बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं शोध के प्रति प्रतिस्पर्धा के लिए प्रेरित करना है: उप शिक्षा निदेशक

संजीव सिंह,बलिया। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान योजना के अंतर्गत ब्लॉक संसाधन केंद्र नगरा पर विज्ञान- गणित क्विज प्रतियोगिता, टी एल एम वर्किंग विज्ञान मॉडल कार्यशाला का आयोजन हुआ। बच्चों में वैज्ञानिकता एवं गणित के प्रति रुचि पर आधारित कार्यशाला का उद्घाटन शिवम पांडे उप शिक्षा निदेशक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पकवाइनार बलिया तथा खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप शिक्षा निदेशक ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक सोच एवं शोध के प्रति प्रतिस्पर्धा हेतु प्रेरित करना है, ताकि विकसित भारत के संकल्प को पूरा किया जा सके। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा आर पी सिंह ने कहा कि बच्चों में वैज्ञानिक प्रयोग एवं उसके सकारात्मक उपयोग से समाज तथा राष्ट्र का विकास किया जा सकता है बच्चों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, चैट जी पी टी जैसे अत्याधुनिक सर्च इंजन के बारे में बताया जाना आवश्यक है, ताकि बच्चे बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें ।

उप शिक्षा निदेशक ,खंड शिक्षा अधिकारी, प्रवक्ता डाइट किरण सिंह अवैस असगर हाशमी, मुख्यमंत्री फेलो प्रियंका यादव, आशुतोष कुमार तोमर सहित अन्य लोगों ने टी एल एम एवं वर्किंग मॉडल प्रतियोगिता का अवलोकन एवं मूल्यांकन किया तथा विजेता बच्चों को पुरस्कार स्वरूप नोटबुक, कलम, ज्योमेट्री बॉक्स ,पेंसिल, रबर उपहार मेडल तथा प्रमाण पत्र आदि प्रदान किया ।कार्यक्रम को ए आर पी दयाशंकर, अजीत यादव, डॉक्टर संजय कुमार यादव, पुष्पांजलि श्रीवास्तव, दयाशंकर राम तथा अन्य शिक्षकों ने सहयोग करके संपन्न कराया। कार्यक्रम समन्वयक के रूप में ए आर पी अजीत कुमार यादव ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में रामप्रवेश वर्मा, अशोक कुमार शर्मा, बच्चा लाल, शिव कुमार, संजीव कुमार सिंह,बृजेश कुमार, राकेश सिंह, अभिषेक द्विवेदी आदि शिक्षकों ने विशेष सहयोग प्रदान किया। दया शंकर राम प्रधानाध्यापक उच्च प्राथमिक विद्यालय नगरा ने आए हुए अतिथियों एवं बच्चों के लिए विशेष सहयोग किया ।कार्यक्रम में विज्ञान प्रदर्शनी प्रतियोगिता में रोशनी, चौहान मयंक पांडे आशिया अंसारी, क्विज एवं टी एल एम प्रतियोगिता में करण चौहान, अमन, अभय यादव तथा संध्या चौहान ने स्थान प्राप्त किया। इन बच्चों को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु स्थान प्राप्त करने पर सभी ने बधाई दिया । दयाशंकर राम ने आए हुए अतिथि शिक्षक एवं बच्चों को गरिमापूर्ण उपस्थिति हेतु धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन रामकृष्ण मौर्य ने किया।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को किया याद

संजीव सिंह बलिया।राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसने उपस्थित लोगो ने दोनो महान विभूतियों को याद करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने यह बताया कि उपवास रख कर भी देश को जोड़ा और दुनिया के ताकत को झुकाया जा सकता हैं।समुद्र से एक मुट्ठी नमक लेकर पश्चिमी अहंकार को डुबोया जा सकता हैं। उस महात्मा के जयंती पर सादर नमन।

जय जवान जय किसान का नारा देने वाले सादगी के अद्वितीय नायक को नमन।अपने अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष /विधायक फेफना संग्राम सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही गांधी के विचारो का पोषक रही हैं लालबहादुर शास्त्री जी के जय जवान जय किसान की समर्थक रही हैं और इन्ही महान विभूतियों के विचारो पर चलते हुए समाजवादी पार्टी आज देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी हो गई है आगे हम सभी समाजवादी साथी गांधी,लोहिया,अंबेडकर ,जयप्रकाश,राजनरायण,और नरेंद्र देव के विचारो पर चलते और देश के संविधान के रक्षा हेतु सर्वत्र न्यौछावर करते हुए आगामी 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादियों की सरकार अखिलेश यादव के नेतृत्व में बनाएंगे।

