सरायकेला : फूलो-झानो के रक्त से सिंचित संथाल की महिलाएं आज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।
सरायकेला : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झारखंड द्वारा वर्तमान झारखंड सरकार के विफलता के लेकर बीते पंद्रह सितंबर को प्रांत स्तरीय छात्र गर्जना का आयोजन रांची में किया था साथ ही इस कार्यक्रम को झारखंड राज्य के सभी जिलों में छात्र गर्जना के साथ बदहाल झारखंड का काला दस्तावेज समाज के समक्ष रखने का कार्यक्रम का आह्वान किया था।


आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरायकेला खरसावां जिले द्वारा स्थानीय जिला उपायुक्त कार्यालय पर छात्र गर्जना कार्यक्रम एवं "आक्रोश मार्च "का आयोजन किया गया कार्यक्रम में प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में प्रांत अभावीप एसएफडी सह संयोजक सनातन गोराई जी उपस्थित रहे। उन्होंने वर्तमान झारखंड के परिदृश्य पर अपना विचार रखते हुए कहा कि  2019 के विधानसभा चुनाव में विद्यार्थियों को शिक्षा, युवाओं को रोजगार और महिलाओं को सुरक्षा एवं समान अधिकार के वादे पर राज्य की जनता ने हेमंत सोरेन को अवसर प्रदान किया। सरकार को चुनते समय 19 वर्ष का युवा झारखंड आज 24 वर्ष पूरे करने के कगार पर खड़ा है। लेकिन अपना वयस्क राज्य झारखंड आज भी गरीबी और कमजोर प्रशासन की मार झेल रहा है। देश के 40 प्रतिशत खनिज संपदा से परिपूर्ण इस राज्य में आज भी लगभग 40 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। वहीं लगभग 20 प्रतिशत शिशु और बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। तिलका मांझी और सिदो कान्हू के रक्त से सींचा गया राज्य झारखंड आज भी अपनी तंग हाली पर रो रहा है। आज भी यहां के मूल निवासी अनाज के लिए तरसते हुए जान दे रहे हैं।

राज्य सरकार के मंत्री एवं कई अधिकारियों ने झारखंड को लूट खंड बना कर रख दिया है। सरकार के मुखिया स्वयं सेना की जमीन घोटाले के आरोप में जेल जा चुके हैं और अभी जमानत पर बाहर हैं। मुख्यमंत्री और मंत्रियों एवं सत्ताधारी राजनीतिक दलों के अधिकारियों ने भी राज्य को लूटने में कोई अवसर नहीं छोड़ा। इनके द्वारा खुलेआम जल, जंगल एवं जमीन को मिटाने का प्रयास किया गया। फूलो-झानो के रक्त से सिंचित संथाल की महिलाएं आज स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं।


बिलखती महिलाएं- तड़पता झारखंड, सरकार के पूरे कार्यकाल पर एक प्रश्न चिन्ह लगाता है? राज्य में लवजिहाद और लैंड जिहाद झारखंड के आदिवासी समाज और उनकी बेटियों के अस्तित्व को समाप्त करने की तैयारी में है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार आदिवासी समाज की जनसंख्या में 10 प्रतिशत की गिरावट हुई, इस बात का साक्ष्य है कि संथाल में बांग्लादेशी घुसपैठ और धर्मांतरण अपने चरम पर है। जिला संयोजक समीर महतो ने कहा साल में 5 लाख युवाओं को रोजगार देने का वादा हो अथवा झारखंड की बेटियों को प्राथमिक विद्यालय से पीएचडी तक की मुफ्त शिक्षा का वादा, राज्य की महिलाओं को चूल्हा भत्ता देने का वादा हो अथवा राज्य के जनमानस को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने का वादा, सरकार अपने हर वादे को पूरा करने में पूरी तरह से नाकाम रही है। छात्र संघ सह अभाविप नेता प्रकाश महतो ने कहा कि राज्य के युवा, महिला, मजदूर, किसान और आम जनता ने यह महसूस किया है कि लोक लुभावन वादों के साथ सत्ता में आई झारखंड सरकार एक बार पुनः मुफ्त की योजनाएं लाकर राज्य की जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। अपने पूरे कार्यकाल में झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस एवं राजद गठबंधन की यह सरकार युवा, किसान, मजदूर, आदिवासी एवं महिला विरोधी तो रही ही हैं, साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं महिला सुरक्षा जैसे प्रमुख विषयों पर पूरी तरह से विफल रही है। सरायकेला नगर उपाध्यक्ष सह पूर्व अभाविप कार्यकर्ता मनोज चौधरी ने कहा कि शिक्षा व्यवस्था किसी भी राज्य की रीढ़ की हड्डी होती है।उच्च शिक्षा में सामान्य विश्वविद्यालय, महाविद्यालय,इंजीनियरिंग कॉलेज,मेडिकल कॉलेज, एग्रीकल्चर कॉलेज आदि शामिल है इसका सशक्त होना राज्य के तरक्की के लिए महत्वपूर्ण होती है विगत 5 वर्षों में शिक्षा वेंटिलेटर पर आ चुकी है।यहां ना तो विश्वविद्यालय में नियमित कुलपति है ना तो कॉलेज में नियमित प्रधानाचार्य। शिक्षक की कमी का असर गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई पर हो रही है।जिसके कारण झारखंड राज्य के विद्यार्थी बाकी राज्य की तुलना में रोजगार और जीवन मूल्यों के मापदंड में पिछड़ते जा रहे हैं।आखिर इस सब का जवाबदेह कौन है। पिछले 5 वर्षों में शिक्षा,सुरक्षा, रोजगार,समाज कल्याण और अन्य सरकारी व्यवस्था की तरह ही राज्य की स्वास्थ्य सुविधाओं और स्थिति में कोई बड़ी परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है राज्य की सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था की स्थिति अत्यंत ही दयनीय और चिंताजनक है राष्ट्र स्तर पर आज भी समाज के गरीब और शोषित वर्गों तक स्वास्थ्य सेवाएं की पहुंच के मामले में झारखंड काफी पीछे हैं राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सड़क पर छितराये हुए किसी दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति सा है,जो सीख-चीखकर बेरहमी रोंदनी वाली सरकार से अपनी जान बचाने हेतु गुहार लगा रही है। लेकिन स्वार्थ के नशे में चूर हाईवे पर बेहतरीन भागने वाली है हेमंत सरकार और उसके भ्रष्ट तंत्र को तनिक भी फर्क नहीं पड़ता कि कौन गरीब,आदिवासी और बेसहारा उनकी भ्रष्टता के रफ्तार में कुचलते जा रहे हैं, किनका का अधिकार मारा जा रहा है किन-किन का विश्वास इनके ऊपर से उठता जा रहा है और कौन-कौन इन्हें कोस रहे हैं दो पंक्तियों में राज्य में स्वास्थ्य व्यवस्था की अगर बात करें तो इतना ही कह सकते हैं कि

