देवघर-न सहेंगे, न कहेंगे और बदल के रहेंगे के संकल्प के साथ भाजपा राज्य परिवर्तन यात्रा का समापन।
देवघर: आगामी विधानसभा चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के लिए भाजपा का कुनबा बरशात में भी पसीना बहा रहे हैं ताकि झारखंड की आने वाले विधानसभा चुनाव में हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली इंडी गठबंधन की सरकार को उखाड़ कर सत्ता हासिल कर सके। इसी सिलसिले में झारखंड सरकार की नीतियों का विरोध करते न सहेंगे, न कहेंगे और बदल के रहेंगे के संकल्प के साथ भाजपा राज्य परिवर्तन यात्रा राज्य के सभी 81 विधानसभा क्षेत्र चलाया गया। जिसका समापन सोमवार को होगा इसी सिलसिले में वीर सिद्दो कान्हु, फुलो झानो व चांद भैरव की धरती साहेबगंज के भोगनाडीह से शुरू हुई संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन रथ यात्रा का समापन दुमका में होगा यात्रा का नेतृत्व गोड्डा विधायक अमित मंडल कर रहे थे। जबकि कल 29 सितंबर को सभी बूथों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने का कार्यक्रम निर्धारित है। परिवर्तन यात्रा के समापन कार्यक्रम को लेकर स्थानीय केकेएन स्टेडियम में देवघर विधानसभा स्तरीय सभा आयोजित की गई। जिसके मुख्य अतिथि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व विशिष्ट अतिथि राज्य सभा सांसद सह परिवर्तन रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी दीपक प्रकाश, स्थानीय विधायक नारायण दास, गोड्डा विधायक अमित मंडल, देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय सहित अन्य भाजपा नेता कार्यक्रम में उपस्थित थे। संथाल परगना में कथित बंगलादेशी घुसपैठ, आदिवासियों की जमीन जैसे मुद्दों पर लोगों को संबोधित कर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देवघर सहित झारखंड की राजनीति साध गए। इन सबके बीच उन्होंने मौजूदा हेमंत सोरेन सरकार पर जमकर भड़ास निकाली। भ्रष्टाचार और रोजगार के वादों के सहारे हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने पूर्व सीएम अटल बिहारी वाजपेयी को भी झारखंड को अलग राज्य बनाने के लिए याद किया। इस दौरान मंच पर भाजपा का कुनबा एक साथ दिखा। मौके पर सभा को संबोधित करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देवभूमि देवघर को मैं प्रणाम करता हूं परिवर्तन यात्रा का उद्देश्य राज्य के बेरोजगारों को रोजगार मिले और झारखंड के लोगों का जीवन यापन ठीक हो। हेमंत सरकार ने आज तक एक भी वादा पूरा नहीं किया है जेएमएम, कांग्रेस व आरजेडी परिवार और घोटालेबाजों की पार्टी है। चुनाव आता है तो लूट के लिए झूठ की कहानी करते हैं और नई रणनीति बनाकर जनता को झूठा सब्जबाग दिखाने का काम करते हैं। आज तक हेमंत सरकार ने झारखंड राज्य के लिए कुछ भी नहीं किया। उन्होंने कहा कि 2014 के पहले देश में आतंकवाद नक्सलवाद से लोग परेशान रहे थे। जबकि। 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनी सरकार के फौलादी इरादे के आगे सभी गायब हो गए। प्रधानमंत्री ने लोगों के कल्याण के लिए गरीब कल्याण योजना, सड़क को गांव तक पहुंचने का काम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना चलाकर किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला सम्मान, किसान हित, राष्ट्र सुरक्षा सहित नया भारत बनाने की बात करते हैं। इस दिशा में देश आगे भी बढ़ रहा है। जबकि हेमंत सरकार झूठा वादा कर जनता को बरगलाने का काम करती है झारखंड सहित देश के आदिवासियों ने देश की स्वतंत्रता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है के में महुआ कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि एक दूसरे के प्यारे झारखंड को लूटने में लगे हैं जबकि भाजपा में ना तो परिवार वाद है ना तो जातिवाद भाजपा कार्यकर्ताओं से लैस विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो राष्ट्र सुरक्षा को सर्वपरी मानते हुए नया भारत बनाने की बात करती है उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान राज्य सरकार राम जनों के पैसे को पाने की तरह बहा रही है झूठा वादा नहीं कर रही है जबकि भाजपा का संकल्प पत्र होता है और इस संकल्प को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा कर दिखाया है उन्होंने राजस्थान की चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि पूर्व में वहां कांग्रेस की सरकार थी जब युवाओं को आंसू के अलावे कुछ नहीं मिलता था आज 9 माह में मेरा 50% संकल्प पूरा हो चुका है उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय योजना की चर्चा करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा वह नौजवानों की चिंता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं आपको 5 साल के लिए सरकार बनानी है सो सोचना विचार ना आपका काम है क्या घुसपैठियों से रिश्ता रखने वाले को वोट चाहिए कई आदिवासी घाट रहे हैं बांग्लादेशी बढ़ रहे हैं संथाल परगना समिति झारखंड में हेमंत सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है शिक्षकों को परमानेंट नहीं किया गया है सहायक पुलिस वह मजदूरों का मानदेय की चिंता नहीं की जा रही है भविष्य क्या ख्याल रखें और निर्णय ले बीजेपी झारखंड और देश का भला कर सकती है। परिवर्तन रथ यात्रा के प्रदेश प्रभारी सा राज्य सभा सांसद दीपक प्रकाश ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार युक्त हेमंत सरकार को इस बार विधानसभा चुनाव में उखाड़ फेंकना है अभी राज्य में परिवर्तन की सुनामी चल रही है आने वाले चुनाव में सत्ता व व्यवस्था परिवर्तन होगा हेमंत सरकार ने झारखंड को लूट खंड बना दिया है इनके कांग्रेस सांसद के पास 3:30 सौ करोड़ रूपया वह राज्य के एक मंत्री के पीऐ के पास 32 करोड रुपैया निकलता है जो आपकी गाड़ी कमाई का पैसा है राहुल ने खटाखट योजन सभा को सिखा दिया है वर्तमान सरकार बालू खनन शराब घोटाला सहित झूठे वादों से भरी सरकार है लाख बेरोजगारों को रोजगार देने की बात तो दो इन्होंने रघु पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर सरकार के संविदा वालों को नौकरी से बाहर निकलने का काम किया है विकास विरोधी इस सरकार को हटाना है आज हम संकल्प लेंगे लेकिन राज्य से इस भ्रष्टाचार सरकार को उखाड़ कर भाजपा के नेतृत्व में सुशासन की सरकार बनाएंगे। स्थानीय विधायक नारायण दास ने कहा कि वर्तमान झारखंड सरकार जनता को गुमराह करने में लगी है झारखंड को खोखला करने का काम कर रही है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के कर्मचारियों को वेतन नहीं दे पा रही है बिरधा दिव्यांग पेंशन धारी को पेंशन नहीं मिल रहा है और मैया सम्मान योजना के नाम पर झारखंड को लूटने का काम कर रही है। गोंडा विधायक संथाल परगना प्रमंडल स्तरीय परिवर्तन परिवर्तन रथ यात्रा के प्रभारी अमित मंडल ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार वादा पूरा नहीं करने वाली और बेरोजगारों को नौकरी सहित रोजगारी भत्ता की बात कर झूठी बात कर सत्ता में आने वाली को इस बार उखाड़ फेंकना है राज्य सरकार ने हराकर कार्ड धारी के तो बना दिया लेकिन आज तक चावल नहीं दिया है जो भी चावल मिल रहा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल कार्ड धारी की देन है प्रधानमंत्री ने महिला सम्मान को लेकर गैस चूल्हा गैस सिलेंडर शौचालय यादी देने का काम किया है जबकि हेमंत सरकार राज्य की महिलाओं को थमने का काम कर रही है 6 माह से पेंशन बंद है और मैया सम्मान योजना चलाकर लोगों को गुमराह कर रही है। कार्यक्रम में मौजूद लोग परिवर्तन रथ यात्रा के समापन कार्यक्रम में मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष सचिन रवानी देवघर विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया कार्यक्रम संयोजक राकेश नरौने भाजपा प्रदेश कर समिति सदस्य रीता चौरसिया संजीव जजवारे दिवाकर गुप्ता चंद्रशेखर खवाड़े कन्हैया झा सचिन सुल्तानिया विजया सिंह धनंजय तिवारी अमृत मिश्रा सुलोचना देवी सागर झा पंकज सिंह भदोरिया सोनाधारी झा रवि तिवारी डॉ राजीव रंजन सिंह पप्पू यादव नवल राय पप्पू यादव अमनदीप धनंजय खवाडे बलराम पौदार मनोज भार्गव तुफान महथा विश्वनाथ रवानी आशीष दुबे शेखर सुमन भूषण सोनी जयप्रकाश सिंह दशरथ दास के क दास अलका सोनी संध्या कुमारी मिथिलेश सिंह अतुल सिंह संजय राय अंग्रेज दास बबलू पासवान संतोष पासवान विनीता पासवान अन्य भाजपा नेता व कार्य करता उपस्थित थे।
Sep 29 2024, 06:14