इस अवसर पर सर्वश्री डा. विश्राम यादव, यशपाल सिंह,सुशील पाण्डेय"कान्हजी" कामेश्वर सिंह,राज कुमार पाण्डेय,जमाल आलम, हरेंद्र गोड,अजय यादव,दशरथ यादव,रामेश्वर पासवान, रविन्द्र नाथ यादव, मिंटू खान,मुलायम खा,राकेश यादव,अनिल कुमार, सुभाष यादव आदि ने विचार ब्यक्त किए संचालन बीरबल राम ने किया।

बलिया रेलवे स्टेशन के मेन गुम्बद टूट कर गिरा
संजीव सिंह, बलिया।बलिया रेलवे स्टेशन के नवनिर्मित प्रवेश द्वार के गुबंद का एक हिस्सा गुरुवार को धराशायी हो गया। उसके नीचे खड़े यात्रियों में भगदड़ मच गई। इसकी खबर लगते ही परिसर में लोगों की भीड़ जुट गई। आरपीएफ व जीआरपी ने प्रवेश द्वार की बैरिकेडिंग कर बंद कराया।

बलिया रेलवे स्टेशन के भवन का निर्माण 1905 में हुआ था। 43 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे स्टेशन के भवन का सुंदरीकरण सहित कई निर्माण कार्य व यात्रियों सुविधाओं का विस्तार कार्य चल रहा है। पुराने भवन का बिना जीर्णोद्धार के सुंदरीकरण कर धौलपुर का पत्थर व फॉग लाइट लगाई गई थी। वर्षों पुराने भवन पर बिना जांच पड़ताल के पत्थर लगाकर खानापूर्ति की गई। यही कारण रहा कि बिना बिजली गिरे या आंधी-तूफान के अचानक स्टेशन के प्रवेश द्वार का गुबंद तेज आवाज के साथ धराशायी हो गया। उसके नीचे खड़े यात्रियों में भगदड़ मच गई। सभी परिसर की तरफ भाग खड़े हुए, इसमें कई महिला व बुजुर्ग यात्री गिर गए। पार्सल कार्यालय व पूछताछ कार्यालय के कर्मचारी डर के मारे बाहर की तरफ भाग निकले। हालांकि, गुबंद का मलबा नीचे न गिरने के कारण कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे आरपीएफ व जीआरपी के जवानों ने यात्रियों को हटाकर मुख्य गेट को बैरिकेडिंग कर आवाजाही बंद करा दी। परिसर में धराशायी गुबंद को देखने वालों की भीड़ जुट गई। हर कोई अपने मोबाइल में इसे कैद करने में लगा रहा। हालांकि, रेलवे पुलिस ने सभी को हटाया।

वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने कहा कि गुबंद का छज्जा बरसात के कारण गिर गया है। पुराने निर्माण पर ही पत्थर लगाया गया था, उसका मलबा नीचे नहीं गिरा है। उन्होंने कहा कि सजावटी छज्जा 45 डिग्री के कोण पर झुका हुआ है। इस भवन पर जब से गुम्बद का निर्माण हुआ है, उसके बाद अब तक इस भवन में कोई संरचनात्मक बदलाव नहीं किया गया है, केवल गुंबद पर मैचिंग धौलपुर पत्थर लगाया गया है। आज गुम्बद के एक तरफ के सजावटी छज्जे पर अतिरिक्त झुकाव देखा गया। जांच के बाद पाया गया कि एक तरफ के सजावटी छज्जे में कुछ दरारें विकसित हुई है। इसके बाद झुके हुए सजावटी छज्जे को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
अटेवा की पुरानी पेंशन बहाली बैठक में शिक्षकों का आक्रोश, 26 सितंबर की रैली को लेकर लिया संकल्प

संजीव सिंह बलिया।पुरानी पेंशन बहाली और एन.पी.एस (राष्ट्रीय पेंशन योजना)/ UPS एवम् निजीकरण के विरोध में शिक्षकों की एक महत्त्वपूर्ण बैठक ब्लॉक संसाधन केंद्र, नगरा में आयोजित की गई।

इस बैठक में सैकड़ों की संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे, जिन्होंने एन.पी.एस को देश के हितों के खिलाफ बताया और पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर जोर दिया। बैठक में 26 सितंबर को आयोजित होने वाली आक्रोश रैली को सफल बनाने का भी संकल्प लिया गया।