*ना डॉक्टर ना दवाई* *हेमंतसरकार बस हवा हवाई*।


बांग्लादेशी घुसपैठ झारखंड के संथाल प्रगण प्रमंडल के रास्ते बांग्लादेश घुसपैठी लगभग एक दशक से होता आ रहा है।अब यह समस्या जटिल रूप ले चुकी है। इसमें झारखंड में आदिवासी और आदिम जनजातीय का अस्तित्व खतरे में है झारखंड सरकार इनके सांस्कृतिक धरोहर को बचाने की पूरी तरह से भी विफल रही है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या वाकई झारखंड में बांग्लादेशी घुसपैठ महज एक सहयोग है या एक गहरी साजिश। बिना राज्य सरकार के संरक्षण के ऐसा कैसे संभव है?


झारखंड के संथाल परगना के पाकुड़,साहिबगंज,जामताड़ा, राजमहल,गोड्डा और दुमका में बड़ी संख्या में अवैध रूप से बांग्लादेशी घुसपैठ का अलग-अलग माध्यम से आने की सूचना मिलती रहते है।बदलाव आंकड़े की अगर हम बात करें तो साल 2001 में जनगणना में दुमका की जनसंख्या 11 लाख 7 हजार के करीब थी वर्ष 2011 में दुमका की जनसंख्या बढ़कर लगभग 14 लाख हो गई आंकड़े बताते हैं कि संथाल के सभी 6 जिले में 12 लाख से ज्यादा नई आबादी बस गई है। यहां आंकड़े एक बड़ी साजिश की तरफ इशारा करते हैं। क्योंकि बिना बांग्लादेशी घुसपैठ के प्रवेश में आबादी कितनी तेजी से बढ़ाना नामुमकिन है। अतः झारखंड राज्य में व्याप्त अराजकता एवं विभिन्न शैक्षणिक, सामाजिक, रोजगार, स्वास्थ्य, महिला सुरक्षा के विषय पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जारी "काला दस्तावेज" झारखंड सरकार के निरंकुशता का परिणाम है। इस अवसर पर अजय ज्योतिषी, निशांत साहू,रौशन महतो, पूजा सिंह महापात्र, रंजन आचार्य, विकाश स्वाई, कृष्णा राणा, विकाश महतो, प्रधुन महतो, मनी महली , अभिराम महतो आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थें
सरायकेला :दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अधीन  चांडिल बाजार स्थित एक नंबर रेलवे फाटक  (सीकेपी) के पास ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गई।..
सरायकेला : दक्षिण पूर्वी रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के अधीन  चांडिल बाजार स्थित एक नंबर रेलवे फाटक  (सीकेपी) के पास सोमवार की दोहपर की बीच  चांडिल रेलवे स्टेशन की ओर जा रही एक माल वाहक ट्रेन का पीछे लगी इंजन पटरी से उतर गई. इस रेल दुर्घटना में अबतक किसी के भी मौत नहीं हुई है।

फाटक के पास हुआ हादसा, रेल पटरी पूरी तरह हुई क्षतिग्रस्त


वहीं इस दुर्घटना के बाद रेलवे फाटक क्रोसिंग के पास रेल पटरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इसकी वजह से उस रूट पर यातायात प्रभावित हो गया है. इस दुर्घटना में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. इस मालगाड़ी में लोहा प्लेट का रोल लोडेड है. खबर लिखे जाने तक सीकेपी रेल डिवीजन से बचाव कार्य की टीम नहीं पहुंची थी. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी।

