सरायकेला : दुर्गा पूजा अनुमंडल स्तरीय शांति समिति की बैठक फोटो 33 लाइसेंसी ,64 गैर लाइसेंसी दुर्गा पूजा कमिटी स्तरीय...
सरायकेला : चांडिल अनुमंडल कार्यालय सभागार में बुधवार को एसडीएम विकाश राय की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक हुई .जिसमे एस. डी. पी.ओ . सुनील कुमार,जीप उपाध्यक्ष जीप सदस्य चांडिल मध्य पिंकी लायक, जीप सदस्य ज्योति लाल मांझी उपस्थित थे. बैठक में दुर्गा पूजा कमिटी के सदस्यों ने ट्रैफिक नियंत्रण , नियमित विद्युत आपूर्ति,जर्जर तार,पोल की बदली, एन. एच,33 रांची जमशेदपुर मार्ग में लाइन होटल ढाबा में दुर्गा पूजा के अवसर पर अवैध शराब की बिक्री सहित या सरकारी शराब दुकानों पर तीन दिन शराब बंदी ड्राई डे घोषित करने की मांग, चांडिल बाजार में नियमित विद्युत जलापूर्ति , ट्रैफिक पुलिस और पंडालों में महिला पुलिस की तैनाती प्रस्ताव रखा. मौके पर शांति समिति सदस्यो से एसडीएम विकाश राय ने चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा समिति से विधि व्यवस्था को लेकर जानकारी लिया . उन्होंने क्षेत्र में अनुज्ञप्ति धारी और गैर लाइसेंसी दुर्गा पूजा समितियों से कहा पंडाल में सीसी कैमरा लगाने, अग्नि सुरक्षा उपकरण लगाने, डस्टबीन लगाने बिलिचिंग का छिड़काव साफ सफाई,पंडालों में श्रद्धालु को आने जाने के मार्ग को विस्तृत सुगम बनाने, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रात्रि 9 बजे निर्धारित समय पर किए जाने , आदि सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों के पालन का आदेश दिया. मौके पर नीमडीह प्रखंड अंतर्गत लुपुगडीह निर्माणाधीन एन. एच. 32 टाटा - धनबाद मार्ग पर अधूरे निर्माण कार्य में टोल वसूली का मामला गरमाया ,मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वस्त करते हुए कहा आवेदन के माध्यम से मेरे संज्ञान में आया जल्दी समाधान निकलेगा.
Sep 26 2024, 16:13