झारखंड में अगले दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद रहेगी, झारखंड के गृह, कार एवं आपदा विभाग 5 घंटे तक इंटरनेट सेवा बंद रखने का आदेश जारी किया

रांची : झारखंड स्टेट सर्विस कमीशन की ओर से आयोजित होने वाली जेएसएससी सीजीएल परीक्षा से ठीक पहले झारखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया है। झारखंड के सभी 24 जिलों में 2 दिन इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी। जी हां. सही पढ़ा आपने. JSSC CGL परीक्षा के दौरान समूचे झारखंड में इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी।

गृह कर एवं आपदा विभाग के द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि दोनों दिन परीक्षा के दौरान सुबह आठ बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा ठप रहेगी।

दरअसल JSSC-CGL परीक्षा से ठीक पहले झारखंड सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जिसमें यह बताया गया है कि झारखंड के 24 जिले में 21 (आज) और 22 सितंबर को सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर एक बजकर 30 मिनट तक इंटरनेट सेवा बाधित रहेगी।

वही आदेश में यह भी कहा गया है कि ऐसा देखा गया है कि कुछ अवांछित तत्व फेसबुक, व्हाट्सऐप, एक्स (ट्विटर), टेलीग्राम और यूट्यूब जैसे मोबाइल ऐप्लीकेशंस के जरिए गलत कार्यों को अंजाम देते हैं। ये सारी चीजें इंटरनेट या वाई-फाई से चलतीं हैं। इसलिए सरकार ने परीक्षा की अवधि के दौरान सुबह 8 बजे से अपराह्न 1:30 बजे तक इंटरनेट सेवा को बाधित रखने का आदेश जारी किया है।

बता दें कि झारखंड के 24 जिले में झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ओर से आज और 22 सितंबर को झारखंड स्टाफ सिलेक्शन कमिशन  2023 (CGL) का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए राज्य में 823 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं इस परीक्षा में 6 लाख 40 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद है।


झारखंड में परीक्षा की अवधि के दौरान सरकार ने इंटरनेट सेवा को बाधित रखने का आदेश जारी किया है। झारखंड के गृह विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल के द्वारा जारी किए गए लेटर में यह भी स्पष्ट किया गया है कि आदेश का उल्लंघन होने पर भारतीय न्याय संहिता और इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत दंडनात्मक कार्रवाई की जाएगी


बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा पेपर लीक होने के कारण रद्द कर दी गई थी। जिस कारण राज्य सरकार की काफी फजीहत भी हुई थी। इस बार जेएसएससी सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक से बचने के लिए राज्य सरकार ने परीक्षा अवधि के दौरान इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है।
पटना AIIMS के पास अपराधियों ने प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, तीन अपराधियों ने चलाई गोली, CCTV में पूरा मामला कैद


पटना के फुलवरी शरीफ में एम्स गोलम्बर के पास एक प्रॉपर्टी डीलर कारोबारी सुदर्शन वर्मा (45) को अपराधियों ने गोलियों से भूना। बाइक सवार 3 अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार आज प्रॉपर्टी के काम से ही एम्स के पास ऑफिस में गए थे। जहां पहले से घात लगाए अपराधी भी वहा बैठे थे। जैसे ही ऑफिस से बाहर निकलते हैं अपराधी उन पर दनादन गोलियां बरसा देते हैं। जान बचाने के लिए सुदर्शन वर्मा वापस प्रॉपर्टी डीलर वाले मार्केट में घुसने लगे लेकिन वहां घुसकर अपराधियों ने नजदीक से उनके सर में तीन गोली मारी और बाँह के पास दो गोली मारा।  अपराधियों ने उन्हें 5 गोली मारी और फिर हथियार लहराते हुए तीनों अपराधी मौके से फरार हो गए।

झारखंड में 236 मोबाइल पशु चिकित्सालय वाहन का शुभारंभ, 1962 पर कॉल कर चलत पशु चिकित्सालय का लाभ ले सकते है
कृषि पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री दीपिका पांडे ने कहा कि 1962 पर कॉल करके किसान इस चलत चिकित्सालय से पशुओं के इलाज से संबंधित लाभ ले सकते हैं। इसमें डॉक्टर और एक सहयोगी होंगे जो पशुओं का इलाज करेंगे। सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक यह काम करेगा ।
भाजपा ने रांची के अरगोड़ा थाना में JMM अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष के खिलाफ, X प्लेटफार्म पर गलत पोस्ट करने के संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कराई

