हम सभी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़ने की आवश्यकता

संभल। ग्राम चिरोली भगवंतपुर विधानसभा असमोली कि जनपद संभल में भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी की मीटिंग का आयोजन किया जिसकी अध्यक्षता राजीव कुमार जिला संयोजक भीम आर्मी व संचालक दीपक कुमार ने किया इसके मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सागर भीम आर्मी मंडल सचिव मुरादाबाद रहे । मीटिंग में मुख्य अतिथि सुधीर कुमार सागर ने बताया कि इस भाजपा सरकार में जो हमारे दलित समाज पर शोषण व हमारे समाज के अधिकारों को जो छिपाने की कोशिश की जा रही है ।

उसे रोकने के लिए हम सभी को एक साथ रहकर उसका सामना करना पड़ेगा और बड़े भाई एंड मा चंद्रशेखर आजाद जी भीम आर्मी चीफ व विनय रतन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम आर्मी के साथ मिलकर इस सरकारों के मंसूबों को फेल करना होगा जिसमें अपने हक अधिकारों को बचा सके साथ राजीव कुमार जिला संयोजक वे बताया की हम सभी को भीम आर्मी भारत एकता मिशन से जुड़ने की आवश्यकता है।

जिससे की भीम आर्मी की ज्यादा ताकत मिल सकें इस अवसर पर साथ रहें प्रेम सिंघानिया जिला सचिव राजेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष हरनाम सिंह जिला संगठन सचिव पुरोहित जिला संगठन सचिव दीपक कुमार तहसील संयोजक अंकुश टिकता अभिषेक कुमार दीपक भारती बॉबी भारती अनिकेत भारती गौरव अमरजीत भारती राकेश सुभाष रोहिताश बलजीत सागर जगराज पीयूष रतन भारती शुभम कुमार अरिहंत भारती विमलेश बृजेश कुसुम फूलवती सुमित आदि लोग मौजूद रहे।

पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने गांधी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

सम्भल में 2 अक्टूबर को गाँधी जयन्ती के मौके पर गांधी जी की प्रतिमा स्थापित किये जाने की मांग को लेकर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फिरोज़ खाँ ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी सम्भल को ज्ञापन सौंपा ।

ज्ञापन में कहा गया की समाजवादी पार्टी सम्भल केई बर्षो से सम्भल में देश को आज़ाद कराने वाले गांधी जी की प्रतिमा स्थापित करने की मांग करती चली आरही है लेकिन सम्भल का प्रशासन देश को आज़ाद करने वाले गांधी जी की प्रतिमा के लिए 2 गज़ ज़मीन तक नही दे पा रहा है बड़े दुख की बात है आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता प्रशासन से मांग करते है की अगर 2 अक्टूबर के दिन अगर प्रशासन गांधी जी की प्रतिमा को स्थापित नही करता है तो समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सम्भल में किसी भी पार्क में प्रतिमा स्थापित कर देंगे।

जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी ज्ञापन देने वालो में रामरहिस यादव जबर सिंह यादव गुलाम मुस्तुफा ग़ालिब खाँ विशाल कुमार मोनिस राजेश विरेश यादव फैज़ान शाही आदि मौजूद रहे।

संभल सदर तहसील पवांसा ब्लॉक के गांव सैंजना में अमन लेखपाल के खिलाफ फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल अमन पर रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए गांव से स्थानांतरण करने की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप हैं कि बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता अमन लेखपाल मकान गिरने पर भी नहीं लगी कोई रिपोर्ट मांग रहा है रिश्वत ।

कल भी मऊभूड़ के ग्रामीणों ने अमन लेखपाल की कार्य शैली से नाराज़ गांव में किया था प्रदर्शन और अमन लेखपाल का गांव से स्थानांतरण करने की मांग उठाई थी वही आज फिर पंवासा ब्लॉक के सैंजना गांव में अमन लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है और जिलाधिकारी संभल को शिकायती पत्र देकर अमन लेखपाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है वहीं ग्रामीणों ने लेखपाल पर रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगाते हुए कहां है की सत्ता पक्ष में है अमन लेखपाल इसलिए कोई भी अधिकारी कार्यवाही करने को तैयार नहीं हैं। वही है पूरा मामला पवांसा ब्लॉक के गांव मऊभूड़ और सैंजना का है।

