गांधी और शास्त्री के आदर्श पर चलने की एसपी ने पुलिस कर्मियों को दिलाई शपथ

फर्रूखाबाद । पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा राष्ट्र पिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी एवं सभी को उनके आदर्शों पर कर्तव्यनिष्ठा से चलने के लिए शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियो को पुरस्कृत कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर जनपद में समस्त थाना/कोतवाली में आयोजित कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित की गयी l साथ ही सभी को उनके आदर्शों पर कर्तव्यनिष्ठा से चलने के लिए शपथ दिलाई गई ।

बिना अनुमति के कार्यक्रम आयोजकों पर होगी कार्रवाई, पंडालों की एनओसी लेना अनिवार्य

फरुर्खाबाद । त्यौहार नवरात्रि , दशहरा के मद्देनजर रख कर जिला स्तरीय शांति कमेटी की बैठक जिलाधिकारी डॉक्टर बीके सिंह और पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में आयोजित की गई ।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी रामलीला कमेटियों के अध्यक्ष रामलीला पांडाल की एनओसी विद्युत सुरक्षा, विद्युत विभाग व लो0नि0वि0 से प्राप्त कर ले, बिना एन ओ सी के किसी भी आयोजन की अनुमति न दी जाये,रावण के पुतलों की ऊँचाई वही रखे जो परंपरागत रूप से रखी जाती हो,कोई भी नई परंपरा शुरू न हो, सभी बड़े मेलो के स्थलों का सिटी मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी व सी0ओ0 निरीक्षण कर ले व आयोजकों से बात कर ले, मेला आयोजकों से भीड़ की संख्या के संवंध में शपथपत्र प्राप्त करे, राम बारात के मद्देनजर किये जाने बाले रुट परिवर्तन मार्गो का पहले ही निरीक्षण कर सही करा लें।

रामलीला कमेटी के अध्यक्षो से रामलीला पंडाल में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त कर ले, राम बारात यात्रा मार्गो में पड़ने बाले विजली की बंच केबिले व तारो को टाइट करा लिया जाये,जिलाधिकारी द्वारा खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मंदिरो के पास लगने बाली प्रसाद की दुकानों व मेलो में बिकने बाली खाद्य सामग्री को चेक करें व सभी खाद्य सामग्री की दुकानों की चेकिंग की जाए, बिजली विभाग की टीमें राम बारात मार्गों पर मौजूद रहे, पुतला दहन स्थलों पर एंबुलेंस व फायर ब्रिगेड की समुचित तैनाती की जाये, हर थाने में एसडीएम व सी0ओ0 अपनी अध्यक्षता में शांति कमेटी की मीटिंग करें।

सभी मंदिरो के एंट्री व एग्जिट प्वाइंट पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं, सहायक निदेशक विद्युत सुरक्षा को निर्देशित किया गया कि वह सभी मंदिरों का निरीक्षण करें,लगने बाले मेलों में खोया पाया केंद्र बनाया जाए,सभी आयोजक आयोजनों में महिला वॉलिंटियर्स भी लगाये, पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया गया कि आयोजन स्थलों पर सी0सी0टी0वी0कैमरे लगाये जाये, रात में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए कोई भी जुलूस बिना पुलिस सुरक्षा के ना निकले मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रामलीला आयोजन स्थलों व मेलों में मेडिकल कैंप लगाने के लिए निश्चित किया गया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी,अपर जिलाधिकारी,नगर मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

पीआरडी जवानो से ड्यूटी लगाने के बाबूजी मांग रहे एक हजार रुपए

 

फरुर्खाबाद । पीआरडी के जवानों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें उनका कहना है कि 28 तारीख को ड्यूटी का आदेश होने के बावजूद भी बाबू राजेश मिश्रा ड्यूटी का आदेश नहीं दे रहे हैं । ड्यूटी मांगने आए जवानों को आॅफिस से बाहर निकाल दिया । जब वेतन भुगतान करने के लिए कहा तो बोले कि पैसा वापस आने के बाद ही भुगतान होगा ।

