ईरानी विमान बेरूत एयरपोर्ट से लौटा वापस, एयरपोर्ट के कंट्रोल टॉवर को हैक कर इजराइल ने दी चेतावनी

डेस्क: इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच लड़ाई लगातार भीषण होती जा रही है जिसकी कीमत लेबनान के आम लोग भी चुका रहे हैं. भारतीय समयानुसार शुक्रवार देर शाम इजरायल ने लेबनान की राजधानी बेरूत में एक के बाद एक कई एयरस्ट्राइक कीं. ये हमला यूएनजीसी में नेतन्याहू के भाषण के बाद हुआ है. इसे इजरायल का लेबनान में सबसे भीषण हमला माना जा रहा है. फ्लाइट ट्रैकिंग वेबसाइट के डेटा से पता चला कि तेहरान से लेबनान या सीरिया की ओर जा रही ईरानी केशम फ़ार्स एयर की एक फ्लाइट ने आज सुबह इराकी हवाई क्षेत्र में यू-टर्न ले लिया। यह घटना हिज्बुल्लाह हेडक्वार्टर पर इजरायली हमलों के बाद हुई. लेबनान के सार्वजनिक निर्माण और परिवहन मंत्री अली हामिया को लेबनानी मीडिया ने यह कहते हुए उद्धृत किया है कि उन्होंने एक ईरानी विमान को बेरूत के हवाई अड्डे पर उतरने और लेबनानी हवाई क्षेत्र में प्रवेश न करने का निर्देश दिया था, जब इज़रायल ने हवाई अड्डे के नियंत्रण टॉवर पर नियंत्रण कर लिया था और चेतावनी दी थी कि अगर विमान लेबनान में उतरा तो वह बल का प्रयोग करेगा. भीषण हमले के बाद आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हैगरी ने कहा कि होम फ्रंट कमांड मध्य इज़रायल में सभाओं पर प्रतिबंध लगा रहा है. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि आने वाले घंटों में मध्य इज़रायल के विभिन्न क्षेत्रों में सभाओं को 1,000 लोगों तक सीमित कर दिया जाएगा. साथ ही प्रभावशाली इराकी शिया धर्मगुरु मुक्तदा अल-सदर ने हिजबुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की मौत के बाद तीन दिन के शोक की घोषणा की है. एक्स पर एक पोस्ट में, अल-सदर ने अपना दुख व्यक्त करते हुए कहा, "आप गर्व के साथ जिए और एक गौरवशाली शहीद के रूप में चले गए आप और आपके साथ के लोग."।
हसन नसरुल्लाह का समर्थन करने पर भाजपा ने महबूबा मुफ्ती की आलोचना की, कहा यह उनका 'राजनीतिक स्टंट' है

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने रविवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता में अपना चुनाव अभियान रद्द करने के बाद “राजनीतिक स्टंट” करने का आरोप लगाया।

"लेबनान और गाजा के शहीदों, खास तौर पर हसन नसरुल्लाह के साथ एकजुटता में कल अपना अभियान रद्द कर रही हूं। हम इस दुख की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं और हम उनके साथ हैं," मुफ्ती ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में लिखा। 

जम्मू-कश्मीर में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के दौरान उनके पूर्व डिप्टी कविंदर गुप्ता ने महबूबा के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा था, तब पूर्व मुख्यमंत्री चुप रहीं। "महबूबा मुफ्ती हिजबुल्लाह नेता नसरुल्लाह की मौत से दुखी हैं, लेकिन जब बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या हो रही थी, तब वह चुप रहीं। ये मगरमच्छ के आंसू हैं, झूठी सहानुभूति के अलावा कुछ नहीं। कविंदर गुप्ता ने एएनआई से कहा, "लोग सबकुछ समझते हैं।" 

कश्मीर घाटी के एक अन्य भाजपा नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि दुनिया में कहीं भी युद्ध नहीं होना चाहिए, क्योंकि लोगों को अपने जीवन में शांति चाहिए। उन्होंने कहा कि बड़े संघर्षों के बाद, देश अक्सर बातचीत के माध्यम से मुद्दों को हल करने के लिए एकजुट होते हैं। हालांकि, उन्होंने टिप्पणी की कि महबूबा मुफ्ती एक धार्मिक कार्ड खेल रही हैं, उन्होंने कहा, "यह उनका चुनावी स्टंट है। हम युद्ध में हत्याओं की भी निंदा करते हैं, लेकिन महबूबा मुफ्ती ने मुस्लिम समुदाय से समर्थन हासिल करने के लिए यह कदम उठाया है।" 

