धूमधाम से मनाया गया श्री कृष्ण जन्मोत्सव
कृष्ण राज सिह
्रप्रयागराज। श्री प्राचीन दधिकान्दो मेला कमेटी कृष्णा नगर त्रिवेणी मार्ग कीडगंज के द्वारा आयोजित ज्ञान पुस्तकालय में श्रीमद् भागवत कथा के पंचम दिवस पर कथा का गुणगान करते हुए पंडित बटुक जी महाराज ने कहा कि श्रीमद् भागवत भगवान के अवतारों का ऐतिहासिक वर्णन करती है और न को नारायण पद प्राप्त करने के लिए एक उत्तम सोपान है और कहा कि जब जब इस धरती पर अधर्म और आसुरी शक्तियां बढ़ने लगती है और मानवता को नष्ट करने लगती है ।
तब धर्म की रक्षा के लिए श्री हरि नारायण किसी न किसी रूप में जन्म लेते हैं और जब द्वापर युग में कंस का अत्याचार बढ़ने लगा तब आसुरी शक्तियों का और धर्म का नाश करने के लिए भगवान श्री कृष्ण धरती पर अवतार लेते हैं और आसुरी शक्तियों का नाश करते हुए धर्म की रक्षा करते हैं इस अवसर पर इसके पूर्व व्यास जी महाराज ने वामन चरित्र रामचरित्र की कथा का वर्णन किया ।
मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी ने बताया कि आज की कथा में भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया महापौर गणेश केसरवानी वासुदेव बनकर भगवान श्री कृष्ण को गोकुल तक पहुंचाने का चरित्र अपनाया । इस अवसर पंचायती अखाड़ा के महंत दुगार्दास , निमार्णी अखाड़ा के यमुनापुरी महाराज और भाजपा नेता रईस चंद्र शुक्ला ने आरती किया । इस अवसर मनीष केसरवानी, कृष्णा साहू, राजेश केसरवानी अमरेश जायसवाल अजय जायसवाल, लल्लन जायसवाल, विवेक अग्रवाल, पप्पू कटरा, मुकेश कसेरा, आदि भक्त गण रहे।
Sep 25 2024, 20:09