देवघर- के जैन मंदिर के सभागार में डॉक्टर मनीष जैन दिल्ली मेदांता का जैन समाज ने भव्य स्वागत किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: के जैन मंदिर के सभागार में आज दिल्ली मेदांता के गुर्दा रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष जैन देवघर पधारे। जहाँ आज जैन समाज ने लोगों ने डॉ मनीष जैन का भव्य स्वागत किया। मौके पर जैन समाज के लोग साल में एक दिन मेदांता की तरफ से शिविर लगाने के लिए भी डॉक्टर साहब को कहे। जिसमें डॉक्टर साहब ने कहा कि मैं मेदांता से बात करके साल में एक बार जैन मंदिर के सभागार में शिविर का आयोजन जरूर करूंगा। उन्होंने  देवघर के डॉक्टर आनंद जैन चाइल्ड स्पेशलिस्ट से बात करके कहा की जैन समाज एवं IMA के साथ मिलकर यहां पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। डॉ मनीष जैन अपने पूरे परिवार के साथ देवघर पधारे थे। मौके पर देवघर वासी जो डॉक्टर साहब से इलाज करा रहे हैं वह काफी खुश नजर आ रहे थे इस मौके पर डॉ आनंद जैन, ताराचंद्र जैन, शिव सरार्फ, संजीत कुमार सिंह, शत्रुघ्न प्रसाद, रागिनी कुमारी, अशोक सरार्फ ,जय नारायण शर्मा, एंजल केडिया, केशव चोखानी, संतोष गुड़गुटिया, उपस्थित थे।
देवघर-कविता के माध्यय से कविओं ने किया बाबा बैद्यनाथ का काव्यभिषेक।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: में राष्ट्रीय स्तर की साहित्यिक संस्था "साहित्य समागम भारत" के तत्वाधान में रविवार को स्थानीय एक होटल के सभागार मे अखिल भारतीय कवि सम्मेलन कव्याभिषेक का आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि भू - विज्ञानिक डॉ मेहता नगेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो रामनंदन सिंह, डॉ ब्रह्मदेव कुमार, अनंत नारायण दुबे व समागम के राष्ट्रीय संयोजक रवि शंकर साह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि भू -वैज्ञानिक, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार डॉ 0 मेहता नगेन्द्र सिंह ने कहा कि साहित्य ,संगीत से ही मानव जीवन का सम्पूर्ण विकास होता है। उन्होंने पर्यावरण पर आधारित कविता सुना कर लोगों का ध्यान आकृष्ट किया है। कावयत्री सोनम झा ने पुलवामा हमला पर आधारित कविता बाबू जी चश्मा ढूढ़ने वाला आ रहा है। पटना से आये कवि पानी पिओ हिओ हिओ सुनाया। जबकि कोलकाता से आई कवीयत्री डॉ उर्मीला साव ने कली कोलकाता से निकली कविता सुना कर तालिया बटोरी। रोहित शेखर ख्वाड़े ने धर करतल कपाल पर अपनी, सागर कुमार ने तू है नारी खुद को पहचान कविता सुनाएँ। संस्था के संरक्षक डॉक्टर ब्रह्मदेव कुमार व उनकी धर्मपत्नी द्वय ने अंगीका गीत की युगलबंदी की। प्रकाश यादव ने - हो शंखनाद , डॉ परशुराम तिवारी ने तुम भी विभीषण बन जाओ सुनाया। इस कार्यक्रम मे गिरिडीह से नेतलाल यादव, गोड्डा से अनंत नारायण दुबे, डॉ मनोज राही, सूरजीत झा, फूल कुमारी, डॉ अर्पणा गुप्ता, विनीता प्रियदर्शिनी, चतरा से संध्या रानी, श्वेता सिंहा, सविता बनर्जी, कोलकता से डॉ उर्मिला साव कामना , नालंदा से ऋषभ देव, धनबाद से पंकज दुबे, सुल्तानगंज से डॉ मनीष कुमार चौरसिया सहित देश भर के कवि व साहित्यकार शमिल हुए। जिसमे सर्वाधिक कवि /कवयत्री कोलकत्ता, आसनसोल, रांची, धनबाद, गिरिडीह, पटना, खगड़िया, नवादा, सुल्तानगंज, भागलापुर, गोड्डा, महगामा, चतरा, देवघर, सारठ, मधुपुर, बांका, अयोध्या, आदि जगहों के रहें हैं। सभी आगंतुकों का सम्मान संस्था के संस्थापक रवि शंकर साह व अतिथिओ के हाथों सम्मान शॉल, मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर किया। धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ साहित्यकार प्रशांत कुमार सिन्हा जी ने किया। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में दर्शक भी सभागार में उपस्थित थे।