पूरे जिले में लगभग 400 पीआरडी के जवान है जबकि एक पीआरडी जवान का वेतन प्रतिदिन का 395 है कुल मिलाकर एक महीने का 11850 रुपए हुआ और लिपिक अधिकारी राजेश मिश्रा द्वारा जानबूझ कर 240 लोगों का वेतन दूसरे खाते में डाल दिया गया सभी पीआरडी जवानों ने जिलाधिकारी से ड्यूटी का आदेश और समय पर भुगतान करने की मांग की है जिलाधिकारी ने डॉक्टर बीके सिंह ने समस्या के समाधान का भरोसा दिया और जिलाधिकारी ने कहा कि सीडीओ से मिले जाकर समस्या का समाधान होगा। इस मौके पर रामवीर सिंह ,महेंद्र, हरिश्चंद्र ,रघुनंदन सिंह, धीरेंद्र, विनय कुमार, रामनरेश, बबलू यादव, कृष्ण पाल, अशोक कुमार, पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

ग्राम विकास अधिकारी पर मृत्यु प्रमाण पत्र के बदले 5 हजार रुपये मांगने का आरोप

अमृतपुर फर्रुखाबाद 1 अक्टूबर। जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए सरकार नई-नई योजनाओं को लागू करती रहती है। आय जाति मूल प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए लोगों को कर्मचारी और अधिकारियों के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए गाइडलाइन जारी की गई और उसमें दर्शाया गया कि 15 दिनों के अंदर कार्रवाई संतोषजनक पूर्ण की जाए। जिससे प्रपत्र पाने वालों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े। परंतु यहां तो मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए बीते 6 माह से एक भाई लगातार चक्कर लगा रहा है।

थाना क्षेत्र के ग्राम रुलापुर निवासी मृतक आदर्श दीक्षित की मृत्यु बीते 17 अप्रैल 2024 को कानपुर के अस्पताल में हो गई थी। जिसका मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए 30 अप्रैल 2024 को आवेदन किया गया। परंतु 6 माह बीत जाने के बाद भी प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया। प्रार्थी बिंद्रा चरण दीक्षित ने जिला पंचायत राज अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि सचिव प्रमाण पत्र देने के बदले 5 हजार रुपये की नगद राशि मांग रहा है। जो की वह देने में असमर्थ है। इससे पहले प्रार्थी 9 जुलाई को एसडीएम दरबार में भी मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए फरियाद कर चुका है। अब इतना अधिक समय बीत जाने के बाद भी जब प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं हो पाया तो ऐसी स्थिति में उसके परिजन परेशान होने लगे और पत्नी सरकारी सहायता एवं जीवन बीमा जैसे अन्य सहायताओं से वंचित हो गई।

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी से लेकर अन्य उच्च अधिकारी तक प्रमाण पत्रों के समय से बनाए जाने को लेकर लगातार शक्ति दिखाते रहते हैं। परंतु कर्मचारियों की मनमानी के चलते गांव देहात क्षेत्र के लोगों को लगातार मुसीबत का सामना करना पड़ता है। भ्रष्टाचार में डूबे कर्मचारी और उनके कार्यालय जब तक ईमानदारी से खंगाले नहीं जाएंगे और इन पर कार्रवाई नहीं होगी तब तक जरूरतमंद लोग यूं ही परेशान होते रहेंगे।ग्राम पंचायत अधिकारी मनीष यादव ने बताया कि यह मृत्यु प्रमाण पत्र कानपुर नगर निगम से ही जारी होगा।

