विशप जॉनसन की प्रिसिंपल पेपर लीक मामले में गिरफ्तार
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज की समीक्षा अधिकारी-सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा में पेपर लीक मामले में एसटीएफ ने सबूत मिलने के बाद बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ की टीम प्रिंसिपल से पूछताछ करने में जुटी है।

बता दें कि, फरवरी 2024 में प्रश्न पत्र लीक मामले में पारुल का नाम सामने आया था। इसके बाद एसटीएफ सबूत एकत्र करने में जुटी थी। जबकि, बिशप जॉनसन गर्ल्स स्कूल में प्रिंसिपल पद को लेकर मचे खींचतान के बाद जबरन चार्ज ग्रहण कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद स्कूल की प्रिंसिपल पारुल सोलोमन चर्चा में आई थीं। वायरल वीडियो में विशप मारिस एडगर दान की मौजूदगी में कुछ लोगों ने प्रिंसिपल कक्ष का ताला तोड़कर नए प्रिंसिपल को चार्ज ग्रहण कराया गया था। इसके बाद पारुल ने छेड़खानी और मुकदमा वापसी के लिए धमकी समेत कई मामले में इसाई धर्मगुरु एडगर दान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

कटरा स्थित बिशप जॉनसन में प्रिंसिपल के पद को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। प्रबंध कमेटी ने चार्ज ग्रहण कराने के लिए प्रिंसिपल के कमरे का ताला तोड़ दिया था। इसके बाद अंदर घुसकर कुर्सी पर बैठी निवर्तमान प्रिंसिपल पारुल सोलोमन को जबरन कुर्सी से उठाने के बाद नई प्रिंसिपल शर्ली मसीह को कुर्सी पर बैठाकर चार्ज दिया गया था।

वायरल वीडियो पर स्पष्टीकरण देते हुए एडगर दान ने दावा किया था कि पारुल सोलोमन का आरओ-एआरओ पेपर लीक मामले में नाम आया है। एसटीएफ इनको बार-बार बुला रही थी और यह नहीं जा रही हैं। इसके बाद इनको बर्खास्त कर नई प्रिंसिपल को नियुक्त किया गया है।
पूर्व भापजा विधायक नीलम करवरिया का निधन
प्रयागराज। मेजा विधानसभा सीट से 2017 में भाजपा विधायक रहीं नीलम करवरिया का देर रात करीब एक बजे निधन हो गया। वह काफी दिनों से बीमार चल रही थीं। उन्हें लिवर सिरोसिस की बीमारी थी। हैदराबाद के निजी अस्पताल में भर्ती थीं।

हालत ज्यादा गंभीर होने पर उन्हें बृहस्पतिवार को वेंटिलेटर पर रख दिया गया था, लेकिन उनमें कोई सुधार नहीं हो रहा था। देर रात अस्पताल में ही उन्होंने अंतिम सांस ली। निधन की सूचना पर बड़ी संख्या में उनके समर्थक उनके आवास पर पंहुचने लगे। उनकी दो बेटियां समृद्धि व साक्षी करवरिया और एक बेटा सक्षम हैं।बताया जा रहा है कि हैदराबाद से बाबतपुर बनारस एयरपोर्ट पर 12.30 बजे तक परिजन शव को लेकर पहुंचेंगे। वहां से प्रयागराज कल्याणी देवी उनके आवास पर  लाया जाएगा।
कंपोजिट विद्यालय बलरामपुर का स्थलीय भ्रमण एवम शैक्षिक इंडिकेटर की समीक्षा किया गया

विश्वनाथ प्रताप सिंह,

प्रयागराज। विशिष्ट आवश्यकता वाले बच्चों से संबंधित एप की पायलट स्टडी किए जाने हेतु स्कूल शिक्षा एवम साक्षरता विभाग भारत सरकार की टीम (1. राकेश कुमार उप सचिव स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभा ग ,2. राम सिंह (IES) उप निदेशक स्कूल एफसीशिक्षा और साक्षरता विभाग,3 . अब्दुल मोमिन कंसल्टेंट टी एस जी समग्र शिक्षा )द्वारा विकास खण्ड सैदाबाद के कंपोजिट विद्यालय पट्टी राम (पी एम श्री विद्यालय) एवम पब्लिक इंटर कॉलेज मोतिहा तथा विकास खण्ड बहादुरपुर के कंपोजिट विद्यालय बलरामपुर का स्थलीय भ्रमण एवम शैक्षिक इंडिकेटर की समीक्षा किया गया।