शुक्रवार को इजरायली सेना द्वारा बेरूत के घनी आबादी वाले दहियाह उपनगर में किए गए हमलों में हिजबुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह और उनकी बेटी ज़ैनब की मौत हो गई। नसरल्लाह को निशाना बनाने के लिए किए गए इस हमले में छह और लोग मारे गए। शनिवार देर रात तक जारी रहे हमलों में अली कराकी, मुहम्मद अली इस्माइल और हुसैन अहमद इस्माइल जैसे हिजबुल्लाह के अन्य कार्यकर्ता भी मारे गए। इस बीच, शनिवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर में इजरायल डिफेंस फोर्स (आईडीएफ) द्वारा हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ विरोध मार्च निकाला गया। बड़ी संख्या में लोग हसन नसरल्लाह की तस्वीरें लेकर सड़कों पर उतरे।

यूपी के महोबा में ट्रेन पलटाने की साजिश, रेलवे ट्रैक पर रखा पत्थर, लोको पायलट की वजह से टला बड़ा हादसा, एक नाबालिक हिरासत में

डेस्क : कबरई थाना क्षेत्र में शनिवार को रेल की पटरी पर कंक्रीट का खंभा रखने का मामला सामने आया है। खंभे को एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने देख लिया और इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। रेल अधिकारियों की शिकायत के आधार पर महोबा में पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की है। वहीं पुलिस ने 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में भी लिया है। बता दें कि ऐसा ही एक मामला शनिवार को बलिया में भी सामने आया था। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) दीपक दुबे ने बताया, ‘‘कबरई थाना क्षेत्र के अंतर्गत बांदा-महोबा रेल मार्ग पर ‘फेंसिंग पिलर’ रखने के आरोप में 16 वर्षीय एक लड़के को हिरासत में लिया गया है। आगे की जांच जारी है।’’ उन्होंने बताया कि यह घटना दोपहर तब सामने आई जब एक पैसेंजर ट्रेन के चालक ने रेलवे सुरक्षा बल और स्थानीय पुलिस को पटरी पर खंभा रखे जाने की सूचना दी। क्षेत्राधिकारी ने बताया, ‘‘आरपीएफ के साथ पुलिस टीम मौके पर पहुंची और एक नाबालिग को हिरासत में लिया। नाबालिग ने पटरी पर खंभा रखने की बात कबूल की है।’’ अधिकारी ने बताया कि खंभा पटरी से हटाए जाने के तुरंत बाद ही मार्ग पर रेल यातायात सुचारू हो गया। वहीं बलिया जिले के बैरिया क्षेत्र में भी शनिवार को रेल इंजन पटरी पर रखे पत्थर से टकरा गया था। अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई नुकसान नहीं हुआ। पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया था कि शनिवार को वाराणसी-बलिया-छपरा रेल खंड पर पूर्वाह्न करीब 10.25 बजे पटरी पर पत्थर मिला। उन्होंने बताया कि लखनऊ से छपरा (बिहार) जा रही 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस के इंजन का ‘कैटल गार्ड’ पत्थर से टकराया। कुमार ने बताया कि पटरी पर पत्थर देखकर लोको पायलट ने आपात ब्रेक लगा दी। उत्तर प्रदेश में पटरी पर गैस सिलेंडर, खंभे आदि मिलने की कई घटनाएं हाल के दिनों में सामने आए हैं।
यूपी के प्रयागराज में SRN अस्पताल में डॉक्टर ने किया सुसाइड, कार में मिला शव

