*व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने की घर वापसी थामा कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का दामन*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के नेता पर लगाया व्यापारियों को भ्रमित करने का आरोप*

सुलतानपुर,काउंसिल आफ उद्योग व्यापार मंच की कोर कमेटी की बैठक आज नगर अध्यक्ष रवि सोनी के नेतृत्व में आज़ाद नगर स्थित आवास पर सम्पन्न हुई । जिसमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह की गरिमामयी उपस्थिति में पूर्व में काउंसिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच में मंडल अध्यक्ष रहे व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने फिर कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच का दामन थामा और सदस्यता ग्रहण की। बताते चलें, कुछ माह पूर्व अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तथाकथित नेता पर आरोप लगा था कि आम व्यापारियों के न जुड़ने के कारण अन्य संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों को भ्रमित कर, पद का प्रलोभन देकर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल में जोड़ने का प्रयास किया था। कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच की सदस्यता ग्रहण करने के उपरांत व्यापारी नेता अशोक कसौधन ने कहा कि मुझे भ्रमित कर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल में सदस्यता ग्रहण कराई गई थी और संगठन में जिलाध्यक्ष होने के बावजूद नीतिविरुद्ध मुझे जिला संयोजक बना दिया गया जो कि नियमविरुद्ध है।संगठन के जनपद नेताओ की कार्यप्रणाली, अनुशासन,व्यापारी हितों की अनदेखी और बड़बोलापन को देखते हुए मै व्यापारी मित्रों और व्यापारी साथियो से आग्रह करूँगा ऐसे स्वार्थी नेताओं से सावधान रहें जो सिर्फ अपनी स्वार्थ की पूर्ति के लिए व्यापार मण्डल चला रहे है। आज मैं पुनः अपने कॉउन्सिल ऑफ उद्योग व्यापार मंच में वापसी कर रहा हूं और मुझे इस बात की प्रसन्नता और गर्वानुभूति भी है। मैं अपने मंच के राष्ट्रीय नेतृत्व और जिला नेतृत्व को विश्वास दिलाता हूँ संगठन का आजीवन सदस्य रहूँगा और मुझे जो भी कार्य सौंपा जाएगा उसे ससम्मान, पूरी ईमानदारी और तन्मयता के साथ निभाउंगा। इसीक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बलदेव सिंह, जिलाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता ने अंगवस्त्र और माल्यापर्ण कर मंच में स्वागत किया। इस बैठक में राजेश माहेश्वरी, राजेन्द्र जायसवाल,अरविन्द दिवेदी,विजय टण्डन,संतोष जायसवाल, रवि सोनी,राजीव श्रीवास्तव,अश्विन वर्मा,अशोक दिव्या,सुधीर गुप्ता,मानिक लाल,मनोज जैन,हितेश मिश्र,शुभम जैन मौजूद रहे।
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री हिमांशु मालवीय ने यात्रियों की समस्यायों को लेकर DM को सौंपा ज्ञापन*
सुल्तानपुर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री हिमांशु मालवीय ने यात्रियों की समस्यायों को देखते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने कहा है कि जिला प्रशासन ने अवांछित लोगों के खिलाफ कार्यवाही को लेकर रात 10 बजे तक सारी दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी कर अच्छा कार्य किया है। लेकिन प्रशासन के इस निर्णय से सबसे ज्यादा परेशानी यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। लिहाजा उन्होंने मांग उठाई है बस अड्डे और रेलवे स्टेशन की कुछ दुकानें खुलवाई जाएं ताकि यात्रियों और उनके साथ के छोटे छोटे बच्चों दूध चाय के लिए परेशान न होना पड़े। अवांछित तत्त्वों से बचने के लिए ऐसे स्थानों पर पुलिस बल लगाया जाए और यात्रियों के अलावा वहां ऐसे लोग खड़े हों तो उन्हें तत्काल हटाया जाए।
*अज्ञात वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत,पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा*