सरायकेला : आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हुए सर्वे के दौरान उपलब्ध फॉर्मेट में डब्ल्यू टाईप फ्लैट में आवासित व्यक्तियों ....
सरायकेला : आदित्यपुर री डेवलपमेंट स्कीम के तहत काम कर रही एजेंसी के द्वारा आवास बोर्ड की टीम की मौजूदगी में आज आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाईप फ्लैट और डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट में सर्वे का काम किया गया ।


आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हुए सर्वे के दौरान उपलब्ध फॉर्मेट में डब्ल्यू टाईप फ्लैट में आवासित व्यक्तियों का सुझाव भी प्राप्त किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. वहीं, डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट में भी सर्वे का कार्य हुआ।  आवास बोर्ड के कार्यालय परिसर में हुए सर्वे कार्य के दौरान नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह सहित आवास बोर्ड और एजेंसी की टीम के लोग उपस्थित थे ।


आपको बता दे की री डाबलपमेंट जो है जो है जमशेदपुर के आवास बोर्ड के इकाई जो भी फ्लैट है जैसे आदित्यपुर स्थित डबलू टाइप ,डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट आदित्यपुर-2 स्थित जनता रो हाउस या गोविंदपुर में भी जो इस तरह के आवास बोर्ड द्वारा वर्षो से निर्मित जहा लोग 60 से 40 से रह रहे उन घरों का सर्वे करने और उनका री डब्लम्प्मेंट का निरक्षण ओर सर्वे आवास बोर्ड कर रही हैं जिससे रह रहे लोग डरे सहमे  हुए है इन लोगो का कहना जब आवास बोर्ड को घर फ्लेट देना था तब तो बेचा नही अब सर्वे कर बेचने से मूल्य ज्यादा होगा ।


.फुलझड़ी देवी स्थानीय महिला एब अरविंद कुमार ब्लू गंजी आवासीय संघर्ष समिति के संयोजक निरंजन मिश्रा की अगुआई में संपन्न हुई ।
बैठक में आवास बोर्ड द्वारा कराए जा रहे सर्वे पर चर्चा की गई. और सर्वसम्मति से आवास बोर्ड द्वारा किए जा रहे सर्वे का विरोध करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं आवास बोर्ड द्वारा किए जा रहे सभी प्रकार के सर्वे को अविलंब बंद करने तथा वर्ष-2011 की दर पर फ्लैट में आवासित व्यक्तियों के नाम पर फ्लैट का आवंटन करने की माँग भी की गई. इससे पूर्व बैठक में कहा गया कि आवास बोर्ड द्वारा जनता फ्लैट में रह रहे लोगों को विश्वास में लिए बिना पुनर्निर्माण की योजना के तहत सर्वे कराया जा रहा है।  जबकि जनता फ्लैटवासी पुनर्निर्माण नहीं चाहते है. बैठक में आवास बोर्ड के क्रियाकलापों पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आवास बोर्ड द्वारा आये दिन कुछ ना कुछ नोटिस भेजकर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका हम अंतिम सांस तक विरोध करेंगे ।

बैठक में कहा गया कि अगर आवास बोर्ड को किसी प्रकार का सर्वे कराना है, तो पहले बैठक आहूत कर फ्लैट वासियों को इसकी पूरी जानकारी दी जाये. और उसके बाद सर्वे का काम शुरू करवाया जाए अन्यथा आवासीय संघर्ष समिति इसका विरोध करेगी. इस संबंध में आवासीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र हीं आवास बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात किया है और आगे भी करेगा. री डेवलपमेंट स्कीम के तहत काम कर रही एजेंसी के द्वारा आवास बोर्ड की टीम की मौजूदगी में आज आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाईप फ्लैट और डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट में सर्वे का काम किया गया ।आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हुए सर्वे के दौरान उपलब्ध फॉर्मेट में डब्ल्यू टाईप फ्लैट में आवासित व्यक्तियों का सुझाव भी प्राप्त किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया।


वास बोर्ड के कार्यालय परिसर में हुए सर्वे कार्य के दौरान नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह सहित आवास बोर्ड और एजेंसी की टीम के लोग उपस्थित थे ।


विनोद वासनन्य स्थानीय ओर रंजन सिंह पूर्व पार्षद टकलू बहरहाल ने बताया जिस तरह से आवास बोर्ड जो सर्वे कर रही हैं उससे इन फ्लैट में राह रहे लोगो को लग रहा कि अगर सर्वे कर री डाबलपमेंट कर ज्यादा मूल्य में फ्लैट बिक्री कर बेचेगी तो कोई इस फ्लेट को वापस से नही ले पाएगी क्योंकि जब हम लोगो ने खरीदने की बात कही थी तो दिया नही ओर जहा लोगो अपना सारा जीवन बिता दिया तो फिर कैसे नए दर पर होगा।
सरायकेला : आवास बोर्ड कर रही हैं जिससे रह रहे लोग डरे समहे हुए है इन लोगो का कहना जब आवास बोर्ड को घर फ्लेट देना था तब तो बेचा नही अब सर्वे कर..
सरायकेला : आदित्यपुर री डेवलपमेंट स्कीम के तहत काम कर रही एजेंसी के द्वारा आवास बोर्ड की टीम की मौजूदगी में आज आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाईप फ्लैट और डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट में सर्वे का काम किया गया।


आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हुए सर्वे के दौरान उपलब्ध फॉर्मेट में डब्ल्यू टाईप फ्लैट में आवासित व्यक्तियों का सुझाव भी प्राप्त किया गया । जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. वहीं, डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट में भी सर्वे का कार्य हुआ. आवास बोर्ड के कार्यालय परिसर में हुए सर्वे कार्य के दौरान नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह सहित आवास बोर्ड और एजेंसी की टीम के लोग उपस्थित थे।

आपको बता दे की री डाबलपमेंट जो है जो है जमशेदपुर के आवास बोर्ड के इकाई जो भी फ्लैट है जैसे आदित्यपुर स्थित डबलू टाइप ,डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट आदित्यपुर-2 स्थित जनता रो हाउस या गोविंदपुर में भी जो इस तरह के आवास बोर्ड द्वारा वर्षो से निर्मित जहा लोग 60 से 40 से रह रहे उन घरों का सर्वे करने और उनका री डब्लम्प्मेंट का निरक्षण ओर सर्वे आवास बोर्ड कर रही हैं जिससे रह रहे लोग डरे समहे हुए है इन लोगो का कहना जब आवास बोर्ड को घर फ्लेट देना था तब तो बेचा नही अब सर्वे कर बेचने से मूल्य ज्यादा होगा ।


फुलझड़ी देवी स्थानीय महिला ओर अरविंद कुमार ब्लू गंजी आवासीय संघर्ष समिति के संयोजक निरंजन मिश्रा की अगुआई में संपन्न हुई बैठक में आवास बोर्ड द्वारा कराए जा रहे सर्वे पर चर्चा की गई. और सर्वसम्मति से आवास बोर्ड द्वारा किए जा रहे सर्वे का विरोध करने का निर्णय लिया गया. साथ हीं आवास बोर्ड द्वारा किए जा रहे सभी प्रकार के सर्वे को अविलंब बंद करने तथा वर्ष-2011 की दर पर फ्लैट में आवासित व्यक्तियों के नाम पर फ्लैट का आवंटन करने की माँग भी की गई. इससे पूर्व बैठक में कहा गया कि आवास बोर्ड द्वारा जनता फ्लैट में रह रहे लोगों को विश्वास में लिए बिना पुनर्निर्माण की योजना के तहत सर्वे कराया जा रहा है. जबकि जनता फ्लैटवासी पुनर्निर्माण नहीं चाहते है ।

बैठक में आवास बोर्ड के क्रियाकलापों पर नाराजगी जताते हुए कहा गया कि आवास बोर्ड द्वारा आये दिन कुछ ना कुछ नोटिस भेजकर हमें प्रताड़ित किया जा रहा है, जिसका हम अंतिम सांस तक विरोध करेंगे. बैठक में कहा गया कि अगर आवास बोर्ड को किसी प्रकार का सर्वे कराना है, तो पहले बैठक आहूत कर फ्लैट वासियों को इसकी पूरी जानकारी दी जाये. और उसके बाद सर्वे का काम शुरू करवाया जाए अन्यथा आवासीय संघर्ष समिति इसका विरोध करेगी. इस संबंध में आवासीय संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र हीं आवास बोर्ड के प्रबन्ध निदेशक से मुलाकात किया है और आगे भी करेगा. री डेवलपमेंट स्कीम के तहत काम कर रही एजेंसी के द्वारा आवास बोर्ड की टीम की मौजूदगी में आज आवास बोर्ड द्वारा निर्मित डब्ल्यू टाईप फ्लैट और डिन्डली स्थित 10 एमएफ फ्लैट में सर्वे का काम किया गया।  आवास बोर्ड कार्यालय परिसर में शांतिपूर्ण तरीके से हुए सर्वे के दौरान उपलब्ध फॉर्मेट में डब्ल्यू टाईप फ्लैट में आवासित व्यक्तियों का सुझाव भी प्राप्त किया गया, जिसमें स्थानीय लोगों ने भी बढ़-चढ़कर सहयोग किया. आवास बोर्ड के कार्यालय परिसर में हुए सर्वे कार्य के दौरान नगर निगम के पूर्व पार्षद रंजन सिंह सहित आवास बोर्ड और एजेंसी की टीम के लोग उपस्थित थे।

रंजन सिंह पूर्व पार्षद टकलू बहरहाल ने बताया जिस तरह से आवास बोर्ड जो सर्वे कर रही हैं उससे इन फ्लैट में राह रहे लोगो को लग रहा कि अगर सर्वे कर री डाबलपमेंट कर ज्यादा मूल्य में फ्लैट बिक्री कर बेचेगी तो कोई इस फ्लेट को वापस से नही ले पाएगी क्योंकि जब हम लोगो ने खरीदने की बात कही थी तो दिया नही ओर जहा लोगो अपना सारा जीवन बिता दिया तो फिर कैसे नए दर पर होगा ।
सरायकेला : भगवान शिव की पूजा करने से मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हालांकि इस दिन व्रत की कथा पढ़ना या सुनना जरूरी होता है,...
मासिक शिवरात्रि आज 

सनातन धर्म की अनुसार आश्विन माह चल रहा है, जिसे हिंदी कैलेंडर का सातवां महीना कहा जाता है। इस साल आश्विन मास में कई शुभ योग बन रहे हैं, जिसकी वजह से इस दौरान आने वाले व्रत और त्योहार का महत्व और बढ़ गया है। इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है। हालांकि इस दिन व्रत की कथा पढ़ना या सुनना जरूरी होता है, नहीं तो पूजा का पूर्ण फल नहीं मिलता है।
कब है मासिक शिवरात्रि?