टीम द्वारा दिव्यांग बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी लिया गया (चिन्हांकन, नामांकन, स्क्रीनिंग,cmo प्रमाण पत्र, स्टाइपेंड, स्कॉट, टी एल एम,) एवम नार्मल बच्चों की शिक्षा संबंधी जानकारी लिया गया, प्रमोद कुमार तिवारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज के निर्देशन में जनपद में दिव्यांग बच्चों के हीत मे बनाए गए दिव्यागता प्रमाण पत्र एवं बच्चों की स्क्रीनिंग की टीम द्वारा सराहना की गयी।

दोनों विकास खण्डों के विद्यालय के नोडल टीचर द्वारा बच्चों की जानकारी बहुत ही अच्छे ढंग से बताया गया, भारत सरकार की टीम द्वारा अत्यंत प्रसन्न व्यक्त की गयी , टीम के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय वीरेंद्र कनौजिया, खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय , अखिलेश यादव, खण्ड शिक्षा सैदाबाद अधिकारी राकेश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी बहादुरपुर, विकास पाण्डेय जिला समन्वयक समेकित शिक्षा आदि लोग उपस्थित थे और विद्यालय में स्पेशल एजुकेटर चन्द्र कला यादव, शुभ्रा श्रीवास्तव, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किए ।

अपना दल की सैकड़ों महिलाएं भाकियू में हुई शामिल

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। तहसील सोरॉव में अपना दल की सैकड़ो महिलाओं ने जिला अध्यक्ष महिला कुसुम पटेल की उपस्थिति में भारतीय किसान यूनियन भानु मे शामिल हुई इस अवसर पर सभी को मेरी तरफ से बहुत बधाई मौके पर मौजूद प्रदेश महासचिव डॉ बी के सिंह राष्ट्रीय संगठन मंत्री विनय सिंह प्रदेश संगठन मंत्री राकेश सिंह प्रदेश सचिव राजकुमार पटेल जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह तहसील उपाध्यक्ष रूबी बानो ब्लॉक उपाध्यक्ष आलिया बेगम बहुत सारे अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन

विश्वनाथ प्रताप सिंह

प्रयागराज। जनपद न्यायाधीश/ अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण संतोष राय के निदेर्शानुसार गुरुवार को विधि विभाग यूनाइटेड विधि विश्वविद्यालय झलवा, प्रयागराज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन दिनेश कुमार गौतम,सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, प्रयागराज की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

विधिक साक्षरता एवं जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत यूनाइटेड विधि विश्वविद्यालय में लीगल एड क्लीनिक का उद्घाटन करते हुए दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा लीगल एड की उपयोगिता के बारे में समस्त छात्र-छात्राओं को बताया गया व उसके प्रचार प्रसार हेतु प्रेरित किया गया । सभागार में आयोजित कार्यक्रम के तहत सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांकित 14. 12.2024 के बारे में उपस्थित छात्राओं को बताते हुए सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित होने वाले वादों के बारे में बताते हुए मध्यस्थता केंद्र की उपयोगिता व अन्य प्रकार के वादों के सुलभ निस्तारण हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की उपयोगिताओं के बारे में अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉक्टर रोशनी श्रीवास्तव यशी त्रिपाठी ,श्रवण दुबे वह अन्य विधि संकाय के प्राचार्य उपस्थित रहे । यह जानकारी दिनेश कुमार गौतम सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रयागराज द्वारा प्रदान की गई।

टिकट काउंटर में बाबू की जगह ,दलालों को दी जा रही जिम्मेदारी

कृष्ण राज सिंह

शंकरगढ़(प्रयागराज )। इन दिनों शंकरगढ़ रेलवे स्टेशन में संविदा कर्मचारी के नाम पर दलाल किस्म के लोग रेलवे टिकट काउंटर बाबू की जगह खुद हावी हो गए हैं । ऐसे दलाल को खुद को रेलवे का संविदा कर्मचारी बताकर स्टेशन परिसर में रौब जमाकर खुलेआम तत्काल कन्फर्म टिकट की दलाली कर रहा है । शंकरगढ रेलवे परिसर में कुछ फर्जी व दलाल संविदा कर्मचारियों के चलते रेलवे स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा व आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी पर सवाल उठने लगा है ।