सुल्तानपुर जिले में बीती देर रात अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,युवक की दर्दनांक हुई मौत। परंतु मृतक के शरीर पर चोट के निशान पाए गए। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने जांच की और बताया कि सड़क हादसे में युवक की मौत हुई है शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दरअसल यह घटना अखंडनगर थाना क्षेत्र के जहीरूद्दीन के पास की है। यह जौनपुर जिले के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के दौलतपुर गांव का रहने वाला था जिसकी पहचान प्रेमचंद गुप्ता पुत्र ननकहू के रूप में हुई है। परिजनों में सूचना मिलते ही मचा कोहराम।
*बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से हुआ सम्पन्न,विजय शंकर बने अध्यक्ष,अमित शुक्ल सचिव निर्वाचित हुए*
विजय शंकर बने अध्यक्ष,अमित शुक्ल सचिव निर्वाचित जयसिंहपुर तहसील में शुक्रवार को बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। चुनाव को चली आ रही सरगर्मियों के बीच सुबह से शुरू हुए मतदान में अध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशियों विजय शंकर शुक्ल व रवींद्र प्रताप सिंह तथा सचिव पद के लिए दो प्रत्याशियों अमित शुक्ल व वीरेंद्र प्रकाश वर्मा के बीच मतदान प्रक्रिया संपन्न हुई।

जिसमे कुल 76 मतदाताओं में से 75 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।अध्यक्ष पद के लिए हुए मतदान में विजय शंकर शुक्ल को सर्वाधिक 59 मत, दूसरे स्थान पर रहे रविंद्र प्रताप सिंह को मात्र 15 मतों से ही संतोष करना पड़ा। एकमत अवैध घोषित किया गया।जिसमें 59 मत पाकर विजय शंकर शुक्ला अध्यक्ष निर्वाचित हो गए।तो वही सचिव पद के लिए हुए मतदान में अमित कुमार शुक्ला को कुल 75 मतों के सापेक्ष 51 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी वीरेंद्र प्रकाश वर्मा को मात्र 24 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार सचिव पद के लिए अमित कुमार शुक्ला 27 मतों से विजयी घोषित हुए। जिसमे से एक मतदाता धीरेंद्र प्रताप तिवारी ने किन्ही कारणों से अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं किया।

बार एसोसिएशन के अन्य पदों के दावेदार पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं। एल्डर कमेटी व बार एसोसिएशन के निवर्तमान अध्यक्ष बब्बन प्रसाद मिश्रा व सचिव गोविंद पांडेय ने निर्वाचित प्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर श्यामलाल गुप्ता, शंकरनाथ दुबे, प्रेम सागर पांडेय,गया प्रसाद पांडेय,ओम प्रकाश शुक्ल, राजकुमार सिंह ,स्वदेश श्रीवास्तव समेत तमाम अधिवक्ता गण मौजूद रहे।
*मनरेगा में भ्रष्टाचार का मामला,नाबालिक छात्रों के नाम आने पर हुआ खुलासा*
सुल्तानपुर,मनरेगा में करौंदीकलां में अधिकारियों,कर्मचारियों व ग्राम प्रधान के कारनामे का हुआ है खुलासा। बूढ़ापुर गांव में चार नाबालिग छात्राओं को मनरेगा का जॉब कार्डधारक बनाकर उन्हें स्थल पर कार्य करना दर्शाते हुए हजारों रुपये का भुगतान कर लिया गया। सूत्रों की माने तो बीडीओ की ओर से कराई जांच में मामला सामने आया है। हालांकि बीडीओ की रिपोर्ट के बाद भी माहभर से कार्रवाही लटकी है।

गांव निवासी संजय ने मनरेगा के फर्जीवाडे की शिकायत 27 जुलाई को डीएम,डीसी मनरेगा,बीडीओ से की थी। शिकायत पर बीडीओ की ओर से एडीओ आईएसबी के नेतृत्व में गठित तीन सदस्यीय समिति से जांच कराई गई थी।
*विद्युत विभाग द्वारा अति आवश्यक सूचना*