मेंबर हबीब के मकान पर हमला,सीसीटीवी कैमरे में कैद

संभल सदर कोतवाली के मियां सराय में मेंबर हबीब के मकान पर हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद मेंबर हसीब के बेटे से लेनदेन को लेकर कहां सुनी के बाद पड़ोसी लोगों ने किया हमला बेटे ओर उसकी पत्नी को पीटा cctv कैमरे का सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो।

लेखपाल की कार्य शैली से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

संभल सदर तहसील क्षेत्र के पवांसा के गांव मऊभूड में लेखपाल के खिलाफ फूटा गुस्सा ग्रामीणों का गुस्सा,ग्रामीणों ने लगाया लेखपाल पर रिश्वत लेने का आरोप। गांव से स्थानांतरण करने की मांग की कहां बिना रिश्वत के कोई काम नहीं करता और मुकदमे में फंसाने की धमकी देता है।लेखपाल की कार्य शैली से नाराज़ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन।

दो दर्जन से ज्यादा मुस्लिमों को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई

संभल । देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात मण्डल हयातनगर शक्ति केन्द्र मनोकामना बूथ नम्बर 301 पर मन की बात सुनी एवम पार्टी संघटन द्वारा सदस्यता अभियान भाजपा अभियान 2024 बूथनम्बर 301 पर सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें दो दर्जन से जायदा मुस्लिमो को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई तथा केन्द्र सरकार एवम प्रदेश सरकार नरेंद्र मोदी जी एवम योगी आदित्यनाथ जी चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का प्रचार प्रसार किया ।

लोगों को लाभान्वित योजनाओं से अवगत कराया विस्तार से लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी जिसमे शक्ति केन्द्र प्रभारी एवम सदस्यता अभियान2024 के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक मोर्चा के सह प्रभारी सय्यद शान अली शक्ति केंद्र सयोंजक खुर्शीदा बेगम बूथ अध्यक्ष सरभ खान मुमताज खान रिहान खान मुख्तार अल्वी गुड्डू खान। नूरजहाँ सना परवीन माहेरा परवीन आबिद खान राशिद खान बबली परवीन आसमा परवीन अल्वी फुरकान हुसैन आदि कार्यकर्ताओ ने सदस्यता अभियान में शामिल हुए तथा सदस्यता अभियान में पूरा सहयोग क्या।

*भाकियू के पंचायत का आयोजन, स्थानीय समस्याओं को लेकर हुई चर्चा*

संभल- भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक की पंचायत तहसील गुनौर के गांव बगधैर में आयोजित की गई। जिसमें स्थानीय समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया गया पंचायत को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रमुख महासचिव कैप्टन सर्वेश सिंह यादव ने कहा कि स्थानीय किसान आए दिन जंगली जानवरों के हमलों से परेशान हैं लेकिन शासन प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। समाचार पत्रों में रोजाना किसी न किसी गांव जंगली जानवरों के हमले की सूचना आ रही है।

संगठन के जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने पंचायत में बोलते हुए कहा कि जिले के किसान पहले ही भूमिहीन हो चुका है अब सरकार औधोगिक गलियारे के नाम पर किसानों की जमीन अधिग्रहित करनी शुरू कर दी है। किसानों की बड़े पैमाने पर जमीन छिन जाने से खेती पर निर्भर किसान की रोजी रोटी पर संकट आ खड़ा हुआ है। गंगा एक्सप्रेस बन जाने से जहां सरकार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के सब्जबाग दिखा रही है, वहीं किसानों को विकास का वायदा किया जा रहा है। जिला अध्यक्ष ने कहा कि उक्त परियोजना से जिले के किसानों को कोई राहत मिलने वाली नहीं है।

जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने आगे कहा कि शासन प्रशासन को चाहिए कि अधिग्रहित जमीन के सर्किल रेट में बढ़ोतरी कर मुआवजा राशि को देनी चाहिए। पंचायत को संबोधित करते हुए युवा मंडल अध्यक्ष वीरेश यादव ने कहा कि जनपद में उर्वरक की किल्लत को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक लगातार उठा रही है लेकिन जिला प्रशासन किसानों को उर्वरक की मांग पूरी करने में नाकाम है। यारा वीरा फर्टिलाइजर कंपनी लगातार जल दोहन एवम जाल दूषित कर रही है, जिससे स्थानीय लोग गंभीर बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।

जिला प्रमुख महासचिव शिशुपाल सिंह यादव ने कहा कि सरकारी अस्पताल के डाक्टर कर्मचारी समय से अस्पताल नहीं जाते हैं और जाते भी हैं तो उनको जन सरोकार से कोई संबंध नहीं है। सरकारी अस्पताल में दवा के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है। जिला महासचिव सत्यवीर सिंह यादव ने बिजली विभाग में व्याप्त खामियों का मुद्दा उठाया और कहा कि बिजली विभाग किसानों पर फर्जी मुक़दमा पंजीकृत कर देता है। जिससे किसान अनावश्यक दबाव झेलने को मजबूर हैं। युवा जिला प्रवक्ता पंकज यादव ने ग्राम पंचायतों में खुली बैठक एन होने और ग्राम पंचायत सचिवों के ब्लाक मुख्यालय पर डेरा जमाए रखने का मुद्दा उठाया। युवा प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह ने पुलिस की कायप्रदाली को लेकर आक्रोश व्यक्त किया।

पंचायत के प्रवक्ता दिनेश यादव, युवा जिला उपाध्यक्ष विपिन यादव मंडल उपाध्यक्ष केपी राणा किसान नेता एमडी यादव राजेश यादव सत्यवीर सिंह बगधेर समेत अन्य पदाधिकारी ने संबोधित किया। अन्य जिला अध्यक्ष शंकर सिंह यादव ने ग्राम इकाई के गठन समेत अन्य पदाधिकारी मनोनित किए।

पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र में बैठक, कुल 39 शिकायतों पर किया गया गौर

संभल- पुलिस अधीक्षक के के बिश्नोई की देखरेख में चलाये जा रहे पुलिस परिवार परामर्श सुलह समझौता केंद्र की एक मीटिंग आज सुबह 10:30 बजे पुलिस लाइन मंडी समिति बहजोई में सेल प्रभारी इंस्पेक्टर पूनम आनंद की देखरेख में संपन्न हुई। जहां पति पत्नी के मध्य हुए आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित करने का भरपूर प्रयास किया गया जहां कुल 39 पत्रावली सुनकर 9 पत्रावलियों का निस्तारण किया गया।

तीन पत्रावली में विधिक कार्यवाही करने की संतुति की गई तो वहीं दो परिवारों को मिलाया गया तथा चार पत्रावली बंद की गई जो कि न्यायालय में विचाराधीन होने अथवा आवेदक द्वारा बल न देने के कारण बंद की गई इस अवसर पर काउंसलर अखिलेश अग्रवाल विधि परामर्शदाता काउंसलर लव मोहन वार्ष्णेय एडवोकेट श्रीमती संगीता भार्गव श्रीमती पूनम अरोड़ा श्रीमती सीमा आर्य बबीता शर्मा श्रीमती श्वेता गुप्ता साजिया खान तथा कांस्टेबल रश्मि गहलोत शहजाद मलिक आदि लोग उपस्थित रहे।

संभल कल्कि महोत्सव का शुभारंभ, 13 साल में पहली बार मन रहा जिले का स्थापना दिवस

संभल- जिले के स्थापना दिवस के अवसर पर संभल कल्कि की महोत्सव का शुभारंभ हुआ, जिला पंचायत अध्यक्ष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज़ किया। जनपद की स्थापना के 13 वर्ष पूरे होने पर जिला मुख्यालय बहजोई में स्थित बड़ा मैदान में जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पेंसिया की अध्यक्षता में जनपद के पहले स्थापना दिवस के अवसर पर संभल कल्कि महोत्सव की शुरुआत हुई।

