हरला में पॉलट्री फार्म से 450 लीटर स्पिरिट जब्त,एक गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार सहायक उत्पाद आयुक्त के मार्गदर्शन में गुरुवार देर रात जिला उत्पाद बल के सहयोग से एवं हरला थाना के साथ पचौरा गाँव हरला थाना अंतर्गत एक पॉलट्री फार्म में छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में पॉलट्री फार्म के मालिक रंजीत कुमार मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।


          गिरफ्तार अन्य अभियुक्त प्रदीप कुमार मंडल पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज किया गया। मौके से 450 लीटर स्पिरिट 10 प्लास्टिक के जरकीन में जब्त किया गया। छापेमारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक सन्नी तिर्की समेत अन्य शामिल थे।
बेरमो सीओ ने किया छाई प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ बैठक
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो सीओ संजीत कुमार सिंह ने हाईवा वाहन मालिकों को निर्देश देते हुए कहा कि फुसरो जैनामोड़ मार्ग में कोयला और छाई ढुलाई कार्य में लगे वाहन ओवर लोड नहीं चलेगी, मोटर अधिनियम का पालन करते हुए गति सीमा में हाईवा चले, सभी वाहनो में रूट चार्ट लगाना अनिवार्य होगा। शुक्रवार को बेरमो अंचल कार्यालय में प्रदूषण से प्रभावित गांव पिछरी, ताँतरी, मानगो, तुपकाडीह व खुंटरी के ग्रामीण के साथ बैठक करते हुए उन्होंने ये बाते कही।

        बता दे कि फुसरो जैनामोड़ मुख्य मार्ग में कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ 30 सितंबर से अनिश्चित कालीन चक्का जाम आंदोलन किया गया था। दूसरे दिन एक अक्टूबर को पेटरवार थाना प्रभारी के द्वारा प्रदूषण की समस्या को लेकर चार अक्टूबर को त्रिपक्षीय वार्ता करने की आश्वासन पर ग्रामीणों ने आंदोलन को स्थगित किया गया। जिसे लेकर आज बेरमो सीओ ने ग्रामीणों से बैठक की।


     बैठक में ग्रामीणों की ओर से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य सह सांसद प्रतिनिधि सुरज महतो , समाजसेवी आशीष पाल , मानगो के पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन, तुपकाडीह के ग्रामीण मो आरिफ हुसैन, जगदीश केवट, खुंटरी के ग्रामीण देवीलाल हेंब्रम, हाईवा एसोसियेशन के अध्यक्ष मंटू नायक, सचिव अंशु राय सहित ग्रामीण गुलचंद मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, दीपक मिश्रा, रामभजन लायक, अर्जुन सिंह, चंद्रिका केवट, मो बुलदन अंसारी, भरत महतो, मुकुंद सिंह, जगदीश महतो, सुफल सोरेन आदि मौजूद थे।
60 वर्षीय युवक का शव कोनार नदी से बरामद
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला स्थित बेरमो के बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र बोड़िया बस्ती मैग्जीन स्थित कोनार नदी में युवक का शव होने की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना को दी गई, सूचना मिलने के बाद स्थानीय थाना प्रभारी शैलेंद्र कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को नदी से निकालकर,मृतक के जांच पड़ताल में जुट गए,मृतक कहां का है।

      यहां कैसे पहुंचा इसकी पड़ताल की जा रही है,घटना स्थल पर स्थानीय मुखिया कामेश्वर महतो, विकास सिंह उर्फ बब्लू स्थानीय ग्रामीण के अलावा थाना के ए एस आई अजीत कुमार,दीपक पासवान, बैजून मरांडी सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
दुर्गा पूजा को देखते हुए युद्ध स्तर पर हो रही है साफ सफाई
By - मनोज गर्ग


बोकारो - कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में दुर्गा पूजा को देखते हुए सभी वार्डों सहित मुख्य मार्गो में पडे कचडा का निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया गया जिसके आलोक में मशीनों एवं मजदूरों द्वारा सफाई कार्य युद्ध स्तर पर चल रही है। उनके द्वारा सफाई पर्यवेक्षक को निर्देश दिया गया है कि जितने भी वार्डों के गली मोहल्ला है उनके मुख्य सड़कों को दो दिन में साफ सफाई कर नगर क्षेत्र में जितने भी पूजा पंडाल बने हुए हैं उसमें सभी सफाई मित्र को युद्ध स्तर पर साफ सफाई किया जा रहा है।