यात्रियों के लिए असली और नकली कर्मचारियों की पहचान करना कठिन हो गया है । इनमे सबसे अधिक परेशानी यात्रियों के लिए हो रही है । आप को बता दे कि शंकरगढ का एक ऐसा टिकट दलाल जो अपने ( काल्पनिक ) मुकेश नाम से जाना जाता है ,लेकिन रेलवे अधिकारियों को यह बात न मालूम पड़े इसके लिए शंकरगढ स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा व आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी ने उसे गनेश नाम से प्रमाण पत्र जारी कर के उसके गले मे फर्जी तरीके से इंडियन रेलवे का फीता लटका कर टिकट काउंटर बाबू की जगह , उस दलाल को दे रखी है । जिससे वह स्टेशन परिसर व टिकट काउंटर में खुलेआम तत्काल कंफर्म टिकट की दलाली करके सब हिस्सों में बांट सके । जिससे यह दलाल ,कई महीनों से अपने मकसद में सफल होता चला आ रहा है ।

रेलवे विभाग के उच्चाधिकारियों की टीम कार्रवाई के लिए जब स्टेशन परिसर पर पहुंचती है तो इन दलालों के गले में इंडियन रेलवे का फीता देखकर , रेलवे विभाग का कर्मचारी समझ कर इनका सम्मान करके लौट जाती है और उसे लगता है कि किसी ने झूठी सूचना दी है । लेकिन इन दलालों के साथ पढ़ने वाले कुछ यात्रियों के साथ - साथ क्षेत्रीय लोग भी इस बात से अनजान हैं कि आखिर ये दसवीं फेल फैलियर टिकट काउंटर बाबू कैसे बना । ( काल्पनिक ) मुकेश नामक ( गनेश ) टिकट दलाल का भाई शंकरगढ रेलवे चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी से सम्बंध की बात कहकर शंकरगढ के रेलवे फाटक के दोनों ओर व ज्योति गेस्ट हाउस वाली मार्ग पर चाय , नाश्ता ,पान आदि की दुकान टपरा व ठेला चलाने वाले लोगों से 1500 रुपए से 3000 रुपए तक हर महीने वसूलता है । इस राशि का स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ चौकी इंचार्ज तक बंदरबांट भी होता है । शंकरगढ रेलवे स्टेशन के ( काल्पनिक ) मुकेश व गनेश नामक टिकट दलाल ने स्टेशन प्रबंधक प्रकाश चंद्र झा व आरपीएफ चौकी इंचार्ज आरएस ध्वानी से अच्छी खासी पैठ बना ली है । ऐसे स्टेशन प्रबंधक व आरपीएफ चौकी इंचार्ज इन्हें तवज्जों देते हैं जो लेंन - देंन में माहिर है ।

अपर जिलाधिकारी नगर की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। अपर जिलाधिकारी नगर मदन कुमार की अध्यक्षता में संगम सभागार में गुरूवार को महात्मा गांधी की 155वीं जयंती-02 अक्टूबर 2024, राष्ट्रीय पर्व को गरिमापूर्ण ढंग से मनाये जाने एवं इस अवसर पर आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों की तैयारियों के सम्बंध में बैठक आयोजित की गयी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी ने गांधी जयंती राष्ट्रीय पर्व पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन स्मृति व योगदान को याद करने एवं उनके कृतित्व व व्यक्तित्व से प्रेरणा लेने हेतु विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से नगर क्षेत्र में मूर्तियों की साफ-सफाई, नगर की साफ-सफाई हेतु स्वच्छता अभियान एवं मलिन बस्ती के आस-पास व नदियों के किनारे विशेष साफ-सफाई कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला पंचायतीराज अधिकारी को ग्राम पंचायतों में विशेष साफ-सफाई कराये जाने के लिए निर्देशित किया है।