देवघर- में डे बोर्डिंग सेंटर भी खोलने का घोषणा जो देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने जल्द चालू करने का आश्वासन दिया है।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: 16 से 24 सितंबर तक आयोजित 14वी झारखंड राज्यस्तरीय लॉन बॉल चैंपियनशिप का आयोजन रांची स्तिथ आर के आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में किया गया था, चैंपियनशिप में देवघर से 8 सदस्य टीम ने भाग लिया छोटी कुमारी, सोनी कुमारी, शुभम शांडिल्य , करण, सूरज केशरी, एयनिस , आशीष झा, नवीन शर्मा और मयूरी। देवघर जिला की टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और बताते चले की सोनी कुमारी ने शानदार खेल दिखाते हुए महिला की एकल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता और ट्रिपल , मिक्स फोर्स मिलाके 5 पदक , जबकि छोटी कुमारी को एक रजत और 2 ब्रोंज ,सूरज एक रजत एक ब्रोंज,शुभम सांडिल्या ने 2 ब्रोंज जबकि आइनिस और करण ने एक एक ब्रोंज जीता।। देवघर जिला में इस खेल का ग्राउंड नही होने के बाबजूद भी खिलाड़ियों ने अपना दम दिखाया कुछ खिलाड़ी तो सालो भर रांची में रह कर अभ्यास करते है। देवघर में भी यह खेल छोटी कुमारी के राष्ट्रीय खेल में स्वर्ण पदक जीतने के बाद युवाओं के बीच काफी पॉपुलर हुआ है पदक के लिए छोटी को सरकार ने 5 लाख भी कैश अवार्ड स्वरूप दिया था। और देवघर में डे बोर्डिंग सेंटर भी खोलने का घोषणा किया जो देवघर जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार ने जल्द चालू करने का आश्वासन दिया है।और झारखंड की कई खिलाड़ीयो को इस खेल के बौदलत नौकरी और कैश अवार्ड भी मिल रहे है। वही कई खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना परचम लहरा चुके है। जिला बॉलिंग संघ देवघर के तत्वाधान में निजी स्थान में राज्यस्तरीय मेडलिस्ट का उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मान समारोह आयोजित किया गया , इस समारोह में जिला खेल प्राधिकरण के उपाध्यक्ष संजय मालवीय और जिला बॉलिंग के सचिव कृष्ण कुमार बरनवाल (लालू) ने बच्चो को शॉल उड़ाकर समानित किया वही जिला ओलंपिक संघ के महासचिव चन्दना झा,ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष संजय मालवीय और कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने सभी बच्चो को पुष्पगुच्छ और मेडल पहनाया । महासचिव चन्दना झा ने कहा की इस खेल में असीम संभावनाएं है देवघर के युवा आगे आए और साथ ही सरकार से मांग की देवघर में भी लॉन बॉल का मैदान बने ताकि हमारे बच्चो को बाहर न जाने पड़े। जिला लॉन बॉल संघ के सचिव कृष्ण कुमार ने कहा की बच्चो के लिए जल्द हमलोग खेल प्रेमियों के द्वारा आर्थिक मदद से देवघर में लॉन बॉल ग्राउंड बनाएंगे। जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े ने बच्चो को वीडियो कॉल के माध्यम से बधाई दी और धन्यवाद देते हुए कहा की आप सभी खिलाड़ी लिएंडर स्पेशल है। देवघर का मान रख रहे है और हमलोग को गौरवान्वित करने का मौका दे रहे है मैं आप सभी के लिए हमेशा खड़ा हूं और रहूंगा। इस मौके पर लॉन बॉल के उपाध्यक्ष ज्ञान शाही , सचिव कृष्ण कुमार बर्नवाल , सुजीत ,राहुल यादव,विनीता कुमारी इत्यादि मौजूद थे।
देवघर-उपायुक्त के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर बैठक का किया गया आयोजन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक-28.09.2024 को रवि कुमार अनुमण्डल पदाधिकारी, देवघर की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा-2024 के अवसर पर शांति समिति व विभिन्न पूजा समितियों के साथ सम्पन्न बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने बैठक में उपस्थित सभी दुर्गापूजा समिति के अध्यक्ष / सचिव / सदस्य एवं उपस्थित थाना प्रभारी, देवघर अनुमंडल, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, अग्निशामन पदाधिकारी एवं पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए इस वर्ष दुर्गापूजा का त्यौहार मनाने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा बैठक के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि इस वर्ष दुर्गापूजा (दशहरा) का त्यौहार सप्तमी, अष्टमी एवं महानवमी तथा विजयादशमी क्रमशः 10.10.2024, 11.10.2024 एवं 12.10.2024 को मनाया जाना है। ऐसे में शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न कराने में सहयोग करने का सुझाव उपस्थित सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों एवं पदाधिकारियों को दिया गया। साथ ही दुर्गा पूजा में प्रतिमा विसर्जन में कतिपय कारणों से कभी-कभी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो जाती है एवं विधि-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो जाती है, जिसपर सतर्कता बरतने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न कराने में सहयोग करने का सुझाव उपस्थित सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, सदस्यों एवं पदाधिकारियों को दिया गया। इसके अलावा पूजा पंडालों में शांति एवं विधि-व्यवस्था के साथ अग्नि सुरक्षात्मक व्यवस्था एवं अन्य निम्नलिखित सावधानी बरतने का निदेश सभी पूजा समितियों के अध्यक्ष, सचिव, संयोजक, सदस्यगण एवं पदाधिकारीगण को दिया गया जो इस प्रकार है