बता दें कि जनपद संभल की स्थापना भीमनगर नाम से तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 28 सितंबर 2011 को मुरादाबाद जनपद की दो तहसील संभल और चंदौसी तथा बदायूं की गुन्नौर तहसील को मिलाकर की थी। स्थापना के 13 वर्ष बीत जाने के बाद भी जनपद का स्थापना दिवस नहीं मनाया जा सका था। जनपद में कुछ माह पूर्व डीएम के रूप में कार्यभार ग्रहण करने वाले डॉ राजेंद्र पेंसिया ने शुरुआत करते हुए जनपद के स्थापना दिवस को मनाने का निर्णय लिया और आज उसे साकार रूप देते हुए संभल कल्कि महोत्सव की शुरुआत हुई।

इस विषय में जब जिलाधिकारी से वार्ता की तो उन्होंने सभी जनपदवासियों को स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए बताया कि 7 दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में विभिन्न विभागों की सरकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जाएगी तथा सांध्यकाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।

*एशियन पेंट्स के निर्माता निर्देशक के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी*

चंदौसी- जिला उपभोक्ता आयोग जनपद संभाल ने एशियन पेंट्स के निर्माता निर्देशक के विरुद्ध आदेश की अवहेलना करने के लिए गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं।चंदौसी निवासी एडवोकेट प्रमोद कुमार गुप्ता ने अपने घर की रंगाई पुताई के लिए एशियन पेंट्स के फ्रेंचाइजी से संपर्क किया था जहां उनके घर की दीवारों की रंगा पुताई का कार्य कंपनी की देखरेख में उनके ही पेंट्स द्वारा किया जाना था जहां उनके द्वारा 99 हजार 721 रुपए अपनी घर की रंगाई पुताई में लगाए गए।

एशियन पेंट्स से गारंटी होने के बावजूद दीवारों में सीलन आने, पपड़ी जमने आदि शिकायत की गई, परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई। जिस पर उन्होंने अपने अधिवक्ता उपभोक्ता मामलों की विशेषज्ञ लव मोहन वार्ष्णेय से संपर्क किया। दोनों ने उनकी ओर से सशक्त पैरवी करते हुए आयोग को सारी परेशानियों से अवगत कराया। जिसके बाद आयोग द्वारा 16/5/24 को एशियन पेंट्स लिमिटेड को आदेशित किया गया था कि वह 99 हजार 721 रुपए उसे पर परिवाद संस्थान की तिथि से वास्तविक अदायगी की तिथि तक 7% ब्याज सहित अंदर दो माह में अदा करने तथा इसके अलावा परवादी को 25000 रुपए मानसिक कष्ट और आर्थिक हानि की मद में तथा ₹5000 बाद व्यय की मद में अदा करें।

हालांकि, आदेश का अनुपालन दो माह में उनके द्वारा न किए जाने के कारण आयोग में पुन: वाद आयोजित किया गया आयोग ने कारण जानने के लिए एशियन पेंट्स के चेयरमैन के विरुद्ध नोटिस भेजे परंतु नोटिस पर भी कंपनी की ओर से कोई उपस्थित नहीं हुआ जिस कारण आयोग ने परवादी के अधिवक्ता लव मोहन वार्ष्णेय की सशक्त पैरवी करने पर माननीय आयोग के आदेश की खुली अवहेलना विपक्षी द्वारा की जा रही है को बताया और बताया कि उन्हें नोटिस की सूचना द्वारा पहुंच चुकी है जिसकी ट्रैकिंग रिपोर्ट भी अधिवक्ता द्वारा दाखिल की गई आयोग ने उनकी बातों को सत्य पाया और जिला उपभोक्ता आयोग ने एशियन पेंट्स के निर्माता निर्देशक के विरुद्ध जमानतीय वारंट जारी किए और अग्रिम तिथि को उपस्थित होने के लिए कहा गया।