डीएम ने 15वें वित्त आयोग के प्रस्ताव को दी मंजूरी

फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद की नगर पालिका और नगर पंचायतों में 15वे वित्त आयोग के कार्यो के प्रस्ताव के अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में 15वे वित्त आयोग की अनटाइड/टाइड ग्रांट के अंतर्गत विभिन्न कार्यो के निर्माण की कार्ययोजना अनुमोदन के लिए प्रस्तुत की गई जिसको विस्तृत चर्चा के बाद आवश्यक कार्यो के निर्माण की अनुमति प्रदान की गई।बैठक में नगर पालिका/पंचायतों के अध्यक्ष, अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी कायमगंज,डिप्टी कलेक्टर प्रशिक्षु नितेश राज, वरिष्ठ कोषाधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

डीएम ने बैंक अधिकारियों को ऋण आवेदनों का कैस टू कैस निस्तारण करें

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय पुनरीक्षण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि सभी बैंकर्स ऋण आवेदनों का केस टू केस बेसिस पर निस्तारण करे, आवेदनों को जानबूझकर रिजेक्ट न करे, प्राइवेट बैंको द्वारा सरकारी योजनाओं में सपोर्ट नही कर रहे है।

इंडियन बैंक,बैंक आॅफ इंडिया, पी0एन0वी0 का ऋण वितरण अत्यधिक खराब है प्रधानमंत्री जनधन योजना में एक्सिस बैंक, आई0 सी0 आई0 सी0 आई0 बैंक, एच0 डी0 एफ0 सी 0बैंक की प्रगति खराब है, मुद्रा लोन योजना व पी0एम0 स्वनिधि योजना में भी प्राइवेट बैंक सहयोग नही कर रहे है,जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऋण आवेदनों का निस्तारण सही से न करने पर बैंको पर कार्यवाही की जायेगी। बैठक में अपर जिलाधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने किया हमला, दो लेखपालों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

फरुर्खाबाद । एसडीएम कायमगंज के साथ गई राजस्व टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया । साथ ही दो लेखपालों को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ा कर पिटाई कर दी । थाना नवाबगंज में लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष थाने पहुंचकर मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ तैयारी देकर रिपोर्ट दर्ज कराई और तत्काल व्यवस्था की जाने की मांग की है ।

ग्रामीणों ने लेखपालों के सरकारी अभिलेख छीने और पत्रावलियों को गायब कर दिया । थाना नबाबगंज के गांव उखरा में ग्राम पंचायत की जमीन पर बने मकानों को बुलडोजर चला कर ध्वस्त कर दिया था । भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष मोनिका यादव के साथ एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार सीओ मोहम्दाबाद अरूण कुमार ग्रामीणों से बात चीत कर रहे थे ।

उसी समय दर्जनों ग्रामीण राजस्व टीम पर हमलावर हो गए ग्रामीणों ने लेखपाल रुद्र और सौरभ पाण्डे की जमकर पिटाई कर दी । लेखपाल संघ के अध्यक्ष अजीत दुबे ने बताया दोनो लेखपालों के साथ ग्रामीणों ने जमकर मारपीट की है । सरकारी अभिलेख फाड़ दिए पत्रावलियों को ग्रामीण छीन ले गए हैं सरकारी पत्रावली गायब हो गई हैं । लेखपाल साथी की पिटाई की सूचना पर दर्जनों लेखपाल थाना नबाबगंज पहुच गए हैं ।सीओ मोहम्दाबाद अरुण कुमार एसडीएम कायमगंज के सामने ग्रामीणों ने दोनो लेखपालों की जमकर पिटाई की है ।

गरीबों के आसियानों पर चलाए गए बुलडोजर के खिलाफ सपा कार्यकर्ताओं में किया कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

फर्रुखाबाद नवाब नवाबगंज नगर पंचायत क्षेत्र की ग्राम पंचायत में गरीबों के आशियानों पर योगी का बुलडोजर चलने से समाजवादी पार्टी में बौखलाहट शुरू हो गई है और इसी के चलते सोमवार को दर्जनों की संख्या में सपा कार्यकर्ता सांसद प्रत्याशी डॉक्टर नवल किशोर शाक्य के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है जिसमें कहा है कि गरीबों के आशियाने को गलत ढंग से गिराया गया है यह सभी पेट की जमीन पर लगभग 30 वर्षों से रह रहे हैं अब इनके रहने के लिए कहीं स्थान उपलब्ध कराया जाए l

