जेलकेएम की बैठक: गौतम कुमार ने युवाओं को किया प्रेरित,50,000 वोट का लक्ष्य।

रिपोर्टर पिंटू कुमार
हज़ारीबाग़ जिले के इचाक प्रखंड स्थित करियातपुर शिवमंदिर प्रांगण में जेलकेएम की बैठक का आयोजन अजीत कुमार की अध्यक्षता में किया गया।इस बैठक में बुथ कमिटी के निर्माण के साथ ही पार्टी में सदस्यता ग्रहण का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।

मुख्य वक्ता के रूप में बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के जेलकेएम के क्रांतिकारी नेता गौतम कुमार उपस्थित रहे। उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा, “जेलकेएम झारखंड में युवाओं के बीच पहली पसंद बन चुकी है और यह पार्टी तीसरे विकल्प के रूप में उभरी है।”गौतम कुमार ने ये भी कहा कि इस बार बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र के हर गली-मोहल्ले में कैची छाप पर वोट देने की लहर देखने को मिलेगी।

वह आशा व्यक्त करते हैं कि इस बार इचाक क्षेत्र से50,000 वोट प्राप्त होंगे।बैठक में भाजपा और कांग्रेस छोड़कर जेलकेएम में शामिल होने वाले कई प्रमुख सदस्यों की संख्या भी उल्लेखनीय रही, जिनमें मनोज कुशवाहा, उदय राणा, अजीत कुमार, नवलेश पासवान, अनूप कुमार और कई अन्य शामिल थे।
मुख्य अतिथि सांसद मनीष जायसवाल ने कटकमदाग में दिवसीय जितिया मेला का उद्घाटन किया, संस्कृति का संचार

कटकमदाग प्रखंड के ग्राम पंचायत बेस में आयोजित दो दिवसीय जितिया मेला का उद्घाटन हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने विधिवत् रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर सांसद का स्वागत पारंपरिक नृत्य और संगीत के साथ किया गया, जहां उन्हें फूलमाला पहनाई गई और माथे में मुकुट भी रखा गया।

सांसद मनीष जायसवाल ने मेला के आयोजन समिति का हौसलावर्धन करते हुए पूजा स्थल पर जाकर माथा टेका और वहां के पारंपरिक झूमर नृत्य का आनंद लिया। वे स्वयं मांदर पर थाप लगाकर और अखाड़ा में नृत्य करके स्थानीय संस्कृति को प्रोत्साहित किया।

यह मेला पूर्व में एक दिवसीय होता था, लेकिन पिछले साल सांसद के प्रयासों से इसको दो दिवसीय कार्यक्रम में विस्तारित किया गया है। इस वर्ष, पहली बार झूला भी लगाया गया है।सांसद ने अपने संबोधन में कहा कि उन्होंने मेला स्थल के विकास के लिए विधायक निधि से राशि उपलब्ध कराई है और सड़क निर्माण का कार्य भी करवाया गया है। उन्होंने भविष्य में मेला को और भी विकसित और सुव्यवस्थित करने का आश्वासन दिया और वन विभाग से अनुमति मिलने पर सांस्कृतिक भवन के निर्माण की संभावना भी दर्शाई।इस कार्यक्रम में मेला समिति के अध्यक्ष जगरनाथ साव, सचिव नागेश्वर भोगता, और कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने मेले के सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
सांसद मनीष जायसवाल ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग संवाददातासांसद मनीष जायसवाल ने बुधवार को बन्हें से जेरूवाडीह और केसोडीह से बेडम तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास पूजा-अर्चना के साथ किया। 

इस दौरान उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को आगे बढ़ाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। वर्तमान में बन्हें से जेरूवाडीह और केसोडीह तक की सड़क काफी जर्जर अवस्था में है, जिससे ग्रामीणों को यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ता है।

सांसद ने बताया कि सड़क का निर्माण होने से ग्रामीणों का सफर सुलभ हो जाएगा। उन्होंने उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि वे सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान दें। परियोजना में दोनों सड़कें पिच की बनेंगी, जिसमें दो पुलिया और गार्डवाल भी स्थापित किए जाएंगे। इस निर्माण में उपयोग की जाने वाली सामग्री के बारे में पूरा विवरण विभाग के एई से लिया गया।वहीं, सांसद ने टाटीझरिया स्थित झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में शिक्षा सत्र का शुभारंभ भी किया। 

इस अवसर पर उन्होंने छात्राओं को शिक्षा के महत्व के बारे में बताया और कहा कि शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। वार्डेन जोलेन कुजुर ने सांसद को विद्यालय में सुविधाओं की कमी के बारे में जानकारी दी। सांसद ने विद्यालय में संसाधन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। इस कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों और ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

हजारीबाग समाहरणालय में आधारभूत संरचना और कोल कंपनी से संबंधित हुई बैठक


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के निर्देश पर बुधवार को समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता संतोष सिंह और भू-अर्जन पदाधिकारी निर्भय कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में जिले के सभी प्रखंडों के सीओ, कर्मचारी और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