पदाधिकारी ने निर्देशित किया की प्रतिदिन सफाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी श्रद्धालुओ को आवागमन में कोई परेशानियों का सामना न करना पड़े।
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने पुल निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास करने के लिए सदैव प्रयासरत हूं और आगे भी करता रहुंगा - कुमार जयमंगल सिंह बोकारो - बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने बेरमो विधानसभा क्षेत्र के बेरमो प्रखंड के जरीडीह बाजार और पेटरवार प्रखंड के चलकरी को जोड़ने के उद्देश्य से दामोदर नदी पर प्रस्तावित पुल के निर्माण के लिए की गई अनुशंसा पर मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना से स्वीकृति लगभग 22 करोड़ की लागत से बनने वाले पुल का विधिवत भूमि पूजन संपन्न किया। पेटरवार प्रखंड अंतर्गत चांपी पंचायत के अम्बाटोला फुटबॉल ग्राउंड और कथारा केप्टिव पावर प्लांट के बीच दामोदर नदी में मुख्यमंत्री ग्राम सेतु मद से उच्च स्तरीय पुल निर्माण का शिलान्यास बुधवार को विधिवत रूप से किया । जहां सर्वप्रथम पूजा अर्चना की गई उसके उपरांत बेरमो विधायक के हाथों शिलान्यास किया गया।

       
        विधायक जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह पुल बन जाने से यहां के लोगो को अवगमन की सुविधा होगी और विकास होगा आगे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह ने चांपी पंचायत में अपने द्वारा किए विकास कार्य की उपलब्धियों को गिनाया साथ ही साथ ही झारखंड राज्य में हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विकास कार्य की उपलब्धियों को भी लोगों को बलाया।और राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने में किए कार्य और मंईयां सम्मान योजना पर भी हर्ष जतायाऔर आगे कहा माननीय हेमंत सोरेन जी ने गुरूजी के नाम और संस्कार के साथ साथ झारखंड की विकास को प्रमुखता के साथ किया।और कहा मैं ने जो चांपी पंचायत के लोगों से वादा किया था उसे पूरा किया। इतना ही नहीं बेरमो विधानसभा क्षेत्र में विकास को सुनिश्चित करने को लेकर सदैव तत्पर रहा हूं और अपने पिता के पद चिन्हों पर चलते हुए निरंतर बेरमो की खुशहाली और विकास के लिए प्रयास जारी रखा। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि उच्च स्तरीय पुल 14करोड 90लाख की लागत से निर्माण कार्य पूर्ण किया जायेगा। मौके पर चांपी पंचायत की मुखिया रीता देवी,जिला परिषद माला कुमारी, सीताराम मूर्मू,पूर्व मुखिया श्री राम हेम्ब्रम, आनंद मूर्मू बापी सरकार सहित गोपीनंद मूर्मू,युवा नेता विजय महतो,वार्ड सदस्य बिंदेश्वर मूर्मू, कांग्रेस पंचायत अध्यक्ष सीताराम मूर्मू, नारायण यादव, बेरमो विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू, खेतको पंचायत मुखिया शब्बीर अंसारी,कारू इरशाद सहित सैकड़ों उपस्थित थे।
मानसिक स्वास्थ कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर डॉक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा को मिला प्रथम पुरस्कार
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बीते दिन राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बोकारो जिला को राज्य भर में बेहतर कार्य करने के लिए प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया । यह सम्मान बोकारो सदर अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर प्रशांत मिश्रा को रांची रिनपास के निर्देशक डॉक्टर जयंती सिमलई ने प्रदान की। विदित हो कि बीते दो वर्षो के कार्यों के मूल्यांकन के बाद दिया गया। बीते दो वर्षो में डॉक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा मनोचिकित्सक सदर अस्पताल बोकारो की ओर से मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत कुल 95 आउटरिच शिविर,20 स्कूल, 5 कॉलेज, आदि में आयोजित किए गए।


             जन जागरूकता कार्यक्रम,20 स्कूल की शिक्षको के साथ आत्महत्या रोकथाम पर कार्यशाला आयोजित कर जागरूक करने व मानसिक रोगियों का बेहतर इलाज करने के लिए दिया गया है । डॉक्टर प्रशांत कुमार मिश्रा ने बोकारो जिला ही नही बल्कि पूरे झारखंड प्रदेश का नाम रौशन किया ,इनको सम्मानित होने से बोकारो के सभी चिकित्सकों ने बधाई दी एवं इनके उज्ज्वल भविष्य की सभी ने कामना की है ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई
By - मनोज गर्ग