इस संगोष्ठी में मुख्य अतिथि अटेवा मंडल मंत्री राजेश कुमार सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि एन.पी.एस /यू पी एस/ निजीकरण से न केवल शिक्षकों के भविष्य पर संकट है, बल्कि यह देश की आर्थिक सुरक्षा के लिए भी घातक है। उन्होंने पुरानी पेंशन की बहाली को शिक्षक समुदाय की महत्वपूर्ण मांग बताते हुए इसे हर हाल में सफल बनाने की अपील की।

अटेवा जिला उपाध्यक्ष लालबहादुर शर्मा ने अपने उद्बोधन में NPS/UPS/ निजीकरण देश हित में घातक है पर बल देते हुए कहा कि जब देश विश्व की टाप मोस्ट अर्थव्यवस्था वाले देशों में शुमार हो रहा हो तो देश के तमाम कार्मिक जो अपने जीवन का अमूल्य समय सेवा में देते हो तो उन्हें पेंशन जैसी सुविधा से मरहूम किया जा रहा है, जो कहीं से भी उचित नहीं है। इसलिए आप सब अपने हक अधिकार के लिए 26 सितंबर को देशव्यापी आक्रोश रैली में चढ-बढकर सहभागिता निभायें।

संगोष्ठी में एन.पी.एस यूपीएस निजीकरण से देश में होने वाले खतरों पर जिला प्रवक्ता विनय राय द्वारा विशेष चर्चा की गई।

इस दौरान मुख्य रूप से नगरा ब्लॉक संयोजक के चुनाव की प्रक्रिया जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर शर्मा और जिला प्रवक्ता विनय राय के नेतृत्व में संपन्न की गई। जिसमें सर्वसम्मति से नगरा का ब्लॉक संयोजक - राकेश कुमार सिंह, मंत्री - जियाउल इस्लाम, कोषाध्यक्ष - शशि कांत सक्सेना को चुना गया।

उक्त चुनाव पर सदन में सभी सदस्यगण ताली बजाकर अपनी सहमती भी जताई।

संगोष्ठी में संजय , राकेश शशिकांत व कई अन्य साथियो ने अपने-अपने विचार साझा किए। और सभी ने इस बात पर सहमति जताई कि 26 सितंबर को होने वाली आक्रोश रैली शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली के संघर्ष में मील का पत्थर साबित होगी।

संगोष्ठी/ बैठक को सफल बनाने में स्थानीय शिक्षक संगठनों के साथ ही विभिन्न संघों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का भी अहम योगदान रहा। सभी ने पुरानी पेंशन बहाली के इस संघर्ष में एकजुट होकर आगे बढ़ने का आह्वान किया। और 26 सितंबर 2024को "आक्रोश मार्च" को सफल बनाने का संकल्प भी लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रवक्ता विनय राय व संचालन शैलेन्द्र यादव ने किया।

कार्यक्रम में बृजेश सिंह तेगा (अध्यक्ष प्राथमिक), राजीव नयन पांडेय (मंत्री), बृजेश (उपाध्यक्ष) , पुष्कर राय, संजय यादव, शैलेंद्र यादव, दयाशंकर, अभिषेक द्विवेदी, वीरेंद्र यादव, दिलीप यादव, जयप्रकाश यादव, पुष्पेंद्र सिंह, चंद्रभूषण सिंह, संतोष कुमार, अभिषेक प्रजापति , किरण सिंह, रेनू यादव, प्रीति सिंह, पल्लवी सिंह, सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

अच्छी खासी सड़के भी खस्ताहाल हों जा रही हैं और दुर्घटनाएं घटित हो रही

संजीव सिंह बलिया । सड़क बने या न बने बिगड़ेगी जरूर, हर घर नल जल योजना के अंतर्गत पाइप बिछाने हेतु पूरे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में सड़को की खोदाई कर सिर्फ मिट्टी डाल कर उसे छोड़ दिया जा रहा हैं जिससे पूरे जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों की अच्छी खासी सड़के भी खस्ताहाल हों जा रही हैं और दुर्घटनाएं घटित हो रही हैं।