अपर जिलाधिकारी नगर ने सभी कार्यालयों में साफ-सफाई का कार्य 02 अक्टूबर के पूर्व ठीक ढंग से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक व बेसिक शिक्षा अधिकारी से विद्यालयों में महात्मा गांधी जी के विचार दर्शन एवं जीवन परिचय पर आधारित निबंध कला, भाषण प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं चित्रकला का आयोजन कराये जाने के लिए कहा है।

इस अवसर पर सभी सरकारी/अर्द्धसरकारी कार्यालयों एवं संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया जायेगा तथा राष्ट्रगान गाया जायेगा। इसके साथ ही कार्यालयों में उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं विचार गोष्ठी का आयोजन किया जायेगा। इस शुभ अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ाधिकारी द्वारा चन्द्रशेखर आजाद पार्क गेट नं0-3 से क्रास कंट्री रेस का आयोजन, स्वास्थ्य विभाग द्वारा मलिन बस्तियों में हेल्थ कैम्प, जिला अपराध निरोधक समिति द्वारा यातायात जागरूकता अभियान व सम्मान समारोह, पंजाबी सभा प्रयागराज द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं रक्तदान शिविर, प्रयागराज व्यापार मण्डल द्वारा खुल्दाबाद बालगृह में फल वितरण एवं अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी आपूर्ति राजेश सिंह, अपर नगर मजिस्टेज्ट प्रथम श्री संदीप कुमार, अपर नगर मजिस्टेज्ट द्वितीय प्रेम नारायण प्रजापति, अपर नगर मजिस्टेज्ट तृतीय सुदामा, उपजिलाधिकारी बारा जयजीत कौर, उपजिलाधिकारी श्री सौरभ कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक पी0एन0 सिंह, सिविल डिफेंस, व्यापार मण्डल, जिला अपराध निरोधक के प्रतिनिधिगणों सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी स्थित वेयर हाउस का किया निरीक्षण

तेजनारायण कुशवाहा

प्रयागराज। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार माँंदड़ ने गुरूवार को मुण्डेरा स्थित ईवीएम एवं वीवीपैट के वेयर हाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ईवीएम एवं वीवीपैट का भण्डारण सुरक्षित ढंग से पाया गया।

उन्होंने वहां पर सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता, सुरक्षा व्यवस्था तथा बारिस के दृष्टिगत कक्षों की स्थिति के बारे में जानकारी लेते हुए वेयर हाउस में सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दुरूस्त बनाये रखने का निर्देश दिया है। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा, चकबन्दी विभाग के अधिकारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

बच्चों को प्रोत्साहित कर आगे लाना है : कौशल्यानंद गिरी

तेज नारायण कुशवाहा

प्रयागराज। राजकीय जिला पुस्तकालय, प्रयागराज एवं समर्पित ट्रस्ट की ओर से आज प्रतियोगी छात्रों के लिए कैरियर काउंसलिंग सेमिनार का आयोजन राजकीय जिला पुस्तकालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप्र किन्नर वेलफेयर बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और उप्र किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्या नंद गिरी उर्फ (टीना मां) थी।

महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने कहा कि बच्चों को प्रोत्साहित करके समाज की मुख्य धारा में लाना है जिससे कि वह समाज की मुख्य धारा में आकर आगे बढ़ सके। मुख्य वक्ता शअरविंद पांडेय, काउंसलर एवं अधिवक्ता हाई कोर्ट इलाहाबाद थे। नाजिम अंसारी अध्यक्ष समर्पित ट्रस्ट संचालन उर्वशी मिश्रा संयोजक / सोशल वर्कर आदित्य कुमार, छात्रो कि मनोदशा समझने और समझाने के लिए कैरियर काउंसलर के रूप में शामिल हुए। अध्यक्षयता राजकीय जिला पुस्तकालय, प्रयागराज के पुस्तकालयाध्यक्ष सत्य प्रकाश श्रीवास्तव ने किया। सेमिनार का संचालन समाज सेविका उर्वशी मिश्रा (उपसचिव, समर्पित ट्रस्ट) ने किया।

