सत्य अहिंसा के पुजारी गांधी जी के जन्मदिन पर भारतीय किसान यूनियन ने ली शपथ

फर्रूखाबाद । सत्य अहिंसा के आंदोलन के पुजारी महात्मा गांधी की जयंती पर भारतीय किसान यूनियन ने इकट्ठा होकर उनके मार्ग पर चलने की शपथ ली l यूनियन के जिला अध्यक्ष ने कहा कि गांधी जी ने इसी आंदोलन के बल पर देश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई है उनके इस सराहनीय कार्य से उनके मार्ग पर चलने का यूनियन के पदाधिकारी ने संकल्प लिया है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानों के हित के लिए बहुत कार्य किए जा रहे हैं जबकि इससे पूर्व की सरकारों में किसी भी तरीके का कार्य नहीं किया गया l इंदिरा गांधी के कार्यकाल में किसानों के हित के लिए योजनाएं चलाई गई लेकिन उस समय किसान इतना जागरुक नहीं था और योजनाओं का लाभ भी किसानों को समय पर नहीं मिल सका ।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में किसानो की समस्याओं और उनसे जुड़ी तमाम जानकारियां समय-समय पर दी जा रही है जिससे किसान काफी जागरूक हो गया है l उन्होंने कहा कि आवास गिराकर प्रशासन ने गलतियां की है उन्हें पहले आवास गिरवाने के संबंध में नोटिस दिए जाने चाहिए थे लेकिन ऐसा ना करके गलत किया है l उन्होंने कहा कि बेघर हुए लोगों को पहले आवास की व्यवस्था करनी चाहिए थी जिससे वह वहां पर परिवार के साथ रह सकते ।

पांचाल घाट पर सांसद और डीएम ने झाड़ू लगाकर किया स्वच्छता अभियान का आगाज

फर्रूखाबाद । गाँधी जयंती पर सांसद मुकेश राजपूत व जिलाधिकारी डॉ0 बीके सिंह द्वारा गंगा तट पांचाल घाट पर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ गंगा तट की सफाई व झाडू लगाकर किया गया l जिलाधिकारी द्वारा पांचाल घाट पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये गए मेडिकल कैम्प का शुभारंभ गाँधी जी व शास्त्री जी के चित्र पर माल्यर्पण कर किया गया l बाद में परिवहन विभाग की सड़क सुरक्षा रैली को सांसद व जिलाधिकारी द्वारा झंडी दिखाकर रवाना किया गया इसके बाद सांसद व जिलाधिकारी द्वारा कुष्ठ आश्रम पांचाल घाट पर कुष्ठ रोगियों को फल वितिरित किये गये।

गाँधी जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया गया l बाद में उपस्थित सभी लोगो द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया इसके बाद जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी लोगो को शपथ दिलाई गई।

इसके बाद कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा गाँधी जी व शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया,इस अवसर पर राजकीय गर्ल्स इंटर कालेज फतेहगढ़ की छात्राओं द्वारा गाँधी जी की प्रिय रामधुन का गायन किया गया, तत्पश्चात सभी ने गाँधी जी के बारे मे अपने अपने विचार रखे व गाँधी जी के सिद्धांतों को अपनाने को कहा गया l इस दौरान अपर जिलाधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, मुख्य विकास अधिकारी,उप जिलाधिकारी न्यायिक, डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज व अन्य उपस्थित रहे।

गांधी और शास्त्री के आदर्श पर चलने की एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

फर्रूखाबाद । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं सभी को उनके आदर्शों पर कर्तव्यनिष्ठा से चलने के लिए शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद में समस्त थाना/कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l साथ ही सभी को उनके आदर्शों पर कर्तव्यनिष्ठा से चलने के लिए शपथ दिलाई गई ।

बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजकों पर होगी कार्रवाई, पंडालों की एनओसी लेना अनिवार्य