सुल्तानपुर शिकायत कक्ष डाकखाना उपकेंद्र के सभी सम्मानित उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है कि 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र टी0पी0 नगर से पोषित 11/33 के0 वी0 नारायणपुर से पयागीपुर चौराहे तक जर्जर एलटी केबल को बदलने के कारण 33/11 के0 वी0 डाकखाना उपकेंद्र की लाइन 5 अक्तूबर 24 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक की लाइन शाहगंज,चौक,गंदानाला, गोलाघाट,डीएम आवास,बढ़ियावीर, लाल डीग्गी,प्यारे पट्टी रोड,घरहा,पुलिस लाइन,करौंदिया कुड़वार नाका आदि क्षेत्रों की लाइट दोपहर 12:00 बजे के बाद पुनः बहाल की जाएगी सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से विनम्र निवेदन है धैर्य एवं सहयोग बनाए रखें और सहयोग करें।
*डीएसएम स्कूल में बेटी बचाओं,बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम हुआ*
सुल्तानपुर,धनंजय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी.वर्मा ने कहा कि जिला बाल संरक्षण इकाई विकास भवन सुलतानपुर से बच्चों के हित में महिला कल्याण विभाग द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य), स्पॉन्सरशिप योजना आदि कल्याणकारी योजनाओं ,उनके अधिकारों एवं सुरक्षा संबंधित विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही साथ में सरकार द्वारा संचालित हेल्पलाइन नंबरो 1098(चाइल्ड हेल्पलाइन),112(पुलिस आपातकालीन सेवा),108(एम्बुलेंस सेवा), 102(स्वास्थ्य सेवा),181(महिला हेल्पलाइन),1090 (वूमेन पॉवर लाइन),1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) आदि की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

उन्होंने बिना माता पिता के विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए आर्थिक सहायता देने का वादा किया। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक श्री रमेश सिंह ' टिन्नू' , वन स्टॉप सेंटर मैनेजर सीता सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता संदीप सिंह, प्रधानाध्यापिका नीलम सिंह, शिक्षिका सुधा सिंह, लक्ष्मी श्रीवास्तव ,शिल्पी श्रीवास्तव ,पूजा वर्मा , सरोज कुमारी, मधु गुप्ता , सोनी पाल, श्रेया शुक्ला, साक्षी सिंह, समीक्षा सिंह, रीता पाण्डेय और शिक्षक परमेंद्र सिंह, रवि सिंह एवं विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*ओलंपिक संघ के संरक्षक श्री नागेंद्र प्रताप भोला सिंह जी का सम्मान आज*
सुल्तानपुर,जिला ओलंपिक संघ के संरक्षक नागेंद्र प्रताप भोला सिंह का सम्मान आज नवनिर्वाचित जिला ओलंपिक संघ सचिव पंकज दुबे द्वारा किया गया। वार्ता के दौरान सभी खेलो के खेल एवं खिलाड़ियों को कैसे आगे बढ़ाया जा सके उस विषय पर गंभीरता से चर्चा की गई। साथ ही यह आश्वासन संरक्षक जी ने दिया कि सभी खेलों को बढ़ाने के लिए हमारी ओर से जो भी सहयोग होगा उसके लिए हम हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर प्रदीप सिंह,इरशाद खान, अतुल कुमार (दीपक श्रीवास्तव), बॉक्सर विजय यादव उपस्थिति रहे।
*मण्डलायुक्त द्वारा नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज,दाहा फिरोजपुर ग्राम पंचायत पेयजल परियोजना,अवध पोलैट्री फार्म केनौरा का किया गया निरीक्षण*
सुलतानपुर मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल गौरव दयाल द्वारा जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना,पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट वैशाली चोपड़ा सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों के साथ जनपद भ्रमण के दूसरे दिन नवनिर्मित जिला चिकित्सालय सुलतानपुर, राजकीय मेडिकल कालेज सुलतानपुर, जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्मित वि0ख0 दूबेपुर में दाहाफिरोजपुर ग्राम पंचायत पेयजल परियोजना (पानी की टंकी), पेयजल पाइप लाइन, पशुचिकित्सा विभाग की वृहद अण्डा उत्पादन इकाई अवध पोलैट्री फार्म केनौरा, वि0ख0 लम्भुआ सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा सर्वप्रथम नवनिर्मित जिला चिकित्सालय सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला चिकित्सालय में निर्मित कुल 06 भवनों की गुणवत्ता का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग अयोध्या निर्माण खण्ड-2 द्वारा कराये गये कार्यों यथा- फर्श पर टाईलीकरण, फालसीलिंग, लाइटिंग, वाटर सप्लाई लीकेज, पेयजल, ड्रैनेज सिस्टम आदि की गुणवत्ता को चेक किया गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि वाटर सप्लाई सिस्टम कहीं पर भी लीक नहीं होना चाहिये, इसका विशेष ध्यान रखा जाये। इसी प्रकार उन्होंने कार्यदायी संस्था को कई आवश्यक सुझाव दिये। उन्होंने मेडिकल कालेज प्राचार्य सलिल श्रीवास्तव को निर्देशित करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी मेडिकल उपकरण उपलब्ध कराकर चिकित्सालय को संचालित किया जाये, जिससे आम जनमानस को लाभ मिल सके। तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा समस्त सम्बन्धित अधिकारियों के साथ नवनिर्मित राजकीय मेडिकल कालेज दूबेपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज हॉस्टल,गर्ल्स हॉस्टल,प्रधानाचार्य कक्ष,डाइनिंग ब्लॉक,मल्टीपरपज हॉल, ऑटोप्सी,बाउण्ड्रीवाल का निरीक्षण किया गया। आयुक्त द्वारा क्लारूम निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित से तकनीकी जानकारियाँ प्राप्त की गयी। वहां उपलब्ध कराये गये मेडिकल उपकरण आदि की गुणवत्ता को भी जॉचा-परखा गया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी भवनों की वाटर सप्लाई लाइन को विशेष तौर पर चेक किया जाये, कहीं पर भी लींकेज न रहे। इसी प्रकार उन्होंने प्राचार्य राजकीय मेडिकल कालेज को निर्देशित किया कि कार्यदायी संस्था को समय-समय पर सभी जानकारियां उपलब्ध कराते रहें, जिससे छोटी-छोटी कमियों को समय से दूर किया जा सके। तत्पश्चात आयुक्त द्वारा जल जीवन मिशन योजनान्तर्गत निर्मित वि0ख0 दूबेपुर में दाहाफिरोजपुर ग्राम पंचायत पेयजल परियोजना (पानी की टंकी), पेयजल पाइप लाइन का निरीक्षण किया गया। उक्त परियोजना की अनुमानित लागत 199.78 लाख है। निरीक्षण के दौरान परियोजना की पेयजल आपूर्ति रोस्टरवार नियमित रूप से संचालित पायी गयी। मण्डलायुक्त द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों से पेयजल आपूर्ति के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी, ग्रामीणजनों द्वारा अवगत कराया गया कि पेयजल आपूर्ति नियमित रूप से की जा रही है। तत्पश्चात आयुक्त अयोध्या मण्डल अयोध्या द्वारा पशुपालन विभाग की योजना-उ0प्र0 कुक्कुट विकास नीति-2013 के अन्तर्गत संचालित वृहद अण्डा उत्पादन इकाई अवध पोलैट्री फार्म केनौरा, वि0ख0 लम्भुआ सुलतानपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पोलैट्री फार्म में कुल-77291 पक्षी संरक्षित पाये गये, जिसके सापेक्ष प्रतिदिन-62610 अण्डों का उत्पादन लगभग 81 प्रतिशत होना पाया गया। मण्डलायुक्त महोदय द्वारा केयर टेकर को निर्देशित किया गया कि पोलैट्री फार्म की नियमित साफ-सफाई करते रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ओ0पी0 चौधरी, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार पाण्डेय, मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार सहित कार्यदायी संस्था के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
*कृषि भवन में स्थापित मातृ वाटिका का आज उदघाटन किया गया*
आज शैलेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा कृषि भवन में स्थापित मातृ वाटिका का उदघाटन किया गया। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के अंतर्गत 7 दिवसीय अध्ययन भ्रमण हेतु 53 किसानों के दल को शैलेन्द्र प्रताप सिंह सदस्य विधान परिषद के प्रतिनिधि अखिलेश प्रताप सिंह द्वारा पंत नगर,उत्तराखंड आज रवाना किया गया।
इस अवसर पर कृषि विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।