देवघर-जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सभी सेक्टर के पदाधिकारी को दिया प्रशिक्षण
देवघर:
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग की सयुंक्त अध्यक्षता में आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी तीन देवघर, मधुपुर, सारठ विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर पदाधिकारी को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के दौरान मतदाताओं की सुविधा के साथ स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से अवगत कराया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें हर किसी का सहयोग अपेक्षित है। इस कार्य में हम सभी को एक दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे जिला अंतर्गत चुनाव को स्वच्छ, पारदर्शी सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके। आगे उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने तय दायित्वों का पारदर्शिता के साथ निर्वहन करते हुए अपने अपने क्षेत्र के अधीन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, आवश्यक (AMF) मूलभूत सुविधा जिसमें पेयजल, शौचालय, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यक फर्नीचर, बिजली, रैंप आदि की सुविधा भी मुकम्मल रहे। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आप सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का आपसी समन्वय चुनाव के दरम्यान अहम है। इसके लिए आप सभी पूर्व में क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकता अनुसार रूट चार्ट एवं संचार योजना आवश्यक रूप से तय कर लें, ताकि किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग (Vulnerability Mapping) के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ बरती जाने वाली सावधानियों से सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का जायजा लेने एवं क्षेत्र के मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर वल्नरेबल मैपिंग यानी संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से करते हुए प्राथमिकता के आधार पर वल्नरेबल मैपिंग का कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस सेक्टर पदाधिकारी को वल्नरेबल मैपिंग को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से सभी को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस सेक्टर पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
Sep 30 2024, 06:02