बैठक में प्राथमिक तौर पर पीजी पोर्टल, ई-रिवेन्यू कोर्ट, अंचलवार सीमांकन और नामान्तरण, आरसीएमएस रिपोर्ट, और ऑनलाइन लगान वसूली की स्थिति की समीक्षा की गई। इसके अतिरिक्त, कृषि गणना, अंतर्विभागीय भू हस्तांतरण, वन अधिकार पट्टों, और प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजनाओं को लेकर भी चर्चा की गई।

अपर समाहर्ता ने अंचलाधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकार आपके द्वार से संबंधित लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करें। विभिन्न प्रखंडों में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के लंबित मामलों की भी पहचान की गई, जिस पर शीघ्र समाधान लाने का निर्देश दिया गया।

बैठक में कोल कंपनी के प्रतिनिधियों को योजनाओं को समय पर पूरा करने और अगर किसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो संबंधित अंचलाधिकारियों से समन्वय करने के लिए कहा गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में विभागीय अधिकारियों और कोल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई।

तिलैया जलाशय में मछलियों का स्वास्थ्य और AMR पर शोध, वैज्ञानिकों ने मछली पालकों को दी महत्वपूर्ण जानकारी


रिपोर्टर पिंटू कुमार। 

हजारीबाग जिले में तिलैया जलाशय के केज कल्चर में मछलियों की स्वास्थ्य स्थिति और रोगाणु रोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance - AMR) की जांच के लिए आज नेशनल ब्यूरो ऑफ फिश जेनेटिक रिसोर्सेस (NBFGR), लखनऊ के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. गौरव राठौर और वैज्ञानिक डॉ. चंद्रभूषण कुमार द्वारा महत्वपूर्ण कार्य किया गया।

वैज्ञानिकों ने जलाशय में लगे केजों से मछलियों के नमूनों को एकत्रित किया और इस क्षेत्र के मछली पालकों को मछलियों के स्वास्थ्य और रोगाणुरोधी प्रतिरोध से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की।इस पहल का उद्देश्य AMR का अध्ययन और नियंत्रण करना है, ताकि मछलियों के स्वास्थ्य को बेहतर बनाया जा सके और जलाशय आधारित मत्स्य पालन को प्रोत्साहित किया जा सके। 

नमूनों की जांच से यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि मछलियों में एंटीबायोटिक दवाओं का प्रभाव कम हो रहा है, जिससे आने वाले समय में मछलियों की प्रजनन दर और उत्पादन में कमी आ सकती है।इस अवसर पर, डॉ. राठौर ने मछलीपालकों को मछलियों के स्वस्थ जीवन और रोग नियंत्रण के उपायों पर जागरूक किया। उन्होंने किसानों को एंटीबायोटिक दवाओं के उपयोग में सावधानी बरतने और जैव सुरक्षा उपायों को अपनाने की सलाह दी।

इस प्रयास में हजारीबाग जिला प्रशासन और मत्स्य विभाग का पूर्ण सहयोग प्राप्त है, जो जिले में मत्स्य पालन की संभावनाओं को बढ़ाने और किसानों की आय में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है।

भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की मनाई जयंती, महिला संवाद से आत्मनिर्भरता पर चर्चा

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने अपने कार्यालय परिसर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती मनाई, जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित करने के साथ हुई।हर्ष अजमेरा ने इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचारों और उनकी अंत्योदय नीति पर प्रकाश डालते हुए कहा, "पंडित ने समाज के अंतिम व्यक्ति के उत्थान और राष्ट्र निर्माण के लिए अपने जीवन को समर्पित किया। उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणास्रोत है।" उन्होंने भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि सभी वर्गों को साथ लेकर राष्ट्र निर्माण के कार्य किए जाएंगे।

इसके बाद, हर्ष अजमेरा ने कटकमसांडी प्रखंड के कंचनपुर पंचायत का दौरा किया, जहां उन्होंने स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद किया। महिलाओं ने आत्मनिर्भरता के लक्ष्यों पर चर्चा करते हुए जरूरतों और चुनौतियों को साझा किया। 

हर्ष अजमेरा ने महिलाओं के अनुरोध पर दरी और कीर्तन सामग्री भेंट की, जिससे उनकी सामुदायिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल सके।उन्होंने पंचायत में मां काली मंदिर में पूजा अर्चना करते हुए क्षेत्रवासियों के सुख और समृद्धि की कामना की। अंत में, उन्होंने ग्रामीणों से आश्वासन दिया कि वह पंचायत के विकास के लिए हरसंभव कदम उठाएंगे, और महिलाओं की सक्रिय भूमिका को समाज की प्रगति के लिए आवश्यक बताया।

सीजीएल परीक्षा धांधली के खिलाफ युवाओं का 'युवा आक्रोश प्रदर्शन' आयोजित


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (जेएसएससी) द्वारा आयोजित सीजीएल परीक्षा में धांधली के खिलाफ युवाओं ने 'युवा आक्रोश प्रदर्शन' का आयोजन किया। यह कार्यक्रम हज़ारीबाग़ ज़िले के मटवारी गांधी मैदान से शुरू हुआ, जहां सैकड़ों की संख्या में युवा शामिल हुए। 