इस साल 30 सितंबर को शाम 07:06 मिनट से आश्विन माह की कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि का आरंभ हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन रात 09:39 मिनट पर होगा। उदयातिथि के आधार पर 30 सितंबर 2024 को आश्विन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा। 30 सितंबर 2024 को निशा काल में भगवान शिव की पूजा का शुभ मुहूर्त रात 11:47 मिनट से लेकर 1 अक्टूबर 2024 को प्रात: काल 12:35 मिनट तक है। मासिक शिवरात्रि का महत्व :

मासिक शिवरात्रि का हिंदू धर्म में अत्यंत महत्व है। इस दिन भगवान शिव की विधिपूर्वक पूजा करने से कई लाभ प्राप्त होते हैं, जिनमें शामिल हैं: * आध्यात्मिक विकास: भगवान शिव सृष्टि के विनाशक और पुनर्निर्माणकर्ता हैं। उनकी आराधना से आध्यात्मिक विकास में सहायता मिलती है और आंतरिक अशांति दूर होती है। * पापों का नाश: ऐसा माना जाता है कि मासिक शिवरात्रि पर भगवान शिव की भक्ति करने से सभी पापों का नाश होता है और मोक्ष की प्राप्ति का मार्ग प्रशस्त होता है। * मन की शांति: भगवान शिव को शांति के देवता के रूप में जाना जाता है। उनकी पूजा करने से मन को शांति मिलती है और तनाव कम होता है। * इच्छा पूर्ति: सच्चे मन से की गई प्रार्थनाओं को भगवान शिव अवश्य सुनते हैं। मासिक शिवरात्रि पर की गई विधिपूर्वक पूजा से मनोवांछित फल प्राप्ति की संभावना बढ़ जाती है। * ग्रहों के दोषों से मुक्ति: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शिवरात्रि पर भगवान शिव की आराधना करने से ग्रहों के प्रतिकूल प्रभावों को कम किया जा सकता है।

मासिक शिवरात्रि की पूजा विधि ।

मासिक शिवरात्रि पर आप सरलता से घर पर ही भगवान शिव की पूजा कर सकते हैं। पूजा विधि इस प्रकार है: * पूजा की तैयारी: मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातःकाल उठकर स्नान करें और स्वच्छ वस्त्र धारण करें। पूजा स्थल को साफ करें और गंगाजल से शुद्धीकरण करें।

मूर्ति या शिवलिंग स्थापना:

अपने पूजा स्थान पर भगवान शिव की प्रतिमा या शिवलिंग स्थापित करें। आप शिवलिंग पर थोड़ा सा चावल भी रख सकते हैं। * आवाहन और स्नान: भगवान शिव का ध्यान करते हुए उनका आवाहन करें। इसके बाद, शिवलिंग या प्रतिमा को पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, और शक्कर का मिश्रण) से स्नान कराएं। * अभिषेक: पंचामृत के बाद, शिवलिंग पर गंगाजल, दूध, बेल पत्र, धतूरा के फूल (सावधानी से प्रयोग करें, जहरीला होता है), भांग (यदि धार्मिक मान्यता अनुसार सेवन करते हैं), और इत्र चढ़ाएं। * अर्चन: भगवान शिव को चंदन का तिलक लगाएं और उनके प्रिय वस्त्र, धतुरा, और भांग अर्पित करें। इसके बाद, धूप और दीप जलाकर उनकी आरती करें। * मंत्र जप और स्तोत्र पाठ: (आगे से) “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का जप करें या शिव चालीसा, शिव रुद्राष्टकम, या शिव शाश्रवत स्तोत्र का पाठ करें। आप अपनी श्रद्धा के अनुसार कोई भी शिव स्तोत्र का पाठ कर सकते हैं। * निवेद: पूजा के उपरांत भगवान शिव को भोग लगाएं। आप उन्हें फल, मिठाई या पंचामृत का भोग लगा सकते हैं। * आरती और समापन: अंत में, भगवान शिव की आरती करें और पूजा का समापन करें। * रात्रि जागरण (वैकल्पिक): आप चाहें तो रात भर जागरण कर सकते हैं और भगवान शिव के भजनों का श्रवण कर सकते हैं।