1. पूजा हेतु पंडाल का निर्माण कमजोर बांस-बल्ले से नहीं करें एवं पंडाल की उँचाई सीमित रखा जाए तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही प्रवेश द्वार गुफानुमा अथवा घुमावदार न बनाकर पारदर्शी तरीके से बनायेंगे।
2. पंडालों में व्यवहृत होने वाले फेब्रिक सामग्री को अग्निरोधी पेंट (Fire Reetardant Solution) में डुबाकर सुखाने के बाद प्रयोग करेंगे।
3. किसी भी प्रकार के सिंथेटिक / ज्वलनशील प्रकृति वाले सामानों का प्रयोग नहीं करेंगे।
4. कम से कम दो निकास द्वार का व्यवस्था करेंगे तथा हिन्दी और अंग्रेजी में Well Illuminated Paint से "प्रवेश एवं निकास शब्द लिखेंगे। महिलाओं एवं पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार (चमकीला यथा चिन्हित) का व्यवस्था करेंगे।
5. प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था हेतु पर्याप्त संख्या में जेनरेटर / इमरजेंसी लाईट की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। प्रकाश की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण असामाजिक तत्व कभी-कभी महिलाओं के साथ छेड़खानी करने की कोशिश करते हैं। अतः इसका अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करेंगे।
6. Electric Wire के सभी Joints को Properly Taping किया जाय तथा PVC Electric Wire/Conduits के सहारे ले जाया जाय। Loose Wiring नहीं किया जाय। विद्युत व्यवस्था अपनी देख-रेख में किसी अनुज्ञप्तिधारी संवेदक के माध्यम से ही कराया जाय।
7. पंडालों में असामाजिक गतिविधियों पर निगरानी हेतु C.C.T.V. कैमरा जरूर लगाया जाय । साथ ही विसर्जन जुलूसों की विडीयोग्राफी भी करायेंगे।
8. पंडालों एवं झांकी वाले क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में स्वयंसेवकों (Volunteer) की प्रतिनियुक्ति करेंगे। साथ ही उनके स्पष्ट पहचान हेतु कोई विशेष रंग का ड्रेस/टी-शर्ट / पहचान पत्र उपलब्ध करायेंगे, ताकि आमजनों, पुलिस एवं दण्डाधिकारियों को स्वयंसेवकों (Volunteer) को आसानी से पहचान किया जा सके तथा एक-दूसरे से सुगमतापूर्वक समन्वय स्थापित हो सकें। दुर्गापूजा समिति के द्वारा सभी पंडालों के प्रतिनिधि का नाम एवं मोबाईल नंबर एवं स्वयंसेवकों (Volunteer) की सूची संबंधित थाना को उपलब्ध कराया जाय एवं एक प्रति अनुमंडल कार्यालय को भी प्रेषित किया जाए।
9. दुर्गापूजा समिति यह सुनिश्चित करेंगे कि यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो। वाहन पड़ाव सुनिश्चित करेंगे तथा अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से यत्र-तत्र वाहनों का पड़ाव न होने देंगे ताकि सड़क जाम न हो। दुर्गापूजा समिति वाहन पड़ाव / पार्किंग हेतु अलग से प्रर्याप्त स्थान चिन्हित करेंगे उक्त पार्किंग स्थान पर C.C.T.V. कैमरा भी लगायेगे, ताकि असमाजिक तत्वों के किसी भी तरह की गतिविधियों पर सतत् निगरानी रखा जा सकें। साथ ही 100 मीटर के दायरे में कोई भी वाहन खड़ी नहीं किये जाए, अन्यथा गाड़ी जब्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी।
10. पंडालों/झांकियों में किसी प्रकार का अवैध विद्युत कनेक्शन नहीं लेंगे। इस हेतु विधिवत अस्थाई विद्युत कनक्शन विद्युत कार्यालय से प्राप्त करेंगे। किसी भी तरह की अप्रिय घटना की स्थिति में यदि किसी पंडाल झांकी में अवैध विद्युत कनेक्शन पाया जाता हैं, वैसी स्थिति में सारी जवाबदेही पूजा समिति की होगी।
11 पंडाल के आस-पास पूरी तरह से आतिशबाजी प्रतिबंधित रहेगा।
12. पूजा स्थल में अश्लील गाना नहीं बजायेंगे एवं लाउडस्पीकर ऊँची आवाज में नहीं बजायेंगे। साथ ही रात्रि 10:00 बजे के बाद डी० जे० के उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाता है। Noise Polution Regulation & Control Rules, 2000 के अंतर्गत दिन में 55 D.B. तक एवं रात में 45 D.B. तक ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग अनुमोदित है. जिसका पालन सुनिश्चित किया जाय।