डेस्क: स्वरूप नेहरू अस्पताल (SRN) के एक डॉक्टर ने कार के अंदर आत्महत्या कर ली। अस्पताल के अन्य डॉक्टरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर DCP सिटी अभिषेक भारती, ACP मनोज सिंह और एसपी श्वेताभ पाण्डेय मौके पर पहुंचे। पुलिस की जांच में ये बात सामने आई कि मृतक डॉक्टर ने अपने हाथ पर नियुवेक इंजेक्शन लगाया था, जिससे उसकी मौत हुई थी। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद ये स्पष्ट हो सकेगा कि डॉक्टर की मौत इंजेक्शन की वजह से हुई है या किसी और चीज से? पुलिस जांच में प्रथम दृष्ट्या केस सुसाइड का ही है। पुलिस मृतक डॉक्टर के परिचितों से जानकारी ले रही है कि आखिर क्या वजह रही, जिससे डॉक्टर ने आत्महत्या की। मिली जानकारी के अनुसार हरिद्वार के रहने वाले कार्तिकेय श्रीवास्तव SRN अस्पताल में अर्थों डिपार्टमेंट में डॉक्टर थे। देर रात उनकी नीली रंग की कार SRN अस्पताल के पार्किंग में खड़ी थी। दूसरे डॉक्टर जब रात में घर जाने के लिए पार्किंग से अपनी कार निकालने पहुंचे तो देखा कि डॉक्टर कार्तिकेय अपनी कार की ड्राइविंग सीट पर मृत हालत में पड़े हैं। इसके बाद डॉक्टरों ने अस्पताल के अन्य डॉक्टरों को इसकी जानकारी दी और पुलिस को भी सूचना दी गई। मौके पर DCP सिटी सहित शहर के कई पुलिस ऑफिसर और SOG की टीम पहुंच गई। मृतक डॉक्टर का शव कार से निकाल कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली, जिसमें कार की बगल वाली सीट पर नियुवेक नामक इंजेक्शन की खाली शीशी और निडल रखी थी। इस वजह से आशंका जताई जा रही है कि डॉक्टर ने खुद ही अपने हाथ में इंजेक्शन लगाया होगा। हालांकि डॉक्टर की मौत की वजह क्या है, ये पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा। मौके पर पहुंचे DCP सिटी अभिषेक भारती ने बताया कि डॉक्टर की बॉडी उनकी कार से बरामद हुई है प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का ही है। इसके पीछे कारण क्या है, ये जांच के बाद ही पता चलेगा। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि डॉक्टर आखिर किस बात से परेशान था जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की।
महबूबा मुफ्ती ने हिजबुल्लाह नेता के साथ एकजुटता दिखाने के लिए चुनाव प्रचार किया स्थगित

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की प्रमुख महबूबा मुफ़्ती ने रविवार को लेबनान के लोगों के साथ एकजुटता दिखाते हुए अपना चुनाव प्रचार रद्द कर दिया, जब हिज़्बुल्लाह नेता हसन नसरल्लाह की बेरूत में इज़राइल द्वारा हत्या कर दी गई। एक्स पर एक पोस्ट में, जम्मू और कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा: "लेबनान और गाजा के शहीदों, विशेष रूप से हसन नसरल्लाह के साथ एकजुटता दिखाते हुए कल अपना अभियान रद्द कर रही हूँ। हम इस दुख और अनुकरणीय प्रतिरोध की घड़ी में फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के साथ खड़े हैं।"

हिज़्बुल्लाह के महासचिव हसन नसरल्लाह की शुक्रवार को उनकी बेटी ज़ैनब के साथ हत्या कर दी गई, जब इज़राइली सेना ने बेरूत के घनी आबादी वाले दहियाह उपनगर में कई हमले किए। नसरल्लाह को निशाना बनाने के लिए किए गए इस हमले में छह और लोगों की मौत हो गई। एक्स पर एक पोस्ट में, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने कहा, "हसन नसरल्लाह अब दुनिया को आतंकित नहीं कर पाएंगे।" अली कराकी, मुहम्मद अली इस्माइल और हुसैन अहमद इस्माइल जैसे हिजबुल्लाह के अन्य कार्यकर्ता भी हमलों में मारे गए, जो शनिवार देर रात तक जारी रहे। इजरायली सेना ने कहा, "यह हमला उस समय किया गया जब हिजबुल्लाह के शीर्ष अधिकारी अपने मुख्यालय में थे और इजरायल राज्य के नागरिकों के खिलाफ आतंकी गतिविधियों का समन्वय कर रहे थे।"

