देवघर- 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारंभ देवघर सदर अस्पताल के सभागार में किया गया।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत् तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 का जिला स्तर पर शुभारम्भ सदर अस्पताल देवघर के सभागर में सिविल सर्जन, देवघर डॉ रंजन सिन्हा एवं देवघर अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार के द्वारा बताया गया कि आज से प्रारंभ होने वाले तंबाकू मुक्त युवा अभियान को आगामी 60 दिनों तक जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से चलाया जाएगा। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य युवा पीढ़ी को तंबाकू के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए इसके उपयोग की शुरुआत को रोकने एवं उपयोगकर्ताओं को तंबाकू छोड़ने में सहायता प्रदान किया जाना है। साथ ही अभियान में युवाओं को शामिल करने और बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचने के लिए सोशल मीडिया पर भी जोड़ दिया जाना है, जो विश्व तंबाकू दिवस 2024 के थीम“बच्चो को तम्बाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना” के अनुरूप होगा। तत्पश्चात डॉo रंजन सिन्हा के द्वारा बताया गया कि अभियान को सफल बनाने हेतु आगमी 60 दिनों में मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर कार्य किया जाना है:- • तम्बाकू उपयोग के दुष्परिणामों से युवाओं एवं आमजनों को जागरूक किया जाना • तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के अनुपालन पर जोड़ दिया जाना • ग्रामों को तम्बाकू मुक्त क्षेत्र के रूप में घोषित करना • सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा) 2003 का कडाईपूर्वक अनुपालन करना • सोशल मीडिया के माध्यम से जन-जागरूकता फैलाया जाना इसके अलावा कार्यक्रम के द्वारा यह भी बताया गया कि अभियान के दौरान उक्त कार्यों को पूर्ण करने के लिए रूप-रेखा विभाग द्वारा तैयार कर ली गए है । साथ ही पुलिस उपाधीक्षक, देवघर को पत्र के माध्यम से सिगरेट एवं तम्बाकू उत्पाद अधिनियम(कोटपा) 2003 एवं इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट निषेध (उत्पादन, निर्माण, आयात, निर्यात, परिवहन, बिक्री, वितरण, भंडारण और विज्ञापन) अधिनियम 2019 के कड़ाईपूर्वक अनुपालन हेतु आवश्यक कार्रवाई करने का अनुरोध किया गया है । जिला शिक्षा पदाधिकारी, देवघर को तम्बाकू मुक्त शैक्षणिक संस्थान के टॉफी गाइडलाइन का अनुपालन सभी विद्यालयों में कराने के साथ छात्रों को जागरूक करने का अनुरोध किया गया है ।जिला सूचना एवं जनसम्पर्क पदाधिकारी, देवघर से अखबारों, होडिंग, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान के संबंध में युवाओं एवं आमजनों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया गया है । कार्यक्रम के अंत में डॉo मनोज कुमार गुप्ता, जिला कुष्ठ निवारण पदाo-सह- नोडल पदाधिकारी, एनसीडी सेल, देवघर के द्वारा बताया गया कि तंबाकू के सेवन हर साल दुनिया में करीब 8 मिलियन से अधिक मौतें होती हैं, यहां तक की केवल भारत में तंबाकू के सेवन से हर साल 1.3 मिलियन से अधिक लोग अपना जीवन खो देते हैं। ग्लोबल एडल्ट तंबाकू सर्वेक्षण 2 (जीएटीएस-2) के अनुसार, 15 और उससे अधिक आयु के 28.6% भारतीय वयस्क किसी न किसी रूप में तंबाकू का उपयोग करते हैं। तम्बाकू के लत को छोड़ने के लिए सदर अस्पताल देवघर में तंबाकू मुक्ति केंद्र का संचालन किया जा रहा है जहा लोग आकर परामर्श एवं दवा मुफ्त में प्राप्त कर सकते है । कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन, देवघर एवं अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा उपस्थित सभी लोगो को तम्बाकू निषेध पर शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर कराया गया एवं जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखकर रबाना किया गया। इस कार्यक्रम में प्रभारी एoसीoएमoओo डॉo प्रमोद कुमार शर्मा, जिला भीo बीo डीo पदाधिकारी डॉo अभय कुमार, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉo संचयन, श्री प्रवीण सिंह, डॉo गणेश,  ब्रजेश झा, अभिमन्यु दांगी, रवि चन्द्र मुर्मू, रवि कुमार सिन्हा, अर्जुन यादव एवं अन्य उपस्थित थे।
देवघर- झारखंड स्टेट की चैंपियन बनी देवघर की सोनी गुप्ता फाइनल में अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता तिर्की को 21- 18 हराया।
देवघर: के खिलाड़ी लगातर पदक लेकर आ रहे ये हमारे देवघर खेल की जीत है उम्मीद जताई जल्द देवघर में लॉन बॉल का ग्राउंड बनेगा। डॉ सुनील खवाड़े, अध्यक्ष जिला ओलंपिक संघ। राष्ट्रीय स्तर और राज्य स्तर पर देवघर के खिलाड़ी अपना परचम लहरा रहे है और अगर हमारे पास ग्राउंड होता तो शायद हम और भी मेडल ला पाते। आशीष झा, सचिव जिला खेल प्राधिकरण। 8 दिवसीय रांची नामकुम स्तिथ आर के आनंद लॉन बॉल स्टेडियम में आयोजित 14वीं राज्य स्तरीय लॉन बॉल प्रतियोगिता में देवघर ने अपना लोहा मनवाया। 16 से 24 सितंबर चलने वाले इस प्रतियोगिता में झारखंड से करीब 60 से 70 खिलाड़ियों ने भाग लिए उसमे कई नेशनल और इंटरनेशनल खिलाड़ी भी शामिल थे। एकल इवेंट में देवघर की सोनी गुप्ता ने अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी सरिता कुमारी को 21/18 से हराकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं छोटी कुमारी ने एक सिल्वर और 2 ब्रोंज मेडल जीता ,शुभम सांडिल्य ने ब्रोंज ,सूरज केसरी ने भी अपने अपने इवेंट फोर्स में सिल्वर और ट्रिपल में ब्रोंज पदक जीता वहीं आईनीश कुमार ने भी मिक्स फोर में पदक जीता, सभी खिलाड़ियों ने जीत के बाद कहा की देवघर में लॉन बॉल ग्राउंड नही होने के कारण उनको घर से दूर रांची में रहकर अभ्यास करना होता है सरकार के द्वारा देवघर में लॉन बॉल डे बोर्डिंग जो पास हुआ उसको जल्द से जल्द अगर चालू करती है और ग्राउंड बन जाता है तो यहां से और भी खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेंगे और सभी इवेंट में पदक लाएंगे , बताते चले की सोनी की बड़ी बहन छोटी कुमारी राष्ट्रीय चैंपियन है इन्होंने गोवा में स्वर्ण पदक जीता था। सोनी सहित सभी खिलाड़ियों के जीत पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष डॉ सुनील खवाड़े डीएसए सचिव आशीष झा ने कहा की जल्द से जल्द जिला खेल पदाधिकारी से मिलकर इसको चालू करने का आग्रह किया जाएगा। सभी के जीत पर देवघर जिला लॉन बॉल के सचिव कृष्ण कुमार बर्नवाल,ओलंपिक संघ के कोषाध्यक्ष नवीन शर्मा,मयूरी गुप्ता,ज्ञान शाही ने खुशी जाहिर किया।
देवघर: डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर निगम कोल्ड फोगिंग शहर में चलाया एवं स्वच्छता ही सेवा के तहत बस स्टैंड की साफ सफाई कराई।
देवघर: में डेंगू के बढ़ाते हुए शिकायत को देखते हुए शिकायत किए गए नागरिकों के अनुरोध पर देवघर नगर निगम के द्वारा कोल्ड फॉगिंग चलाया गया। जिस शहर में डेंगू होने का खतरा काम हो और इस बीमारी से नगर वासियों को राहत मिले एवं साथ ही  देवघर नगर निगम के नगर प्रबंधक सतीश कुमार दास के द्वारा स्वच्छता ही सेवा 2024 के अंतर्गत आज बस पड़ाव में निगम के द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया गया , इसके तहत बाघमारा बस स्टैंड प्राइवेट बस स्टैंड एवं चकाई मोड बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया गया जिससे देवघर शहर स्वच्छ एवं सुंदर लगे यहां आने वाले श्रद्धालु पर्यटक जो आते हैं वह यहां की स्वच्छता एवं सफाई को देखकर यहां से एक सुखद अनुभव लेकर अपने घर जाकर देवघर शहर का नाम स्वच्छता एवं सफाई के लिए अपने लोगों को बताएं चुकी देवघर एक तीर्थ स्थल है और देवघर नगर निगम स्वच्छता और सफाई पर विशेष ध्यान रखता है।
देवघर-दुर्गा पूजा की तैयारी में जुटी देवघर नगर निगम की टीम। सभी बंद पड़े स्ट्रीट लाइट को ठीक किया गया।
देवघर: नगर निगम के नगर आयुक्त रोहित कुमार सिन्हा के निर्देशानुसार बंद पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को दुर्गा पूजा को देखते हुए युद्ध स्तर से टीम लगाकर के रिपेयर किया जा रहा है लगातार दो दिन रविवार और सोमवार देवघर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्ड के मोहल्ले में लगभग 300 से अधिक स्ट्रीट लाइटों को रिपेयर करके चालू किया गया जिसमें वार्ड नंबर 20,21,29,30,11,33,16,31,2,3 और 14 मैं विद्युत मिस्रियों के माध्यम से बंद पड़े सभी स्ट्रीट लाइट को दुरुस्त किया गया इसकी अतिरिक्त हाइड्रोलिक गाड़ी के माध्यम से चौक चौराहों पर अधिष्ठापित मस्त लाइट रंग मोड,B.Ed कॉलेज मोड़ ,खजुरिया, देव संघ मोड ,सराफ स्कूल मोड, बजला चौक,कुर्सेला हाउस मोड,टावर चौक,सत्संग चौक, पगला बाबा, गिद्धनी मोड,में लगे मास्ट लाइट को चालू किया गया जानकारी देते हुए सहायक विद्युत प्रभारी कुणाल खवाड़े द्वारा बताया गया की शिकायतों का बारीकी से निष्पादन किया जा रहा है पूजा प्रारंभ होने से पहले जल्द से जल्द सभी वार्डों में बंद पड़े लाइटों को दुरुस्त कर लिया जाएगा।
देवघर- जिला स्तरीय आगामी विधानसभा चुनाव एवं सदस्यता अभियान को लेकर राजद की बैठक।