फरुर्खाबाद । त्यौहार नवरात्रि , दशहरा के मद्देनजर रख कर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी रामलीला कमेटियों के अध्यक्ष रामलीला पांडाल की एनओसी विद्युत सुरक्षा, विद्युत विभाग व लो0नि0वि0 से प्राप्त कर ले, बिना एन ओ सी के किसी भी आयोजन की अनुमति न दी जाये,रावण के पुतलों की ऊँचाई वही रखे जो परंपरागत रूप से रखी जाती हो,कोई भी नई परंपरा शुरू न हो, सभी बड़े मेलो के स्थलों का सिटी मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 निरीक्षण कर ले व आयोजकों से बात कर ले, मेला आयोजकों से भीड़ की संख्या के संवंध में शपथपत्र प्राप्त करे, राम बारात के मद्देनजर किये जाने बाले रुट परिवर्तन मार्गो का पहले ही निरीक्षण कर सही करा लें।

रामलीला कमेटी के अध्यक्षो से रामलीला पंडाल में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर ले, राम बारात यात्रा मार्गो में पड़ने बाले विजली की बंच केबिले व तारो को टाइट करा लिया जाये,जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मंदिरो के पास लगने बाली प्रसाद की दुकानों व मेलो में बिकने बाली खाद्य सामग्री को चेक करें व सभी खाद्य सामग्री की दुकानों की चेकिंग की जाए, बिजली विभाग की टीमें राम बारात मार्गों पर मौजूद रहे, पुतला दहन स्थलों पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की समुचित तैनाती की जाये, हर थाने में एसडीएम व सी0ओ0 अपनी अध्यक्षता में शांति कमेटी की मीटिंग करें।

सभी मंदिरो के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि वह सभी मंदिरों का निरीक्षण करें,लगने बाले मेलों में खोया पाया केंद्र बनाया जाए,सभी आयोजक आयोजनों में महिला वॉलिंटियर्स भी लगाये, पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थलों पर सी0सी0टी0वी0कैमरे लगाये जाये, रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए कोई भी जुलूस बिना पुलिस सुरक्षा के ना निकले मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रामलीला आयोजन स्थलों व मेलों में मेडिकल कैंप लगाने के लिए निश्चित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

पीआरडी जवानो से ड्यूटी लगाने के बाबूजी मांग रहे एक हजार रुपए

 

फरुर्खाबाद । पीआरडी के जवानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उनका कहना है कि 28 तारीख को ड्यूटी का आदेश होने के बावजूद भी बाबू राजेश मिश्रा ड्यूटी का आदेश नहीं दे रहे हैं । ड्यूटी मांगने आए जवानों को आॅफिस से बाहर निकाल दिया । जब वेतन भुगतान करने के लिए कहा तो बोले कि पैसा वापस आने के बाद ही भुगतान होगा ।

पूरे जिले में लगभग 400 पीआरडी के जवान है जबकि एक पीआरडी जवान का वेतन प्रतिदिन का 395 है कुल मिलाकर एक महीने का 11850 रुपए हुआ और लिपिक अधिकारी राजेश मिश्रा द्वारा जानबूझ कर 240 लोगों का वेतन दूसरे खाते में डाल दिया गया सभी पीआरडी जवानों ने जिलाधिकारी से ड्यूटी का आदेश और समय पर भुगतान करने की मांग की है जिलाधिकारी ने डॉक्टर बीके सिंह ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया और जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीओ से मिले जाकर समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर रामवीर सिंह ,महेंद्र, हरिश्चंद्र ,रघुनंदन सिंह, धीरेंद्र, विनय कुमार, रामनरेश, बबलू यादव, कृष्ण पाल, अशोक कुमार, पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

ग्राम विकास अधिकारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले 5 हजार रुपये मांगने का आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद 1 अक्टूबर। जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती है। आय जाति मूल प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को कर्मचारी और अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई और उसमें दर्शाया गया कि 15 दिनों के अंदर कार्रवाई संतोषजनक पूर्ण की जाए। जिससे प्रपत्र पाने वालों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। परंतु यहां तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीते 6 माह से एक भाई लगातार चक्कर लगा रहा है।

