राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ जिला सम्भल के संगठन विस्तार को लेकर सेंट मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल हुई बैठक

सम्भल राष्ट्रीय लोकदल किसान प्रकोष्ठ जिला सम्भल कि संगठन विस्तार को लेकर एक बैठक सेंट मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल मे संपन्न हुई ।जिसमें मुख्य अतिथि योगेंद्र सिंह क्षेत्रीय अध्यक्ष किसान प्रकोष्ठ रुहेलखंड क्षेत्र रहें एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता सम्भल के जिला अध्यक्ष केसर अब्बास ने की कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय लोकदल कि०प्र० के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह पुष्पेंद्र सिंह मोहित चौधरी एड विजयपाल सिंह रणपाल सिंह मनोज चौधरी राजपाल सिंह जवाहर सिंह मनोज कुमार सुरजीत सिंह अंकित कुमार योगेश कुमार दन्नक सिंह सतेंद्र सिंह बॉबी कुमार पुनीत चौधरी प्रदीप सिंह पुलकित तेवतिया आदि एवं कार्यक्रम का संचालन अनुज चौधरी एड०युवा के प्रदेश सचिव ने किया |

छात्राओं को मिशन शक्ति जागरूक अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी ने किया जागरूक

संभल। मिशन शक्ति जागरूक अभियान के अंतर्गत थाना नखासा प्रभारी गजेंद्र सिंह ने ग्लोबल स्कूल में पहुंचकर सरकार द्वारा चलाए जा रहे हेल्प नंबरों के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक किया ।प्रभारी निरीक्षक नखासा द्वारा थाना नखासा संभल क्षेत्रान्तर्गत मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के क्रम में ग्लोबल स्कूल में बालिकाओ के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें छात्राओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे वूमेन पॉवर लाइन-1090 पुलिस आपातकालीन सेवा-112 ,एम्बुलेंस सेवा-108 चाइल्ड लाइन-1098 स्वास्थ्य सेवा-102 महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों एवं साइबर अपराध इत्यादि के बारें में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

प्रदेश में सरकार हर संभव प्रयास कर रही है कि किसी भी हालत में क्राइम न होने पाए इसलिए सरकार द्वारा लोगों की सुरक्षा के लिए विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं जिससे कि किसी भी समय हेल्पलाइन नंबर डायल कर उसकी मदद ली जा सके इसी कड़ी में होली सफा स्कूल के प्राचार्य ने भी छात्र-छात्राओं को हेल्पलाइन नंबरों के बारे में जागरूक करते हुए कहां की सरकार द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी हर छात्र को होनी चाहिए।

जिससे कि कभी भी उसकी उसकी जरूरत पड़े तो वह उसे पर कॉल करके अपने लिए मदद ले सके। थाना प्रभारी नखासा गजेंद्र सिंह द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि सरकार द्वारा बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान को लेकर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और जनहित में जारी किए गए नम्बरो के बारे में बताया जा रहा है।

गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र में छेड़खानी से तंग पॉलिटेक्निक की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान
संभल जनपद के गुन्नौर कस्बे के एक मोहल्ला निवासी पॉलिटेक्निक की छात्रा ने छेड़खानी से तंग आकर रविवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

गुन्नौर के एक मोहल्ला निवासी व्यक्ति की 23 वर्षीय बेटी बदायूं के एक पॉलिटेक्निक कॉलेज में पढ़ती थी। परिजनों ने बताया कि काफी समय से पड़ोस में रहने वाला मुस्लिम युवक बेटी पर शादी और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा था। आरोप है कि 30 सितंबर को कॉलेज से लौटते समय आरोपी ने उससे छेड़खानी की। उसने घर में भी कई बार बताया, लेकिन मां ने लोकलाज के भय से पुलिस में जाना उचित नहीं समझा। रविवार को जब छात्रा की मां अपनी चप्पल तलाश करते हुए उसके कमरे के पास पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था।

खिड़की से छांक कर देखा तो छात्रा का शव फंदे से लटका देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर परिजनों के साथ ही आसपास के लोग एकत्र हो गए। परिजनों ने दरवाजा तोड़कर शव नीचे उतारा। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई और मामले की जानकारी लेते हुए शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतका की मां ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। वही इस मामले में जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि

गुन्नौर कस्बे में पॉलिटेक्निक की छात्रा ने आत्महत्या कर ली। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी की है। मौके से कोई सुसाइड नोट नही मिला है। इस मामले में परिजनों ने तहरीर दी है। जिसमें आरोप है कि एक युवक छात्रा को परेशान कर रहा था। जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोप की जांच की जा रही है। विधिक कार्रवाई की जाएगी।
बछिया पैदा होने पर मनाया उत्सव, उसके नाम से लगाया पौधा

