परीक्षा केंद्रों के लिए 20 तक ली जाएगी आपत्तियां
रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव
भदोही- यूपी बोर्ड की परीक्षा को लेकर कालीन नगरी में तैयारियां युद्ध स्तर पर चल रही है। विद्यार्थियों का संपूर्ण डाटा अपलोड हो चुका है, उसकी जांच प्रकिया भी समाप्ति की ओर है। इसके साथ ही अब परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू कर दिया गया है। नवंबर माह में परीक्षा केंद्रों को भी फाइनल करने की उम्मीदें हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक अंशुमान ने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा शांतिपूर्ण नकलविहीन अगले साल भी कराई जाएगी। गत दिनों यूपी बोर्ड के सचिव का पत्र मिला था। उसके बाद से सभी प्रधानाचार्य को इसे लेकर अवगत करा दिया गया था। अब तक विभाग के पोर्टल पर करीब दो सौ से अधिक स्कूल संचालकों ने आवेदन करके परीक्षा केंद्र बनाने की बात कही है।
जिलाधिकारी स्तर से तहसील स्तरीय सीमित का गठन कल तक जियो लोकेशन अपलोड होगी। कहा कि आगामी माह 15 अक्टूबर तक विद्यालयों का भौतिक सत्यापन होगा। इसके बाद 20 अक्टूबर तक सत्यापन की रिपोर्ट अपलोड कर दी जाएगी। दो नवंबर तक छात्र संख्या के आधार पर केंद्रों का निर्धारण कर वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। छह नवंबर तक परीक्षा केंद्रों की सूची का प्रकाशन कर आपत्तियां मांगी जाएगी। 11 नवंबर तक निस्तारण है।
Sep 28 2024, 19:49