sksingh988962

Sep 25 2024, 10:34

बीजेपी आईटी सेल के जिला संयोजक ने सड़कों के किनारे पाइप डालकर छोड़ दिए ठेकेदार की घोर लापरवाही से सड़के क्षतिग्रस्त मुख्यमंत्री से की शिकायत
संजीव सिंह बलिया नगरा :भारतीय जनता पार्टी आईटी सेल के जिला संयोजक जयप्रकाश जायसवाल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीआदित्यनाथ को  रजिस्ट्री पत्र भेजकर जल जीवन मिशन योजना के तहत ठेकेदारों द्वारा खोदे गए सड़कों की मरम्मत नहीं कराए जाने की शिकायत की है। जिला संयोजक ने बताया कि पूरे जिले के समस्त गांव-गांव की पक्की सड़को के किनारे पाइप डाल दिया गया है, किंतु सड़क का मरम्मत नहीं होने से सड़के जगह-जगह धंस कर खराब हो गई हैं. बार-बार ठेकेदारों से कहने के बाद भी अब तक सड़कों का मरम्मत नहीं कराया गया. जिससे आमजनमानस में आक्रोश है ।उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए इस पर कार्रवाई कराए जाने की मांग की है

sksingh988962

Sep 25 2024, 09:23

कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों में जिज्ञासा आधारित शिक्षा को प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार
संजीव सिंह  बलिया। लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार ने परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों के लिए 'जिज्ञासा आधारित शिक्षा' को प्रोत्साहित करने की पहल की है। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री संदीप सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत इन कक्षाओं के छात्रों को वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने, प्रयोग के विविध अवसर प्रदान करने और विज्ञान की प्रक्रियाओं व विधियों की सम्यक समझ विकसित करने के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रतियोगिताओं के माध्यम से हो रहा है चयन सितंबर माह में चल रहे 'राष्ट्रीय आविष्कार अभियान' के तहत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं और गतिविधियों के माध्यम से छात्रों का चयन किया जा रहा है। चयनित छात्रों को विकास खंड और जनपद स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने का अवसर मिलेगा।होनहार छात्रों के चयन के लिए क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है। इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्रों में तर्कशीलता, टीम वर्क, प्रतिस्पर्धात्मक भावना, आत्मविश्वास को बढ़ावा देने और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए सकारात्मक वातावरण तैयार करने का प्रयास किया जा रहा है।सितंबर माह के तीसरे शनिवार को आयोजित विद्यालय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रत्येक उच्च प्राथमिक और कंपोजिट विद्यालय के छात्रों को भाग लेने का अवसर मिला। प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन चयनित छात्रों की सूची विकास खंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को भेज दी गई है। चौथे शनिवार को ब्लॉक स्तर पर होगी परीक्षा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित छात्रों की परीक्षा सितंबर माह के चौथे शनिवार को ब्लॉक स्तर पर आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक विद्यालय से चयनित तीन छात्रों को भाग लेने का अवसर मिलेगा। दो चरणों में होने वाली इस प्रतियोगिता के पहले चरण में विकास खंड के सभी परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों से चयनित 3-3 छात्र शामिल होंगे। 25 बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त करने वाले 25 छात्रों को अंतिम चरण के लिए चुना जाएगा। इन 25 छात्रों को 5-5 के समूहों में विभाजित किया जाएगा और वे विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। अंतिम चरण में विजेता टीम को जनपद स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

