bablusah00004

2 hours and 43 min ago

देवघर-कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार आज दिनांक 28 सितंबर 2024 को जिला नियोजनालय परिसर देवघर में झारखण्ड सरकार के श्रम, नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के तत्वाधान में जिला नियोजनालय देवघर द्वारा रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें निजी क्षेत्र के 14 कंपनियों ने भाग लिया तथा 252 युवा-युवतियों को शार्टलिस्ट किया गया। साथ ही रोजगार मेला में मुख्य रूप से निम्न कंपनियों ने भाग लिया— 1. V2 Retail Ltd. Deoghar 2. LIC of India 3. Sampurna Enterprises (AIIMS DEOGHAR) 4. Colossal Skill Pvt. Ltd. Deoghar 5. JITM Skills Pvt. Ltd. Deoghar 6. Maihar Hotels & Resort Pvt. Ltd. Deoghar 7. Birsa Security and Super Service Dumka 8. Gramin Siksha Avam Prashichhan Foundation 9. Chaitanya India Fin Credit Pvt. Ltd. 10. Seva Sahyog Securities and Facility Management Pvt. Ltd. 11. Express Consultancy Pvt. Ltd. Dumka 12. Durga Soren University Deoghar 13. Sanvi Green Tech Pvt. Ltd. Ranchi 14. Genus Power Infrastructure Ltd. रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप का आयोजन जिला नियोजन पदाधिकारी- सह जिला कौशल पदाधिकारी देवघर प्रकाश बैठा, के देख रेख में एवं परियोजना सहायक (UNDP) कृष्णा मोहन, यंग प्रोफेशनल(YP) जे पी शरण, लिपिक समीर कुमार मरांडी, ITI इंस्ट्रक्टर श्री साजन कुमार व रविशंकर कुमार, कंप्यूटर आपरेटर चंदन कुमार, प्रदीप कुमार रजक, रमेश कुमार दास के सहयोग से आयोजित किया गया । रोजगार मेला –सह–भर्ती कैंप में जिला के स्थानीय नियोजकों एवं अन्य राज्यो से कुल 1554 रिक्तियां प्राप्त हुयी थी जिसके विरुद्ध कुल 1000 से ज्यादा युवा–युवतियों ने भाग लिया| विदित हो 30 सितंबर 2024 को राज्य स्तरीय रोजगार मेला (ऑफर लेटर वितरण समारोह) का आयोजन धनबाद में माननीय मुख्यमंत्री, झारखण्ड के मुख्य अतिथित्व में किया जाना प्रस्तावित है, जिसमे चयनित अभ्यर्थियों को माननीय मुख्यमंत्री के हाथों ऑफर लेटर वितरण किया जायेगा।

bablusah00004

3 hours ago

देवघर सदर अस्पताल के सभागार में विश्व रेबीज दिवस के मौके पर उद्घाटन कार्यशाला कार्यक्रम किया गया।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 28 सितंबर 2024 को सदर अस्पताल के सभागार में विश्व रेबीज दिवस के उद्धघाटन कार्यशाला एवं अंतर्राष्ट्रीय सर्पदंश जगरूकता अभियान का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ रंजन सिंहा, जिला आर सी एच् पदाधिकारी डॉ जुगल किशोर चौधरी, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पी के शर्मा जिला वीबीडी पदाधिकारी डॉक्टर अभय यादव, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ पी के स्वाइन प्रभारी उपाधीक्षक डॉ चितरंजन पंकज, जिला महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शेखर के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन करके किया गया। उक्त कार्यक्रम में महामारी विशेषज्ञ डॉक्टर मनीष शेखर द्वारा रेबीज के बचाव उपचार एवं उसके टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई साथ ही बताया गया कि देवघर जिले में सभी सीएससी एवं जिला सदर अस्पताल में एंटी रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है साथ ही अंतरराष्ट्रीय सर्पदंश जागरूकता अभियान भी चलाया गया। जिसमें सिविल सर्जन महोदय द्वारा सांपों के विभिन्न प्रकार एवं उसके बचाव एवं काटने पर किए गए प्राथमिक उपचार और अस्पताल में उपलब्ध एंटी स्नेक वेनम के विषय में विस्तृत जानकारी दी गई । जिला पशुपालन पदाधिकारी द्वारा रेबीज पशुओं में रेबीज के लक्षण उसके वैक्सीनेशन एवं बचाव के विषय में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। जिला आर सी एच पदाधिकारी डॉक्टर जुगल किशोर चौधरी के द्वारा एंटी रेबीज के द्वारा एंटी रेबीज वैक्सीनेशन एवं एवं स्नेक बाइट से होने वाले दुष्प्रभावों बचाओ उपचार सांपों के प्रकार की विशेष जानकारी दी गई। जिला माहवारी विशेषज्ञ द्वारा बताया गया कि सांप हमारे पर्यावरण के लिए कितने महत्वपूर्ण एवं आवश्यक हैं तो हमें अपने पर्यावरण में सांपों को भी अहमियत के विषय मे बताया। साथ ही उनसे बचाव एवं सॅपदंश की घटना मे क्या करे क्या ना करे के विषय मे विस्तृत जानकारी दी। इस कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक  प्रवीण कुमार सिंह, जिला वीबीडी सलाहकार गणेश यादव, राज्य प्रशिक्षक सुधांशु शेखर पांडे, राजेश कुमार राय, शहरी बी टी टी कासिम अंसारी शंकर दयाल एवं सभी शहरी सहिया उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 27 2024, 22:14