13. पूजा पंडाल समिति, पूजा परिसर में प्राथमिक उपचार की निश्चित रूप से व्यवस्था रखेंगे, जिसमें बर्न संबंधी दवा उपलब्ध होनी चाहिए एवं यत्र-तत्र कुड़ा-कचड़ा नहीं फेकेगे एवं साफ-सफाई का समुचित प्रबंध रखेंगे। 14. पूजा पंडाल के पास शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि का व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे तथा पर्याप्त संख्या में डस्टबीन रखना सुनिश्चित करेंगे।

15. खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, देवघर को निदेश दिया गया कि सभी पूजा पंडाल के आस-पास बिक्री किये जाने वाले सभी खाद्य पदार्थों के गुणवत्ता की जांच करना सुनिश्चित करेंगे।
16. पूजा पंडाल के आस-पास किसी भी प्रकार का मद्यपान के उपयोग पर प्रतिबंध रहेगा।
17. सभी पूजा समिति के अध्यक्ष / सदस्यों को निदेश दिया गया कि मूर्ति विसर्जन के समय विद्युत तार के सम्पर्क में न जायें। आम तौर पर विद्युत तार की ऊँचाई 15 फीट होती है, इसका ध्यान रखेगे।
18. सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान अश्लीलता का प्रदर्शन नहीं करेंगे एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन की पूर्व सूचना अधोहस्ताक्षरी के साथ संबंधित थाना प्रभारी को निश्चित रूप से देकर अनुमति प्राप्त करेंगे।
19. पंडालों में अग्नि से संबंधित किसी भी प्रकार की आपातकालिन स्थिति से निपटने के लिए आग बुझाने हेतु पर्याप्त संख्या में बालू भरी बाल्टियाँ एवं पानी के साथ-साथ छोटे आकार के अग्निशमन यंत्र (9 ली० क्षमता के दो वाटर सी०ओ०टू० तथा 4 के०जी० क्षमता के दो अदद डी०सी०पी० तथा 4 फायर बकेट) प्रत्येक पंडालों में उपलब्ध रखेंगे।
20. अग्निशमन वाहन को पंडालों तक पहुँचने की सुलभ रास्ता रखेंगे। साथ ही अग्निशामक पदाधिकारी, देवघर को निदेश दिया गया कि आपात स्थिति से निबटने हेतु दो जगह क्रमशः आर.मित्रा +2. हाई स्कूल एवं प्रभात खबर कार्यालय के पास, झाँसागढ़ी में अग्निशमन वाहन तैयार स्थिति में अधिष्ठापित रखना सुनिश्चित करेंगे।
21. आग लगने की स्थिति में नजदीकी फायर स्टेशन/पुलिस कंट्रोल रूम, Whatsapp group एवं अन्य पदाधिकारीगण के मोबाईल पर तुरंत सूचित करेंगे।
22. प्रतिमा विसर्जन हेतु अनुज्ञप्ति में निर्धारित मार्ग का अनुपालन दृढ़ता से करेंगे एवं संबंधित थाना प्रभारियों को विसर्जन की सूचना पूर्व में भेजेंगे। प्रतिमा विसर्जन में अश्लील गाने नहीं बजायेंगे।

23. बैठक में प्रतिमा विसर्जन हेतु सभी दुर्गा पूजा समिति को निदेश दिया गया कि उनके द्वारा निर्धारित मार्ग से ही प्रतिमा का विसर्जन करेंगे। साथ ही निर्धारित मार्ग की विवरणी पाँच दिन पूर्व संबंधित थाना को निश्चित रूप से उपलब्ध करायेंगे एवं एक प्रति स-समय अनुमंडल कार्यालय को भी प्रेषित करेंगे।
24. बैठक में सर्वसम्मति से दुर्गापूजा समिति/शांति समिति के सदस्यों द्वारा इस बात पर सहमति जताई गई कि शिवगंगा में अत्यंत प्रदूषण हो जाने के कारण इस वर्ष प्रतिमा का विसर्जन अन्य किसी नदी/तालाब/जलाशय में करने का निर्णय लिया गया।
25. सभी भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों के आस-पास सतत् रूप से पुलिस पेट्रोलिंग करने का निदेश सभी थाना प्रभारी देवघर अनुमण्डल को दिया गया।
26. महाअष्टमी एवं महानवमी के दिन यातायात व्यवस्था पर विशेषकर संध्या 6:00 बजे से 10:00 बजे रात्रि तक भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों यथा गोशाला, कृष्णापुरी, बिलासी, जे०बी०डी०, क्लब, करनीबाग एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले पुजा स्थल में पुख्ता पुलिस व्यवस्था रखने का निदेश सभी थाना प्रभारी को दिया गया।

27. सप्तमी, अष्टमी, नवमी, दसमी एवं विसर्जन संबंधी खैरियत प्रतिवेदन संबंधित थाना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 28. सभी थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत सभी पंडाल में महिला पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करेंगे।
29. पंडाल में प्रतिनियुक्त सभी दण्डाधिकारी नोडल पदाधिकारी होंगे। जिन्हें निदेश दिया गया कि संबंधित थाना एवं स्वयंसेवकों (Volunteer) से समन्वय स्थापित कर विधि-व्यवस्था का संधारण करेंगे।
