देवघर- 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ देवघर सदर अस्पताल के सभागार में किया गया।
देवघर:
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का जिला स्तर पर शुभारम्भ सदर अस्पताल देवघर के सभागर में सिविल सर्जन, देवघर डॉ रंजन सिन्हा एवं देवघर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि आज से प्रारंभ होने वाले तंबाकू मुक्त युवा अभियान को आगामी 60 दिनों तक जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को तंबाकू के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके उपयोग की शुरुआत को रोकने एवं उपयोगकर्ताओं को तंबाकू छोड़ने में सहायता प्रदान किया जाना है। साथ ही अभियान में युवाओं को शामिल करने और बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी जोड़ दिया जाना है, जो विश्व तंबाकू दिवस 2024 के थीम“बच्चो को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” के अनुरूप होगा। तत्पश्चात डॉo रंजन सिन्हा के द्वारा बताया गया कि अभियान को सफल बनाने हेतु आगमी 60 दिनों में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर कार्य किया जाना है:- • तम्बाकू उपयोग के दुष्परिणामों से युवाओं एवं आमजनों को जागरूक किया जाना • तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के अनुपालन पर जोड़ दिया जाना • ग्रामों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में घोषित करना • सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा) 2003 का कडाईपूर्वक अनुपालन करना • सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाया जाना इसके अलावा कार्यक्रम के द्वारा यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान उक्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए रूप-रेखा विभाग द्वारा तैयार कर ली गए है । साथ ही पुलिस उपाधीक्षक, देवघर को पत्र के माध्यम से सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा) 2003 एवं इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) अधिनियम 2019 के कड़ाईपूर्वक अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है । जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के टॉफी गाइडलाइन का अनुपालन सभी विद्यालयों में कराने के साथ छात्रों को जागरूक करने का अनुरोध किया गया है ।जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर से अखबारों, होडिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान के संबंध में युवाओं एवं आमजनों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है । कार्यक्रम के अंत में डॉo मनोज कुमार गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाo-सह- नोडल पदाधिकारी, एनसीडी सेल, देवघर के द्वारा बताया गया कि तंबाकू के सेवन हर साल दुनिया में करीब 8 मिलियन से अधिक मौतें होती हैं, यहां तक की केवल भारत में तंबाकू के सेवन से हर साल 1.3 मिलियन से अधिक लोग अपना जीवन खो देते हैं। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण 2 (जीएटीएस-2) के अनुसार, 15 और उससे अधिक आयु के 28.6% भारतीय वयस्क किसी न किसी रूप में तंबाकू का उपयोग करते हैं। तम्बाकू के लत को छोड़ने के लिए सदर अस्पताल देवघर में तंबाकू मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहा लोग आकर परामर्श एवं दवा मुफ्त में प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन, देवघर एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को तम्बाकू निषेध पर शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर कराया गया एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रबाना किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी एoसीoएमoओo डॉo प्रमोद कुमार शर्मा, जिला भीo बीo डीo पदाधिकारी डॉo अभय कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo संचयन, श्री प्रवीण सिंह, डॉo गणेश, ब्रजेश झा, अभिमन्यु दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, रवि कुमार सिन्हा, अर्जुन यादव एवं अन्य उपस्थित थे।
Sep 28 2024, 18:18