देवघर- परिवर्तन यात्रा रथ आज देवघर विधानसभा के पांडे दुकान पहुंच जहां देवघर विधायक नारायण दास के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।
देवघर: परिवर्तन यात्रा रथ आज देवघर विधानसभा के पांडे दुकान पहुंच देवघर विधायक नारायण दास के नेतृत्व में रथ का स्वागत किया गया रथ के साथ चल रहे गोंडा विधायक अमित मंडल जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संजीव जजवाड़े रीता चौरसिया सचिन सुलतानिया विजया सिंह पंकज सिंह भदोरिया विधायक नारायण दास ने कहा यह परिवर्तन यात्रा झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार को उखाड़ फेंकेगा कल राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी का आगमन दिन के 1:00 बजे देवघर स्टेडियम में होगा देवघर की जनता को संबोधित करेंगे स्वागत करने वालों में देवघर नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े धनंजय तिवारी आशीष दुबे त्रिपुरारी दास तूफान मेहता रूपा केसरी अशोक दास पवन कुमार एवं सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ताओं ने रथ का स्वागत किया

bablusah00004

Sep 27 2024, 18:42

देवघर- ओलंपिक संघ की ओर से खिलाड़ियों को शाँल और बुके देकर सम्मान किया गया।
देवघर: 16वीं झारखंड राज्य पुलिस प्रतियोगिता 2024जो की खेल गांव में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित था।।उसमे झारखंड के सभी प्रमंडल के 8 जोन के खिलाड़ी भाग लिए थे उसमे संथाल परगना के टीम कब्बड़ी में लगातार 13वा साल सवर्ण पदक जीता ।।इस में मुख्य रूप से राहुल कुमार चंदन ,अशरफुल अली खान , मोनू,रमन सिंह,राकेश , रंजीत,सौरभ कुमार,चंदन ठाकुर,अवध कुमार,शेष नाथ पासवान खिलाड़ियों ने अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर ये पदक जीता।।कोच की भूमिका में नीलमणि पासवान पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी जो की 5 साल से लगातार इस टीम को प्रक्षिशन दे रहे है।। *इस जीत पे देवघर जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह देवघर जिला कब्बड़ी संघ के अध्यक्ष सुनील खवाड़े ने सभी का देवघर आगमन पे पुष्प गुच्छ और शॉल देकर सम्मान देते हुए कहा की ये बहुत गर्व का बात है ये सभी खिलाड़ी देवघर से हीं हैं।।खेल के लिए किसी प्रकार का दिक्कत कठिनाई हो तो उसका निवारण किया जाएगा।।और तीसरा कबड्डी प्रीमियर लीग जल्द से जल्द कराने की बात कही।। इस मौके पे ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह,राकेश पांडेय,आलोक कुमार ,आशुतोष कुमार उर्फ जिम्मी, प्रकाश भारद्वाज मौजूद थे।ये जानकारी ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा ने दिया।।