दबंग भूमाफिया के जबरदस्ती जमीन पर कब्जा के सम्बन्ध में डीएम को सौंपा ज्ञापन

फर्रूखाबाद ।पीड़ित ग्राम गिलाँदा मजरा कुरार परगना शमशावाद पश्चिम तहसील कायमगंज थना मेरापुर के रहने वाले दर्जनों ग्रामीणों ने सोमवार को कलेक्टट पहुंचकर भू माफिया के खिलाफ जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया है l जिला अधिकारी को दिए ज्ञापन में कहा है कि गांव के दबंग भूमाफिया जिला बदर रतीराम पुत्र किन्दर निवासी गिलाँदा पोस्ट कुरार दबंग व्यक्ति है और दबंगई के बल पर गांव के गेंदालाल पुत्र भीमसेन की 09 अगस्त 2022 को गाटा संख्या 1822मि० में क्षेत्रफल 0.384हे0 पर पट्टा के आधार पर कब्जा पूर्व लेखपाल द्वारा दिलवाया गया था जिस पर गेंदालाल काबिज व दखील चले आ रहे हैं, परन्तु अब गांव के शातिर भूमाफिया व जिला बदर रतीराम जवरदस्ती कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं ।

कब्जा को लेकर आए दिन गाली गलौज कर मारपीट करते हैं l साथ ही जान से मारने की धमकी देते हैं। पीड़ित को जान का सख्त खतरा है। वर्तमान लेखपाल राजकुमार कहते हैं कि पूर्व लेखपाल ने कैसे कब्जा दिला दिया है। वर्तमान लेखपाल विपक्षी रतीराम से मिला हुआ है। पीड़ित ने पहले भी कई प्रार्थना पत्र दिये परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई l अब सभी ग्रामवासी प्रार्थना-पत्र दे रहे हैं। गांव के शातिर रतीराम को गेंदालाल की भूमि पर जबरदस्ती कब्जा करने से रोके जाने व उसके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही और जॉच कराए जाने मांग की है l इस दौरान गेंदालाल पुत्र भीमसेन सहित ग्राम-गिलौंदा तहसील कायमगंज के दर्जनों लोग मौजूद रहे ।

बंथल शाहपुर डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने और पीड़ित पिता को न्याय दिलाने की माँग की


फ़र्रुख़ाबाद: फ़र्रुख़ाबाद के प्रमुख समाजसेवी विकास राजपूत ने बंथल शाहपुर में हुए डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने के लिए उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने चार महीने से अधिक समय बीत जाने के बावजूद मामले में कोई ठोस कार्रवाई न होने पर गहरी चिंता व्यक्त की है।

विकास राजपूत ने अपने पत्र में उल्लेख किया कि पीड़ित पिता, जिनके दोनों बेटों की रहस्यमयी परिस्थितियों में कुएँ में गिरकर मौत हो गई थी, लगातार न्याय की माँग कर रहे हैं। हालांकि, अब तक इस मामले को महज़ एक हादसा बताया जा रहा है, जबकि पीड़ित पिता ने नामज़द शिकायत दर्ज कराई है।

पत्र में यह भी सवाल उठाया गया है कि आखिरकार पुलिस महकमा इस गंभीर मामले में अब तक मौन क्यों है और जांच में देरी की क्या वजह है। विकास राजपूत ने पुलिस महानिदेशक से इस मामले का तुरंत संज्ञान लेने और एक पीड़ित पिता को न्याय दिलाने की अपील की है।

यह मामला स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बना हुआ है, और समाज के कई वर्गों से जल्द से जल्द न्यायिक कार्रवाई की मांग उठ रही है।