इस बीच, इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) द्वारा हसन नसरल्लाह की हत्या के खिलाफ शनिवार को जम्मू और कश्मीर के बडगाम और श्रीनगर में विरोध मार्च निकाला गया। हसन नसरल्लाह की तस्वीरें लेकर बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर दिखे। ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड (एआईएसपीएलबी) के महासचिव मौलाना यासूब अब्बास ने भी नसरल्लाह को श्रद्धांजलि दी और उनकी मौत को "मुस्लिम दुनिया के लिए एक बड़ी क्षति" कहा। अब्बास ने भारत के शिया समुदाय से तीन दिन का शोक मनाने और अपने घरों में काले झंडे फहराने का अनुरोध किया है। उन्होंने संयुक्त राष्ट्र से भी हस्तक्षेप करने और फिलिस्तीन और लेबनान के लोगों के सामने आ रही हिंसा को समाप्त करने का आह्वान किया है।

UNGA में बोले विदेश मंत्री जयशंकर, ‘पीओके को खाली करे पाकिस्तान, सीमा पार आतंक के मंसूबे सफल नहीं होंगे'

डेस्क: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने UN जनरल असेंबली के 79वें सत्र को संबोधित करते हुए पाकिस्तान को साफ तौर पर कह दिया कि वह अपने कब्जे वाले कश्मीर को खाली करे। उन्होंने कहा कि हमारे बीच हल किया जाने वाला मुद्दा केवल एक है कि पाकिस्तान अवैध रूप से कब्जाए गए भारतीय क्षेत्र को खाली करे और आतंकवाद के प्रति अपने दीर्घकालिक जुड़ाव को छोड़ दे।

विदेश मंत्री ने अपने संबोधन में पाकिस्तान के बयान का जवाब दिया और कहा कि हमने कल इसी मंच से कुछ विचित्र बातें सुनीं। मैं भारत की स्थिति को बहुत स्पष्ट कर देना चाहता हूं - पाकिस्तान की सीमा पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसे इसके लिए दंड भोगना पड़ेगा। उसे दंड से बचने की कोई उम्मीद नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘कई देश अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कुछ देश जानबूझकर ऐसे फैसले लेते हैं, जिनके परिणाम विनाशकारी होते हैं। इसका सबसे बड़ा उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है।’’ विदेशमंत्री ने कहा, ‘‘आज हम देख रहे हैं कि दूसरों पर जो मुसीबतें लाने की कोशिशें उसने (पाकिस्तान ने) की, वे उसके अपने समाज को निगल रही हैं। वह दुनिया को दोष नहीं दे सकता। यह केवल कर्म है।’’ जयशंकर ने कहा कि पाकिस्तान की सीमा-पार आतंकवाद की नीति कभी सफल नहीं होगी और उसे किसी भी प्रकार की माफी नहीं दी जा सकती।

विदेश मंत्री ने कहा कि संकट के इस समय में यह जरूरी है कि हम उम्मीद और सकारात्मक वातावरण तैयार करें। हमें यह दिखाना होगा कि बड़े बदलाव संभव हैं। जब भारत चांद पर उतरेगा, अपना 5जी स्टैक तैयार करेगा, दुनिया भर में टीके भेजेगा, फिनटेक को अपनाएगा या इतने सारे वैश्विक क्षमता केंद्र बनाएगा, तो इसमें एक संदेश छिपा होगा।

विकसित भारत या विकसित भारत के लिए हमारी खोज पर निश्चित रूप से करीबी नजर रखी जाएगी। उत्पादन के अत्यधिक संकेन्द्रण ने कई अर्थव्यवस्थाओं को खोखला कर दिया है, जिससे उनके रोजगार और सामाजिक स्थिरता पर असर पड़ा है।"

उन्होंने कहा ‘‘हम यहां एक मुश्किल समय में एकत्र हुए हैं। दुनिया अभी भी कोविड महामारी के प्रभाव से उबर नहीं पाई है। यूक्रेन में युद्ध अपने तीसरे वर्ष में प्रवेश कर चुका है। गाजा में संघर्ष व्यापक रूप ले रहा है।’’ उन्होंने कहा कि पूरे ‘ग्लोबल साउथ’ (विकासशील देशों के संदर्भ में इस्तेमाल) में विकास योजनाएं पटरी से उतर गई हैं और सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) पीछे छूट रहे हैं।