झारखंड में भाजपा के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने अरगोड़ा थाना पहुंचकर झामुमो के अध्यक्ष/कार्यकारी अध्यक्ष/सोशल मीडिया प्रभारी/आई टी सेल के प्रभारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का आवेदन दिया।

दरअसल यह मामला 23 अगस्त का है। मोरहाबादी मैदान में भाजपा युवा मोर्चा आक्रोश रैली कर रही थी, इस बीच भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए आंसू गैस के गोले छोड़े। इस पूरे मामले में बताया जा रहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के द्वारा उनके सोशल मीडिया X पर पोस्ट जारी किया जाता है। जिसमें महाराष्ट्र पुलिस को दिखाकर झारखंड का पुलिस बताया जा रहा है।


भाजपा के प्रदेश संयोजक सुधीर श्रीवास्तव ने बताया की 23 अगस्त को भाजपा युवा मोर्चा की रैली मोराबादी मैदान मे थी और उसी दिन यानी 23 अगस्त को दिन के 2:45 बजे झामुमो के सोशल मीडिया एक्स से एक पुलिस कर्मी के पीठ पर जूता का निशान का फोटो पोस्ट किया और लिख दिया की भाजपा के लोगों ने उक्त पुलिस को पीटा है।जब फोटो की पड़ताल की गयी तो पता चला की यह फोटो  महाराष्ट्र का 24 जुलाई 2018 का है जब मराठा आंदोलन के दौरान नांदेड एक्स्प्रेस वे पर आंदोलनकारी और पुलिस मे भिडंत हुई थी। JMM के इस पोस्ट से झारखंड में भाजपा के मान सम्मान को ठेस पहुँचा है।


यह फोटो जे एम एम द्वारा जान बूझकर पुलिस को उकसाने के लिए पोस्ट किया और हुआ भी वही कुछ पुलिस उस फोटो के कारण और कुछ सरकार के आदेश पर भाजपा कार्यकर्ता को खूब पिटाई की।
देश में दुर्भाग्यपूर्ण है या अब तक नहीं हुआ..... सांसदों विधायकों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता...



देश बदल रहा है हालात बदल रहे हैं और राजनीतिक परिस्थितियों भी बदल रही है ऐसे में सवाल भी उठ रहा है कि क्या जनप्रतिनिधियों का भी शिक्षित होना अनिवार्य है। देश और राज्य में हर 5 साल के बाद आम चुनाव होता है इस चुनाव में जनप्रतिनिधि जो विधानसभा व लोकसभा चुनावों के लिए प्रत्याशि होते हैं क्या उनके लिए शैक्षणिक योग्यता अनिवार्य करनी चाहिए।

हाल ही में पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने संसद और विधायक बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता न होने पर खेत व्यक्त किया है। कोर्ट ने बीजेपी के पूर्व विधायक नरबीर सिंह के खिलाफ आपराधिक शिकायत को खारिज करते हुए यह टिप्पणी की।

अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद द्वारा विधायकों और सांसदों के लिए न्यूनतम योग्यता को अनिवार्य न करने पर जताए गए खेद को अब तक दूर नहीं किया गया है।

जस्टिस महाबीर सिंह सिंधु ने इस मामले में संविधान सभा में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के 26 नवंबर 1949 को दिए गए संबोधन का उल्लेख किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि कानून बनाने वालों की बजाय कानून को प्रशासित करने वालों के लिए उच्च योग्यता पर जोर देना सही नहीं है। कोर्ट ने इस संदर्भ में कहा कि लगभग 75 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी सांसद या विधायक बनने के लिए किसी शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है।
झारखंड उत्पाद सिपाही नियुक्ति प्रक्रिया में CM हेमंत सोरेन ने नियमावली में बदलाव के दिए संकेत, अगले तीन दिनों तक परीक्षा रहेगी स्थगित


