कोटवा जीविका कैडर संघ 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन बीडीओ को सौंपा विगत 13 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं जीविका दीदी
कोटवा:। कोटवा जीविका कैडर संघ द्वारा सोमवार को एक 10 सूत्री मांगों का ज्ञापन प्रखंड विकास पदाधिकारी सरीना आजाद को सौंपा गया। अपनी मांगों को लेकर कोटवा जीविका कैडर संघ अनिश्चितकालीन हड़ताल चल रहे हैं। उसी संबंध में संघ के पांच सदस्यीय टीम ने मांग पत्र बीडीओ को सौंपा गया। दस सूत्री मांगों में कार्यरत सभी जीविका दीदी को नियुक्ति पत्र और पहचान पत्र निर्गत करने ,मानदेय कंट्रीब्यूशन पर रोक,मानदेय 25 हजार रुपए करने,वरीय पदाधिकारी द्वारा हटाने की धमकी पर रोक ,क्षेत्रीय भ्रमण भत्ता 3 हजार रुपए करने,पांच वर्ष पुराना सभी जीविका दीदी का ऋण माफ करने,तीन साल पूरा करने वाले कैडर के लिए स्टाफ रूप में पदोन्नति,मेडिकल क्लेम तथा मृत्यु होने पर 5 लाख रुपए का क्लेम आदि सामिल है। मौके पर कोटवा जीविका कैडर संघ के अध्यक्ष शिवनाथ राम,सचिव रिंकी देवी,कोषाध्यक्ष संजू देवी,उपाध्यक्ष रिंकू देवी,उपसचिव जुली कुमारी सहित मनीषा कुमारी,अवनीश कुमार पाण्डेय, सुबी कुमारी,प्रतिक्षा देवी,रोहित कुमार,राज किशोर पासवान, प्रवीण कुमार सहित बड़ी संख्या में जीविका दीदी सामिल हुएइस संबंध में बीडीओ सरीना आजाद ने बताया कि प्राप्त ज्ञापन को जिला के संबंधित पदाधिकारी को भेजा दिया जायेगा।
Sep 26 2024, 15:08