sksingh988962

Sep 24 2024, 00:26

एफएलएन तृतीय चक्र प्रशिक्षण के पंचम व षष्ठम बैच का डायट प्राचार्य ने किया निरीक्षण
संजीव सिंह बलिया।नगरा विकास खण्ड के बीआरसी में आज दिनांक 23 सितम्बर 2024को एफएलएन तृतीय चक्र के  पंचम व षष्ठम बैच  के प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। डायट प्राचार्य बलिया शिवम कुमार पांडेय ने प्रतिभागियों की उपस्थिति जानी और प्रशिक्षण की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया। उन्होंने दोनों कक्षों में जाकर प्रतिभागियों की उपस्थिति जानी एवं प्रशिक्षण की गुणवत्ता परखी। FLN :3के पंचम व षष्ठम बैच के प्रशिक्षण में डायट प्राचार्य ने शिक्षकों से कहा, लगन से ट्रेनिंग लें, आप ही बच्चों का भविष्य बच्चों के साथ खुलकर बात करें और पाठ योजना तैयार कर टीएलएम के माध्यम से गतिविधि आधारित शिक्षण कार्य करें। इससे बच्चों को आसानी से समझ में आएगा। आप पूरी ईमानदारी और लगन से प्रशिक्षण लें, क्योंकि बच्चों का भविष्य गढ़ने वाले आप लोग ही हैं।डायट प्रवक्ता अविनाश ने कहा कि एफएलएन प्रशिक्षण का क्रम 2027 तक चलेगा, इसलिए पूरे मनोयोग के साथ प्रशिक्षण लें। प्रशिक्षण में सिखाई गई विषय वस्तु का उपयोग कक्षा शिक्षण में करें। नगरा के प्रशिक्षण में आये डायट प्राचार्य शिवम कुमार पांडेय का नगरा खंड शिक्षा अधिकारी रामप्रताप सिंह ने पुष्प गुच्छ व माला पहनाकर अंगवस्त्रम से स्वागत कर सम्मानित किए।खण्ड शिक्षा अधिकारी आर पी सिंह ने डायट प्राचार्य से एक पेड़ मां के नाम के अभियान के तहत बीआरसी के प्रांगण में उनके हाथों से वृक्षारोपण कराये। इस मौके पर एआरपी दयाशंकर ,एआरपी अजीत यादव, एआरपी संजय यादव, डायट स्टोनो दिवाकर सिंह, विजय प्रताप सिंह बच्चालाल, बृजेश कुमार , सोनू सिंह, अजय यादव, सरोज कुमार, सुनील कुमार आदि रहे।

sksingh988962

Sep 23 2024, 10:48

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ का जिलास्तरीय बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह बलिया।आज दिनांक 22/09/2024 दिन रविवार को *राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बलिया* की *जिला स्तरीय बैठक* का आयोजन किया गया। इस बैठक में अग्रांकित प्रमुख मुद्दों पर व्यापक चर्चा की गई - ➡️ _बैठक में आए ब्लॉक के अध्यक्ष मंत्रियों द्वारा मुद्दा उठाया गया कि 12460 भर्ती का पटल देख रहे लिपिक राजन द्वारा शिक्षकों के वेरिफिकेशन में घोर लापरवाही की जा रही है और 3 माह का समय व्यतीत होने के बावजूद एक भी शिक्षक का वेतन भुगतान अभी तक नहीं किया जा सका है। जबकि ऑनलाइन वेरिफिकेशन करने में मात्र दो दिवस ही लगेंगे।_ ➡️ `लिपिक राजन के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए वेरिफिकेशन न होने पर BSA बलिया को भी जिम्मेदार ठहराया गया।` ➡️ *12460 भर्ती के नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान आदेश को लेकर सर्वसम्मति से ये निर्णय लिया गया की `राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बलिया` कल `BSA महोदय` को इस आशय का पत्रक देगा की यदि जल्द ही वेतन आदेश जारी नहीं किया गया तो `राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बलिया` अग्रिम रणनीति पर विचार करने के लिए बाध्य होगा।* ➡️ *`जिन शिक्षक भाइयों का चयन वेतनमान लगना है उनका चयन वेतनमान आदेश जल्द कराने के लिए संगठन प्रयत्नशील है।` ➡️ *भोजन माताओं (रसोइयों) की समस्याओं को प्रमुखता देते हुए ये तय हुआ कि जल्द ही उनके वेतन संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए संगठन BSA महोदय से वार्ता करेगा।* ➡️ `जिले का चुनाव व जिन ब्लॉकों में संगठन का चुनाव नही है हुए है वहां जल्द चुनाव कराने का फैसल लिया गया` _सभी ब्लॉक के आए हुए शिक्षकों द्वारा अपनी समस्या जिला संयोजक महोदय राजेश कुमार सिंह जी को बताई गई जिस पर जिला संयोजक महोदय ने कहा कि जल्द ही BSA महोदय से मिलकर सभी समस्याओं का निस्तारण करा दिया जाएगा।_* *जिला संयोजक राजेश कुमार सिंह* ने संगठन के सभी पदाधिकारियों को आपसी सामंजस्य से शिक्षकों को होने वाली परेशानियों का निराकरण करवाने के लिए निर्देशित किया। *आजमगढ़ मंडल के महामंत्री अनिल वर्मा* ने पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए उनकी हर परेशानी में साथ खड़े रहने का वादा किया। *बेरुआरबारी के ब्लॉक अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह* ने अपने जबरदस्त भाषण से सबका ध्यान आकर्षित करते हुए सभी में एक नई ऊर्जा और विश्वास का संचार कर दिया। बैठक में जनपद कार्यकारिणी एवं समस्त ब्लॉक अध्यक्ष/महामंत्री/संयोजक/सह संयोजक एवं सम्मानित पदाधिकारीगण मौजूद रहे। `बैठक की अध्यक्षता राजेश सिंह अध्यक्ष बांसडीह एवं संचालन जिला सह संयोजक ज्ञान प्रकाश उपाध्याय ने किया।