मासिक शिवरात्रि के व्रत नियम ।

मासिक शिवरात्रि पर कई भक्त व्रत रखते हैं। व्रत रखने के कुछ नियम इस प्रकार हैं: * सात्विक भोजन: इस दिन सात्विक भोजन का ही सेवन करें। मांस, मदिरा, और लहसुन-प्याज का सेवन न करें। * ब्रह्मचर्य का पालन: व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। * पूरे दिन उपवास (वैकल्पिक): आप पूरे दिन उपवास रख सकते हैं या केवल फल और जल का सेवन कर सकते हैं। अपनी शारीरिक क्षमता के अनुसार ही व्रत रखें। * शिव पूजा और मंत्र जप: पूरे दिन शिव पूजा और मंत्र जप करने का यथासंभव प्रयास करें।



मासिक शिवरात्रि की कथाएं ।


मासिक शिवरात्रि व्रत की कथा का संबंध भगवान शिव की अनुग्रह दृष्टि से है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, एक श्रद्धालु था, जिसका नाम ब्राह्मण था। वो अपनी पत्नी के साथ एक गांव में खुशी-खुशी रह रहा था। ब्राह्मण की पत्नी की धार्मिक कार्यों में ज्यादा रुचि थी। वो हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि के दिन मासिक शिवरात्रि का व्रत रखती थी। अपनी पत्नी से प्रेरित होकर ब्राह्मण ने भी ये व्रत करने का निश्चय किया। अगली बार दोनों ने मासिक शिवरात्रि का व्रत साथ में रखा। शिव जी की विधिपूर्वक उपासना की और उनसे आशीर्वाद मांगा कि, ‘वो अपनी कृपा सदैव उनके ऊपर बनाए रखें।’ व्रत का समापन करने के बाद ब्राह्मण और उसकी पत्नी ने गांववालों के लिए भोजन का इंतजाम किया और अपनी क्षमता अनुसार पुजारियों को दक्षिणा दी। इस दिन ब्राह्मण और उसकी पत्नी ने अपने अछूत और पवित्र भाग्य को दूसरे लोगों के साथ साझा किया था, जिसे भिक्षाटन कहा जाता है।


महादेव ने दिया मनोकामना पूर्ण का आशीर्वाद ।

इसी दिन गांव में एक गरीब ब्राह्मण आया, जो देखने में कमजोर लग रहा था। ब्राह्मण और उसकी पत्नी ने उस गरीब को भी आदरपूर्वक भोजन कराया। माना जाता है कि जिस प्रकार ब्राह्मण और उसकी पत्नी ने गांववालों को भोजन कराया, व्रत रखा और भगवान शिव की उपासना की, उनकी भक्ति को देखकर महादेव बेहद प्रसन्न हुए। भगवान ने ब्राह्मण और उसकी पत्नी की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होने का आशीर्वाद दिया। इसी के बाद से हर साल लोग भगवान शिव का आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं।


शिव- पार्वती विवाह: 

एक अन्य कथा के अनुसार, मासिक शिवरात्रि के दिन ही भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। पार्वती जी ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए कठोर तपस्या की थी और उनकी भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने उन्हें पत्नी रूप में स्वीकार किया था।


सरायकेला:माननीय विधायक खरसावां, श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की उपस्थिति में कुचाई प्रखंड के रोलाहतु पंचायत अंतर्गत कोर्रा
सरायकेला: कोर्रा, कसराउली तथा डांगिल गाँव के विकास तथा महिलाओं के उत्थान को लेकर की गई चर्चा, विभिन्न गाँव से आए लोगों से प्राप्त शिकायत पर प्राथमिकता के आधार पर समाधान का मिला आश्वासन।


ग्रामीणों को विभिन्न योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर उनसे योजनाओं का लाभ लेने की की गई अपील ।