जयशंकर ने चीन के अरबों डॉलर के ‘बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव’ (बीआरआई) का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ‘‘लेकिन इसमें और भी बहुत कुछ है। अनुचित व्यापार प्रथाओं से नौकरियों को खतरा है, ठीक वैसे ही जैसे अव्यावहारिक परियोजनाओं से कर्ज का स्तर बढ़ता है। कोई भी संपर्क जो संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता को प्रभावित करता है, सामरिक अर्थ प्राप्त करता है, खासकर तब, जब यह साझा प्रयास न हो।’’

दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर निशाना साधा

आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को आरोप लगाया कि राष्ट्रीय राजधानी में "जंगल राज" है, उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से प्रभावी कार्रवाई करने का आग्रह किया। केजरीवाल का यह बयान दिल्ली में 24 घंटे के भीतर हुई तीन गोलीबारी की घटनाओं के जवाब में आया है। "दिल्ली में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। पूरी तरह से जंगल राज है। देश की राजधानी में लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दिल्ली की कानून व्यवस्था अमित शाह जी के अधीन है। उन्हें तुरंत प्रभावी कदम उठाने होंगे," अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा।

आप नेता और दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने विभिन्न अपराध घटनाओं की रिपोर्टों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल वर्तमान में विदेश यात्रा पर हैं, जबकि भाजपा सांसद अनुपस्थित हैं। "दिल्ली में गैंग और गैंगस्टरों का उदय हो रहा है। नांगलोई स्वीट शॉप पर जबरन वसूली के लिए फायरिंग। नारायणा कार शोरूम पर जबरन वसूली के लिए फायरिंग। गुलाबी बाग में 3 करोड़ के आभूषण लूटे गए। महिपालपुर होटल में गोलीबारी हुई। एलजी साहब विदेश यात्रा पर है , भाजपा सांसद लापता हैं "भारद्वाज ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा। भारद्वाज ने उपराज्यपाल से कार्रवाई करने का आग्रह किया, उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले दो वर्षों से, उन्होंने दिल्ली सरकार के प्रयासों में बाधा डाली है और अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में विफल रहे हैं। "मैं आपसे हाथ जोड़कर अनुरोध करता हूं कि कृपया अब कुछ काम करें। आपने पिछले 2 साल केवल दिल्ली सरकार के काम को रोकने में बिताए हैं। आप हमारी कमियां निकालते रहे। लेकिन आप अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह विफल रहे हैं। आपका वोट भी गुजरात में है, लेकिन हमें दिल्ली में रहना है, "सौरभ भारद्वाज ने एक अन्य पोस्ट में कहा।

दिल्ली में सशस्त्र गिरोहों द्वारा गोलीबारी की दो घटनाएं सामने आईं, राष्ट्रीय राजधानी में एक सेकंड-हैंड लग्जरी कार शोरूम को निशाना बनाकर की गई एक और गोलीबारी के कुछ घंटे बाद। शनिवार तड़के दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में अज्ञात शूटरों के एक गिरोह ने एक होटल को निशाना बनाया। करीब ढाई बजे दो लोग मोटरसाइकिल पर आए और दक्षिणी दिल्ली स्थित इम्प्रेस होटल के मुख्य प्रवेश द्वार पर पांच से छह गोलियां चलाईं।

इजरायल के हमले में नसरल्लाह की मौत के बाद डर के साये में ईरान, सुप्रीम लीडर खामेनेई को छिपाया गया

डेस्क: इजरायल के हमले में हिजबुल्लाह चीफ सैयद हसन नसरल्लाह की मौत के बाद ईरान को अपने सुप्रीम लीडर की जान की फिक्र होने लगी है। इजरायली हमले के डर से ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामेनेई को देश के अंदर किसी सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने तेहरान के दो अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है।

तेहरान के अधिकारियों ने रॉयटर्स को बताया कि खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि ईरान नसरल्लाह की हत्या के बाद अगला कदम तय करने के लिए हिजबुल्लाह और अन्य क्षेत्रीय प्रॉक्सी समूहों के संपर्क में है। मामले की संवेदनशीलता के कारण सूत्रों ने पहचान बताने से इनकार कर दिया।

