*पांच दिनों से ट्रांसफार्मर खराब सात सौ की आबादी परेशान*
*शिकायत के बावजूद बिजली विभाग द्वारा नही बदला गया ट्रांसफार्मर*
*कृष्णपाल ( के डी सिंह )*
पिसावां (सीतापुर) विधुत उपकेंद्र के अंतर्गत पांच दिन पूर्व बिचपरिया गावँ में रखा ट्रांसफार्मर खराब हो गया जिसके चलते करीब सात सौ की आबादी अंधेरे में गुजर बसर कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार बरसात का सीजन है रात के अंधेरे में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता हैं। बिचपरिया निवासी अनुराग पांडेय ने बताया गांव के पश्चिम रखा ट्रांसफार्मर 30 अगस्त को खराब हो गया था। जिसके बाद विधुत उपकेंद्र से लेकर हेल्पलाइन नम्बर 1912, व 1076 पर शिकायत दर्ज करायी गयी पांच दिन बीतने के बाद अभी तक ट्रांसफार्मर नही बदला गया
उन्होंने बताया जेई व एसडीओ फोन नही रिसीव कर रहे। ऐसी स्थित में गावँ का एक तिहाई हिस्सा पांच दिनों सेअंधेरे में है। जिससे करीब सात सौ आबादी को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। बिजली नहीं होने के कारण पानी व मोबाइल चार्जिंग की समस्या से लोग जूझ रहे है।
वहीं रात्रि में मच्छरों से बीमारियों का खतरा बना हुआ है। विद्यार्थियों द्वारा कैंडिल के उजाले में अध्ययन कार्य किया जा रहा हैं। बरसात का सीजन होने के कारण अंधेरी रात में जहरीले जीव जंतुओं का खतरा बना रहता हैं। उपभोक्ताओं का कहना है कि हम बिजली बिल समय से जमा करते हैं उसके बावजूद आज पांच दिनों से अंधेरा छाया हुआ हैं।
अवधेश कुमार, शतीश पांडे, योगेश पांडे, रूप नारायण पांडे, सोने लाल, रामपति गौतम, लल्ला कश्यप, राजाराम कश्यप, मालती कश्यप, जमुना देवी, पप्पू बाजपाई, आदि ग्रामीणों ने जल्द ट्रांसफार्मर बदलने की मांग की। वर्जन अवर अभियंता राजेश गौतम ने बताया हमे जानकारी नही थी अब मालूम हुआ है बुधवार को ट्रांसफार्मर बदल जायेगा
Oct 05 2024, 18:57