कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुई सात दिवसीय भागवत कथा
तेज नारायण कुशवाहा
कोराव प्रयागराज। संपूर्ण दक्षिण आंचल में नेताजी के नाम से प्रसिद्ध स्वर्गीय अवधेश प्रसाद शुक्ला जी के वार्षिक श्राद्ध के अवसर पर परिजनों द्वारा विशाल संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन कराया गया। कथा के पहले दिन हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे कलश यात्रा में शामिल हुए। कलश यात्रा में शामिल अधिकांश लोगों द्वारा पीले वस्त्र पहन और हाथों में ध्वज लेकर राधे-राधे का उद्घोष किया गया। भगवान श्री कृष्ण के भक्तों का विशाल जन समूह देखते ही बन रहा था। उक्त कलश यात्रा उनके पैतृक आवास बहेरा से प्रारंभ होकर चंद्रशेखर आजाद जूनियर हाई स्कूल के समीप माता जी के मंदिर तक गया।
कलश यात्रा में डीजे, घोड़ा, ढोल ताशा एवं अन्य वाद्य यंत्र शामिल रहे। जिसकी आवाज सुनकर आसपास के दर्जनों गांव के लोग एकत्रित होकर कलश यात्रा को देखने लगे और राधे राधे का उद्घोष करने लगे। कथा वाचक आचार्य राघव जी महाराज द्वारा वैदिक मंत्रों द्वारा संपूर्ण पूजन का कार्य संपन्न कराया गया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से राजेश्वर प्रसाद शुक्ल, मिथिलेश प्रसाद शुक्ल, बृजेश शुक्ल, यज्ञ नारायण मिश्र, संतोष द्विवेदी, रामरक्षा शुक्ल, राजेंद्र दोगारी, अशोक पांडे, राकेश केसरी, ओम प्रकाश पांडे, जितेंद्रगौतम, रतन केसरी, राजेश केसरी, संतोष केसरी, कामता प्रसाद, गुलाब केसरी, विजय केसरी, श्री भगवान, पुष्पराज सिंह, सरदार सिंह, सिब्बू सिंह, मनीष पंडा, डॉ धर्मेंद्र, दीना कुशवाहा, संजय केसरी, पिंटू मोदनवाल, राकेश द्विवेदी, पंकज मिश्रा, लक्ष्मीकांत मिश्रा, विष्णुकांत मिश्रा,रिंकू पांडे सहित हजारों की संख्या में भक्तजन मौजूद रहे।
Sep 25 2024, 19:38