bablusah00004

Sep 27 2024, 18:25

देवघर- पर्यटन परिवहन एवं संस्कृति,स्थायी संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाए जाने पर संजय झा को हार्दिक बधाई व अभिनंदन - बेनी माधव झा
देवघर: जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश सचिव बेनी माधव झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भारत सरकार द्वारा जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा में जनता दल यूनाइटेड संसदीय दल के नेता माननीय संजय झा को पर्यटन, परिवहन एवं संस्कृति संसदीय समिति के स्थायी अध्यक्ष बनाए जाने पर हार्दिक बधाई व अभिनंदन । इनके संसदीय समिति के अध्यक्ष बनाए जाने से आशा है कि उनके मार्गदर्शन में पूरे देश सहित बिहार एवं झारखंड की सांस्कृतिक राजधानी बैधनाथ धाम देवघर में यहां की मिथिला संस्कृति की अटूट पौराणिक परंपरा ,धरोहर एवं तीर्थ पुरोहितों के संरक्षण एवं संवर्धन को ध्यान में रखते हुए विकास का कार्य होगा । बधाई देने वालों में जदयू जिला अध्यक्ष सतीश दास पूर्व विधायक कामेश्वर नाथ दास प्रदेश उपाध्यक्ष त्रिवेणी वर्मा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कार्तिक कर्मेह युवा सम्मानित नेता उदय शंकर खबाडे नगर अध्यक्ष रंजीत विश्वकर्मा शिवम खवाड़े सहित उनके सम्मानित तीर्थ पुरोहित श्याम महाराज हैं। बेनी माधव झा प्रदेश सचिव जनता दल यूनाइटेड झारखंड ।

bablusah00004

Sep 27 2024, 17:49

देवघर-जिले में शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी एवं एसपी ने संयुक्त रूप से सभी सेक्टर के पदाधिकारी को दिया प्रशिक्षण
देवघर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर एवं पुलिस अधीक्षक  अजीत पीटर डुंगडुग की सयुंक्त अध्यक्षता में आज दिनांक 27 सितंबर 2024 को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 को लेकर शिल्पग्राम ऑडिटोरियम में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के सभी तीन देवघर, मधुपुर, सारठ विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर पदाधिकारी को आगामी विधानसभा आम निर्वाचन, 2024 के दौरान मतदाताओं की सुविधा के साथ स्वच्छ, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से अवगत कराया गया। इसके अलावे प्रशिक्षण के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विशाल सागर ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि निर्वाचन से जुड़े सभी कार्य एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है जिसमें हर किसी का सहयोग अपेक्षित है। इस कार्य में हम सभी को एक दूसरे से समन्वय बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है, जिससे जिला अंतर्गत चुनाव को स्वच्छ, पारदर्शी सुरक्षित एवं भयमुक्त माहौल में संपन्न कराया जा सके। आगे उन्होंने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस सेक्टर पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि आप सभी अपने तय दायित्वों का पारदर्शिता के साथ निर्वहन करते हुए अपने अपने क्षेत्र के अधीन मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन, आवश्यक (AMF) मूलभूत सुविधा जिसमें पेयजल, शौचालय, प्रकाश की समुचित व्यवस्था, आवश्यक फर्नीचर, बिजली, रैंप आदि की सुविधा भी मुकम्मल रहे। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान बताया कि आप सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों का आपसी समन्वय चुनाव के दरम्यान अहम है। इसके लिए आप सभी पूर्व में क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकता अनुसार रूट चार्ट एवं संचार योजना आवश्यक रूप से तय कर लें, ताकि किसी भी प्रकार का कोई समस्या ना हो। इसके अलावा उपायुक्त ने सभी को वल्नेरेबिलिटी मैपिंग (Vulnerability Mapping) के दौरान किये जाने वाले विभिन्न कार्यों के साथ बरती जाने वाली सावधानियों से सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी को अवगत कराया गया। साथ ही आपसी समन्वय स्थापित करते हुए सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को मतदान केन्द्रों का जायजा लेने एवं क्षेत्र के मतदाताओं से जानकारी प्राप्त कर वल्नरेबल मैपिंग यानी संवेदनशील मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से करते हुए प्राथमिकता के आधार पर वल्नरेबल मैपिंग का कार्य करने का निर्देश दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक  अजीत पीटर डुंगडुग ने सभी सेक्टर पदाधिकारी व पुलिस सेक्टर पदाधिकारी को आपसी समन्वय के साथ निष्पक्ष रूप से कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी को निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस सेक्टर पदाधिकारी को वल्नरेबल मैपिंग को लेकर किए जाने वाले विभिन्न कार्यों से सभी को अवगत कराया। इस प्रशिक्षण में उपरोक्त के अलावा अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अनुमंडल पदाधिकारी मधुपर, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी सेक्टर पदाधिकारी, पुलिस सेक्टर पदाधिकारी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 27 2024, 07:31