sksingh988962

Sep 22 2024, 23:11

नगरा थाना प्रांगण में हुई शांति सुरक्षा समिति की बैठक, दशहरा शांतिपूर्ण एवं सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाये जाने पर हुई चर्चा
संजीव सिंह बलिया । नगरा थाना प्रांगण में शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। जिसमें दुर्गा पूजा ,राम लीला आदि पर चर्चा की गयी। नगरा थाना प्रांगण में आगामी असत्य पर सत्य की विजय दशहरा का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाये जाने को लेकर शांति सुरक्षा समिति की बैठक हुई। बैठक में थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशंकर सिंह ने राम लीला, दुर्गा पूजा पांडाल व दुर्गा पूजा समितियों एवं मूर्ति विसर्जन को लेकर विस्तार से चर्चा की। थाना प्रभारी निरीक्षक हरिशकर सिंह ने कहा कि थोड़ी लापरवाही हमारे लिए नुकसानदायक हो सकती है। उन्होंने मेला में पुलिस की स्पेशन टीम बना कर सीसी टीवी कंट्रोल रूम से कस्बे में विषेश नजर रखने बात कही। उन्होंने ने कहा कि चप्पे-चप्पे पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। अमन में खैर डालने वालों की खैर नहीं होगी। थाना प्रभारी निरीक्षक ने लोगों से सहयोग की अपील किया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री आलोक शुक्ला, जिला संयोजक, आईटी विभाग जयप्रकाश जायसवाल, सार्वजनिक रामलीला समिति अध्यक्ष राजेश गुप्ता, रामायन ठाकुर, शशि चौरसिया, पूर्व प्रधान नगरा काशीनाथ जायसवाल, वकील शफीक अहमद, टनटन मद्देशिया, सहित क्षेत्र के संभ्रांत लोग मौजूद रहे।

sksingh988962

Sep 21 2024, 07:07

मऊ में तैनात बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह निलंबित
संजीव सिंह बलिया।संयुक्त शिक्षा निर्देशक आजमगढ़ की आख्या पर शासन ने मऊ में तैनात बलिया के तत्कालीन जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को निलंबित कर दिया है। विशेष सचिव (माध्यमिक शिक्षा) आलोक कुमार ने मऊ के जिला विद्यालय निरीक्षक रमेश सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए उन्हें माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, प्रयागराज से संबद्ध कर दिया है। साथ ही, सचिव भगवती सिंह (माध्यमिक शिक्षा) को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।

sksingh988962

Sep 20 2024, 22:45

बलिया के प्रभारी मंत्री ने पीड़ितों के बीच 'राहत' कीट व तिरपाल लेकर पहुंचे छलका बाढ पीड़ितों का दर्द
संजीव सिंह बलिया।जनता की हितों के रक्षा लिए हमारी सरकार किसी भी स्तर पर जा सकती है। जनता के हितों के मूल्यो पर किसी भी अधिकारी को मनमानी करने की छूट नहीं है। शिकायत मिलने पर कार्यवाही तय है। उक्त बाते है जनपद के प्रभारी मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू के, जो शुक्रवार को चांद दियर के 650 बाढ़ पीड़ितों को राहत किट व तिरपाल वितरण के समय व्यक्त किया। मंत्री ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। यह प्राकृतिक आपदा है। इस आपदा के समय सरकार बाढ़ पीड़ितों के साथ खड़ी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 24 घंटे के भीतर राष्ट्रीय राजमार्ग 31 को बनाकर चालू कर दिया जाएगा। भोजन, चिकित्सा, पानी या अन्य जरूरतो को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारी पूरा करेंगे। इसके लिए अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। किसी भी बाढ़ पीड़ित द्वारा शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ जांच कर कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर मंत्री दानिश अंसारी, विधायक केतकी सिंह, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, भाजपा नेत्री विजय लक्ष्मी सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू, राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य विजय बहादुर सिंह, परमेश्वर गिरी, नंद जी सिंह,दिलीप गुप्ता, सुरेश सिंह, अध्यापक राजेश्वर मिश्र सहित दर्जनों गणमान्य लोग अपने विचार रखें। राहत किट वितरण करने के बाद मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालू व अन्य विशिष्ट जन राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर हुए कटान स्थल का निरीक्षण किया। मौके पर अपर जिलाधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार, एनएचआई के परियोजना प्रबंधक एसपी पाठक, तहसीलदार सुदर्शन कुमार, नायब तहसीलदार रोशन सिंह, रजनीश सिंह व बैरिया सर्किल के विभिन्न स्थानों के प्रभारी व बड़ी संख्या में फोर्स मौजूद रही।प्रभारी मंत्री दया शंकर मिश्र दयालू के समक्ष शुक्रवार को चांद दियर के बाढ़ पीड़ितों का दर्द बाढ़ पीड़ितों छलक पड़ा। बाढ़ पीड़ितो ने प्रशासन पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि न तो नाव की व्यवस्था है न भोजन मिल रहा है। न पानी मिल रहा है। केवल जुबानी जमा खर्च हो रहा है। अधिकारी और नेता आ रहे हैं। फोटो खिंचवाकर चले जा रहे हैं। इस तरह की शिकायत एक दो लोग नहीं, बल्कि कई बाढ़ पीड़ितों ने मंत्री द्वय के समक्ष किया। इस पर मंत्री दानीश अंसारी ने लोगों को भरोसा दिया कि आप लोगों को कोई असुविधा नहीं होने दी जाएगी। अधिकारी आपकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उसका समाधान करेंगे। आपका ख्याल करेंगे।

sksingh988962

Sep 19 2024, 15:06

NH31 टूटने पर समाजवादी पार्टी के पूर्व नेताप्रतिपक्ष ने बीजेपी सरकार पर साधा निशाना

संजीव सिंह बलिया । समाजवादी पार्टी ने एन एच 31 टूटने पर सरकार पर निशाना साधा हैं इस सम्बंध में उ0प्र0 सदन के पूर्व नेताप्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने चांददियर (मांझी) में बाढ़ की विभीषिका में एन एच - 31 बांध टूटने और उ0प्र0 और बिहार के यातयात संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध होने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि मैंने बहुत पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री और बाढ़ खण्ड व सिंचाई विभाग के उच्चाधिकारियों को जनपद के भौगोलिक स्थिति और प्राकृतिक आपदा प्रभावित क्षेत्रों के संदर्भ में अवगत कराया था, परन्तु समय रहते शासन- प्रशासन के द्वारा कोई उपाय नही किया गया । मशलन जनपद के अनेक हिस्सों में बाढ़ की विभीषिका में आमजन कराह रहें है और सरकार द्वारा मद्दत तो दूर उनकी आँशु पोछने वाला भी कोई नही पहुँच पा रहा है। इस संबंध पार्टी के जिला प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय "कान्हजी"ने भी अपने प्रतिक्रिया में कहा कि बाढ़ विभाग नदियों के जलस्तर बढ़ने पर जगता हैं अगर बाढ़ आने से पहले बाढ़ से बचाव हेतु उपाय किया जाता तो यह स्थिति नही आती जबकि समाजवादी पार्टी समय समय पर विभाग को सजग करने हेतु इस ओर ध्यान आकृष्ट कराती रही हैं। लेकिन विभागीय अधिकारियों द्वारा उस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया 13 सितम्बर को धरना सभा के माध्यम से को पत्रक दिया गया था उसमे भी जनपद के बाढ़ की समस्या को प्रमुखता से रखा गया था।

sksingh988962

Sep 19 2024, 10:13

बलिया में उफनाई गंगा घाघरा के लहरों के दबाव से NH31टूटा जयप्रभा सेतु से यूपी बिहार का सड़क मार्ग बंद
  संजीव सिंह  बलिया।उफनाई गंगा घाघरा के लहरों के दबाव से NH31टूटा जयप्रभा सेतु से यूपी बिहार का सड़क मार्ग बंद खतरा विन्दु से ऊपर बह रही गंगा, घाघरा व टोंस नदी की प्रलयकांरी लहरें तबाही मचाना शुरू कर दी है। बाढ़ की पानी से जहां दर्जनों गांव घिर गये है, वहीं फ्लड एरिया के तीन दर्जन से अधिक स्कूल बंद है। सबसे बड़ी खबर यह है कि बाढ़ का दबाव एनएच 31 नहीं झेल सका और चांददियर के पास करीब 30 मीटर टूट गया है। इससे आस-पास की बस्तियों में बाढ़ का पानी फैलने लगा है। गंगा नदी अब तक के उच्चतम जलस्तर को छूने को बेताब है। वहीं, घाघरा और टोंस नदी भी उफान पर है। बुधवार आधी रात बाद करीब 2.30 बजे तहसील बैरिया के मौजा चॉददियर के पास से गुजर रहा एनएच-31 टूट गया है। इसके कारण मांझी पुल से सम्पर्क टूट गया है, जिससे बाढ़ का पानी तेज गति से रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है। उप जिलाधिकारी बैरिया सुनील कुमार की पहल पर एनडीआरएफ टीम पहुंचकर राहत व बचाव कार्य में जुटी है।

sksingh988962

Sep 19 2024, 09:33

बलिया में गंगा और घाघरा दोनों ही का उग्र रुप सभी नदियां बढ़ाव पर
संजीव सिंह बलिया। बलिया केन्द्रीय जल आयोग से प्राप्त आज के रिपोर्ट के अनुसार प्रातः 08:00 बजे जनपद बलिया में गंगा नदी का गेजस्थल गायघाट पर जलस्तर 59.63 है जो खतरा विन्दु 57.615 मी० से 2.015 मीटर उपर है एवं सरयू नदी का जलस्तर गेजस्थल तुर्तीपार में 64.72 मीटर है जो खतरा बिन्दु 64.01 मी0 से 0.71 मी० उपर है। गंगा नदी एवं सरयू नदी के जलस्तर में हुयी वृद्धि से वर्तमान में जनपद के कुल 27 गांव की लगभग 31495 आबादी प्रभावित हुयी है। साथ ही कुल 97.7 हे० आबादी एवं लगभग 197.7 हे0 कृषि योग्य भूमि प्रभावित हुयी है। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के आवागमन के लिये 76 नावे लगायी गयी है एवं एन०डी०आर०एफ० की एक टीम राहत एवं बचाव कार्य के लिये तैनात की गयी है। जनपद के सभी 61 बाढ़ चौकी एवं 72 राहत शिविर कियाशील कर दिये गये है, वर्ततान में तहसील बासंडीह में ग्राम सुल्तानपूर में स्थापित किये गये बाढ़ राहत शिविर में 70 व्यक्ति निवास कर रहे है। तहसील बैरिया अर्न्तगत लार्ड कृष्णा एकेडमी को बाढ़ राहत शिविर हेतु अधिग्रहित किया गया है, वर्तमान में वहां कोई बाढ़ प्रभावित व्यक्ति नही रह रहा है। जिनको दोनो समय ताजा भोजन, पानी, बिस्तर, लाईट आदि की व्ययस्था की गयी है। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों में अब तक 4400 राहत सामग्री की किट वितरित की गयी है। बाढ़ से प्रभावित परिवारों में निरन्तर राहत कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार द्वारा नियमित रूप से बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रो में की जा रही व्यवस्था पर नजर रखी जा रही है एवं नियमित समीक्षा की जा रही है, जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के कम देवेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) एवं समस्त उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं राजस्व कर्मी नियमित रूप से भ्रमण कर रहे है। जनपद स्तर बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के समस्याओं के त्वरित समाधान के लिये कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, जिसका टेलीफोन नम्बर 0549-2220832 एवं मोबाइल नम्बर 9454417979 है जिस पर प्राप्त होने वाली समस्याओं का तत्काल समाधान कराने के लिये 24X7 कार्मिको की तैनाती की गयी है। बाढ़ से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा 9 मेडिकल टीमे तैनात की गयी है, जो प्रभावित व्यक्तियों का उपचार कर रही है। पशु पालन विभाग द्वारा पशुओ के टीकाकरण एवं उपचार की कार्यवाही नियमित रूप से किया जा रहा है। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण हुये कटान से नदी में पूर्णतया विलीन हुये 97 पक्का, 12 कच्चा एवं 12 झोपड़ी पर अबतक कुल रू0 1,31,76,000-00 एवं बर्तन, कपड़ा एवं घरेलू सामान क्षतिग्रस्त होने पर 65 परिवारों में रू0 3,25,000 की धनराशि प्रभावित व्यक्तियों के बैंक खातें में प्रेषित की गयी है। सरयू नदी के जलस्तर में वृद्धि के कारण हुये कटान के कारण नदी में विलीन हुयी 74.8445 हे0 कृषि योग्य भूमि के सापेक्ष 612 कृषकों में रू0 45,74,778-00 की धनराशि बैंक खातें में प्रेषित की गयी है।