भदोही में क्रिकेट और बैडमिंटन जैसे खेलों में नहीं है प्रशिक्षण
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला स्टेडियम क?ई प्रमुख खेलों के कोच न होने से खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। स्टेडियम में क्रिकेट, बैडमिंटन और खो-खो जैसी प्रमुख खेलों में प्रशिक्षण नहीं होने से इनमें पंजीकृत खिलाड़ियों को अभ्यास करने में दिक्कत हो रही है। इन खेलों में 50 से 60 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। इसके बाद भी कोच न होने से खिलाड़ियों के सामने खुद से अभ्यास करने के अलावा कोई चारा नहीं बचता। जिले के इकलौते स्टेडियम में कई प्रमुख खेलों में प्रशिक्षण न होने से खिलाड़ियों का ठीक से अभ्यास नहीं हो पा रहा है।
जिले से? शिवम दूबे और यशस्वी जायसवाल जैसे अंतराष्ट्रीय क्रिकेट टीम में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने खिलाड़ी निकले हैं। इसके बाद भी क्रिकेट जैसे खेल में भी जिला स्टेडियम में प्रशिक्षण नहीं है?। बल्कि इस खेल में स्टेडियम में 55 खिलाड़ी पंजीकृत हैं। इसके अलावा बैडमिंटन में 17 खिलाड़ी हैं, लेकिन कोच न होने से उनको बेहतर प्रशिक्षण नहीं मिल रहा है। यही हाल खो-खो का भी है। इनमें 20 खिलाड़ी होने के बाद भी कोच न होने से खिलाड़ी खुद ही प्रशिक्षण लेने को मजबूर हैं। सवाल उठता है कि प्रमुख खेलों में भी कोच न होने से खिलाड़ी को किस तरह से बेहतर प्रशिक्षण मिल सकेगा।
क्रिकेट प्रशिक्षण का बीते साल ही स्थानांतरण हो गया है और खो-खो प्रशिक्षण भी कुछ माह पहले ही अन्य जिले जिले में चले गए हैं। अगले सत्र में क्रिकेट, बैडमिंटन और खो-खो जैसे खेलों में प्रशिक्षण के लिए डिमांड की जाएगी। जिससे बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण मिल सके।
अभिज्ञान मालवीय उप क्रीड़ा अधिकारी
Sep 28 2024, 18:21