हसन नसरल्लाह की हत्या के बाद खामनेई ने अपने बयान में कहा, हम लेबनान के साथ मजबूती से खड़े हैं। इजरायल ने निहत्थे लोगों को निशाना बनाया है और उसकी क्रूरता एक बार फिर से दुनिया के सामने उजागर हुई है। बेरूत हमले में महिलाओं और बच्चों को निशाना बनाया गया है। इजरायल द्वारा निहत्थे लोगों की हत्या उसके जंगली स्वभाग को साबित करती है। इजरायल के 'आतंकी गिरोह' को यह समझ में नहीं आया कि महिलाओं और बच्चों की हत्या से प्रतिरोध पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

बता दें कि इजरायली हमले में ईरान का एक और प्रभावशाली सहयोगी छिन गया। हसन नसरल्लाह की हत्या ईरान के लिए बड़ा झटका है। नसरल्लाह ने अरब जगह में तेहरान के सहयोगी समूहों के समूह के रूप में हिजबुल्लाह को स्थापित करने में मदद की थी।

गाजा युद्ध व्यापक रूप ले रहा है’: यूएनजीए में जयशंकर, युद्ध को लेकर दी यह चेतावनी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने शनिवार को 79वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की आम बहस में यूक्रेन और गाजा में युद्धों के खिलाफ वैश्विक समुदाय को आगाह करते हुए कहा कि दुनिया बड़े पैमाने पर हिंसा जारी रहने को लेकर “भाग्यवादी” नहीं हो सकती। यह बताते हुए कि गाजा युद्ध पहले से ही “व्यापक रूप ले रहा है”, एस जयशंकर ने वैश्विक समुदाय से संघर्षों का तत्काल समाधान खोजने का आग्रह किया।

गाजा में इजरायल का आक्रमण हमास के 7 अक्टूबर के हमले के प्रतिशोध के रूप में शुरू हुआ। हालांकि, पहले सीमित संघर्ष ने अब लेबनान को भी अपनी चपेट में ले लिया है क्योंकि इजरायल ने हिजबुल्लाह के ठिकानों पर हमला किया है, जिससे मध्य पूर्व में बहुध्रुवीय युद्ध की धमकी दी जा रही है।

“हम एक कठिन समय में यहां एकत्र हुए हैं। दुनिया अभी भी कोविड महामारी के कहर से उबर नहीं पाई है। यूक्रेन में युद्ध अपने तीसरे वर्ष में है। गाजा में संघर्ष व्यापक रूप ले रहा है,” एस जयशंकर ने कहा शनिवार। एस जयशंकर ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र ने हमेशा यह माना है कि शांति और विकास साथ-साथ चलते हैं। "फिर भी, जब एक के लिए चुनौतियां सामने आई हैं, तो दूसरे को उचित सम्मान नहीं दिया गया है। कमजोर और असुरक्षित लोगों के लिए उनके आर्थिक निहितार्थों को उजागर करने की आवश्यकता है," एस जयशंकर ने कहा। लेकिन हमें यह भी पहचानना होगा कि संघर्षों को स्वयं हल किया जाना चाहिए।

उन्होंने चेतावनी दी कि दुनिया बड़े पैमाने पर हिंसा जारी रहने के बारे में भाग्यवादी नहीं हो सकती, न ही इसके व्यापक परिणामों के प्रति अभेद्य हो सकती है। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय संघर्षों के तत्काल समाधान की मांग कर रहा है। उन्होंने कहा, "इन भावनाओं को स्वीकार किया जाना चाहिए और उन पर कार्रवाई की जानी चाहिए।" एस जयशंकर ने आगे कहा कि दुनिया विखंडित, ध्रुवीकृत और निराश है। बातचीत मुश्किल हो गई है, समझौते और भी मुश्किल हो गए हैं। यह निश्चित रूप से वह नहीं है जो संयुक्त राष्ट्र के संस्थापक हमसे चाहते थे, मंत्री ने कहा।