थाना क्षेत्र के ग्राम रुलापुर निवासी मृतक आदर्श दीक्षित की मृत्यु बीते 17 अप्रैल 2024 को कानपुर के अस्पताल में हो गई थी। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 30 अप्रैल 2024 को आवेदन किया गया। परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। प्रार्थी बिंद्रा चरण दीक्षित ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सचिव प्रमाण पत्र देने के बदले 5 हजार रुपये की नगद राशि मांग रहा है। जो की वह देने में असमर्थ है। इससे पहले प्रार्थी 9 जुलाई को एसडीएम दरबार में भी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए फरियाद कर चुका है। अब इतना अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो पाया तो ऐसी स्थिति में उसके परिजन परेशान होने लगे और पत्नी सरकारी सहायता एवं जीवन बीमा जैसे अन्य सहायताओं से वंचित हो गई।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्च अधिकारी तक प्रमाण पत्रों के समय से बनाए जाने को लेकर लगातार शक्ति दिखाते रहते हैं। परंतु कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांव देहात क्षेत्र के लोगों को लगातार मुसीबत का सामना करना पड़ता है। भ्रष्टाचार में डूबे कर्मचारी और उनके कार्यालय जब तक ईमानदारी से खंगाले नहीं जाएंगे और इन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक जरूरतमंद लोग यूं ही परेशान होते रहेंगे।ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि यह मृत्यु प्रमाण पत्र कानपुर नगर निगम से ही जारी होगा।

डीएम ने 15वें वित्त आयोग के प्रस्ताव को दी मंजूरी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की नगर पालिका और नगर पंचायतों में 15वे वित्त आयोग के कार्यो के प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 15वे वित्त आयोग की अनटाइड/टाइड ग्रांट के अंतर्गत विभिन्न कार्यो के निर्माण की कार्ययोजना अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई जिसको विस्तृत चर्चा के बाद आवश्यक कार्यो के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई।बैठक में नगर पालिका/पंचायतों के अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी कायमगंज,डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज, वरिष्ठ कोषाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने बैंक अधिकारियों को ऋण आवेदनों का कैस टू कैस निस्तारण करें

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स ऋण आवेदनों का केस टू केस बेसिस पर निस्तारण करे, आवेदनों को जानबूझकर रिजेक्ट न करे, प्राइवेट बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं में सपोर्ट नही कर रहे है।

इंडियन बैंक,बैंक आॅफ इंडिया, पी0एन0वी0 का ऋण वितरण अत्यधिक खराब है प्रधानमंत्री जनधन योजना में एक्सिस बैंक, आई0 सी0 आई0 सी0 आई0 बैंक, एच0 डी0 एफ0 सी 0बैंक की प्रगति खराब है, मुद्रा लोन योजना व पी0एम0 स्वनिधि योजना में भी प्राइवेट बैंक सहयोग नही कर रहे है,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऋण आवेदनों का निस्तारण सही से न करने पर बैंको पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

फरुर्खाबाद । एसडीएम कायमगंज के साथ गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया । साथ ही दो लेखपालों को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी । थाना नवाबगंज में लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ तैयारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और तत्काल व्यवस्था की जाने की मांग की है ।

ग्रामीणों ने लेखपालों के सरकारी अभिलेख छीने और पत्रावलियों को गायब कर दिया । थाना नबाबगंज के गांव उखरा में ग्राम पंचायत की जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था । भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के साथ एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार सीओ मोहम्दाबाद अरूण कुमार ग्रामीणों से बात चीत कर रहे थे ।

उसी समय दर्जनों ग्रामीण राजस्व टीम पर हमलावर हो गए ग्रामीणों ने लेखपाल रुद्र और सौरभ पाण्डे की जमकर पिटाई कर दी । लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत दुबे ने बताया दोनो लेखपालों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है । सरकारी अभिलेख फाड़ दिए पत्रावलियों को ग्रामीण छीन ले गए हैं सरकारी पत्रावली गायब हो गई हैं । लेखपाल साथी की पिटाई की सूचना पर दर्जनों लेखपाल थाना नबाबगंज पहुच गए हैं ।सीओ मोहम्दाबाद अरुण कुमार एसडीएम कायमगंज के सामने ग्रामीणों ने दोनो लेखपालों की जमकर पिटाई की है ।

गरीबों के आसियानों पर चलाए गए बुलडोजर के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं में किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

फर्रुखाबाद नवाब नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत में गरीबों के आशियानों पर योगी का बुलडोजर चलने से समाजवादी पार्टी में बौखलाहट शुरू हो गई है और इसी के चलते सोमवार को दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता सांसद प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि गरीबों के आशियाने को गलत ढंग से गिराया गया है यह सभी पेट की जमीन पर लगभग 30 वर्षों से रह रहे हैं अब इनके रहने के लिए कहीं स्थान उपलब्ध कराया जाए l