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उत्पादसीएम हेमंत सोरेन के आदेश के बाद उत्पाद सिपाही की बहाली मैं युवाओं की हो रही मृत्यु को देखते हुए अगलेतीन दिन 3, 4 और 5 सितंबर तक के लिए स्थगित करने का आदेश दिया है।  सीएम ने कहा कि उत्पाद सिपाही की नियुक्ति प्रक्रिया में दौड़ के क्रम में प्रतिभागियों की असामयिक मृत्यु दुःखद और मर्माहत करने वाली है।


मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्ववर्ती रघुवर सरकार द्वारा बनाये गये नियमावली की अविलंब समीक्षा का निर्देश देते हुए कहा इस ढंग की भविष्य की सभी बहालियों के लिए नियमावली में बदलाव करने की आवश्यकता है। साथ ही इस प्रक्रिया में दुर्भाग्यवश पीड़ित और शोकाकुल परिवार को सरकार की तरफ से तत्काल राहत पहुंचाने के लिए प्रस्ताव बनाने का भी निर्देश दिया गया है।


आखिर किन कारणों से हमारे गांव - समाज के अपेक्षाकृत स्वस्थ / चुस्त लोग, पूर्व से चली आ रही शारीरिक परीक्षा में हताहत हो जा रहे हैं, आखिर झारखंड सहित देश में पिछले 3-4 वर्षों में सामान्य जन के स्वास्थ्य में ऐसा क्या बदलाव आया है ? इन युवाओं की असामयिक मृत्यु के कारणों की समीक्षा करने के लिए, जिससे की भविष्य में ऐसी दुर्घटना घटित न हो, हमने स्वास्थ्य विशेषज्ञों की भी एक समिति का गठन कर परामर्श रिपोर्ट देने का भी निर्देश दिया है।
उत्पाद सिपाही भर्ती के बहाली में हुई मौत पर असम के सीएम ने मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए और एक सरकारी नौकरी देने की मांग हेमंत सरकार से की
झारखंड में हो रहे उत्पाद सिपाही भर्ती में युवाओं के मौत पर असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने हेमंत सरकार से मृतक के परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की।वहीं भाजपा ने परिजनों को ₹1लाख रु देने का किया वादा
शिवराज सिंह चौहान और हिमंत बिस्व शर्मा की मौजूदगी में चंपई सोरेन सैंकड़ो समर्थकों के साथ BJP में हुए शामिल
मंच से दहाड़ा चंपई ने कहा 40 साल का प्रतिफल जासूसी करवाई, शिवराज सिंह ने कहा टाइगर अभी जिंदा है...


रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा छोड़ने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा की मौजूदगी में अपने समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए। इस दौरान उनका जोरदार स्वागत किया गया, जिससे सोरेन कुछ समय के लिए भावुक भी हो गए। चंपई सोरेन के बीजेपी में शामिल होने को राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है। माना जा रहा है कि इससे राज्य के अनुसूचित जनजाति वर्ग में भाजपा को अपनी स्थिति मजबूत करने के प्रयासों में बल मिलेगा। इस मिलन समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

कोल्हान टाइगर के रूप में चर्चित चंपई सोरेन ने रांची के धुर्वा गोलचक्कर मैदान में आयोजित समारोह में बीजेपी का दामन थामा। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपई सोरेन ने पूरी जिंदगी ईमानदारी से जनता की सेवा की, आज वे झारखंड में इंडिया गठबंधन की भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए भाजपा में आ गए हैं, उनका पार्टी में स्वागत है। शिवराज सिंह चौहान ने कहा- टाइगर अभी जिंदा है... वे टाइगर हैं, उनके साथ मिलकर भाजपा अब अपनी सरकार बनाएगी।


