57 सरकारी स्कूलों और 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में भी घुसा बाढ़ का पानी,पठन-पाठन कार्य बंद|SB|
57 सरकारी स्कूलों और 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में भी घुसा बाढ़ का पानी,पठन-पाठन कार्य बंद|SB|
सीएम के कटिहार आगमन को लेकर तैयारी में जुटा प्रशासन, आयुक्त ने सीएम के कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
कटिहार : कल गुरुवार 26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कटिहार का दौरा करेंगे। जहां वे जिलेवासियों को कई सौगात देंगे। सीएम जिला अतिथि के नया बिल्डिंग, महिला आई. टी. आई के प्रशिक्षण केंद्र और कई थाने के बिल्डिंग का उद्घाटन और शिलान्यास करेगे।
इधर मुख्यमंत्री के दौरे से पहले तैयारी लेकर पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने उन स्थानों का निरीक्षण किया है। जहाँ 26 सितंबर को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने है।
निरीक्षण के बाद प्रमंडल आयुक्त ने तैयारी पर संतुष्टि जताते हुए कहा कि कटिहार जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर अच्छी तैयारी की है।
कटिहार से श्याम
*कटिहार जिले के इन प्रखंडों के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में घूसा बाढ़ का पानी, पठन-पाठन प्रभावित
कटिहार : जिले के कई इलाके इनदिनों बाढ़ की चपेट मे है। इसी बीच अमदाबाद, बरारी और कुर्सेला प्रखंड के 57 सरकारी स्कूलों और करीब 100 से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों में भी बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। जिस वजह से स्कूलों में पठन-पाठन कार्य बंद है। वहीं प्रभावित स्कूल के बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है। लेकिन आवागमन की सुविधा नहीं रहने से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि बारह हजार से अधिक बच्चे बाढ़ की वजह से अपने पढ़ाई से वंचित हैं। और इन सभी 57 विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है।
इस मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि जिले के मनिहारी प्रखंड के 17, अमदाबाद प्रखंड के 14, बरारी प्रखंड के 15 और कुरसेला प्रखंड के 11 स्कूलों बाढ़ से प्रभावित है जिन्हें फिलहाल बंद कर दिया गया है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बाढ़ के बाद सभी स्कूलों में बच्चों को विशेष कक्षा का संचालन कर उनके छूटे हुए सिलेबस को पूरा किया जाएगा साथ ही जिन विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षा नहीं हुई है बाढ़ के बाद उन सभी विद्यालयों में मूल्यांकन परीक्षा भी कराया जाएगा।
कटिहार से श्याम
कटिहार में मुखिया के घर पर ग्रामीणों ने किया पथराव, जानिए क्या है मामला
कटिहार : जिले में मुखिया के घर पर हमला रौतारा थाना क्षेत्र के बिनोदपुर पंचायत के मुखिया फरज़ाना के घर पर ग्रामीणों ने पथराव किया है।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि हाल के दिनों में मुखिया फरजाना के बेटा की हत्या हुई थी। जिस मामले में मुखिया पति द्वारा ग्रामीणों को आरोपी बनाया गया था।
हालांकि इस मामले में बाद में मुखिया के दूसरा बेटा अपने भाई की हत्या के आरोपी के रूप में गिरफ्तार हुआ था।
फिलहाल ग्रामीण बेवजह उन लोगों पर मुकदमा और मुकदमा में जो राशि खर्च हुआ है वो राशि वापस देने की मांग को लेकर हंगामा के दौरान पथराव करने की बात सामने आई है।
डीएसपी ने भी मामले की पुष्टि करते हुए फिलहाल मामला नियंत्रण में होने की बात कर रहे हैं।
कटिहार से श्याम
कटिहार में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी शुरु, पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का पहला बास गाड़ने पर विधि विधान पूजा कर की गई शुरुआत
कटिहार : जिले में दुर्गा पूजा को लेकर अभी से हीं तैयारी पूरे शबाब पर है। ऐसे में भव्य पंडाल निर्माण से पहले पूजा कमेटी द्वारा पंडाल का पहला बास गाड़ने पर विधि विधान के साथ इसकी शुरुआत किया जा रहा है।
सहायक थाना क्षेत्र के लंगड़ा बागान यूथ क्लब पूजा समिति द्वारा भी बंगाल के कारीगरों के माध्यम से आकर्षक पंडाल निर्माण करवा रहे है। जिसकी तैयारी शुरू करने से पहले विशेष पूजा पाठ के माध्यम से पंडाल निर्माण का कार्य शुरू करवाया गया।
कमेटी के लोगों ने भक्ति और भव्यता के संगम के साथ आयोजन को देखने के लिए कटिहार वासियों को भी आमंत्रित कर रहे है।
कटिहार से श्याम
तारिक अनवर ने "वन नेशन-वन इलेक्शन" पर जताई असहमति, कहा - संघीय ढांचे के खिलाफ है यह प्रस्ताव
कांग्रेस के कद्दावर नेता तारिक अनवर अपने संसदीय क्षेत्र कटिहार दौरे पर हैं, इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर अपनी पार्टी और अपना विचार रखें, "वन नेशन-वन इलेक्शन" के सवाल पर कटिहार सांसद ने कहां यह संघीय ढांचे का खिलाफ है
फिलहाल ऐसा किसी भी हालत मे संभव नहीं है, कांग्रेस के आधिकारिक बयान भी पहले हीं इस पर आ चूका है,बिहार मे जमीन सर्वे के सवाल पर उन्होंने कहां कि फ़िलहाल इस पर समय सीमा आगे बढ़ा देने की मौखिक घोषणा मंत्री जी ने किया है
लेकिन फिर भी उनका मानना है जमीन सर्वे लागु करना भ्रस्टाचार के फ्रंट गेट खुलने का बराबर है।
आखिर क्यों विद्यालय के डायरेक्टर और सहायक शिक्षक ने की एक दलित बच्चे की पिटाई, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
आखिर क्यों विद्यालय के डायरेक्टर और सहायक शिक्षक ने की एक दलित बच्चे की पिटाई, वजह जानकर हो जायेंगे हैरान
कटिहार पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल, नगद बरामद, अपराध की योजना बना थे अपराधी |SB|
कटिहार पुलिस ने चार डकैतों को किया गिरफ्तार, पिस्तौल, नगद बरामद, अपराध की योजना बना थे अपराधी |SB|
जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय वित्त आयोग की ओर से बिहार को दी जाने वाली राशि में कटौती को लेकर जताया विरोध
कटिहार: प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर कटिहार में जिला कांग्रेस कमेटी ने केंद्रीय वित्त आयोग की ओर से बिहार को दी जाने वाली राशि में लगातार कटौती को लेकर जमकर विरोध जताया।
कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहां की बिहार में तथाकथित डबल इंजन की सरकार है लेकिन बिहार को अपना वाजिब हक नहीं मिल रहा है।
आंकड़ों की आधार पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव ने कहा कि बिहार को पिछले 8 वर्षों में लगभग 61,195 करोड़ की राशि का क्षति हुई है, ऐसे में डबल इंजन की सरकार के बिहार प्रेम पर सवाल उठता है।
Sep 25 2024, 16:14
26 सितंबर को मुख्यमंत्री नीतिश रहेंगे कटिहार दौरे पर,तैयारी लेकर पूर्णिया प्रमंडल आयुक्त ने किया निरीक्षण