उक्त बातें समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने मंगलवार को प्रेस को जारी अपने एक बयान में कही और कार्यदाई संस्था पर पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब कोई भी कार्य योजना बनती हैं तो उसमे सड़क के खुदाई के बाद उसे पूर्व की स्थिति में करने की योजना भी होती क्या इस योजना के प्रकालन में यह प्राविधान नही हैं? अगर नहीं तो ऐसा क्यों हैं? और अगर है तो विभाग द्वारा उसका पालन क्यों नही किया जा रहा हैं? ऐसा न होने के कारण ही खुदाई वाले इलाकों में आए दिन मिट्टी से फिसल कर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं इसका जिम्मेदार कौन हैं? सड़को को पूर्व की स्थिति में न करना घोर लापरवाही और लोगो के जिंदगी के साथ खिलवाड़ हैं।जिसे समाजवादी पार्टी कत्तई बर्दास्त नही करेंगी। कान्हजी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से शासन प्रशासन से इस व्यापक जनहित के सवाल पर तत्काल ध्यान देने और कड़ाई करने का आग्रह किया हैं।

पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारिता और चुनौती पर हुई चर्चा

नगरा (बलिया)। नगरा प्रेस क्लब द्वारा आयोजित पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारिता और चुनौती पर चर्चा हुई। नगर स्थित एक मैरेज के सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ताओं ने पत्रकार की जिम्मेदारियों की डॉक्टर से तुलना की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से डॉक्टर व्यक्ति के जीवन की रक्षा करता है, उसी तरह से पत्रकार समाज को नया रूप देता है। उन्होंने पत्रकारों से देश को सही दिशा देने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज की अनेक समस्याओं के निराकरण के लिए अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। अपने काम को करते हुए पत्रकारों के सामने कई कठिन परिस्थितियां आती हैं, लेकिन कलम के सिपाही अपने कर्तव्य पथ से कभी विमुख नहीं होते। इस अवसर पर समारोह में प्रदेश सरकार से मान्यता प्राप्त होने पर वरिष्ठ पत्रकार बसंत पाण्डेय को स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र से प्रोफेसर समरजीत बहादुर सिंह एवं पत्रकार संजय बहादुर सिंह द्व्य ने सम्मानित किया। जबकि समारोह में आए पत्रकारों एवं अतिथियों को उनके सराहनीय काम के लिए अंगवस्त्र से आयोजक मण्डल ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर कृष्ण मुरारी पाण्डेय, अरविंद तिवारी, संजय पाण्डेय, पीयूष कुमार, आशुतोष पाण्डेय, देवेंद्र सिंह, शादाब अहमद, अश्विनी पाण्डेय, सुनील सरदासपुरी, संजीव कुमार सिंह, रमेश प्रसाद, संतोष दिर्वेदी, जितेंद्र यादव, शैलेंद्र सिंह, अमित बहादुर सिंह, गुड्डू पाण्डेय, रामेश्वर प्रजापति, नखरू यादव आदि लोगों का सम्मान हुआ। अध्यक्षता दिग्विजय सिंह एवं संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।

BLO की ट्रेनिंग लेकर लौट रहे परिषदीय शिक्षक की दर्दनाक मौत, ट्रक ने कुचला,साथी शिक्षक हुआ घायल

संजीव सिंह बलिया ।जनपद वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के दांदूपुर रिंग रोड पर सड़क हादसे में बेसिक शिक्षक की मौत हो गई। जौनपुर निवासी शिक्षक ओम प्रकाश पाल (49) अपने साथी प्रमोद कुमार यादव के साथ हरहुआ की तरफ जा रहे थे। तभी उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी। ओम प्रकाश को रौंदते हुए निकल गई।

फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी भेज दिया। मृतक हरहुआ ब्लॉक में शिक्षक के पद पर तैनात थे।

बीएलओ की ट्रेनिंग लेकर लौट रहे थे दोनों शिक्षक घायल शिक्षक प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि ओम प्रकाश पाल और वो हरहुआ ब्लॉक के खानपट्टी, बीरापट्टी कंपोजिट स्कूल में शिक्षक हैं। बुधवार की सुबह हरहुआ विकास खंड के बेलवरिया में BLO की ट्रेनिंग लेने के लिए गए थे। वापसी में मैं भी उनके साथ। मै बाइक चला रहा था और ओमप्रकाश पीछे बैठे थे।

काशी धाम के पास हुआ हादसा प्रमोद कुमार यादव ने बताया- काशी धाम के पास पीछे से आई ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर पीछे बैठे ओमप्रकाश छिटक कर सड़क की तरफ जा गिरे और टक्कर मारकर भाग रही ट्रक ने उनके सिर को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