चंपई सोरेन को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन के सबसे निकट सहयोगी माना जाते थे। अलग झारखंड राज्य बनाने के लिए चंपई सोरेन, शिबू सोरेन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आंदोलन किया था। जिसे याद करते हुए चंपई सोरेन ने कहा कि हमारे 40 साल के ईमानदारी का  नतीजा मिला कि हमारे पीछे जासूस लगाया गया। जेएमएम और हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए चंपाई ने कहा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मेरे लोग ही मेरी जासूसी करायेंगे। अगर संताल परगना को बचाना है, आदिवासियों को बचाना है, तो एक ही पार्टी यह काम कर सकती है। संताल को बचाने के लिए मैंने बीजेपी में आने का फैसला किया। किसी भी कीमत पर झारखंड में आदिवासियों पर अत्याचार नहीं होने देंगे। घुसपैठियों की बात करते हुए उन्होंने कहा कि घुसपैठियों को निकालने, आदिवासियों की जमीन को बचाने के लिए हम अपने पूर्वजों की तरह संघर्ष करेंगे। आज मैं उस क्षेत्रीय पार्टी को छोड़ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो रहा हूं। वही चंपई सोरेन मंच से जय श्री राम के नारे भी लगाते नजर आए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की वर्तमान कार्यशैली और नीतियों ने उन्हें पार्टी को छोड़ने के लिए मजबूर किया है जिसकी उन्होंने कई वर्षों तक सेवा की है।



वहीं इसी मंच से असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने इस जासूसी तंत्र को लेकर बड़ा सवाल पूछा झारखंड सरकार कैसे किसी मंत्री का जासूसी करवा सकती है। अगर दो सिपाही सिक्योरिटी के तौर पर भेजे गए थे तो उनके हाथ में बंदूक क्यों नहीं था। उन्होंने कहा कि आज से चंपई सोरेन भाजपा के नेता है और वह बाबूलाल मरांडी जी के साथ मिलकर झारखंड का विकास करेंगे।
पटना के इस्कॉन मंदिर में भीड़ हुई बेकाबू, पुलिस को करना पड़ा लाठी चार्ज, मचा अफरा तफरी

पूरे देश में जन्माष्टमी का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आई है। जहां कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर पटना के इस्कॉन मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ दर्शन के लिए उमड़ पड़ी। देखते ही देखते भीड़ इतना बेकाबू हो गया कि इसे संभालना मुश्किल पड़ता जा रहा था। इस दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अंत में पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा।


भीड़ इतना ज्यादा हो गया कि उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस की ओर से सुरक्षा व्यवस्था के जो दावे किए जा रहे थे, वह यहां पूरी तरह से फेल होते दिखाई दे रही थी। जिस वक्त यह घटना हुई उसे वक्त मंदिर के अंदर और प्रांगण में लगभग 1लाख भक्त मौजूद थे।


वहीं आयोजन समिति का कहना है कि लाठी चार्ज नहीं हुआ था। कुछ लोग लाइन तोड़कर जबरदस्ती घुस गए थे। इससे दूसरे लोगों को परेशानी हो रही थी। पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए हल्का बल का प्रयोग किया है।


वही पूजा अर्चना की बात करें तो इस्कॉन मंदिर में रात 12 बजे भगवान कृष्ण का अवतरण हुआ। बांके बिहारी को 56 भोग चढ़ाया गया। इसके साथ ही पूजा अर्चना की गई। इस दौरान मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुटे।
गया-धनबाद रेलखंड पर रेल हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी के आठ डिब्बे


बिहार के गया-धनबाद रेल लाइन पर आज गया से आ रही एक मालगाड़ी के आठ डिब्बे  पटरी से उतर गए। जिसके कारण गया-नवादा मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है।


कोयला लदा हुआ मालगाड़ी के 8 बोगिंया रसलपुर रेलवे फाटक के पास पटरी से अलग हो गई इस घटना से एनएच-82 मुख्य मार्ग गया-नवादा आवागमन भी बाधित है। इस घटना के कारण पिछले आधे घंटे से इस मार्ग पर यातायात पूरी तरह से बंद है।


हादसे के बाद ट्रैक पर कोयला बिखर गया है, जिससे
यातायात बाधित है। घटना की सूचना पर रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ट्रैक को बहाल करने का काम शुरू कराया। मालगाड़ी के डिब्बों को हटाने के लिए बड़ी संख्या में मजदूरों को लगाया गया है। घटना के बाद आरा, गया और दानापुर से दुर्घटना राहत गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आरओआर (रेलवे ओवरहॉलिंग रेस्टोरेशन) के जरिए रेल सेवा बहाल करने का काम युद्धस्तर पर चल रहा है।क्रेन की मदद से डिब्बों को हटाने का काम चल रहा है। घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। रेल अधिकारियों ने जल्द से जल्द ट्रैक को बहाल करने की बात कही है।