देवघर- अवैध बालू के डंपिंग पर आवश्यक कार्रवाई करने का एवं खनन से जुड़े कार्यों के साथ-साथ राजस्व संग्रहण के कार्यों में लाऐ तेजी- उपायुक्त।
देवघर: उपायुक्त  विशाल सागर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागर में किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने अवैध कोयला, अवैध पत्थर, अवैध बालू उठाव, अवैध खनन के रोकथाम के लिए पूर्व के बैठक में लिए गए निर्णय के अनुपालन की बिन्दुआर समिक्षा करतें हुए जिला खनन कार्यालय व वन प्रमंडल कार्यालय द्वारा की गयी कार्रवाई का ब्यौरा लिया। साथ ही जिला खनन पदाधिकारी को अवैध खनन व कोलयरी क्षेत्र के आसपास अवैध रूप से कोयला निकालने वालो पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस बैठक के दौरान उपायुक्त विशाल सागर ने अवैध खनन को रोकने के लिए संबंधित अधिकारी व थाना प्रभारी को साथ में समन्वय स्थापित कर संयुक्त छापेमारी करने का निदेश दिया। जहां भी माफिया सक्रिय पाए जाते हैं उन्हें ऑन द स्पॉट वाहन को जब्त करते हुए माफियाओं के विरुद्ध कठोर कार्यवाई करें। आगे उन्होंने कहा कि जिला खनन पदाधिकारी को निदेश दिया कि जिला में जितने भी लिजधारी माइनिंग से संबंधित हैं सभी GIS रिपोर्ट संबंधित कार्यालय में उपलब्ध करवाए अन्यथा सभी के विरुद्ध जिला स्तर से सख्त कार्यवाही किया जाएगा। देवघर उपायुक्त विशाल सागर के द्वारा खनन टास्क फोर्स के बैठक में जानकारी लिया गया की राज्य स्तर से देवघर जिला का वर्तमान वित्तीय वर्ष में क्या लक्ष्य निर्धारित किया गया है। साथ ही लक्ष्य प्राप्ति हेतु क्या कार्य किया जा रहा है। उपायुक्त द्वारा कहा गया की राज्य एवं जिले के विकास में राजस्व का काफी अहम योगदान है। ऐसे में जिला खनन पदाधिकारी सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए राजस्व संग्रहण के कार्य में तेजी लाए। आगे उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी को निदेशित करते हुए कहा की जिला परिवहन विभाग के जितने भी चेक पोस्ट है वहा पर अतिरिक्त दंडाधिकारी एवम पुलिस फोर्स का प्रतिनियुक्ति कराया जाय ताकि खनन कार्य में लगे वाहनों की जांच किया जा सके साथ ही सभी से उचित कर वसूली किया जा सके। इस बैठक के दौरान उपायुक्त ने एसपी माइंस चितरा से कोयला ढुलाई की समीक्षा करतें हुए कोयला ढुलाई के कार्य में लगे फिटनेस गाड़ियों की संख्या की जानकारी से अवगत हुए। साथ ही समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी अधिकारियों को अवैध खनन सहित बालु,कोयला के उठाव के लिए गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन इत्यादि की जांच के सख्त निदेश दिये। साथ ही कहा की सभी गाड़ियों का परिवहन कार्यालय से सिंक्रोनाइज्ड करवाया जाय ताकि ये पता चल सके कि चित्रा कोयलियरी में खनन में लगे कितने वाहनों का रोड टैक्स, फिटनेस, रजिस्ट्रेशन आदि है। अन्यथा सभी वाहनों पर एम०भी० एक्ट के तहत सुसंगत कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान उपरोक्त के अलावे पुलिस अधीक्षक अजित पीटर डुंगडुंग, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, एवं संबंधित विभाग के अधिकारी आदि उपस्थित थें।