बेटे को बनाना चाहते थे इंजीनियर जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के बीरमपुर निवासी ओमप्रकाश के परिजनों को जब मौत की सूचना मिली तो उनमें कोहराम मच गया। प्रमोद कुमार यादव ने बताया, ओमप्रकाश अक्सर कहते थे कि बच्चे को इंजीनियर बनाना हैं।

शिवपुर थाना प्रभारी उदयवीर सिंह ने बताया, एक्सीडेंट की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी को भेजा गया है। फिलहाल सीसीटीवी की मदद से ट्रक की तलाश की जा रही है।

हम तो इंसान है,इंसान ही रहने दो:फतेचंद बेचैन

संजीव बलिया ।नगरा :आज दिन रविवार पूर्वान्ह के समय नगरा में स्थित डॉ. सुरेश बहादुर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सभागार में साहित्य

उन्नयन संघ द्वारा हिन्दी दिवस के अवसर पर काव्य गोष्ठी का अयोजन किया गया।

जिसमें जिले भर से आए कवियों ने अपने रचना पाठ से उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। साहित्य उन्नयन संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. दिलीप कुमार चौहान बागी ने कहा कि हिन्दी - पिता की पगड़ी और मां की बिंदी है। बाल कवयित्री नंदिता ने पढ़ा कि न खुद के लिए न जमाने के लिए जिंदा हूं, कर्ज़ मैं वतन का चुकाने के लिए जिंदा हूं।

वरिष्ठ कवि रामा शंकर मनहर ने सरस्वती वन्दना पढ़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कवि डी. एन. सिंह रसिक ने पढा - हिंदी की टांग टूटी है आज हिन्दुस्तान, कवि पुष्पराज पुष्प ने समसामयिक विषयों पर व्यंग पढ़कर खूब वाहवाही लूटी। कवि जितेंद्र त्यागी ने मां पर रचना पढ़ते हुए उपस्थित श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। कवि अनिल सिंह द्वारा एक सुंदर गजल पढ़ी गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार बसंत पांडेय ने बताया कि मातृ भाषा के उत्थान के बगैर आदर्श राष्ट्र की कल्पना नामुमकिन है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ कवि डॉ. बचैन जी ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी ही हिन्दुस्तान की पहचान है।

कार्यक्रम का संचालन कवि दिलीप कुमार चौहान एवं संयोजन वरिष्ठ पत्रकार संजय सिंह ने की।

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक संजय यादव,प्रधानाचार्य मंजीत सिंह,नगर सभासद लालबहादुर यादव,रियाजुद्दीन,कृपाशंकर चौरसिया,अमित बहादुर सिंह,नवीन कुमार,साहित्य उन्नयन संघ के बलिया ईकाई के संरक्षक इंद्रजीत वर्मा, जिला अध्यक्ष तारकेश्वर गुप्ता, संघ परिवार के सदस्य अमित मौर्या, रामबदन वर्मा , संतोष चौहान, नंदिनी, सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे l

पराजय से घबराएं भाजपा नेता अनाप सनाप बयान दे रहे:सुशील कुमार पाण्डेय

संजीव सिंह बलिया।बलिया उत्तर प्रदेश के अंदर पिछले दिनों सम्पन्न लोकसभा चुनाव में मिली पराजय से भाजपा और उसके नेता उबर नहीं पा रहे हैं पराजय से घबराएं भाजपा नेता अनाप सनाप बयान दे रहे हैं और प्रदेश में ध्रुवीकरण की कोशिश कर रहे हैं लेकिन समाजवादी पार्टी जनता के बीच इतनी लोकप्रियता से खड़ी हैं कि बीजेपी के ध्रुवीकरण की चाल भोथरी साबित हो रही हैं।

उक्त बाते समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष/प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा और बीजेपी को सिर्फ अश्वासन और घोषणा पार्टी बताते हुए कहा कि जब से बीजेपी सत्ता में आई हैं तब से बलिया में मेडिकल कालेज की घोषणा कर रही है लेकिन वह सिर्फ घोषणा तक ही सीमित रह जाता हैं।

कान्हजी ने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व से लेकर छोटे कार्यकर्ता तक लोकसभा चुनाव के बाद से सामाजिक नफरत की भाषा बोल रहे हैं जो कही से भी समाज और देश के लिए उचित नही हैं सरकार के लोगो को अपनी उपलब्धि बतानी चाहिए।सरकार ने जनता के हित में क्या क्या किया है वह बताना चहिए धर्म और सनातन की बातो को बताने के लिए तो हमारे पूज्य शंकराचार्य लोग और धर्माचार्य लोग हैं ही। कहा मन्दिर था कहा शिवाला यह बताना सरकार का काम नहीं हैं सरकार काम विकास और जनता के खुशहाली के लिए योजना बनाना और उसे मूर्त रुप देना हैं।