संभल । मिशन शक्ति के अंतर्गत फेस 5 में मुख्यमंत्री द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम का आयोजन हुआ आकांक्षा समिति के अंतर्गत आज सिविल अस्पताल चंदौसी स्टेशन रोड पर जो बछिया आज पैदा हुई उत्सव बनाया गया उनके नाम का पेड़ भी आरोपित किया गया।

बच्चियों को आकांक्षा समिति की अध्यक्षता संगीता भार्गव द्वारा किट डायपर कंबल तोलिए फल आदि आदि का वितरण किया गया मां ने इस तरह के कार्यक्रम को लड़कियों के लिए तथा उनकी मां के लिए बहुत प्रेरणा स्रोत बताया नीलम पत्नी बबलू सविता पत्नी विलास खिलौना पत्नी राम भरोसे सन यू पत्नी अरविंद अंजू पत्नी कुलदीप आदि के पुत्री प्राप्ति पर सिविल अस्पताल में डॉक्टर हरविंदर जी द्वारा बधाई दी गई ।

आयोजन किया गया श्रीमती भार्गव ने बताया बेटियां ईश्वर की देन है उनको मां शक्ति के रूप में स्वीकार करें और उनको लड़कों की भांति हर क्षेत्र में उतरे पढ़ाई काबिल बनाएं ताकि वह एक कुल नहीं 4 कुलो का नाम रोशन करें बेटियां नवरात्रों में बेटियां मां का स्वरूप होती हैं आज योगी जी द्वारा इस कार्यक्रम की पूरी-पूरी प्रशंसा करी गई तथा मन से उनको धन्यवाद दिया गया कार्यक्रम में सविता गौरी राखी गिर्राज राहुल आदि का विशेष सहयोग रहा।

संभल प्राथमिक विद्यालय में इंचार्ज अध्यापिका के स्थान पर ऑफिस में कार्य करते मिले उनके पति

 संभल के नगर पंचायत नरौली के प्राथमिक विद्यालय प्रथम की इंचार्ज अध्यापिका की लापरवाही का मामला सामने आया है जहां पर अध्यापिका के पति उनके स्थान पर कार्यालय में कार्य करते मिले

एमडीएम में गड़बड़ी करने के लिए145 बच्चों के स्थान पर 70 ही बच्चे मिले तो बीएसए ने दिए तीनों अध्यापकों पर कार्यवाही के निर्देश ।

बीओ दरअसल पुरा मामला संभल जनपद की नगर पंचायत नरौली के प्राथमिक विद्यालय प्रथम का है जहा इंचार्ज अध्यापिका कौशर जहां के स्थान पर उसका पति राशिद खां कार्यालय में कार्य करता मिला इसकी जानकारी संभल की बीएसए अलका शर्मा को दी गई तो तत्काल ही बीएसए अलका शर्मा प्राथमिक विद्यालय नरौली पहुंची उनके साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच की तो पाया की इंचार्ज अध्यापिका के स्थान पर उनके पति कार्य कर रहे है और कौशर जहां अनुपस्थित मिली साथ ही एमडीएम रजिस्टर में 145 बच्चों की उपस्थिति दर्ज मिली।

 लेकिन जब बीएसए ने बच्चों की गिनती कराई तो बच्चों की संख्या 70 पाई गई । साथ ही बच्चों को मध्यान भोजन करने के वर्तन भी विद्यालय में नही मिले बच्चे अपने घर से भोजन करने के लिए वर्तन लेकर आते है जिससे संभल की बीएसए अलका शर्मा ने इंचार्ज अध्यापक और उसके पति के खिलाफ और दो सहायक अध्यापकों के खिलाफ जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है।

ग्रामीणों के घर-घर जाकर वृक्षारोपण का बताया महत्व

संभल । आज तहसील क्षेत्र के गांव पाली की मड़िया मे समाजसेवी व अधिवक्ता चौ रविराज चाहल के नेतृत्व में वृक्षारोपण जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गांव में गली व मोहल्लो में भ्रमण कर ग्रामीणों को वृक्षारोपण के प्रति जागृत किया गया ग्रामीणों के घर-घर जाकर वृक्षारोपण का महत्व बताया गया और वृक्षारोपण करने हेतु ग्रामीणों में एक आलख जगाई गयी।

इस दौरान चौ रविराज चाहल ने कहा की वृक्ष जीवन का आधार है वृक्ष आने वाली पीढ़ी के सुरक्षित जीवन का मंत्र है वृक्ष हमें ऑक्सीजन देते हैं औषधि देते हैं ईंधन देते हैं वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण योगदान है वृक्ष नहीं होंगे तो हमारा जीवन भी नहीं होगा।