एस जयशंकर ने कहा कि वैश्विक सुरक्षा और स्थिरता के लिए, जो लोग दुनिया का नेतृत्व करना चाहते हैं, उन्हें सही उदाहरण पेश करना चाहिए। एस जयशंकर ने पाकिस्तान की आलोचना की इससे पहले, मंत्री ने आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान की आलोचना करते हुए कहा कि देश का कर्म उसके समाज को खा रहा है। कई देश अपने नियंत्रण से परे परिस्थितियों के कारण पीछे छूट जाते हैं, लेकिन कुछ विनाशकारी परिणामों के साथ जानबूझकर विकल्प चुनते हैं। इसका एक प्रमुख उदाहरण हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान है, उन्होंने कहा। उन्होंने कहा, "आज हम देख रहे हैं कि दूसरों पर जो विपत्तियां डालने की कोशिश पाकिस्तान ने की थी, वे उसके समाज को निगल रही हैं। वह दुनिया को दोष नहीं दे सकता। यह केवल कर्म है।"

हिजबुल्लाह ने शनिवार को पुष्टि की कि उसके नेता सैयद हसन नसरल्लाह इजरायली हवाई हमले में मारे गए हैं। दुनिया में संघार का पैमाना बहुत बढ़ता जा रहा है, हर जगह संग्रह है, यूक्रेन -रूस के वॉर हो या पलेस्टाइन का माहौल, भारत का चीन, पाकिस्तान के साथ लगातार मनमोटाव , यह ज़रूरी है की हम इससे उभरे और लोगों का जीवन, देशों के युद्ध के कारण व्यर्थ हो।

हिजबुल्लाह ने 20 घंटे बाद माना चीफ नसरल्लाह मारा गया, इजराइल ने हेडक्वार्टर को 80 टन बम से उड़ाया था

डेस्क: हिजबुल्लाह ने इजराइली हमले के 20 घंटे बाद चीफ हसन नसरल्लाह के मारे जाने की पुष्टि की। हिजबुल्लाह ने शनिवार शाम 5 बजे कहा कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे इजराइल के हवाई हमलों में नसरल्लाह की मौत हो गई। इजराइली सेना ने राजधानी बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया। यह इतना भीषण था कि आसपास की 6 बिल्डिंग ध्वस्त हो गईं। बताया जा रहा है कि नसरल्लाह अपनी बेटी के साथ यहीं मौजूद था। IDF ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, 'अब दुनिया को नसरल्लाह से डरने की जरूरत नहीं है। वह आतंक नहीं फैला पाएगा।' नसरल्लाह के मारे जाने के बाद मिडिल ईस्ट में तनाव बढ़ गया है। इस बीच, ईरान में सुप्रीम लीडर आयतुल्लाह अली खामेनेई ने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, खामेनेई को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया है। इजराइल ने भारतीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात करीब साढ़े 9 बजे हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हवाई हमला किया था। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने शुक्रवार को UN में भाषण देने के बाद अपने होटल रूम से हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर हमले की इजाजत दी थी। अटैक के बाद इजराइली PM ऑफिस ने नेतन्याहू की एक तस्वीर जारी की थी, जिसमें वे लैंडलाइन फोन से लेबनान में हमले का आदेश दे रहे हैं। शनिवार रात से इजराइली सेना के ताबड़तोड़ हमले जारी है। रुक-रुककर हो रहे हमलों के चलते राजधानी बेरूत में भारी नुकसान पहुंचा है और आम लेबनानी लोगों में भारी दहशत है। बेरूत की 40% से ज्यादा इमारतें तबाह हो चुकी है। डर के मारे लोग बिल्डिंग खाली करके समुद्र किनारे भाग रहे हैं, जहां कई लोग कारों, पार्कों मेंऔर समुद्र किनारे खुले में सड़कों पर रात बिताने को मजबूर हैं। फुटपाथ पर गद्दे बिछाकर रह रहे हैं। लोगों का कहना है कि हालात सामान्य होने तक घर नहीं जा सकते। पिछले सप्ताह लेबनान के कई शहरों में पेजर और वॉकी-टॉकी हमलों के बाद से ही स्कूल और कॉलेज बंद हैं। सिर्फ रोजमर्रा की जरूरतों की दुकानें, खाने-पीने के स्टोर और पेट्रोल पंप ही खुले हैं।