bablusah00004

Sep 26 2024, 07:25

देवघर- भारतीय जनता पार्टी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती धूमधाम से मनाई।
देवघर: के स्थानीय होटल में भारतीय जनता पार्टी द्वारा बड़ी धूमधाम से पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंयती मनाई गई, जिसमें देवघर जिला भाजपा के सभी प्रमुख कार्यकर्ता -पदाधिकारियों ने शिरकत की । कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर समवेत रुप से देवघर विधायक नारायण दास, विधानसभा प्रभारी अशोक उपाध्याय, जिला अध्यक्ष सचिन रमानी,सारठ विधानसभा प्रभारी संजीव जजवाडे, जिला उपाध्यक्ष प्रो ०डा० राजीव रंजन सिंह द्वारा किया गया तदुपरांत कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशोक उपाध्याय ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती हम सभी कार्यकर्ताओं के एक प्रेरणा है जो यह सिखाता है कि समाजिक जीवन में एक -एक कार्यकर्ताओं की सोच समाज का उत्थान होना चाहिए जिससे समाज में एकरुपता को बल मिल सके । विधायक  नारायण दास ने कहा कि झारखंड में सत्ता परिवर्तन के लिए जनता ने कमर कस ली है,हम सभी कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाकर हेमन्त सरकार के काले कारनामे से अवगत कराना है साथ ही 28 सितंबर को होने वाले आगामी कार्यक्रम अन्य कार्यक्रमों की तरह ऐतिहासिक होगी,और इसके लिए देवघर विधानसभा के एक एक कार्यकर्ता तैयार है । जिला अध्यक्ष सचिन रमानी ने कहा कि आज की बैठक मुख्य रूप से तीन प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा करनी है, प्रदेश में चल रहे परिवर्तन रैली हेतु तैयारी व 28 सितंबर को होने कार्यक्रम की समीक्षा जिसमें राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्य अतिथि होंगे, तथा 29 सितंबर को सभी बुथो पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम मन की बात शामिल हैं। संजीव जजवाडे ने कहा कि कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की रीढ़ होती है भाजपा सभी कार्यकर्ताओं के समर्पण ने ही विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय पार्टी बनाई,इस बार झारखंड में सत्ता परिवर्तन की लहर चल रही है हम सभी कार्यकर्ता झारखंड को सुरक्षित रखने के लिए कटिबद्ध हैं, झारखंडियों की मान-सम्मान की रक्षा ही हमारा संकल्प है। प्रो0 डॉ राजीव रंजन सिंह ने कहा कि एकात्म मानववाद एक ऐसी धारणा है जो सर्पिलाकार मण्डलाकृति द्वारा स्पष्ट की जा सकती है जिसके केंद्र में व्यक्ति, व्यक्ति से जुड़ा हुआ एक घेरा परिवार, परिवार से जुड़ा हुआ एक घेरा -समाज, जाति, फिर राष्ट्र, विश्व और फिर अनंत ब्रह्माण्ड को अपने में समाविष्ट किये है। महामंत्री श्री अधीर चन्द्र भैया ने संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की । इस अवसर पर जिला महामंत्री अधीर चन्द्र भैया जिला उपाध्यक्ष प्रो ०डा० राजीव रंजन सिंह, कन्हैया झा, महिला मोर्चा अध्यक्ष रुपा केशरी, संतोष पासवान, विनिता पासवान तुफान महथा ,धनंजय तिवारी,मनोज भार्गव सभी मंडल अध्यक्ष मिथलेश सिन्हा , धनंजय खवाड़े, जयप्रकाश सिंह , विभूति झा, संजय राय,ईश्वर प्रसाद राय ,अशोक यादव,राजेश मंडल आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 25 2024, 07:36