आक्रोश रैली मटवारी गांधी मैदान से कोर्रा चौक, बाबूगांव चौक, और पीटीसी चौक होते हुए डिस्टिक मोड पर समाप्त हुई।इस प्रदर्शन में युवाओं ने हाथों में तख्तियां लेकर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं का विरोध किया, और परीक्षा को अगले48 घंटे में रद्द करने की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि जेएसएससी की परीक्षाओं में गड़बड़ी हुई है, जिसके कारण योग्य छात्रों को उनके अधिकार से वंचित किया गया है। 

छात्रों ने अपने हक के लिए न्याय की मांग करते हुए नारेबाजी की, साथ ही हेमंत सोरेन के खिलाफ भी आवाज उठाई।भाजपा नेता हर्ष अजमेरा ने भी प्रदर्शन में भाग लिया और छात्रों का समर्थन करते हुए कहा कि यह बेहद दुखद है कि परीक्षा में इतनी बड़ी धांधली हो रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि भाजपा छात्रों के साथ है और यदि सरकार ने इस मामले में कार्रवाई नहीं की, तो वे सड़कों पर उतरने को तैयार हैं।एक प्रदर्शनकारी छात्र ने कहा, "हमने मेहनत की है, लेकिन अब हमारे सपने अधूरे रह गए हैं।

" युवाओं ने सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी धांधली न हो सके।

भाजपा की परिवर्तन यात्रा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर कसे तीखे तंज, भ्रष्टाचार और भर्ती घोटाले का लगाया आरोप


रिपोर्टर पिंटू कुमार  

भाजपा की परिवर्तन यात्रा24 सितंबर को बरही विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई, जिसमें झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने मुख्य भूमिका निभाई। 

परिवर्तन सभा में राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, एवं अन्य भाजपा नेता भी उपस्थित थे।सभा में बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सोरेन सरकार पर तीखे आरोप लगाए, खासकर उत्पाद सिपाही भर्ती में हुई19 अभ्यर्थियों की मौत के संदर्भ में। उन्होंने कहा, “यह सरकार युवाओं को हड़बड़ी में भर्ती करने के लिए मजबूर कर रही है, जिसके परिणामस्वरूप ये घटनाएं हुईं।

” उन्होंने राज्य सरकार के भ्रष्टाचार और कुशासन का भी आरोप लगाया और इसे विदाई की कगार पर बताया।इंटरनेट बंद करने के निर्णय की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा, “हेमंत सरकार परिवर्तन यात्रा के प्रचार से डर गई है। ऐसा कर उन्होंने युवाओं को परेशान किया है।”हज़ारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने भी सरकार को निशाने पर लिया, यह आरोप लगाते हुए कि सरकार ने2000 परिवारों को लाभ देने का वादा पूरा नहीं किया और यह केवल चुनावी दिखावा कर रही है।

पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव ने सरकार की लूट खसोट पर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि जनता इसे बर्दाश्त नहीं करेगी।सभा में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं ने परिवर्तन यात्रा के लक्ष्य को समर्थन दिया, जिसमें बदलाव की आवश्यकता पर जोर दिया गया।

एसीबी की कार्रवाई, आरटीओ क्लर्क ₹6000 घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बार फिर भ्रष्टाचार के खिलाफ कठोर कदम उठाया है। एसीबी ने आरटीओ कार्यालय में तैनात क्लर्क को रंगे हाथ पकड़ा, जब वह ₹6000 घूस लेते हुए गिरफ्तार हुआ।इस कार्रवाई ने सरकारी कार्यालयों में व्याप्त भ्रष्टाचार की समस्या को उजागर किया है। 

एसीबी की टीम ने इस मामले में योजना बना कर जांच की और सफलता पूर्वक आरोपी को गिरफ्तार किया। इस गिरफ्तारी ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है। 

एसीबी की कार्रवाई से अन्य सरकारी कर्मचारियों को ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की चेतावनी दी गई है।भ्रष्टाचार एक गंभीर समस्या है जो न केवल विकास में रुकावट डालती है, बल्कि सामाजिक नैतिकता को भी कमजोर करती है। 

एसीबी की इस कार्रवाई के साथ, आस लगाए हुए हैं कि आगे भी भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी।

हजारीबाग:नए सदर अनुमंडल पदाधिकारी,हजारीबाग के रूप में श्री अशोक कुमार ने लिया प्रभार।

रिपोर्टर पिंटू कुमार।

सदर अनुमंडल पदाधिकारी,हजारीबाग के रूप में आज सोमवार को श्री अशोक कुमार ने प्रभार ग्रहण किया। निवर्तमान अनुमंडल पदाधिकारी श्री शैलेश कुमार ने आज नए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को अपना प्रभार सौंपा।

कार्यालय की ओर से नए अनुमंडल पदाधिकारी को फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान एसडीओ कार्यालय के गोपाल कुमार पासवान, मयंक कुमार, निशिकांत उपाध्याय एवं अशोक दास व अन्य मौजूद रहे।