सीताराम येचुरी के निधन पर शोक सभा
तेज नारायण कुशवाहा
कोरांव प्रयागराज । उत्तर प्रदेश किसान सभा यमुनापार मण्डल के अंतर्गत जोकहाई मेजा इकाई मेंपार्टी महासचिव का० सीताराम येचुरी के निधन पर शोक सभा आयोजित की।बाद में 2 बजे से इकाई का तीसरा सम्मलेन सम्पन्न हुआ, जिसमें इकाई का गठन किया गया । पर्यवेक्षक के रूप में मण्डल मंत्री, अध्यक्ष -दिग्विजय सिंह एवं भगवत प्रसाद एडवोकेट उपस्थित रहें ।
शोक सभा में वक्ताओं ने कहा कि का० सीताराम येचुरी का निधन पार्टी तथा पूरे वामपंथी-जनवादी आंदोलन के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। वे छात्र जीवन में ही एस०एफ०आई० से जुड़ गए थे तथा जे०एन०यू० के छात्र संघ अध्यक्ष हुए तथा आपातकाल के खिलाफ छात्र आंदोलन का नेतृत्व किया। उसी समय वे माकपा से जुड़े तथा आजीवन उससे जुड़े रहे। वे उसके महासचिव थे। वे राज्यसभा से सांसद रहे थे तथा उन्हे सर्वश्रेष्ठ सांसद का पुरस्कार मिला था।
देश में धर्मनिरपेक्षता, लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए तथा मजदूरों किसानों के अधिकारों के हितों को आगे बढ़ाने के लिए लगातार संघर्षरत थे। का० सीताराम देश में सामाजिक रूप से हाशिये के शिकार दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक, महिलाओं के अधिकारों के प्रबल पैरोकार थे। माकपा उनको श्रृद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी विरासत को आगे बढ़ाने के लिए संकल्पबद्ध है।
शोक सभा की अध्यक्षता का० भगवत प्रसाद तथा संचालन दिग्विजय सिंह ने किया। शोक सभा को यमुनापार मण्डल मंत्री दिग्विजय सिंह अध्यक्ष भगवत प्रसाद एडवोकेट, हरेराम सिंह, रविंद्र सिंह, सहदेव सिंह,शिवपूजन, सुभाष सिंह, श्री भगवान सिंह आदि लोगों ने संबोधित किया। राम बहादुर आदिवासी,शिव जी सिंह शंकर दयाल सिंह, राम लखन सिंह, वीरेंद्र सिंह, धनंजय सिंह, राम प्रवीण सिंह, वकील कुमार, अयोध्या चौहान, ओम प्रकाश अशोक सिंह आदि लोग उपस्थित रहें ।
Sep 26 2024, 19:36