बोकारो - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 155 वी. जयंती एवं लाल बहादूर शास्त्री की 116 वी. जयंती पर बुधवार को बोकारो जिले में दोनों महापुरूषों के प्रतिमा स्थल बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक एवं सेक्टर 6 स्थित शास्त्री चौक पर कार्यक्रम का आयोजन गांधी विचार मंच एवं लाल बहादुर शास्त्री सेवा समिति द्वारा किया गया। सेक्टर 4 स्थित गांधी चौक पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक बोकारो बिरंची नारायण, उपायुक्त विजया जाधव, बीएसएल प्लांट के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता आदि पदाधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे। सभी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की क्रमवार प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।


       इस दौरान नन्हें बच्चों द्वारा गांधी चौक पर रंगा रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी द्वारा गाये जाने वाले भजन रघुपति राघव राजाराम, पतित पावन सीताराम की प्रस्तुति की। गांधी विचार मंच की ओर से सर्व धर्म सभा का भी आयोजन किया गया। सभी के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों, आदर्शों को आत्मसात करने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर उपायुक्त विजया जाधव ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन एवं उनके संघर्षों पर विस्तार से प्रकाश डाला। कहा कि वह सदैव सत्य एवं अहिंसा के पुजारी रहें। सभी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्शों विचारों को आत्मसात करना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रपिता द्वारा स्वच्छता को अपनाने के दिशा में आमजनों को भी कार्य करने अपने गली- मोहल्ला, आस पास के इलाकों को स्वच्छ रखने एवं दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करने के लिए अपील किया।


         मौके पर बीएसएल प्लांट के निर्देशक प्रभारी बी के तिवारी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि उनके आदर्श देश की हर पीढ़ी को कर्तव्य पथ पर चलने के लिए प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने सभी धर्मों को एक समान मानने, सभी भाषाओं का सम्मान करने, पुरूषों महिलाओं को बराबर का दर्जा देने का काम किया। आगे, उपायुक्त एवं अन्य सभी पदाधिकारियों ने झारखंड राज्य खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के बोकारो इकाई में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के तस्वीर पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर नमन किया। उपायुक्त विजया जाधव, बीएसएल प्लांट के निर्देशक प्रभारी बी के तिवारी, उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, डीआरडीए निदेशक मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, डीसीएलआर प्रभाष दत्ता, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह आदि पदाधिकारियों ने बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर - 6 स्थित पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। मौके पर सभी ने लाल बहादुर शास्त्री के भी जीवनी पर प्रकाश डाला एवं उनके द्वारा दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर जिला स्तरीय पदाधिकारी, बीएसएल के पदाधिकारी व कर्मी, समिति के सदस्य आदि उपस्थित थे।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं लाल बहादूर शास्त्री की जयंती पर उपायुक्त गोपनीय कार्यालय परिसर में भी एक कार्यक्रम का आयोजन कर उनके तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। मौके पर उपायुक्त, उप विकास आयुक्त समेत जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने पुष्प अर्पित कर दोनों महापुरूषों को नमन किया।
बोकारो गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासन ने की करवाई आउट ऑफ टाउन में शराब बंदी के बाद भी बेचा जा रहा था शराब,बीयर की 30 बोतल बरामद
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो नगर पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में सेक्टर 4 थाना और बोकारो स्टील सिटी थाना के विभिन्न जगहों पर अवैध शराब और जुआ खेले जाने की सुचना पर छापामारी कि गई। जिसमे सेक्टर 4 थाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर 4 एफ से जुआ खेल रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से तास का गड्डी, 2520 रूपये एवम एक दर्री बरामद किया गया है।
           वही बोकारो सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत नया मोड़ एवं अन्य स्थानों पर जुआ से सम्बंधित छापामारी करते हुए तास की पत्ती, टेबल कुर्सी बोर्ड रजिस्टर आदि बरामद किया गया साथ ही साथ सिटी थाना अंतर्गत ही आउट ऑफ़ टाउन रेस्टोरेंट में शराब बंदी के बावजूद शराब पिलाने की सुचना मिलने पर छापामारी करते हुए बीयर की 30 बोतल बरामद किया गया है। समाचार लिखे जाने तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हुई थी।
बोकारो मारुति शो रूम की मनमानी, बीएसएल प्लांट के जमीन को अधिग्रहण कर रखा है
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो के सेक्टर चार में संचालित मारुति शो ने बीएसएल प्लांट के जमीन को अधिग्रहण कर रखा है और अपना कार का बिजनेस जोरो से चला रहा है , कार को मैदान सहित रोड के किनारे किनारे पार्किंग कर रखा है ,बताते चले की इसी शो रूम के बगल में एक निजी सकूल भी संचालित होता है जिससे स्कूलों बच्चे सहित रहवासियों को भी काफी परेशानी झेलना पड़ता है।


