभम जैन मौजूद रहे।