30. वर्त्तमान में मौसम को देखते हुए इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता हैं, कि अष्टमी, महानवमी एवं विजयादशमी के दिन वर्षा नहीं हो, इसलिए दुर्गापूजा समिति पंडाल के आस-पास जल जमाव न हो सकें, इसलिए पानी की निकासी हेतु नाला का निर्माण कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि भक्त जनों को असुविधा का सामना नहीं करना पड़े।
31. मूर्ति विर्शजन के दौरान किसी प्रकार की रूट लाईन में बदलाव न करें। साथ ही देवघर शहर स्थित भीड़-भाड़ वाले पूजा पंडालों में मूर्ति के आगे मजबूत बांस-बल्ला से बेरिकेटिंग करवाने का निदेश संबंधित पूजा समितियों के सचिव/अध्यक्ष को दिया गया, ताकि धक्का-मुक्की, भीड़ नियंत्रण, छेड़खानी जैसी घटनाओं को रोका जा सकें। सभी अंचल अधिकारी/प्रखंड विकास पदाधिकारी/थाना प्रभारी, देवघर अनुमण्डल क्षेत्र को निदेश दिया जाता है कि दुर्गा पूजा के दौरान संबंधित पदाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में स्वयं क्षेत्र भ्रमण कर सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित करेंगे एवं अपने स्तर से भी अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भीड़-भाड़ वाले पुजा स्थल पर दण्डाधिकारी प्रतिनियुक्त करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अंत में उपस्थित सभी सदस्यों से दुर्गापूजा के अवसर पर विशेष सतर्कता बरतने एवं शांतिपूर्ण वातावरण में दुर्गापूजा सम्पन्न कराने के अपील की।
देवघर- जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा माह के अंतिम रविवार को ध्वज बंधन कार्यक्रम के तहत कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के मुख्य संगठक लालजी देसाई तथा प्रदेश के मुख्य संगठक निलि नाथन के निर्देशानुसार देवघर जिला कांग्रेस सेवादल के द्वारा माह के अंतिम रविवार को ध्वज बंधन कार्यक्रम तहत कांग्रेस कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। ध्वजारोहण जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष प्रो उदय प्रकाश तथा सेवा दल के कार्यवाहक जिला संगठक बासुकी पंडित के द्वारा किया गया। ध्वज बंधन कार्यक्रम तहत हर माह के अंतिम रविवार को जिले में कहीं भी मुख्य स्थल पर राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने का संदेश देना मुख्य उद्देश्य होगा। इसके साथ ही इस कार्यक्रम के माध्यम से कांग्रेस सेवा दल का संगठन विस्तार भी किया जाने का मकसद है। इस दौरान मुख्य रूप से सेवा दल के प्रदेश महासचिव ओमप्रकाश यादव, जिला प्रवक्ता दिनेश कुमार मंडल, सेवा दल के नंदलाल यादव,मदन मोहन सिंह, अर्जुन सिंह,सनोज यादव,हरिहर कुमार,रंजीत कुमार,कमल बर्मा, राहुल राज, इम्तियाज अंसारी, नईम अंसारी आदि मौजूद थे।
देवघर- नगर निगम स्वच्छता पखवाड़ा के तहत स्वच्छता दौड़, स्वास्थ्य सफाई मित्र एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम कराया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: नगर निगम द्वारा जहां स्वच्छता पखवाड़ा को लेकर एक सप्ताह से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं वही बताते चले की कल सुबह से ही देवघर नगर निगम स्वच्छता दौड़ जो इंदौर स्टेडियम से केके स्टेडियम तक का कार्यक्रम कराया गया जिसमें निगम के द्वारा दौड़ रूट के रास्ते पर साफ सफाई एवं ब्लीचिंग छिडकाव किया गया। सभी प्रतिभागियों को शर्ट वितरण भी किया इसके साथ ही सफाई मित्र हेतु स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन किया गया बताते चले की शाम में देवघर नगर निगम के द्वारा स्वच्छ भारत कल्चरल प्रोग्राम का भी कार्यक्रम कराया गया जिसमें बहुत से स्कूल के बच्चे बच्चियों एवं डॉल्फिन डांस के बच्चे ने इस कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम का आगाज उप नगर आयुक्त सागरी बराल ने दीप प्रज्वलित कर के किया। साथ ही स्वास्थ्य शपथ भी दिलाई। मौके पर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ सैकड़ो की संख्या में दर्शक एवं बच्चे मौके पर उपस्थित थे।
