उप्र राज्य पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को भ्रमण कराने के लिए तैयार किए पैकेज
पर्यटकों को भ्रमण, खान-पान, गाइड व दर्शन आदि की उत्तम व्यवस्था होगी - जयवीर सिंह
लखनऊ। प्रयागराज में अगले साल आयोजित होने वाले महाकुंभ-2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम (यूपीएसटीडीसी) ने पर्यटकों के लिए निर्धारित दरों पर 14 पैकेज तैयार किए हैं जिसमें पर्यटकों को भ्रमण, खाने-पीने, गाइड व दर्शन आदि की उत्तम व्यवस्था की गई है।
यह जानकारी पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने देते हुए बताया कि प्रयाग दर्शन पैकेज के तहत प्रति व्यक्ति 3 से 4 लोगों को कार (डिजायर) से भ्रमण कराने की व्यवस्था है। इसके लिए प्रति व्यक्ति 2020 रुपए भुगतान करने होंगे। इसी तरह इनोवा गाड़ी से 5 से 6 लोगों को भ्रमण कराने की योजना है। इनोवा से घूमने इच्छुक लोगों को प्रति व्यक्ति 1640 रुपए खर्च करने होंगे। न्यूनतम 10 लोगों तक के लिए अरबानिया (फोर्स की 16 सीटर) की भी सुविधा है. जिसमें प्रति व्यक्ति 1330 रुपए व्यय करने होंगे।
इसी प्रकार संगम नगरी प्रयागराज से धर्मनगरी वाराणसी के लिए कार से 3-4 लोगों के भ्रमण की व्यवस्था की गई है जिसके लिए 2560 रुपए प्रति व्यक्ति खर्च करने होंगे। इनोवा से 5 से 6 लोगों को घूमने के लिए प्रति व्यक्ति 2030 रुपए व्यय करने होंगे। अरबानिया से 10 लोगों के भ्रमण पर प्रति व्यक्ति 1220 रुपए खर्च करने होंगे। मंत्री ने बताया कि यूपीएसटीडीसी की ओर से प्रयागराज, विंध्याचल-वाराणसी का खास दो दिन व एक रात का टूर पैकेज तैयार किया गया है। डिजायर कार से प्रति व्यक्ति 5390 रुपये जबकि इनोवा से 4545 रुपये किराया तय किया गया है। अरबानिया के माध्यम से न्यूनतम 10 यात्री भ्रमण कर पाएंगे। इसके लिए प्रति व्यक्ति 3620 रुपये का भुगतान करना होगा।
पर्यटन मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने प्रदेश के चार महत्वपूर्ण तीर्थ स्थलों प्रयागराज विंध्याचल वाराणसी-अयोध्या भ्रमण के लिए विशेष 3 दिन 2 रात का टूर पैकेज तैयार किया है। पैकेज के तहत डिजायर कार से 3 से 4 लोगों को भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 8480 रुपए भुगतान करने होंगे। इसी तरह, इनोवा से पर्यटकों को 7205 रुपए प्रति व्यक्ति तो अरबानिया से भ्रमण करने वालों को 5800 रुपए प्रति व्यक्ति अदा करने होंगे।
Oct 06 2024, 18:49