इस अवसर पर अतिथियों का स्वागत् तबस्सुम जहाँ और आंकाक्षा दूबे ने किया। सेमिनार में 150 से अधिक छात्र, छात्राएं शामिल हुए।सेमिनार को सम्पन्न कराने में आदित्य कुमार, कौशल किशोर गिरी व प्रशांत मिश्रा एवं पुस्तकालय के समस्त कर्मचारियो का विशेष योगदान रहा। सेमिनार में समर्पित ट्रस्ट की ओर से हिन्दी पखवाड़ा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। कविता में पुष्पराज पटेल (प्रथम), मंजू गुप्ता (द्वितीय), रामू शाहू (तृतीय), सचिन कुमार (गीत तृतीय) तथा भाषण में कविता अग्निहोत्री (प्रथम), अजय यादव (द्वितीय), अंकित तिवारी (तृतीय) पुरस्कृत किये गये।

कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है : जिला मंत्री राजेश तिवारी

कृष्णराज सिंह

प्रयागराज। कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने नवयुवक एवं तेज-तर्राक पत्रकार मुकेश कुमार विश्वकर्मा से मामा-भान्जा प्रयागराज के हिन्दू होटल में कही।संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के बीच बहुत ही घनिष्ठतम एवं अत्यन्त मृदुल पारिवारिक रिश्ते हैं।

जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि कलम सच्चाई की एवं कर्म-पथ न्याय का ही एक पत्रकार की असली शोभा है।जिला मंत्री ने आगे अवगत कराया कि बचपन से ही पत्रकार श्री विश्वकर्मा सत्य एवं न्याय के प्रतिपालक रहे और सच्चाई एवं न्याय पथ पर निरन्तर चलते चले जा रहे हैं।सच्चाई एवं न्यायधर्मिता के प्रतिपालक पत्रकार श्री विश्वकर्मा के पत्रकारिता की पैनी धारधार कलम सत्य एवं न्याय की लेखनी में कभी काँपती नही जो सच है उसका बखूबी एवं जाबाजी के साथ प्रकाशन इन्हें पत्रकारिता जगत में एक अलग पहचान दिलाती है।नवयुवक तेज-तर्राक पत्रकार श्री विश्वकर्मा इस समय प्रिन्ट मीडिया के साथ ही साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का भी संचालन कर रहे हैं।

जिला मंत्री ने अपने आध्यात्म चक्षु के ज्ञान उत्सर्जित वाणी में वर्णन किया कि इस जगत में मनुष्य को सत्य एवं न्याय के पथ पर चलने हेतु ही ईश्वर द्वारा ढांचागत किया गया चाहे वह किसी भी कर्म-पथ से जुड़ा हो।दया,पुण्य एवं सहानुभूति जैसे गुणों से सुसज्जित एवं सत्य तथा न्यायधर्मिता प्रतिपालक ही मनुष्य असली मानव जीवन को पूर्ण करता है जिससे वह देवत्व को प्राप्त हो सके क्योंकि मनुष्य योनि को परिपूर्णत:भोग लेने के बाद मनुष्य देवता अंश में चला जाता है और इस सांसारिक भव-बन्धन अर्थात जीवन-मृत्यु से मुक्त हो जाता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा मानव होकर भी मानवता के समस्त गुणों से विचलित इन्सान का जीवन नर्कगामी बना रहता है और उसे इस मृत्युलोक में बार-बार जन्म लेकर अपने कर्मों का फल भुगतना पड़ता है।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने आज मनुष्य के वास्तविक क्या कर्म हैं उसे बहुत ही सरलतम भाषा की श्रेणी में अवगत कराया।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा उपदेशित वचनों का परिपालन करके ही मनुष्य अपने जीवन को साकार कर देवत्व को प्राप्त हो सकता है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री द्वारा उपदेशित एक-एक शब्द मानव कल्याणकारी हैं और जिला मंत्री के वचनों के श्रवण के समय में मैं प्रभू श्रीकृष्ण द्वारा उपदेशित अमृत-गीता के सागर में गोता लगाने लगता हूँ और जिला मंत्री के चेहरे पर साक्षात प्रभू श्रीकृष्ण के प्रतिविम्ब का दीदार करने लगता हूँ।इस साहित्यिक एवं मार्मिक आध्यात्मिक वार्ता के दौरान वरिष्ठ पत्रकार कृष्ण राज सिंह,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।