छात्र प्रतिभा प्रतियोगिता शांतिपूर्वक संपन्न
-
-सुगौली---- नन्द उच्च विद्यालय,सुगौली में स्थानीय श्री प्रेम पुस्तकालय द्वारा आयोजित 'तृतीय छात्र प्रतिभा प्रतियोगिता-2024' रविवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ।कक्षा 5 से लेकर 12 वीं तक के स्कूली छात्र-छात्राओं की इस क्विज प्रतियोगिता में ढाई सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।वीक्षक के रूप में चंद्रशेखर प्रसाद,लालबहादुर सहनी,सागर खंडेलवाल,पुरुषोत्तम कुमार गिरि,इंदु खंडेलवाल,सुमित कुमार,सरिता कुमारी,रेखा गुप्ता,मृत्युंजय कुमार,अनुराग कुमार,आनंद कुमार झा,राजन कुमार,म.नूरुल हसन ने सुचारु ढंग से परीक्षा को सम्पन्न कराया।संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अंकुर कुमार चौधरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता परीक्षा का आंसरशीट आगामी 25 सितम्बर को जारी किया जाएगा तथा 28 सितम्बर तक प्रश्नोत्तर से संबंधित आपत्ति स्वीकार की जाएगी।25 अक्टूबर को परिणाम घोषित किए जाएंगे तथा 10 नवंबर को विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा।इस अवसर पर पुस्तकालय के अधिकारी सहित अन्य सदस्यों,शिक्षकों तथा समाजसेवियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।मौके पर पुस्तकालय के अध्यक्ष दीनबंधु मोदी, सचिव डॉ.पवन कुमार,उपाध्यक्ष त्रैम्बकेश्वर कुमार, नंदकिशोर पाण्डेय,प्रदीप सर्राफ,उदय प्रकाश श्रीवास्तव,विनय कुमार सर्राफ,डी के आजाद,शैलबाला केजरीवाल (मुजफ्फरपुर),विनोद चौधरी,राजीव मिश्रा,मनोज भारती,रविकांत द्विवेदी,पन्नालाल काजी,विक्रमादित्य प्रसाद,प्रशांत प्रसाद,राजेंद्र यादव आदि ने उपस्थित होकर परीक्षा के विधिवत संचालन में सहयोग किया।
Sep 23 2024, 16:51