सरायकेला : कुचाई प्रखंड अंतर्गत रोलाहतु पंचायत के कोर्रा (चलन टिकुरा मैदान) में माननीय विधायक खरसावां विधानसभा, श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की उपस्थिति में जनता दरबार का आयोजन किया गया। लोगों की समस्याओं से अवगत होने के उद्देश्य से माननीय विधायक श्री दशरथ गागराई एवं उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला कार्यक्रम स्थल चलन टिकुरा से कोर्रा ग्राम के अंतिम छोर तक लगभग 3.5 किलोमीटर की दूरी पैदल तय कर ग्रामीणों की समस्याओं से अवगत हुए। इस क्रम में ग्रामीणों के द्वारा चलन टकुरा गांव से जोम्बरो तक रोड पक्कीकरण, लुदुबेड़ा-कसराउली-डांगिल कोर्रा सरना टोला तक 7km सड़क निर्माण, जोम्बरो-जाम्बिरा-सोड़ा तक 5 KM सड़क निर्माण, जोम्बरो मुरूदपीड़ी से गाण्डकीदा बुरूटोला तक 6KM सड़क निर्माण, डॉगिल-कसराउली-तुम्बाउली तक 6 KM सड़क निर्माण, उत्क्रमित मध्य विद्यालय, जम्बरो में अवस्थित मतदान केंद्र संख्या 1 को NPS, रेगाबेड़ा में स्थानांतरित करने, कोर्रा ग्राम के सभी टोलों में चापाकल की व्यवस्था सुनिश्चित करने, कोर्रा, जावबेडा तथा कसराउली गाँव में आंगनवाड़ी भवन का निर्माण कराने, रोलाहातु पंचायत में निर्मित मोबाईल टावर चालू कराने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोर्रा का विद्यालय भवन बनवाने, कोर्रा में उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराने तथा विद्युतीकरण से वंचित ग्राम/टोला में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने को लेकर ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उपायुक्त के द्वारा ग्रामीणों को उनकी उक्त समस्याओं को हर संभव हल करने का आश्वासन दिया गया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, अबुआ आवास योजना, सर्वजन पेंशन योजना, मुख्यमंत्री फूलो-झानो आशीर्वाद योजना समेत विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों के बीच स्वीकृति पत्र एवं परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। कोर्रा गाँव के ग्रामीणों द्वारा पहली बार किसी उपायुक्त के भ्रमण एवं जनता दरबार की सराहना की गई तथा मुख्य एवं विशिष्ट अतिथियों का उनके द्वारा गाजे - बजे एवं नृत्य गान के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उपायुक्त नें कहा कि जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण सुनिश्चित किया जायेगा। इस दौरान उपायुक्त नें विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारियों को समस्याओं के निराकरण करने तथा प्रत्येक माह जिला स्तर से वरीय पदाधिकारी द्वारा कार्य प्रगति का जाँच करने की बात कही। इस दौरान उपायुक्त ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने, प्रत्येक गाँव में अभियान के तहत वंचित लाभुकों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने, अभियान के तहत ड्रॉपआउट बच्चों के चिन्हित कर विद्यालय से जोड़ने की बात कही। इसके अतिरिक्त महिलाओ के उत्थान, सभी योग्य किसानों के बीच सहायक उपकरणों, बीज समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने के निर्देश दिए। अपने सम्बोधन के क्रम में उपायुक्त के द्वारा सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी साझा करते हुए उपस्थित ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ लेने तथा आसपास के लोगों को भी प्रेरित करने की अपील की गई। मौके पर उपस्थित माननीय खरसावां विधायक, श्री दशरथ गागराई नें कहा कि खरसावां एवं कुचाई प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थित गाँव-टोलों को प्राथमिकता के आधार पर विकास योजनाओं से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव तथा प्रखंड मुख्यालय तक ना जा पाने के कारण ग्रामीण सरकार की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन्हें पंचायत स्तर पर योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज जनता दरबार में प्राप्त शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाएगा। साथ ही पहाड़ी क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों को दूर जाकर राशन लेने सम्बन्धित समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें गाँव टोला चिन्हित कर राशन उपलब्ध कराई जाएगी। एक गाँव से दूसरे गाँव को जोड़ने वाले सड़को के निर्माण तथा मरमत्ती से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु जिला एवं राज्य स्तर से प्रयास किया जायेगा। मौके पर अपर उपायुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, सरायकेला, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, कार्यपालक अभियंता , विद्युत विभाग, सहायक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, एवं विभिन्न विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।
सरायकेला : चांडिल प्रखंड क्षेत्र के पांच महत्वपूर्ण सड़कों का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। ....
सरायकेला : विधायक सविता महतो की  प्रयास से चांडिल अनुमंडल क्षेत्र में पांच महत्वपूर्ण सड़कों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति ईचागढ़ के विधायक सविता महतो के अथक प्रयास से मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत चांडिल प्रखंड क्षेत्र के पांच महत्वपूर्ण सड़कों का प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है।
जिसमें रेयादा आरईओ पथ से डूंगरीडीह तक 2.0 किमी ।

बरसीदा लुपुंगगोड़ा से चैतनटोला तक 3.2 किमी।

पहाड़पुर बानसा से लकरागोड़ा तक 1.8 किमी ।

बानसा रेयारदा पथ लपाईबेड़ा से गुटीउली देवरागोड़ा तक 2.8 किमी।

एन एच 33 से हुमिद गांव तक 1.46 किमी सड़क का शासनिक स्वीकृति मिली है।

वही चांडिल के पांच सड़को का प्रशासनिक स्वीकृति मिलने से लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त किया है। उक्त बात कि जानकारी विधायक के आप्त सचिव सह झामुमो केंद्रीय सदस्य काबलु महतो ने दिया।
सरायकेला : जेहरा अध्यक्ष दिनेश कुमार किनू ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।...


सरायकेला :  झारखंड मानवाधिकार संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा उफ दिनेश किनू ने आदित्यपूर निवासी सह पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ आदित्यपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है।

शिकायत में दिनेश शर्मा ने लिखा है कि वे भ्रष्टचार के खिलाफ आवाज उठाते हैं. ऐसे में एक जमीन के मामले में उन्होंने पूर्व विधायक अरविंद सिंह के खिलाफ भी शिकायत की है. ऐसे में अरविंद सिंह अपने किसी व्यक्ति को मोहरा बना कर या भ्रष्ट पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से झूठे केस में फंसा सकते हैं ।दिनेश शर्मा ने अरविंद सिंह से जानमाल की हानि होने की आशंका भी जताई है। दिनेश कुमार शर्मा ने अपनी शिकायत में लिखा है कि उनके द्वारा आदित्यपुर थाना में 27 जून 2024 को धोखाधड़ी का एक मामला दर्ज कराया गया है, जिसमें किसी न किसी रूप से अरविंद सिंह की संलिप्तता है. वहीं पूर्वी सिंहभूम के बोड़ाम थाना क्षेत्र में 8 सितंबर 2022 को दिनेश शर्मा के ऊपर जानलेवा हमला किया गया था. इन दोनों मामलों में दिनेश कुमार किनू ने अरविंद सिंह की संलिप्तता जाहिर करते हुए उनसे अपनी जानमाल की हानि की आशंका जाहिर करते हुए सनहा दर्ज कराया है।
सरायकेला : यह आयोजन ग्राम विकास वन रक्षा समिति बारसिड़ा द्वारा आयोजित किया गया था।...
सरायकेला : चांडिल प्रखंड के ग्राम बारसिड़ा में आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में  सुखराम हेंब्रम जी की उपस्थिति से खिलाड़ियों में उत्साह और प्रेरणा का संचार हुआ । उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें प्रोत्साहित किया और भविष्य की शुभकामना दी।


यह आयोजन ग्राम विकास वन रक्षा समिति बारसिड़ा द्वारा आयोजित किया गया था। इस अवसर पर आयोजनकर्ताओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी जाती हैं।

उनकी मेहनत और समर्पण से यह आयोजन सफल हुआ । श्री सुखराम हेंब्रम जी की उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी महत्वपूर्ण बना दिया।

कुछ प्रेरक विचार जो इस अवसर पर उपयुक्त हो सकते हैं: आपके परिश्रम का फल आपको एक दिन ज़रूर मिलेगा, भरोसा रखिए,

आपकी सफलता का सूरज जरूर निकलेगा ।

वाहवाही हमें पता था कि आप यह कर सकते हैं।

बहुत-बहुत बधाई ,आप इस सारी सफलता और इससे भी अधिक के हकदार हैं।
सरायकेला : प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल का  भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रीयो द्वारा 2 अक्टूबर को  उद्घाटन होगा , बौद्ध धर्म थीम



सरायकेला : जिला के  आदित्यपुर स्थित सुप्रसिद्ध प्रवीण सेवा संस्थान द्वारा दुर्गा पूजा को लेकर बने भव्य पंडाल को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 2 अक्टूबर बुधवार शाम 7 बजे भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्रीयो बाबूलाल मरांडी ,अर्जुन मुंडा ,चंपाई सोरेन समेत अन्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर पंडाल का उद्घाटन किया जाएगा।

दुर्गा पूजा पंडाल को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन-रात कार्य में जुटे हैं। रविवार को दुर्गा पूजा पंडाल परिसर में  प्रेस वार्ता द्वारा ईचागढ़ के पूर्व विधायक सह प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक अरविंद सिंह उर्फ़ मलखान सिंह ने बताया कि बुद्धिस्म यानी बौद्ध धर्म प्रचार -प्रसार के थीम पर आधारित भव्य पंडाल में भारतीय सभ्यता संस्कृति की भी झलक देखने को  मिलेगी। पंडाल में भगवान गौतम बुद्ध के जीवनी को प्रदर्शित करेगा। पंडाल म्यांमार के बुद्ध गोल्डन टेंपल के स्वरूप में हुबहू तैयार किया गया है।

पंडाल के चारों तरफ वॉल राइटिंग समेत पोस्टर में बुद्ध अमृतवाणी भी प्रचारित किया जा रहा है। जो लोगों को आकर्षित करेगा। हरियाली को भी बढ़ावा देने के उद्देश्य से पंडाल के चारों तरफ हरे-भरे पौधे दो महा पूर्व लगाए गए हैं। पंडाल निर्माण में सर्व धर्म समभाव के संदेश को बखूबी उतारा गया है ।

पश्चिम बंगाल राज्य के कारीगरों द्वारा दो महीने की कड़ी परिसम करके  तैयार किया । दुर्गा पूजा पंडाल प्रवीण सेवा संस्थान के मुख्य संरक्षक पूर्व विधायक अरविंद सिंह ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मां पार्वती डेकोरेटर के अशोक घोष ने पूजा पंडाल का निर्माण कर रहे हे एवं कारीगर अशोक डे ने भव्य मां के मूर्ति को तैयार किया है। जो श्रद्धालुओं ओर भक्तो के बिच आकर्षित करेगा। इन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल चंदन नगर से मैकेनिकल विद्युत सज्जा आकर्षण का केंद्र रहेगी। पंडाल में 100 से भी अधिक वॉलिंटियर्स श्रद्धालुओं को दर्शन करने के लिए तैनात रहेंगे।

श्री सिंह  ने बताया कि जयप्रकाश उद्यान, आवास बोर्ड मैदान में पार्किंग की सुविधा मौजूद होगी। आदित्यपुर नगर निगम साफ सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित मुख्य संरक्षक ने बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल के आसपास लगातार साफ- सफाई अभियान चलाया जा रहा है।

निजी स्तर से सफाई कर्मियों द्वारा स्वच्छता का ख्याल रखा जा रहा  है । आदित्यपुर नगर निगम से अपेक्षाकृत कम मजदूर उपलब्ध हो रहे हैं। हालांकि नगर निगम प्रशासक ने अस्वत किया है कि पूजा के दौरान साफ सफाई की विशेष व्यवस्था रहेगी।