देवघर- 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ देवघर सदर अस्पताल के सभागार में किया गया।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का जिला स्तर पर शुभारम्भ सदर अस्पताल देवघर के सभागर में सिविल सर्जन, देवघर डॉ रंजन सिन्हा एवं देवघर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि आज से प्रारंभ होने वाले तंबाकू मुक्त युवा अभियान को आगामी 60 दिनों तक जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को तंबाकू के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके उपयोग की शुरुआत को रोकने एवं उपयोगकर्ताओं को तंबाकू छोड़ने में सहायता प्रदान किया जाना है। साथ ही अभियान में युवाओं को शामिल करने और बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी जोड़ दिया जाना है, जो विश्व तंबाकू दिवस 2024 के थीम“बच्चो को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” के अनुरूप होगा। तत्पश्चात डॉo रंजन सिन्हा के द्वारा बताया गया कि अभियान को सफल बनाने हेतु आगमी 60 दिनों में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर कार्य किया जाना है:- • तम्बाकू उपयोग के दुष्परिणामों से युवाओं एवं आमजनों को जागरूक किया जाना • तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के अनुपालन पर जोड़ दिया जाना • ग्रामों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में घोषित करना • सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा) 2003 का कडाईपूर्वक अनुपालन करना • सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाया जाना इसके अलावा कार्यक्रम के द्वारा यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान उक्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए रूप-रेखा विभाग द्वारा तैयार कर ली गए है । साथ ही पुलिस उपाधीक्षक, देवघर को पत्र के माध्यम से सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा) 2003 एवं इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) अधिनियम 2019 के कड़ाईपूर्वक अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है । जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के टॉफी गाइडलाइन का अनुपालन सभी विद्यालयों में कराने के साथ छात्रों को जागरूक करने का अनुरोध किया गया है ।जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर से अखबारों, होडिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान के संबंध में युवाओं एवं आमजनों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है । कार्यक्रम के अंत में डॉo मनोज कुमार गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाo-सह- नोडल पदाधिकारी, एनसीडी सेल, देवघर के द्वारा बताया गया कि तंबाकू के सेवन हर साल दुनिया में करीब 8 मिलियन से अधिक मौतें होती हैं, यहां तक की केवल भारत में तंबाकू के सेवन से हर साल 1.3 मिलियन से अधिक लोग अपना जीवन खो देते हैं। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण 2 (जीएटीएस-2) के अनुसार, 15 और उससे अधिक आयु के 28.6% भारतीय वयस्क किसी न किसी रूप में तंबाकू का उपयोग करते हैं। तम्बाकू के लत को छोड़ने के लिए सदर अस्पताल देवघर में तंबाकू मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहा लोग आकर परामर्श एवं दवा मुफ्त में प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन, देवघर एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को तम्बाकू निषेध पर शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर कराया गया एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रबाना किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी एoसीoएमoओo डॉo प्रमोद कुमार शर्मा, जिला भीo बीo डीo पदाधिकारी डॉo अभय कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo संचयन, श्री प्रवीण सिंह, डॉo गणेश,  ब्रजेश झा, अभिमन्यु दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, रवि कुमार सिन्हा, अर्जुन यादव एवं अन्य उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 24 2024, 07:55

देवघर- झारखंड स्टेट की चैंपियन बनी देवघर की सोनी गुप्ता फाइनल में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता तिर्की को 21- 18 हराया।
देवघर: के खिलाड़ी लगातर पदक लेकर आ रहे ये हमारे देवघर खेल की जीत है उम्मीद जताई जल्द देवघर में लॉन बॉल का ग्राउंड बनेगा। डॉ सुनील खवाड़े, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ। राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर देवघर के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे है और अगर हमारे पास ग्राउंड होता तो शायद हम और भी मेडल ला पाते। आशीष झा, सचिव जिला खेल प्राधिकरण। 8 दिवसीय रांची नामकुम स्तिथ आर के आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में देवघर ने अपना लोहा मनवाया। 16 से 24 सितंबर चलने वाले इस प्रतियोगिता में झारखंड से करीब 60 से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिए उसमे कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल थे। एकल इवेंट में देवघर की सोनी गुप्ता ने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी को 21/18 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं छोटी कुमारी ने एक सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल जीता ,शुभम सांडिल्य ने ब्रोंज ,सूरज केसरी ने भी अपने अपने इवेंट फोर्स में सिल्वर और ट्रिपल में ब्रोंज पदक जीता वहीं आईनीश कुमार ने भी मिक्स फोर में पदक जीता, सभी खिलाड़ियों ने जीत के बाद कहा की देवघर में लॉन बॉल ग्राउंड नही होने के कारण उनको घर से दूर रांची में रहकर अभ्यास करना होता है सरकार के द्वारा देवघर में लॉन बॉल डे बोर्डिंग जो पास हुआ उसको जल्द से जल्द अगर चालू करती है और ग्राउंड बन जाता है तो यहां से और भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सभी इवेंट में पदक लाएंगे , बताते चले की सोनी की बड़ी बहन छोटी कुमारी राष्ट्रीय चैंपियन है इन्होंने गोवा में स्वर्ण पदक जीता था। सोनी सहित सभी खिलाड़ियों के जीत पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े डीएसए सचिव आशीष झा ने कहा की जल्द से जल्द जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर इसको चालू करने का आग्रह किया जाएगा। सभी के जीत पर देवघर जिला लॉन बॉल के सचिव कृष्ण कुमार बर्नवाल,ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,मयूरी गुप्ता,ज्ञान शाही ने खुशी जाहिर किया।