      बीएसएल प्लांट के सिक्योरिटी डीजीएम कर्नल शेखावत के नेतृत्व में कई बार इस शो रूम को मैदान सहित रोड से हटाने का प्रयास किया गया लेकिन असफल रहा ,शो रूम वालो की मनमानी चरम सीमा पर है ,इस शो रूम वालो को किसी से भय नहीं है ,जब भी सिक्योरिटी वाले जाते है तब शो रूम वालो के द्वारा कहा जाता है की हटा लेंगे लेकिन अपने मनमानी के चलते नही हटाते है और सिक्योरिटी वालो को बेरंग ही लौटना पड़ता है ,पत्रकारों के द्वारा शो रूम के मालिक से पूछा जाता है तो उनका कहना रहता है की जिसे जो करना कर ले मै नही हटाऊंगा ,आखिर बात क्या है क्या इस शो रूम वालो की ऊंची पहुंच के कारण ही जबरन जमीन को अधिग्रहण कर रखा है यह एक प्रश्न खड़ा करता है।
झूठ की बुनियाद पर राज्य सरकार ने जनता को ठगने का काम किया है: सुदेश महतो
By - मनोज गर्ग


बोकारो - आजसू पार्टी की “झारखंड नव निर्माण यात्रा” का भव्य शुभारंभ गोमिया विधानसभा से किया गया। यह यात्रा गोमिया हाई स्कूल चौक से शुरू होकर स्वांग वन बी बाजार तक पहुँची, जहाँ एक विशाल जनसभा में परिवर्तित हो गई। यात्रा में बड़ी संख्या में लोग ढोल-नगाड़ों की धुन और घोड़नाच के साथ उत्साहपूर्वक शामिल हुए। इस कार्यक्रम की मुख्य विशेषता आजसू पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो और गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो की उपस्थिति थी, जिन्होंने हजारों महिला-पुरुषों के साथ पदयात्रा की।


          जनसभा को संबोधित करते हुए सुदेश महतो ने वर्तमान राज्य सरकार पर कड़े प्रहार किए. उन्होंने कहा कि यह सरकार झूठ की बुनियाद पर राज्य के लोगों, खासकर युवाओं को ठगने का काम की है. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार केवल भ्रांति फैला कर नाटक कर रही है और लोगों को गुमराह कर रही है. महतो ने कहा कि सरकार ने विकास को कभी भी अपनी प्राथमिकता नहीं बनाया. उन्होंने कहा कि आजसू पार्टी पिछले कई वर्षों से इसी दिन पदयात्रा की शुरुआत करती आई है और इस बार गोमिया से यात्रा के अगले पड़ाव की शुरुआत की है. उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं की सक्रिय भागीदारी का स्वागत करते हुए उनके कदमताल की प्रशंसा की। गोमिया विधायक डॉ. लंबोदर महतो ने सभा में कहा कि वे गोमिया के विकास के प्रति हमेशा से गंभीर रहे हैं.


       उन्होंने गोमिया की पेयजल संकट को दूर करने के अपने प्रयासों का उल्लेख किया और बताया कि विधानसभा में गोमिया की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया है। उन्होंने जनता से भविष्य में भी इसी तरह का समर्थन देने की अपील की और कहा कि जिस प्रकार अब तक उन्हें जनता का प्यार मिला है, आगे भी वे उसी तरह से जनता की सेवा करेंगे सभा को मुखिया सपना कुमारी, बलराम रजक, कृष्णा निषाद और राजेश विश्वकर्मा ने भी संबोधित किया। सभी ने अपने-अपने वक्तव्यों में पार्टी के उद्देश्यों और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और जनता से यात्रा को सफल बनाने की अपील की। यह यात्रा झारखंड में विकास और नव निर्माण के उद्देश्य से शुरू की गई है, जिसमें विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है।