आगे बोलते हुए हरपाल सिंह ने कहा की वृक्ष हमें ऑक्सीजन देने के साथ-साथ धरती का कटान भी रोकते हैं पशु पक्षियों का आश्रय स्थल है वातावरण को शोधित करते हैं माननीय प्रधानमंत्री महोदय ने भी एक पौधा मां के नाम के तहत अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाने का आह्वान किया हुआ है ।आगे बोलते हुए गजेंद्र पाल ने कहा की हम सब ग्रामीण मिलकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करेंगे और प्रत्येक परिवार एक पौधा अवश्य लगाएगा।

आगे खिलेन्द्र चाहल ने कहा की वृक्ष धरातल का आभूषण है हमें इसकी सुरक्षा हेतु हर उपाय करना है।इस दौरान चौ रविराज चाहल एडवोकेट, हरपाल सिंह, गजेंद्र पाल सिंह, अशोक कुमार,टिंकू,सुकेपाल,अजयपाल, शिवम्, नेमपाल, हरी सिंह, सुधांशु, सुनीता देवी,रामकुमार,अरविन्द जाटव, राजू जाटव आदि रहे।

हाजी शाह आलम मंसूरी को ऑल इंडिया पसमांदा समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत

संभल। ऑल इंडिया पसमांदा समाज के संरक्षक आर ए उस्मानी की सस्तुति पर आल इंडिया पसमांदा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी सलाउद्दीन मंसूरी ने जनपद संभल के निवासी हाजी शाह आलम मंसूरी को ऑल इंडिया पसमांदा समाज पश्चिमी उत्तर प्रदेश का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया। आशा व्यक्त कीजिए कि आप पसमांदा समाज की कामयाबी और तरक्की के लिए कार्य करेंगे और समाज की दबे कुचले लोगों की हक के लिए आवाज उठाएंगे और सरकार तक उनकी आवाज पहुंचने का कार्य करेंगे इसके अलावा शीघ्र ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अपनी कमेटी बनाकर कार्यालय को भेजे।

महेंद्र सिंह टिकैत जी की 89 बी जयंती बनाई गई

संभल भारतीय किसान यूनियन असली के युवा जिला अध्यक्ष संभल चौधरी अर्जुन सिंह के आवास पर किसानो के मसीहा स्वर्गीय बाबा महेंद्र सिंह टिकैत जी की 89 बी जयंती बनाई गई जिसमे मुख्य रूप से धर्मवीर सिंह ओमपाल सिंह इंद्रपाल सिंह रिंकू सिंह गौरव चौधरी रवि चौधरी मोहित सिंह जबर सिंह रामचंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

*मिशन शक्ति के तहत कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई की छात्रा कुमारी शालू को बनाया गया एक दिन का जिलाधिकारी*

संभल - आज जनपद के बहजोई स्थित जिला मुख्यालय के कलक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति के अन्तर्गत शासन के निर्देशानुसार कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई की कक्षा आठ के छात्रा कुमारी शालू को एक दिन का जिलाधिकारी बनाया गया। जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा एक दिन की जिलाधिकारी का पुष्प देकर स्वागत किया।

कुमारी शालू द्वारा एक दिन का जिलाधिकारी बनने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी का धन्यवाद दिया तथा मिशन शक्ति के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों पर चर्चा की। कुमारी शालू द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बहजोई में शौचालय एवं कपड़े सुखाने के लिए स्थान तथा अन्य समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्याओं का निराकरण शीघ्र कराना सुनिश्चित करे।

इस अवसर पर जिलाधिकारी डाॅ राजेन्द्र पैंसिया एवं पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई, मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट, अपर जिलाधिकारी प्रदीप वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक अनुकृति शर्मा, परियोजना निदेशक ज्ञान सिंह, डिप्टी कलेक्टर आनंद कटारिया एवं निधि पटेल,कृषि उपनिदेशक अरुण कुमार त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक वेद राम, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अलका शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी तिनेज कुमार, एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*पुलिस परिवार परामर्श समझौता केंद्र में 29 शिकायतें सुनी गई*

संभल- पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई की देखरेख में चलाए जा रहे पुलिस परिवार परामर्श 16000 समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में महिला सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई। जिसमें पति-पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का प्रयास किया गया।

यहां कुल 79 पत्रावली सुनकर 29 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।जिसमें 15 परिवारों को सुलह समझौते के आधार पर एक किया गया तथा चार पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई एवं 10 पत्रावली आवेदक द्वारा बल न देने के कारण तथा न्यायालय में विचाराधीन होने के कारण बंद करने की संतुति की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधिक परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट श्रीमती संगीता भार्गव, बबीता शर्मा सीमा आर्य शाजिया खान एवं कांस्टेबल रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।