कान्हजी ने कहा कि समाजवादी पार्टी लगातार जनहित के सवालों को लेकर संघर्ष कर रही और सरकार के नाकामियों को उजागर कर रही हैं जिससे भाजपा के लोग घबरा कर हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयानों को तोड़ मरोड़ कर अपने वाटसेप विश्वविद्यालय द्वारा प्रचार करा रहे हैं और अखिलेश यादव का पुतला फुकवा रहे हैं।

बीजेपी के लोगो को एक बात लिख कर रख लेनी चहिए कि पुतला तो जनता जलाएगी 2027 में और वह पुतला होगा बेरोजगारी,महंगाई , भ्रष्ट्राचार और राजनितिक अहंकार का ठप पड़े प्रदेश के विकास का बुलडोजर का और समाज को बांटने वाली ताकतों का क्यों कि जनता जान चुकी हैं कि प्रदेश में विकास, बेरोजगारों को रोजगार और गरीब बेसहारा को सहारा सिर्फ समाजवादी पार्टी ही दे सकती हैं। समाजवादी पार्टी का काम बोलता हैं।

18 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी ने सौंपा ज्ञापन

संजीव सिंह बलिया। जनपद की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था, बेहतशा महंगाई,बिगड़ी कानून व्यवस्था,गोड खरवार,तुरहा बिरादरी को एससीएसटी जाति प्रमाण पत्र निर्गत करने, घाघरा, गंगा नदियों के बाढ़ और कटान पीड़ितों को मदद करने, भाजपा नेताओं द्वारा अवैध शराब के किए जा रहे धंधे को रोकने, छात्रसंघ चुनाव पर लगी रोक हटाने, जनपद में मेडिकल काजेज की स्थापना,जर्जर सड़को को दुरुस्त करने हेतु जनपद को विशेष पैकेज देने,बंद पड़े नलकूपों को ठीक करने नगर क्षेत्र के जल जमाव एवं जाम से मुक्ति आदि 18 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी बलिया द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पर विशाल धरना दिया गया।

तत्पश्चात राज्यपाल को संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी के माध्यम से पहुंचाने हेतु अपर जिलाधिकारी को सौंपा।

धरना सभा को संबोधित करते हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि हर राजनीतिक लड़ाई की शुरुआत बलिया से होती हैं और इस बार भी इस लोकतंत्र विरोधी सरकार के खिलाफ बिगुल बलिया ने बजाया हैं 27 में सफलता अवश्य मिलेगी पूर्वांचल से चला यह विरोध का आंदोलन लखनऊ की कुर्सी हिलाएगा।

संसद सनातन पाण्डेय ने कहा कि बलिया के अधिकारी जनहित के सवाल पर जनता की सुने नही तो यह भृगु मुनि की धरती है यहां के लोग जवाब तुरंत और वाजिब देते हैं।

संसद रामाशंकर राजभर ने कहा कि पीडीए के लोगो एकजुट हो जाइए समाजवादी पार्टी ही आपकी शुभचिंतक हैं इसे मजबूत बनाइए।घोसी के संसद राजीव राय ने कार्यकर्ताओं का आह्वाहन करते हुए कहा कि आज ही से 2027 विधनसभा चुनाव के तैयारी में जुट जाइए।

धरना सभा को मुख्यरूप से पूर्व मंत्री अम्बिका चौधरी,सिंकदरपुर विधायक मो रिजवी,जय प्रकाश अंचल, श्री मती मंजू सिंह, अवलेश सिंह,ब्यास जी गोड, सुशील कुमार पाण्डेय "कांहजी" अरविन्द गिरी,मिठाई लाल भारती, संजय उपाध्याय, लक्षमण गुप्ता,डा. विश्राम यादव,यशपाल सिंह,रोहित चौबे, जलालु दीन जेडी, रजनीश यादव, साथी रामजी गुप्ता,श्रीभगवान वर्मा, राजेश गोड, राजन कनौजिया, रामेश्वर पासवान, अजय यादव, जय प्रकाश मुन्ना आदि ने संबोधित किया।अध्यक्षता संग्राम सिंह यादव ने किया।