देवघर-न सहेंगे, न कहेंगे और बदल के रहेंगे के संकल्प के साथ भाजपा राज्य परिवर्तन यात्रा का समापन।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के लिए भाजपा का कुनबा बरशात में भी पसीना बहा रहे हैं ताकि झारखंड की आने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ कर सत्ता हासिल कर सके। इसी सिलसिले में झारखंड सरकार की नीतियों का विरोध करते न सहेंगे, न कहेंगे और बदल के रहेंगे के संकल्प के साथ भाजपा राज्य परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र चलाया गया। जिसका समापन सोमवार को होगा इसी सिलसिले में वीर सिद्दो कान्हु, फुलो झानो व चांद भैरव की धरती साहेबगंज के भोगनाडीह से शुरू हुई संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन रथ यात्रा का समापन दुमका में होगा यात्रा का नेतृत्व गोड्डा विधायक अमित मंडल कर रहे थे। जबकि कल 29 सितंबर को सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का कार्यक्रम निर्धारित है। परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम को लेकर स्थानीय केकेएन स्टेडियम में देवघर विधानसभा स्तरीय सभा आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद सह परिवर्तन रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी दीपक प्रकाश, स्थानीय विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल, देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे। संथाल परगना में कथित बंगलादेशी घुसपैठ, आदिवासियों की जमीन जैसे मुद्दों पर लोगों को संबोधित कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवघर सहित झारखंड की राजनीति साध गए। इन सबके बीच उन्होंने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। भ्रष्टाचार और रोजगार के वादों के सहारे हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व सीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए याद किया। इस दौरान मंच पर भाजपा का कुनबा एक साथ दिखा। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देवभूमि देवघर को मैं प्रणाम करता हूं परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिले और झारखंड के लोगों का जीवन यापन ठीक हो। हेमंत सरकार ने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी परिवार और घोटालेबाजों की पार्टी है। चुनाव आता है तो लूट के लिए झूठ की कहानी करते हैं और नई रणनीति बनाकर जनता को झूठा सब्जबाग दिखाने का काम करते हैं। आज तक हेमंत सरकार ने झारखंड राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश में आतंकवाद नक्सलवाद से लोग परेशान रहे थे। जबकि। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार के फौलादी इरादे के आगे सभी गायब हो गए। प्रधानमंत्री ने लोगों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण योजना, सड़क को गांव तक पहुंचने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाकर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मान, किसान हित, राष्ट्र सुरक्षा सहित नया भारत बनाने की बात करते हैं। इस दिशा में देश आगे भी बढ़ रहा है। जबकि हेमंत सरकार झूठा वादा कर जनता को बरगलाने का काम करती है झारखंड सहित देश के आदिवासियों ने देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है के में महुआ कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक दूसरे के प्यारे झारखंड को लूटने में लगे हैं जबकि भाजपा में ना तो परिवार वाद है ना तो जातिवाद भाजपा कार्यकर्ताओं से लैस विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो राष्ट्र सुरक्षा को सर्वपरी मानते हुए नया भारत बनाने की बात करती है उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार राम जनों के पैसे को पाने की तरह बहा रही है झूठा वादा नहीं कर रही है जबकि भाजपा का संकल्प पत्र होता है और इस संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है उन्होंने राजस्थान की चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में वहां कांग्रेस की सरकार थी जब युवाओं को आंसू के अलावे कुछ नहीं मिलता था आज 9 माह में मेरा 50% संकल्प पूरा हो चुका है उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा वह नौजवानों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं आपको 5 साल के लिए सरकार बनानी है सो सोचना विचार ना आपका काम है क्या घुसपैठियों से रिश्ता रखने वाले को वोट चाहिए कई आदिवासी घाट रहे हैं बांग्लादेशी बढ़ रहे हैं संथाल परगना समिति झारखंड में हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है शिक्षकों को परमानेंट नहीं किया गया है सहायक पुलिस वह मजदूरों का मानदेय की चिंता नहीं की जा रही है भविष्य क्या ख्याल रखें और निर्णय ले बीजेपी झारखंड और देश का भला कर सकती है। परिवर्तन रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी सा राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार युक्त हेमंत सरकार को इस बार विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है अभी राज्य में परिवर्तन की सुनामी चल रही है आने वाले चुनाव में सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन होगा हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट खंड बना दिया है इनके कांग्रेस सांसद के पास 3:30 सौ करोड़ रूपया वह राज्य के एक मंत्री के पीऐ के पास 32 करोड रुपैया निकलता है जो आपकी गाड़ी कमाई का पैसा है राहुल ने खटाखट योजन सभा को सिखा दिया है वर्तमान सरकार बालू खनन शराब घोटाला सहित झूठे वादों से भरी सरकार है लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात तो दो इन्होंने रघु पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के संविदा वालों को नौकरी से बाहर निकलने का काम किया है विकास विरोधी इस सरकार को हटाना है आज हम संकल्प लेंगे लेकिन राज्य से इस भ्रष्टाचार सरकार को उखाड़ कर भाजपा के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बनाएंगे। स्थानीय विधायक नारायण दास ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार जनता को गुमराह करने में लगी है झारखंड को खोखला करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है बिरधा दिव्यांग पेंशन धारी को पेंशन नहीं मिल रहा है और मैया सम्मान योजना के नाम पर झारखंड को लूटने का काम कर रही है। गोंडा विधायक संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन परिवर्तन रथ यात्रा के प्रभारी अमित मंडल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वादा पूरा नहीं करने वाली और बेरोजगारों को नौकरी सहित रोजगारी भत्ता की बात कर झूठी बात कर सत्ता में आने वाली को इस बार उखाड़ फेंकना है राज्य सरकार ने हराकर कार्ड धारी के तो बना दिया लेकिन आज तक चावल नहीं दिया है जो भी चावल मिल रहा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल कार्ड धारी की देन है प्रधानमंत्री ने महिला सम्मान को लेकर गैस चूल्हा गैस सिलेंडर शौचालय यादी देने का काम किया है जबकि हेमंत सरकार राज्य की महिलाओं को थमने का काम कर रही है 6 माह से पेंशन बंद है और मैया सम्मान योजना चलाकर लोगों को गुमराह कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद लोग परिवर्तन रथ यात्रा के समापन कार्यक्रम में मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया कार्यक्रम संयोजक राकेश नरौने भाजपा प्रदेश कर समिति सदस्य रीता चौरसिया संजीव जजवारे दिवाकर गुप्ता चंद्रशेखर खवाड़े कन्हैया झा सचिन सुल्तानिया विजया सिंह धनंजय तिवारी अमृत मिश्रा सुलोचना देवी सागर झा पंकज सिंह भदोरिया सोनाधारी झा रवि तिवारी डॉ राजीव रंजन सिंह पप्पू यादव नवल राय पप्पू यादव अमनदीप धनंजय खवाडे बलराम पौदार मनोज भार्गव तुफान महथा विश्वनाथ रवानी आशीष दुबे शेखर सुमन भूषण सोनी जयप्रकाश सिंह दशरथ दास के क दास अलका सोनी संध्या कुमारी मिथिलेश सिंह अतुल सिंह संजय राय अंग्रेज दास बबलू पासवान संतोष पासवान विनीता पासवान अन्य भाजपा नेता व कार्य करता उपस्थित थे।
देवघर-कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला नियोजनालय परिसर देवघर में झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र के 14 कंपनियों ने भाग लिया तथा 252 युवा-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया। साथ ही रोजगार मेला में मुख्य रूप से निम्न कंपनियों ने भाग लिया— 1. V2 Retail Ltd. Deoghar 2. LIC of India 3. Sampurna Enterprises (AIIMS DEOGHAR) 4. Colossal Skill Pvt. Ltd. Deoghar 5. JITM Skills Pvt. Ltd. Deoghar 6. Maihar Hotels & Resort Pvt. Ltd. Deoghar 7. Birsa Security and Super Service Dumka 8. Gramin Siksha Avam Prashichhan Foundation 9. Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd. 10. Seva Sahyog Securities and Facility Management Pvt. Ltd. 11. Express Consultancy Pvt. Ltd. Dumka 12. Durga Soren University Deoghar 13. Sanvi Green Tech Pvt. Ltd. Ranchi 14. Genus Power Infrastructure Ltd. रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी- सह जिला कौशल पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा, के देख रेख में एवं परियोजना सहायक (UNDP) कृष्णा मोहन, यंग प्रोफेशनल(YP) जे पी शरण, लिपिक समीर कुमार मरांडी, ITI इंस्ट्रक्टर श्री साजन कुमार व रविशंकर कुमार, कंप्यूटर आपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया । रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप में जिला के स्थानीय नियोजकों एवं अन्य राज्यो से कुल 1554 रिक्तियां प्राप्त हुयी थी जिसके विरुद्ध कुल 1000 से ज्यादा युवा–युवतियों ने भाग लिया| विदित हो 30 सितंबर 2024 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला (ऑफर लेटर वितरण समारोह) का आयोजन धनबाद में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के मुख्य अतिथित्व में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री के हाथों ऑफर लेटर वितरण किया जायेगा।
देवघर सदर अस्पताल के सभागार में विश्व रेबीज दिवस के मौके पर उद्घाटन कार्यशाला कार्यक्रम किया गया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 28 सितंबर 2024 को सदर अस्पताल के सभागार में विश्व रेबीज दिवस के उद्धघाटन कार्यशाला एवं अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जगरूकता अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा, जिला आर सी एच् पदाधिकारी डॉ जुगल किशोर चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी के शर्मा जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर अभय यादव, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ पी के स्वाइन प्रभारी उपाधीक्षक डॉ चितरंजन पंकज, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया। उक्त कार्यक्रम में महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शेखर द्वारा रेबीज के बचाव उपचार एवं उसके टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि देवघर जिले में सभी सीएससी एवं जिला सदर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें सिविल सर्जन महोदय द्वारा सांपों के विभिन्न प्रकार एवं उसके बचाव एवं काटने पर किए गए प्राथमिक उपचार और अस्पताल में उपलब्ध एंटी स्नेक वेनम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा रेबीज पशुओं में रेबीज के लक्षण उसके वैक्सीनेशन एवं बचाव के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर चौधरी के द्वारा एंटी रेबीज के द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीनेशन एवं एवं स्नेक बाइट से होने वाले दुष्प्रभावों बचाओ उपचार सांपों के प्रकार की विशेष जानकारी दी गई। जिला माहवारी विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि सांप हमारे पर्यावरण के लिए कितने महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हैं तो हमें अपने पर्यावरण में सांपों को भी अहमियत के विषय मे बताया। साथ ही उनसे बचाव एवं सॅपदंश की घटना मे क्या करे क्या ना करे के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक  प्रवीण कुमार सिंह, जिला वीबीडी सलाहकार गणेश यादव, राज्य प्रशिक्षक सुधांशु शेखर पांडे, राजेश कुमार राय, शहरी बी टी टी कासिम अंसारी शंकर दयाल एवं सभी शहरी सहिया उपस्थित थे।
देवघर- परिवर्तन यात्रा रथ आज देवघर विधानसभा के पांडे दुकान पहुंच जहां देवघर विधायक नारायण दास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
Image 2Image 3Image 4Image 5
देवघर: परिवर्तन यात्रा रथ आज देवघर विधानसभा के पांडे दुकान पहुंच देवघर विधायक नारायण दास के नेतृत्व में रथ का स्वागत किया गया रथ के साथ चल रहे गोंडा विधायक अमित मंडल जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संजीव जजवाड़े रीता चौरसिया सचिन सुलतानिया विजया सिंह पंकज सिंह भदोरिया विधायक नारायण दास ने कहा यह परिवर्तन यात्रा झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को उखाड़ फेंकेगा कल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का आगमन दिन के 1:00 बजे देवघर स्टेडियम में होगा देवघर की जनता को संबोधित करेंगे स्वागत करने वालों में देवघर नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े धनंजय तिवारी आशीष दुबे त्रिपुरारी दास तूफान मेहता रूपा केसरी अशोक दास पवन कुमार एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रथ का स्वागत किया