देवघर: जिला स्तरीय आगामी विधानसभा चुनाव सह कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन जटाही स्थित पार्टी की आवासीय कार्यालय देवघर मे डॉ फणी भूषण यादव की अध्यक्षयता काफ़ी संख्यााओं पार्टी के नेता, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष कार्यकर्त्ता और राजद प्रेमीयों ने भाग लिया लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी सुरेश पासवान को जीताने का संकल्प लेकर गांव और शहर के घर - घर जाकर युद्धस्तर पर हर बूथ पर जोरदार ढंग वोट बनाने की त्यारी करेंगें l इस मौके पर सावन महथा ने भी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ राजद का दामन थामा इस। अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान , प्रदेश महासचिव सह देवघर प्रभारी डॉ अमरेंद्र यादव, काशी प्रसाद यादव प्रधान महासचिव, अधिवक्ता कृष्ण वर्धन खवाड़े,  ममता मिश्रा, सुरेश यादव, नरेश यादव, प्रमोद यादव , बबीता राव पटेल, राजकिशोर यादव, नित्या नंद केशरी, चक्रधर रवानी, जयंत पटेल, विजय यादव, परुषोंतम यादव, मो जहांगीर,अरविन्द यादव, नागेंद्र कुशवाहा, लालमोहन मांजी, रंजीत प्रधान, बुधन यादव, सहित सभी लोगों सभा को सम्बोधित किया इस सभा में भारी संख्या लोग मौजूद थे।
देवघर-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग की संयुक्त अध्यक्षता में आज 21 सितंबर 2024 को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न होने के पश्चात प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में 44 केन्द्रों पर आज तीन पालियों में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया। साथ ही परीक्षा के सफल संचालन हेतु दण्डाधिकारी सह केन्द्र ऑबजर्वर, पुलिस पदाधिकारी के अलावा जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्ट्रॉंग रूम में 24×7 सुरक्षा के इंतजाम किये गये हेैंं, जहां सीसीटीवी के अलावा दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि बिना अनुमति के कोई अंदर प्रवेश न कर सके। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आज प्रथम पाली 8ः30 से 10ः30 बजे, द्वितीय पाली 11ः30 से 1ः30 बजे एवं तृतीय पाली 3ः00 से 5ः00 बजे तक है। वहीं परीक्षा केन्द्रों मे अभ्यर्थियों के सुविधा हेतु बायोमैट्रिक मशीन व फ्रिसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर नेटवर्क जेमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वही कल 22 सितंबर को तीन पालियों में 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही 44 परीक्षा केन्द्रों के अंदर एवं कैम्पस के बाहर 100 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, 5 से अधिक व्यक्ति को एक जगह जमा होना, भाषन देने, हथियार लेकर चलने, लाउड स्पीकर का प्रयोग, अनुचित साधनों का प्रयोग आदि पर प्रतिबंध लागू रहेगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग द्वारा जानकारी दी गयी कि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के संचालन हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के सभी होटलों, लॉज और आवासन केंद्रों मे पुलिस द्वारा रात छापेमारी अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी अनियमितता की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसंपर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।
देवघर- उपायुक्त ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित JSSC परीक्षा को लेकर विभिन्न केन्द्रों का किया निरीक्षण
देवघर: जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित (JSSC) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने आर.एल.सर्राफ +2 विद्यालय, आर.मित्रा+2 विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित व अनुपस्थिति बच्चों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम उपायुक्त विशाल सागर ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को उपायुक्त ने निर्देशित किया कि बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे, जिससे कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह सके। आगे उपायुक्त ने जिला कोषागार कार्यकाल में बनाये गए वज्र गृह सेंटर का निरक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। *इस दौरान उपरोक्त के अलावा* सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।
देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम "ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स" के तहत फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन कुमैठा स्थित फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट परिसर में किया गया। सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर के प्राचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल द्वारा सभी आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला उपविकास आयुक्त नवीन कुमार, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर के प्राचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, महेश कुमार,देवनंदन झा, आजीवन सदस्य कृष्णा केशरी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर जिला उपविकास आयुक्त श्री नवीन कुमार ने कहा की जिस प्रकार मानव को जीवित रहने के लिए हवा और पानी की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने हेतु रक्त की आवश्यकता होती है, विज्ञान के इतना तरक्की करने के बावजूद भी मानव रक्त का कोई विकल्प अभी तक तलाशा नहीं जा चुका है जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से ही उसे रक्त की आपूर्ति की जाती है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है इसीलिए मेरा आप सभी लोगों से आग्रह है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नियमित रक्तदान अवश्य करें। वहीं फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर के प्राचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल ने कहा की हम अक्सर देखते हैं की अधिकांश मनुष्य समाज से सिर्फ लेने की अपेक्षा रखता है जो की बिलकुल अनुचित है, हम सभी को मनुष्यत का धर्म निभाते हुए समाज को कुछ देने की प्रवृत्ति भी खुद में लाने की आवश्यकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान के सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी, अन्य सहयोगी कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थियों के सहयोग से हमने यह रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया, चूंकि रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है और रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है इसीलिए इसे महादान भी कहा जाता है, और आज हमने हमारे संस्थान में पहली बार ऐसा आयोजन किया है आने वाले समय में ऐसे सकारात्मक और समाजहित के जनसरोकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे। वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की शिविरों के माध्यम से रक्तदान होने पर ही ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है और फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर प्रेरणादायी कार्य किया गया है,चूंकि पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता और सभी सेवा और सभी दान में रक्तदान सर्वोच्च दान है और इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है और रक्तदाता को जीवनदाता। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 08 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः डॉ श्वेता नृपेंद्र लिंगवाल,राज कुमार झा, पवन कुमार,योगेश कुमार यादव, डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल,जुली बरनवाल,आनंद कुमार,नरेश कोल हैं। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन,आजीवन सदस्य श्वेता शर्मा, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के उपरोक्त के अलावे – प्रोफेसर सुरोजित,सीनियर लेक्चरर अनुपम आलोक, सहायक लेक्चरर गौरव जुनेजा, लेक्चरर डॉ श्वेता लिंगवाल,साक्षी, अर्पणा,सूरज,सुशील,रुचिराम, दृष्मां, विक्रम, राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
देवघर परिसदन में बिहार के मंत्री सरवन कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: आज बिहार के माननीय मंत्री सरवन कुमार देवघर परिसदन में उपस्थित हुए और कार्यकर्ता एवं मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा 2024 का विधानसभा चुनाव एनडीए के तहत झारखंड में चुनाव लड़ा जाएगा जो एनडीए के तहत सीट मिलेगी उसमें पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़कर एनडीए की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। संथाल परगना देवघर जिला अध्यक्ष सतीश दास ने मांग की है की पार्टी के द्वारा देवघर विधानसभा एवं जरमुंडी विधानसभा में चुनाव लड़ा जाए। क्योंकि 2005 में देवघर विधानसभा से कामेश्वर दास जदयु के विधायक रह चुके हैं। उसके बाद भाजपा के विधायक और इस बार चुनाव में देवघर विधानसभा एवं जरमुन्डी विधानसभा सीट में प्रत्याशी को लड़ने के लिए दावेदारी पेश किया जाएगा। मौके पर मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि इस बार हम लोग झारखंड में 14 सीट की मांग आलाकमान के पास रखेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर जदयू के बेनी माधव झा, कामेश्वर दास, कार्तिक कर्महे, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे
देवघर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।
देवघर: आज बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर हुआ आगमन पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया स्वागत करने वालों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन विधायक नारायण दास पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद पूर्व मंत्री राज परिवार जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय अधीर चंद्र भैया संजीव जजवाडे रीता चौरसिया विशाखा सिंह सचिन सुल्तानिया प्रज्ञा झा विजया सिंह साहिल कुमार निरंजन सिंन्हा एवं जिला के पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया।