bablusah00004

Sep 22 2024, 18:56

देवघर- जिला स्तरीय आगामी विधानसभा चुनाव एवं सदस्यता अभियान को लेकर राजद की बैठक।
देवघर: जिला स्तरीय आगामी विधानसभा चुनाव सह कार्यकर्त्ता सम्मेलन का आयोजन जटाही स्थित पार्टी की आवासीय कार्यालय देवघर मे डॉ फणी भूषण यादव की अध्यक्षयता काफ़ी संख्यााओं पार्टी के नेता, सभी प्रकोष्ठ के पदाधिकारी, प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष कार्यकर्त्ता और राजद प्रेमीयों ने भाग लिया लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी सुरेश पासवान को जीताने का संकल्प लेकर गांव और शहर के घर - घर जाकर युद्धस्तर पर हर बूथ पर जोरदार ढंग वोट बनाने की त्यारी करेंगें l इस मौके पर सावन महथा ने भी अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ राजद का दामन थामा इस। अवसर पर पूर्व मंत्री सुरेश पासवान , प्रदेश महासचिव सह देवघर प्रभारी डॉ अमरेंद्र यादव, काशी प्रसाद यादव प्रधान महासचिव, अधिवक्ता कृष्ण वर्धन खवाड़े,  ममता मिश्रा, सुरेश यादव, नरेश यादव, प्रमोद यादव , बबीता राव पटेल, राजकिशोर यादव, नित्या नंद केशरी, चक्रधर रवानी, जयंत पटेल, विजय यादव, परुषोंतम यादव, मो जहांगीर,अरविन्द यादव, नागेंद्र कुशवाहा, लालमोहन मांजी, रंजीत प्रधान, बुधन यादव, सहित सभी लोगों सभा को सम्बोधित किया इस सभा में भारी संख्या लोग मौजूद थे।

bablusah00004

Sep 21 2024, 20:38

देवघर-उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी व पुलिस अधीक्षक की संयुक्त अध्यक्षता में झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर व पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुग की संयुक्त अध्यक्षता में आज 21 सितंबर 2024 को झारखण्ड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा समान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में सम्पन्न होने के पश्चात प्रेसवार्ता का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि जिले में 44 केन्द्रों पर आज तीन पालियों में परीक्षा का सफल संचालन सुनिश्चित किया गया। साथ ही परीक्षा के सफल संचालन हेतु दण्डाधिकारी सह केन्द्र ऑबजर्वर, पुलिस पदाधिकारी के अलावा जोनल मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गयी थी, ताकि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा का संचालन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा प्रेसवार्ता के दौरान उपायुक्त श्री विशाल सागर द्वारा जानकारी दी गयी कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से स्ट्रॉंग रूम में 24×7 सुरक्षा के इंतजाम किये गये हेैंं, जहां सीसीटीवी के अलावा दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है, ताकि बिना अनुमति के कोई अंदर प्रवेश न कर सके। आगे उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि आज प्रथम पाली 8ः30 से 10ः30 बजे, द्वितीय पाली 11ः30 से 1ः30 बजे एवं तृतीय पाली 3ः00 से 5ः00 बजे तक है। वहीं परीक्षा केन्द्रों मे अभ्यर्थियों के सुविधा हेतु बायोमैट्रिक मशीन व फ्रिसिंग की सुविधा सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर नेटवर्क जेमर की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही परीक्षा के सुव्यवस्थित संचालन एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर जिला प्रशासन द्वारा व्यापक इंतजाम किए गए हैं। वही कल 22 सितंबर को तीन पालियों में 44 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा को लेकर आवश्यक सभी तैयारी सुनिश्चित की गई है। साथ ही 44 परीक्षा केन्द्रों के अंदर एवं कैम्पस के बाहर 100 मीटर की परिधि में किसी भी व्यक्ति को इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, 5 से अधिक व्यक्ति को एक जगह जमा होना, भाषन देने, हथियार लेकर चलने, लाउड स्पीकर का प्रयोग, अनुचित साधनों का प्रयोग आदि पर प्रतिबंध लागू रहेगा। प्रेस वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडूग द्वारा जानकारी दी गयी कि कदाचार मुक्त वातावरण में परीक्षा के संचालन हेतु सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी तैयारियां सुनिश्चित की गयी थी। साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से जिले के सभी होटलों, लॉज और आवासन केंद्रों मे पुलिस द्वारा रात छापेमारी अभियान चलाया गया, ताकि किसी भी अनियमितता की संभावना को पूरी तरह से खत्म किया जा सके। इस दौरान उपरोक्त के अलावा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं विभिन्न मीडिया संस्थानों के प्रतिनिधि व जनसंपर्क कर्मी आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 21 2024, 20:28

देवघर- उपायुक्त ने शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित JSSC परीक्षा को लेकर विभिन्न केन्द्रों का किया निरीक्षण
देवघर: जिले में शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं कदाचार मुक्त वातावरण में संचालित (JSSC) झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने विभिन्न केंद्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने आर.एल.सर्राफ +2 विद्यालय, आर.मित्रा+2 विद्यालय सहित अन्य परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर परीक्षा कार्य में लगे सभी केंद्र अधीक्षकों, दंडाधिकारियों उड़न दस्ता दल के दंडाधिकारियों, पुलिस बल के जवानों आदि को परीक्षा के दौरान संयुक्त जिला आदेश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने परीक्षा केंद्र पर उपस्थित व अनुपस्थिति बच्चों की जानकारी के अलावा उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं, सुरक्षा दृष्टिकोण से लगाए गए सीसीटीवी कैमरों आदि का जायजा लिया। इसके अलावे निरीक्षण के क्रम उपायुक्त विशाल सागर ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के अलावा तीन पालियों में आयोजित होने वाली परीक्षा को लेकर केंद्रों पर निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और कदाचार मुक्त परीक्षा कराने हेतु दिए गए दिशा-निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही परीक्षा केंद्रों पर बॉयोमेट्रिक डाटा संग्रहण कर रहे कर्मचारियों को उपायुक्त ने निर्देशित किया कि बॉयोमेट्रिक डाटा का गहन रूप से पर्यवेक्षण एवं निरीक्षण करेंगे, जिससे कोई परीक्षार्थी बॉयोमेट्रिक उपस्थिति कराने से वंचित नहीं रह सके। आगे उपायुक्त ने जिला कोषागार कार्यकाल में बनाये गए वज्र गृह सेंटर का निरक्षण कर संबंधित अधिकारियों व कर्मियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। *इस दौरान उपरोक्त के अलावा* सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 20 2024, 19:45

देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी देवघर द्वारा चलाए जा रहे बहुआयामी मुहिम "ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स" के तहत फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर द्वारा एक रक्तदान शिविर का आयोजन कुमैठा स्थित फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट परिसर में किया गया। सर्वप्रथम इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर के प्राचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल द्वारा सभी आगंतुकों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया तत्पश्चात जिला उपविकास आयुक्त नवीन कुमार, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर के प्राचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, महेश कुमार,देवनंदन झा, आजीवन सदस्य कृष्णा केशरी द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया। मौके पर जिला उपविकास आयुक्त श्री नवीन कुमार ने कहा की जिस प्रकार मानव को जीवित रहने के लिए हवा और पानी की आवश्यकता होती है ठीक उसी प्रकार शरीर को स्वस्थ रखने हेतु रक्त की आवश्यकता होती है, विज्ञान के इतना तरक्की करने के बावजूद भी मानव रक्त का कोई विकल्प अभी तक तलाशा नहीं जा चुका है जब भी किसी जरूरतमंद को रक्त की आवश्यकता होती है तो हमारे और आपके द्वारा किए गए रक्तदान से ही उसे रक्त की आपूर्ति की जाती है। रक्तदान कर हम जहां एक ओर किसी की जान बचाते हैं वहीं दूसरी ओर इससे जबर्दस्त आत्म संतुष्टि मिलती है इसीलिए मेरा आप सभी लोगों से आग्रह है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नियमित रक्तदान अवश्य करें। वहीं फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट ऑफ देवघर के प्राचार्य डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल ने कहा की हम अक्सर देखते हैं की अधिकांश मनुष्य समाज से सिर्फ लेने की अपेक्षा रखता है जो की बिलकुल अनुचित है, हम सभी को मनुष्यत का धर्म निभाते हुए समाज को कुछ देने की प्रवृत्ति भी खुद में लाने की आवश्यकता है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हमारे संस्थान के सभी शिक्षेकेतर कर्मचारी, अन्य सहयोगी कर्मचारी तथा सभी विद्यार्थियों के सहयोग से हमने यह रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया, चूंकि रक्तदान को जीवनदान कहा जाता है और रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है, क्योंकि यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है इसीलिए इसे महादान भी कहा जाता है, और आज हमने हमारे संस्थान में पहली बार ऐसा आयोजन किया है आने वाले समय में ऐसे सकारात्मक और समाजहित के जनसरोकारी कार्यक्रम लगातार आयोजित होते रहेंगे। वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने बताया की शिविरों के माध्यम से रक्तदान होने पर ही ब्लड बैंक में पर्याप्त रक्त उपलब्ध रहता है और फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट द्वारा रक्तदान शिविर लगाकर प्रेरणादायी कार्य किया गया है,चूंकि पीड़ितों की सेवा से बढ़कर कोई दूसरा कार्य नहीं हो सकता और सभी सेवा और सभी दान में रक्तदान सर्वोच्च दान है और इसीलिए रक्तदान को महादान कहा गया है और रक्तदाता को जीवनदाता। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 08 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमशः डॉ श्वेता नृपेंद्र लिंगवाल,राज कुमार झा, पवन कुमार,योगेश कुमार यादव, डॉ नृपेंद्र सिंह लिंगवाल,जुली बरनवाल,आनंद कुमार,नरेश कोल हैं। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे रेडक्रॉस वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य विजय प्रताप सनातन,आजीवन सदस्य श्वेता शर्मा, फूड क्राफ्ट इंस्टीट्यूट के उपरोक्त के अलावे – प्रोफेसर सुरोजित,सीनियर लेक्चरर अनुपम आलोक, सहायक लेक्चरर गौरव जुनेजा, लेक्चरर डॉ श्वेता लिंगवाल,साक्षी, अर्पणा,सूरज,सुशील,रुचिराम, दृष्मां, विक्रम, राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

bablusah00004

Sep 20 2024, 18:08

देवघर परिसदन में बिहार के मंत्री सरवन कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: आज बिहार के माननीय मंत्री सरवन कुमार देवघर परिसदन में उपस्थित हुए और कार्यकर्ता एवं मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा 2024 का विधानसभा चुनाव एनडीए के तहत झारखंड में चुनाव लड़ा जाएगा जो एनडीए के तहत सीट मिलेगी उसमें पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़कर एनडीए की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। संथाल परगना देवघर जिला अध्यक्ष सतीश दास ने मांग की है की पार्टी के द्वारा देवघर विधानसभा एवं जरमुंडी विधानसभा में चुनाव लड़ा जाए। क्योंकि 2005 में देवघर विधानसभा से कामेश्वर दास जदयु के विधायक रह चुके हैं। उसके बाद भाजपा के विधायक और इस बार चुनाव में देवघर विधानसभा एवं जरमुन्डी विधानसभा सीट में प्रत्याशी को लड़ने के लिए दावेदारी पेश किया जाएगा। मौके पर मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि इस बार हम लोग झारखंड में 14 सीट की मांग आलाकमान के पास रखेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर जदयू के बेनी माधव झा, कामेश्वर दास, कार्तिक कर्महे, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे

bablusah00004

Sep 20 2024, 16:01

देवघर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।
देवघर: आज बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर हुआ आगमन पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया स्वागत करने वालों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन विधायक नारायण दास पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद पूर्व मंत्री राज परिवार जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय अधीर चंद्र भैया संजीव जजवाडे रीता चौरसिया विशाखा सिंह सचिन सुल्तानिया प्रज्ञा झा विजया सिंह साहिल कुमार निरंजन सिंन्हा एवं जिला के पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया।

bablusah00004

Sep 18 2024, 19:14

देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत सेवा पखवाड़ा के अवसर पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ।
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सुरु किए गए बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा जिला देवघर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन टावर चौक देवघर स्थित पुराना सदर अस्पताल परिसर में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात देवघर के विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री झारखंड सरकार राज पलिवार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा,रीता चौरसिया, विजय प्रताप सनातन द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के तस्वीर पुष्पार्चन कर किया गया। मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन पूरे देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अंदाज में मना रहे हैं इस पुनीत अवसर पर भाजयुमो की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया जिसमे सभी लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है. इससे इंसान के जिंदगी को बचाया जाता है। समाज के लोगों को इस मुहिम मे अवश्य शामिल होना चाहिए। वहीं स्थानीय विधायक नारायण दास ने बताया की “इस देश को लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले नरेंद्र मोदी की धार पूरी दुनिया देख रही है, आज उनका जन्मदिन है और आज से सौ साल पहले जब स्वामी विवेकानंद दुनिया के कई देशों में गए तो वह ज्ञान का सागर लेकर गए। आज जब पीएम मोदी दुनिया के देशों में जा रहे हैं तो वह भारत के 2000 साल पहले के गौरवशाली इतिहास को लौटाने का काम कर रहे हैं। आज रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका और इंग्लैंड को नहीं खोजा जा रहा है। वहां, भारत और पीएम मोदी को खोजा जा रहा है और ऐसे मां भारती के सपूत हमारे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के पुनीत अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मैने भी हमारे सम्मानित नेता हेतु अपना रक्तदान किया और उनको अपनी शुभकामनाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार ने कहा की पूरी दुनिया में भारत का डंका अगर बजाने वाला कोई है तो वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हैं। पीएम मोदी ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भारत माता के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं जैसा की हम सभी जानते हैं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया जा रहा है जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और शानदार साल जुड़ जाएगा। पीएम मोदी का जन्मदिन किसी भी अन्य कार्य दिवस की तरह ही है,। लेकिन यह ‘सेवा पर्व’ मनाने का अवसर भी है, जो एक पखवाड़ा उत्सव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर साल नागरिक कल्याण और मानवता को ध्यान में रखकर निस्वार्थ सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित करती है और जैसा की हम सभी जानते हैं सभी दानों में श्रेष्ठ है रक्तदान और आज देवघर में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर जैसे पुनीत कार्यक्रम आयोजित कर मोदी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसमे मुझे भी अपने जननेता के सम्मान में एक छोटा सा योगदान देते हुए रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ और आप सभी लोगों से मेरा आग्रह है नियमित रक्तदान अवश्य करें... वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा की हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन हम सभी देशवासियों हेतु किसी उत्सव से काम नहीं है और इस अवसर पर रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उनके जन्मदिन पर बधाई देना सबसे उत्तम कार्यक्रम है, इसे हेतु मेरी ओर से पूरी भाजयुमो टीम एवं सभी रक्तदाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमश: राज पलिवार(पूर्व मंत्री), नारायण दास(स्थानीय विधायक),राजीव रंजन, डॉ राजीव रंजन,रूपेश रंजन,नीतीश कुमार,संजय कुमार सिंह,राहुल कुमार,मनोज कुमार सिंह,आयुष कुमार,राहुल कुमार राय,विवेक बथवाल,अभय सिंह,चंदन कुमार,आदित्य कुमार तिवारी,देवासिश कुमार,मनीष कुमार हैं। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे मनोज मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सौरव सुमन यादव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह,सी एन दुबे, ओमकार राय, सुमन यादव, बलवीर राय, संजय गुप्ता, सुदामा यादव, सत्यम भईया, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजीव कुमार, आजीवन सदस्य डॉ चेतना भारती, ज्योति दास,सहित दर्जनों लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

bablusah00004

Sep 18 2024, 05:47

देवघर-आज जसीडीह थाना अंतर्गत दर्द मारा के निकट बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का हुआ उद्घाटन।
देवघर: आज जसीडीह थाना अंतर्गत दर्द मारा के निकट आज जसीडीह थाना अंतर्गत दर्द मारा के निकट बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन देवघर के सांसद डॉक्टर निशांत दुबे ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि संतालपरगना के साथ-साथ झारखंड के बच्चों का नामांकन में आसानी होगी उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 2010 से बनकर तैयार है बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट में बड़ा इनिशिएटिव लिया है और 2023 में नीलामी में इसे खरीदा है उन्होंने कहा कि आज ओपीडी का शुभारंभ हो रहा है इस मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निकट भविष्य में मेडिकल वाहन भी चलाया जाएगा जो आसपास के इलाकों में मेडिकल सुविधा देगा उम्मीद है 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा यह 700से 750 बेड का हॉस्पिटल होगा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में 50% लोगों की चिकित्सा मुफ्त में होगी आयुष्मान भारत का लाभ भी लोगों को मिलेगा हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो सरकारी नियम कानून से बंधा है यह एक मेडिकल यूनिवर्सिटी होगा जहां एमबीबीएस डेंटल फार्मेसी के अलावा कृषि की भी पढ़ाई होगी और केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एआईआईएमएस और बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट एक दूसरे के पूरक बनेंगे एम्स देवघर में अगर पति नौकरी कर रहे हैं और पत्नी को वहां नौकरी नहीं है तो उन्हें इस मेडिकल ट्रस्ट में नौकरी मिल सकती है जहां तक अनुसंधान का कार्य है दोनों संस्था आपस में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 90% बहालियों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। डॉक्टर दुबे में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जो अच्छा दिन है और इसी दिन इस मेडिकल ट्रस्ट का उद्घाटन हो रहा है। ट्रस्ट के सचिव विमल अग्रवाल भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां ट्रस्ट बोर्ड में देवघर के चार सदस्य हैं अध्यक्ष अनुकांत दुबे के अलावा उनके दो पुत्र और सामाजिक कार्यकर्ता देवता पांडे ट्रस्ट के सदस्य होंगे और यह चारों देवघर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं इनके अलावा 6 और ट्रस्टी हैं। देवघर के सांसद डॉक्टर निशांत दुबे ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि संतालपरगना के साथ-साथ झारखंड के बच्चों का नामांकन में आसानी होगी उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 2010 से बनकर तैयार है बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट में बड़ा इनिशिएटिव लिया है और 2023 में नीलामी में इसे खरीदा है उन्होंने कहा कि आज ओपीडी का शुभारंभ हो रहा है इस मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निकट भविष्य में मेडिकल वाहन भी चलाया जाएगा जो आसपास के इलाकों में मेडिकल सुविधा देगा उम्मीद है 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा यह 700से 750 बेड का हॉस्पिटल होगा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में 50% लोगों की चिकित्सा मुफ्त में होगी आयुष्मान भारत का लाभ भी लोगों को मिलेगा हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो सरकारी नियम कानून से बंधा है यह एक मेडिकल यूनिवर्सिटी होगा जहां एमबीबीएस डेंटल फार्मेसी के अलावा कृषि की भी पढ़ाई होगी और केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एआईआईएमएस और बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट एक दूसरे के पूरक बनेंगे एम्स देवघर में अगर पति नौकरी कर रहे हैं और पत्नी को वहां नौकरी नहीं है तो उन्हें इस मेडिकल ट्रस्ट में नौकरी मिल सकती है जहां तक अनुसंधान का कार्य है दोनों संस्था आपस में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 90% बहालियों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। डॉक्टर दुबे में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जो अच्छा दिन है और इसी दिन इस मेडिकल ट्रस्ट का उद्घाटन हो रहा है। ट्रस्ट के सचिव विमल अग्रवाल भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां ट्रस्ट बोर्ड में देवघर के चार सदस्य हैं अध्यक्ष अनुकांत दुबे के अलावा उनके दो पुत्र और सामाजिक कार्यकर्ता देवता पांडे ट्रस्ट के सदस्य होंगे और यह चारों देवघर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं इनके अलावा 6 और ट्रस्टी हैं।

bablusah00004

Sep 14 2024, 20:22

देवघर- के जसीडीह में माननीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वीरन्ना सोमन्ना ने आज जसीडीह स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।
देवघर: के जसीडीह में माननीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वीरन्ना सोमन्ना, ने आज 14 सितंबर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में जसीडीह स्टेशन का गहन निरीक्षण किया, ताकि यात्री सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके और उन्हें बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक योजना तैयार की जा सके। यह दौरा रेलवे के बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक  मिलिंद देउस्कर और आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक तथा आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ माननीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने जसीडीह स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। जसीडीह स्टेशन पर माननीय मंत्री के दौरे में निर्माण प्रगति का मूल्यांकन और परियोजना से संबंधित किसी भी चुनौती या चिंता को दूर करने के लिए फील्ड स्टाफ के साथ चर्चा शामिल थी। जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्रमुख उन्नयन और एकीकृत पुनर्विकास पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। दौरे के दौरान माननीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने यात्रियों से बातचीत की और उन्नत सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकताओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे। उन्होंने अपने दौरे के दौरान प्रेस और मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। इस प्रत्यक्ष बातचीत का उद्देश्य प्रभावी सुधार लाने के लिए प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना और यह सुनिश्चित करना था कि भविष्य के विकास यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप हों। जसीडीह स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए, माननीय रेल और जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मीडिया मित्रों को बताया कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं, जिनमें से एक देवघर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस प्रकार, यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ज्योतिर्लिंग मंदिरों वाले दो शहरों को जोड़ेगी, एक तरफ देवघर में बैद्यनाथधाम और दूसरी तरफ वाराणसी में विश्वनाथधाम। यह नई ट्रेन देवघर के साथ-साथ झारखंड में परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में बहुत मददगार होगी। माननीय मंत्री ने मीडियाकर्मियों को 200 करोड़ से अधिक की लागत से जसीडीह में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के बारे में भी बताया। विशाल कार पार्किंग, यात्री निवास, जसीडीह स्टेशन के आसपास के तालाब का जल संसाधन प्रबंधन, स्टेशन कॉनकोर्स का सौंदर्यीकरण, ये सभी भविष्य में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आएंगे। माननीय मंत्री ने मीडिया को यह भी बताया कि 2026-27 तक जसीडीह स्टेशन बैद्यनाथधाम मंदिर जैसा इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित भवन बन जाएगा। इस क्षेत्र की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर 2024 को 11:00 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन से होगा। निरीक्षण में मौजूदा सुविधाओं का आकलन करने और यात्रियों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए विकास के क्षेत्रों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया और यह रेल यात्रा की गुणवत्ता बढ़ाने और यात्रियों की जरूरतों को दक्षता और जवाबदेही के साथ पूरा करने के लिए रेलवे के सक्रिय दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

bablusah00004

Sep 14 2024, 08:54

देवघर-उपायुक्त के निर्देशानुसार देवघर शहरी क्षेत्रों में घर-घर डेंगू-चिकनगुनिया रोकथाम एवं बचाव सह जनजागरूकता का किया जा रहा है आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिले के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्ड अंतर्गत मोहल्लों में घर - घर जाकर डेंगू-चिकनगुनिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव हेतु चलाए जा रहे एंटोंमोलॉजिकल सर्वे, कंटेनर सर्वे सह जनजागरूकता कार्य आदि का औचक निरीक्षण एवं अनुश्रवण डॉ अभय कुमार यादव - जिला भीबीडी पदाधिकारी एवं डॉ गणेश कुमार यादव - जिला भीबीडी सलाहकार द्वारा फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के बड़ा बाबू - परिमल दास तथा कीट संग्रहकर्ता -अमित कुमार के साथ वार्ड संख्या 25, 18 एवं 08 अंतर्गत क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसके तहत् क्रमशः वार्ड संख्या 25 अंतर्गत मोहल्ला बैद्यनाथपुर, झौंसागढी, सनराइज द्वारका स्कूल रोड, वार्ड संख्या 18 अंतर्गत मत्स्य विभाग, जलसाघर पार्क, हनुमान टीकरी, शिवराम झा चौक तथा वार्ड संख्या 08 अंतर्गत बेलाबगान, सिंघवा, चंदाजोरी, श्रीकांत रोड आदि का मुहल्ले का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में संभावित डेंगू के रोगी होने की सूचना के आलोक में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, देवघर द्वारा बनाए गए कार्य-योजना के अनुसार तीन सदस्यों (दो कम्युनिटी वालंटियर एवं एक क्षेत्रीय कार्यकर्ता) के तीन अलग-अलग दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए पाया गया। साथ ही बुद्धिनाथ झा एलटी, नीतीश कुमार एवं रुपेश कुमार- एमपीडब्ल्यू द्वारा भी प्रोटोकॉल के अनुसार संभावित व्यक्तियों का डेंगू एलिजा जांच हेतु दो व्यक्तियों का रक्त के नमूने लिए जा रहे थे। उपरोक्त सभी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा लार्वा को मारने वाली किटनाशक दवा का जल जमाव वाले क्षेत्र, कंटेनर एवं नालियों में छिड़काव करने के साथ फॉगिंग करने के दौरान आवश्यक सावधानियां भी बरतने के लिए बताया गया। इसके साथ ही मुहल्ले के उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को यह बताया कि घर में पानी के बर्तनों को हमेशा ढक कर रखें ताकि उसमें मच्छर को अंडा देने का जगह ना मिल पाए। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं हमेशा मच्छरदानी में सोने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही नारियल के खोपडे को चार से अधिक भागों में काटकर ही निपटारन के लिए जागरूक किया गया एवं दल को भी ऐसा प्रतिदिन करने हेतु निर्देशित किया गया। छिड़काव एवं फाॅगिंग कर्मी को कार्य के दौरान हमेशा मास्क एवं ग्लव्स पहनकर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया।