bablusah00004

Sep 20 2024, 18:08

देवघर परिसदन में बिहार के मंत्री सरवन कुमार ने विधानसभा चुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया।
देवघर: आज बिहार के माननीय मंत्री सरवन कुमार देवघर परिसदन में उपस्थित हुए और कार्यकर्ता एवं मीडिया के सामने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जिसमें उन्होंने कहा 2024 का विधानसभा चुनाव एनडीए के तहत झारखंड में चुनाव लड़ा जाएगा जो एनडीए के तहत सीट मिलेगी उसमें पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़कर एनडीए की सरकार झारखंड में बनने जा रही है। संथाल परगना देवघर जिला अध्यक्ष सतीश दास ने मांग की है की पार्टी के द्वारा देवघर विधानसभा एवं जरमुंडी विधानसभा में चुनाव लड़ा जाए। क्योंकि 2005 में देवघर विधानसभा से कामेश्वर दास जदयु के विधायक रह चुके हैं। उसके बाद भाजपा के विधायक और इस बार चुनाव में देवघर विधानसभा एवं जरमुन्डी विधानसभा सीट में प्रत्याशी को लड़ने के लिए दावेदारी पेश किया जाएगा। मौके पर मंत्री सरवन कुमार ने कहा कि इस बार हम लोग झारखंड में 14 सीट की मांग आलाकमान के पास रखेंगे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवघर जदयू के बेनी माधव झा, कामेश्वर दास, कार्तिक कर्महे, सहित दर्जनों जदयू कार्यकर्ता मौके पर उपस्थित थे

bablusah00004

Sep 20 2024, 16:01

देवघर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जोरदार स्वागत भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया।
देवघर: आज बाबा बैजनाथ की नगरी देवघर एयरपोर्ट पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का आगमन देवघर एयरपोर्ट पर हुआ आगमन पर पार्टी के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया स्वागत करने वालों में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी असम के मुख्यमंत्री एवं झारखंड चुनाव प्रभारी हेमंत विश्व शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन विधायक नारायण दास पूर्व राज्यसभा सांसद अभयकांत प्रसाद पूर्व मंत्री राज परिवार जिला अध्यक्ष सचिन रवानी संतोष उपाध्याय अधीर चंद्र भैया संजीव जजवाडे रीता चौरसिया विशाखा सिंह सचिन सुल्तानिया प्रज्ञा झा विजया सिंह साहिल कुमार निरंजन सिंन्हा एवं जिला के पदाधिकारी ने उनका जोरदार स्वागत किया।

bablusah00004

Sep 18 2024, 19:14

देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत सेवा पखवाड़ा के अवसर पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ।
देवघर: रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सुरु किए गए बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा जिला देवघर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन टावर चौक देवघर स्थित पुराना सदर अस्पताल परिसर में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात देवघर के विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री झारखंड सरकार राज पलिवार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा,रीता चौरसिया, विजय प्रताप सनातन द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के तस्वीर पुष्पार्चन कर किया गया। मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन पूरे देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अंदाज में मना रहे हैं इस पुनीत अवसर पर भाजयुमो की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया जिसमे सभी लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है. इससे इंसान के जिंदगी को बचाया जाता है। समाज के लोगों को इस मुहिम मे अवश्य शामिल होना चाहिए। वहीं स्थानीय विधायक नारायण दास ने बताया की “इस देश को लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले नरेंद्र मोदी की धार पूरी दुनिया देख रही है, आज उनका जन्मदिन है और आज से सौ साल पहले जब स्वामी विवेकानंद दुनिया के कई देशों में गए तो वह ज्ञान का सागर लेकर गए। आज जब पीएम मोदी दुनिया के देशों में जा रहे हैं तो वह भारत के 2000 साल पहले के गौरवशाली इतिहास को लौटाने का काम कर रहे हैं। आज रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका और इंग्लैंड को नहीं खोजा जा रहा है। वहां, भारत और पीएम मोदी को खोजा जा रहा है और ऐसे मां भारती के सपूत हमारे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के पुनीत अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मैने भी हमारे सम्मानित नेता हेतु अपना रक्तदान किया और उनको अपनी शुभकामनाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार ने कहा की पूरी दुनिया में भारत का डंका अगर बजाने वाला कोई है तो वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हैं। पीएम मोदी ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भारत माता के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं जैसा की हम सभी जानते हैं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया जा रहा है जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और शानदार साल जुड़ जाएगा। पीएम मोदी का जन्मदिन किसी भी अन्य कार्य दिवस की तरह ही है,। लेकिन यह ‘सेवा पर्व’ मनाने का अवसर भी है, जो एक पखवाड़ा उत्सव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर साल नागरिक कल्याण और मानवता को ध्यान में रखकर निस्वार्थ सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित करती है और जैसा की हम सभी जानते हैं सभी दानों में श्रेष्ठ है रक्तदान और आज देवघर में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर जैसे पुनीत कार्यक्रम आयोजित कर मोदी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसमे मुझे भी अपने जननेता के सम्मान में एक छोटा सा योगदान देते हुए रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ और आप सभी लोगों से मेरा आग्रह है नियमित रक्तदान अवश्य करें... वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा की हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन हम सभी देशवासियों हेतु किसी उत्सव से काम नहीं है और इस अवसर पर रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उनके जन्मदिन पर बधाई देना सबसे उत्तम कार्यक्रम है, इसे हेतु मेरी ओर से पूरी भाजयुमो टीम एवं सभी रक्तदाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमश: राज पलिवार(पूर्व मंत्री), नारायण दास(स्थानीय विधायक),राजीव रंजन, डॉ राजीव रंजन,रूपेश रंजन,नीतीश कुमार,संजय कुमार सिंह,राहुल कुमार,मनोज कुमार सिंह,आयुष कुमार,राहुल कुमार राय,विवेक बथवाल,अभय सिंह,चंदन कुमार,आदित्य कुमार तिवारी,देवासिश कुमार,मनीष कुमार हैं। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे मनोज मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सौरव सुमन यादव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह,सी एन दुबे, ओमकार राय, सुमन यादव, बलवीर राय, संजय गुप्ता, सुदामा यादव, सत्यम भईया, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजीव कुमार, आजीवन सदस्य डॉ चेतना भारती, ज्योति दास,सहित दर्जनों लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।

bablusah00004

Sep 18 2024, 05:47

देवघर-आज जसीडीह थाना अंतर्गत दर्द मारा के निकट बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का हुआ उद्घाटन।
देवघर: आज जसीडीह थाना अंतर्गत दर्द मारा के निकट आज जसीडीह थाना अंतर्गत दर्द मारा के निकट बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर का उद्घाटन देवघर के सांसद डॉक्टर निशांत दुबे ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि संतालपरगना के साथ-साथ झारखंड के बच्चों का नामांकन में आसानी होगी उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 2010 से बनकर तैयार है बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट में बड़ा इनिशिएटिव लिया है और 2023 में नीलामी में इसे खरीदा है उन्होंने कहा कि आज ओपीडी का शुभारंभ हो रहा है इस मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निकट भविष्य में मेडिकल वाहन भी चलाया जाएगा जो आसपास के इलाकों में मेडिकल सुविधा देगा उम्मीद है 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा यह 700से 750 बेड का हॉस्पिटल होगा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में 50% लोगों की चिकित्सा मुफ्त में होगी आयुष्मान भारत का लाभ भी लोगों को मिलेगा हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो सरकारी नियम कानून से बंधा है यह एक मेडिकल यूनिवर्सिटी होगा जहां एमबीबीएस डेंटल फार्मेसी के अलावा कृषि की भी पढ़ाई होगी और केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एआईआईएमएस और बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट एक दूसरे के पूरक बनेंगे एम्स देवघर में अगर पति नौकरी कर रहे हैं और पत्नी को वहां नौकरी नहीं है तो उन्हें इस मेडिकल ट्रस्ट में नौकरी मिल सकती है जहां तक अनुसंधान का कार्य है दोनों संस्था आपस में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 90% बहालियों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। डॉक्टर दुबे में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जो अच्छा दिन है और इसी दिन इस मेडिकल ट्रस्ट का उद्घाटन हो रहा है। ट्रस्ट के सचिव विमल अग्रवाल भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां ट्रस्ट बोर्ड में देवघर के चार सदस्य हैं अध्यक्ष अनुकांत दुबे के अलावा उनके दो पुत्र और सामाजिक कार्यकर्ता देवता पांडे ट्रस्ट के सदस्य होंगे और यह चारों देवघर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं इनके अलावा 6 और ट्रस्टी हैं। देवघर के सांसद डॉक्टर निशांत दुबे ने किया। मौके पर उन्होंने कहा कि संतालपरगना के साथ-साथ झारखंड के बच्चों का नामांकन में आसानी होगी उन्होंने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज 2010 से बनकर तैयार है बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट में बड़ा इनिशिएटिव लिया है और 2023 में नीलामी में इसे खरीदा है उन्होंने कहा कि आज ओपीडी का शुभारंभ हो रहा है इस मेडिकल ट्रस्ट द्वारा निकट भविष्य में मेडिकल वाहन भी चलाया जाएगा जो आसपास के इलाकों में मेडिकल सुविधा देगा उम्मीद है 2025 में बनकर तैयार हो जाएगा यह 700से 750 बेड का हॉस्पिटल होगा और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों में 50% लोगों की चिकित्सा मुफ्त में होगी आयुष्मान भारत का लाभ भी लोगों को मिलेगा हॉस्पिटल का मुख्य लक्ष्य गरीबों को निशुल्क चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराना है यह एक चैरिटेबल ट्रस्ट है जो सरकारी नियम कानून से बंधा है यह एक मेडिकल यूनिवर्सिटी होगा जहां एमबीबीएस डेंटल फार्मेसी के अलावा कृषि की भी पढ़ाई होगी और केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एआईआईएमएस और बाबा बैद्यनाथ मेडिकल ट्रस्ट एक दूसरे के पूरक बनेंगे एम्स देवघर में अगर पति नौकरी कर रहे हैं और पत्नी को वहां नौकरी नहीं है तो उन्हें इस मेडिकल ट्रस्ट में नौकरी मिल सकती है जहां तक अनुसंधान का कार्य है दोनों संस्था आपस में मिलकर काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 90% बहालियों में थर्ड और फोर्थ ग्रेड में स्थानीय लोगों को नौकरी मिलेगी। डॉक्टर दुबे में कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है जो अच्छा दिन है और इसी दिन इस मेडिकल ट्रस्ट का उद्घाटन हो रहा है। ट्रस्ट के सचिव विमल अग्रवाल भी मौके पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि यहां ट्रस्ट बोर्ड में देवघर के चार सदस्य हैं अध्यक्ष अनुकांत दुबे के अलावा उनके दो पुत्र और सामाजिक कार्यकर्ता देवता पांडे ट्रस्ट के सदस्य होंगे और यह चारों देवघर विधानसभा क्षेत्र के निवासी हैं इनके अलावा 6 और ट्रस्टी हैं।

bablusah00004

Sep 14 2024, 20:22

देवघर- के जसीडीह में माननीय रेल एवं जल शक्ति राज्य मंत्री वीरन्ना सोमन्ना ने आज जसीडीह स्टेशन का व्यापक निरीक्षण किया।
देवघर: के जसीडीह में माननीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वीरन्ना सोमन्ना, ने आज 14 सितंबर पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल में जसीडीह स्टेशन का गहन निरीक्षण किया, ताकि यात्री सुविधाओं की वर्तमान स्थिति का मूल्यांकन किया जा सके और उन्हें बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक योजना तैयार की जा सके। यह दौरा रेलवे के बुनियादी ढांचे और यात्री अनुभव को बेहतर बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक  मिलिंद देउस्कर और आसनसोल के मंडल रेल प्रबंधक तथा आसनसोल मंडल के शाखा अधिकारियों के साथ माननीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने जसीडीह स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य का निरीक्षण किया। जसीडीह स्टेशन पर माननीय मंत्री के दौरे में निर्माण प्रगति का मूल्यांकन और परियोजना से संबंधित किसी भी चुनौती या चिंता को दूर करने के लिए फील्ड स्टाफ के साथ चर्चा शामिल थी। जसीडीह रेलवे स्टेशन के प्रमुख उन्नयन और एकीकृत पुनर्विकास पर एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन भी दिखाया गया। दौरे के दौरान माननीय रेल एवं जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने यात्रियों से बातचीत की और उन्नत सुविधाओं के लिए उनकी आवश्यकताओं के बारे में उनकी प्रतिक्रिया और सुझाव मांगे। उन्होंने अपने दौरे के दौरान प्रेस और मीडियाकर्मियों से भी बातचीत की। इस प्रत्यक्ष बातचीत का उद्देश्य प्रभावी सुधार लाने के लिए प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त करना और यह सुनिश्चित करना था कि भविष्य के विकास यात्रियों की अपेक्षाओं के अनुरूप हों। जसीडीह स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए, माननीय रेल और जलशक्ति राज्य मंत्री वी. सोमन्ना ने मीडिया मित्रों को बताया कि माननीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने जा रहे हैं, जिनमें से एक देवघर से वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी। इस प्रकार, यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन ज्योतिर्लिंग मंदिरों वाले दो शहरों को जोड़ेगी, एक तरफ देवघर में बैद्यनाथधाम और दूसरी तरफ वाराणसी में विश्वनाथधाम। यह नई ट्रेन देवघर के साथ-साथ झारखंड में परिवहन बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में बहुत मददगार होगी। माननीय मंत्री ने मीडियाकर्मियों को 200 करोड़ से अधिक की लागत से जसीडीह में चल रहे स्टेशन पुनर्विकास कार्य के बारे में भी बताया। विशाल कार पार्किंग, यात्री निवास, जसीडीह स्टेशन के आसपास के तालाब का जल संसाधन प्रबंधन, स्टेशन कॉनकोर्स का सौंदर्यीकरण, ये सभी भविष्य में यात्रियों के साथ-साथ स्थानीय निवासियों की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए आएंगे। माननीय मंत्री ने मीडिया को यह भी बताया कि 2026-27 तक जसीडीह स्टेशन बैद्यनाथधाम मंदिर जैसा इस क्षेत्र का एक प्रतिष्ठित भवन बन जाएगा। इस क्षेत्र की पहली वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर 2024 को 11:00 बजे बैद्यनाथधाम स्टेशन से होगा। निरीक्षण में मौजूदा सुविधाओं का आकलन करने और यात्रियों की जरूरतों को बेहतर ढंग से पूरा करने के लिए विकास के क्षेत्रों की पहचान करने पर ध्यान केंद्रित किया गया और यह रेल यात्रा की गुणवत्ता बढ़ाने और यात्रियों की जरूरतों को दक्षता और जवाबदेही के साथ पूरा करने के लिए रेलवे के सक्रिय दृष्टिकोण को भी दर्शाता है।

bablusah00004

Sep 14 2024, 08:54

देवघर-उपायुक्त के निर्देशानुसार देवघर शहरी क्षेत्रों में घर-घर डेंगू-चिकनगुनिया रोकथाम एवं बचाव सह जनजागरूकता का किया जा रहा है आयोजन।
देवघर: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देशानुसार देवघर जिले के शहरी क्षेत्रों के विभिन्न वार्ड अंतर्गत मोहल्लों में घर - घर जाकर डेंगू-चिकनगुनिया एवं अन्य मच्छर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव हेतु चलाए जा रहे एंटोंमोलॉजिकल सर्वे, कंटेनर सर्वे सह जनजागरूकता कार्य आदि का औचक निरीक्षण एवं अनुश्रवण डॉ अभय कुमार यादव - जिला भीबीडी पदाधिकारी एवं डॉ गणेश कुमार यादव - जिला भीबीडी सलाहकार द्वारा फाइलेरिया नियंत्रण इकाई के बड़ा बाबू - परिमल दास तथा कीट संग्रहकर्ता -अमित कुमार के साथ वार्ड संख्या 25, 18 एवं 08 अंतर्गत क्षेत्रों का भ्रमण किया गया। इसके तहत् क्रमशः वार्ड संख्या 25 अंतर्गत मोहल्ला बैद्यनाथपुर, झौंसागढी, सनराइज द्वारका स्कूल रोड, वार्ड संख्या 18 अंतर्गत मत्स्य विभाग, जलसाघर पार्क, हनुमान टीकरी, शिवराम झा चौक तथा वार्ड संख्या 08 अंतर्गत बेलाबगान, सिंघवा, चंदाजोरी, श्रीकांत रोड आदि का मुहल्ले का निरीक्षण किया गया। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र में संभावित डेंगू के रोगी होने की सूचना के आलोक में जिला वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यालय, देवघर द्वारा बनाए गए कार्य-योजना के अनुसार तीन सदस्यों (दो कम्युनिटी वालंटियर एवं एक क्षेत्रीय कार्यकर्ता) के तीन अलग-अलग दल द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में कार्य करते हुए पाया गया। साथ ही बुद्धिनाथ झा एलटी, नीतीश कुमार एवं रुपेश कुमार- एमपीडब्ल्यू द्वारा भी प्रोटोकॉल के अनुसार संभावित व्यक्तियों का डेंगू एलिजा जांच हेतु दो व्यक्तियों का रक्त के नमूने लिए जा रहे थे। उपरोक्त सभी द्वारा किए जा रहे कार्यों का अनुश्रवण करते हुए उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया तथा लार्वा को मारने वाली किटनाशक दवा का जल जमाव वाले क्षेत्र, कंटेनर एवं नालियों में छिड़काव करने के साथ फॉगिंग करने के दौरान आवश्यक सावधानियां भी बरतने के लिए बताया गया। इसके साथ ही मुहल्ले के उपस्थित महिलाओं एवं पुरुषों को यह बताया कि घर में पानी के बर्तनों को हमेशा ढक कर रखें ताकि उसमें मच्छर को अंडा देने का जगह ना मिल पाए। सप्ताह में एक दिन सूखा दिवस मनाने एवं हमेशा मच्छरदानी में सोने के लिए भी प्रेरित किया गया। साथ ही नारियल के खोपडे को चार से अधिक भागों में काटकर ही निपटारन के लिए जागरूक किया गया एवं दल को भी ऐसा प्रतिदिन करने हेतु निर्देशित किया गया। छिड़काव एवं फाॅगिंग कर्मी को कार्य के दौरान हमेशा मास्क एवं ग्लव्स पहनकर कार्य करने का भी निर्देश दिया गया।

bablusah00004

Sep 13 2024, 19:45

देवघर-नगर निगम की हड़ताल के बाद नगर आयुक्त के द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया।
देवघर: नगर आयुक्त के द्वारा शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। निगम के वरीय सफाई निरीक्षक अजय कुमार नगर आयुक्त के साथ शहर का निरीक्षण में मौजूद थे नगर आयुक्त के द्वारा निर्देश दिया गया कि कूड़े का उठाव करने के उपरांत शहर में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव अनिवार्य रूप से करेंगे, अजय कुमार के द्वारा बताया गया कि 12 सितंबर 60 गाड़ी एवं 13 सितंबर को शहर से कुल 105 ट्रैक्टर कूड़ा का उठाव कराया गया हैं। शहर के अन्य स्थल से कूड़ा का उठाव जारी हैं। रात्रि पाली में भी शहर के व्यावसायिक स्थलों से कूड़ा का उठा जारी रहेगा। कल तक पूरा शहर से कूड़ा का उठाव करा लिया जायेगा। बड़ा बाजार, सदर बाजार, चौबा बड़ी, SB rai road,, लाल कोठी, सनवेल बाजार, पटेल चौक, असम असीस रोड, रघुनाथ रोड, शिवपुरी रोड, प्रोफेसर कॉलोनी, संस्कार भवन, सीता होटल के समीप, भुरभुरा मोड, बैजनाथ पुर, बैधनाथ गली, कुंडा थाना के पास, मनशिंघि, तिवारी चौक, क्यू कॉम्प्लेक्स के पास, आर के मिशन चौक, बरमाशिया चौक, अंबेडकर चौक, बजला चौक, निगम के इन कर्मी के द्वारा उक्त कार्य को युद्ध स्तर से किया जा रहा हैं। मनीष भारद्वाज, रौशन राम, बिरजू राम, समित सौंदीलिया, प्रदीप ठाकुर, विक्रम kr, रूपेश जगवाड़े बिट्टू raut, संदीप कुमार, प्रदीप धपरा, सभी सफाई शाखा के चालक। जोर शोर से शहर को साफ करने में लगे हुए हैं

bablusah00004

Sep 13 2024, 19:21

देवघर- 28 सितंबर को योगी आदित्यनाथ करेंगे जनसभा को संबोधित।
देवघर: भारतीय जनता पार्टी देवघर जिला की एक अति महत्वपूर्ण बैठक होटल अंजुला मेंशन के सभागार में हुई इस बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने की बैठक की शुरुआत वंदे मातरम के गीत के साथ श्यामा प्रसाद मुखर्जी पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर पुष्प अर्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई सभी मंचाचीन अतिथियों का भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा स्वागत किया गया सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का स्वागत जिला अध्यक्ष सचिन रवानी ने अपने संबोधन में किया बैठक में संथाल परगना कार्यक्रम प्रभारी बबलू भगत सहरसा के विधायक आलोक रंजन झा देवघर विधायक नारायण दास छत्तीसगढ़ के विधायक सतीश चंद्र झा विकास चंद्र झा झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री राज परिवार दुमका के प्रभारी संजीव जजवाड़े भाजपा नेता गंगा नारायण सिंह मंच पर उपस्थित थे संथाल परगना कार्यक्रम प्रभारी बबलू भगत ने कहा पूरे झारखंड में 20 सितंबर से 30 सितंबर तक परिवर्तन यात्रा निकलेगी यह परिवर्तन यात्रा संथाल परगना के भोगनाडी गांव से यात्रा प्रारंभ होगी और दुमका में इस यात्रा का समापन होगा यह यात्रा झारखंड के प्रत्येक जिले में यह परिवर्तन यात्रा निकलेगी देवघर में 25 सितंबर को यात्रा प्रवेश करेगी और रोड शो होगा उसके बाद एक विशाल जनसभा होगी जनसभा में 10000 से ऊपर कार्यकर्ता एवं जनता उपस्थिति रहेगी इस सभा में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अमर बावरी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे 27 सितंबर को मधुपुर विधानसभा में यह यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी सांसद बीडी शर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे सारठ मैं भी यही यात्रा प्रवेश करेगी वहां पर भी केंद्र एवं प्रदेश के नेता मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे यात्रा का मुख्य उद्देश्य झारखंड में इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का है सहरसा के विधायक आलोक रंजन ने कहा जो पूरे झारखंड में परिवर्तन यात्रा निकल रही है यह परिवर्तन यात्रा नहीं झारखंड से इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने की यात्रा है आप सभी कार्यकर्ता एकजुट होकर इस यात्रा को सफल बनावे और झारखंड से इतनी कमी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करें अब समय आ गया है अब झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का विधायक नारायण दास ने कहा जब से झारखंड में सरकार बनी है यहां की जनता अपने को ठगा सा महसूस कर रही है इस सरकार में भ्रष्टाचार भ्रष्टाचार ही फैला है इस सरकार में कोई सुरक्षित नहीं है भारतीय जनता पार्टी के द्वारा जो यह परिवर्तन यात्रा निकल जा रही है यह यात्रा नहीं यह निकम्मी सरकार को एक संदेश है अब समय आ गया है झारखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का इस कार्यक्रम का संचालन कर रहे जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय और धन्यवाद ज्ञापन कर रहे जिला महामंत्री अधीर चंद्र भैया इस बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित जिला पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष मोर्चा अध्यक्ष सभी पार्टी के कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे

bablusah00004

Sep 13 2024, 19:13

देवघर- सप्त दिवसीय जीवन विद्या परिचय शिविर का शुभारंभ देवघर स्थित सेवा धाम हुआ
देवघर: सप्त दिवसीय जीवन विद्या का परिचय शिविर कल दिनांक 13 सितम्बर से प्रारम्भ हुआ। इस अवसर पर पुणे से श्री श्री राम नरसिम्हन भैया शिविर के प्रबोधक के रूप में उपस्थित रहे, जो अगले छह दिनों तक जीवन विद्या(मध्यस्थ दर्शन की परिचयात्मक प्रस्तुति) को उपस्थित शिविरार्थियों के बीच रखेंगे। उन्होंने बताया कि मध्यस्थ दर्शन, (प्रणेता- ए नागराज जी,)के अंतर्गत जीवन विद्या, मानवीय शिक्षा के सम्पूर्ण आयामों को व्यावहारिक एवं तार्किक धरातल से प्रस्तुत करने का एक प्रस्ताव है। वर्तमान शिक्षा के समस्त शुभ प्रयासों के बावजूद शिक्षा मानव के सुखपूर्वक एवं व्यवस्थित जिंदगी जीने की योग्यता को विकसित कर पाने में आज असमर्थ है। इसे NEP 2020 में भी अपेक्षाओं के रूप में पहचाना गया है। मानव के जीने के सभी अनिवार्य आयाम, जैसे कि परिवार, समाज और प्रकृति से उसके सम्बन्ध की स्पष्टता होना आवश्यक है, साथ ही उसका स्वयं के बारे में सटीक ज्ञान एवम समाधान होना भी आवश्यक है, तभी वह सुख पूर्वक जीने को सुनिश्चित कर सकता है। इसके लिए शिक्षा का दार्शनिक आधार क्या है और इसके आधार पर शिक्षा वस्तु क्या है, इसे स्पष्ट रूप से हम जीवन विद्या के माध्यम से देख सकते हैं। ऐसा होने पर ही शिक्षा से मानव में अपेक्षित उपलब्धियों को सुनिश्चित किया जा सकता है। दिनभर के सत्रों में और भी चर्चा हुईं जैसे कि मानव की आवश्यकताएं भौतिक भी हैं, किंतु साथ ही व्यावहारिक एवं बौद्धिक भी है। हम सभी के लिए ये तीनों ही अनिवार्य हैं और इनकी सूक्ष्मता से शिविर सत्र में पहचान भी कराई गईं। मानव स्वरूपतः क्या है और ये आवश्यकताएं कैसे अस्तित्व में हैं और इनका परिवार, समाज और प्रकृति से कैसे सम्बन्ध, इन्हें विस्तार से आगे के दिनों में पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर देवघर IGNOU के क्षेत्रीय निदेशक सरोज मिश्र, श्याम सुंदर शिक्षा सदन की प्राचार्या  निर्मला दीदी, मैत्रेयी किड्स के प्राचार्य एस डी मिश्र, देवस्थली विद्यापीठ के प्राचार्य पी. के.आर्य तथा गुरुकुल आवासीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ राजकुमार दुबे, वी.जी. पी. टी. के निदेशक मणिकांत पाठक एवम विकास विश्वास तथा ए. एस.कॉलेज के प्राध्यापक डॉ राजेश राज भी उपस्थित थे। शिविर में कई प्रदेश, रांची, जमशेदपुर, पाकुड़, झाझा और भी अन्य प्रांतों से लोगों ने हिस्सा लिया है जिसमें युवा वर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग उपस्थित रहेंगे।

bablusah00004

Sep 12 2024, 07:04

देवघर- के विधानसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन के सभी पार्टी देवघर विधानसभा मैं अपने-अपने प्रत्याशी का दावा ठोक रही है।
देवघर: आज के समाचार पत्रों में छपी खबर पर देवघर राजद मीडिया प्रभारी प्रमोद यादव ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि जो बीते कल झामुमो द्वारा जिला कमेटी की ओर से आगामी विधानसभा चुनाव स्तरीय बैठक किया गया और कार्यकर्ताओं द्वारा एक षड्यंत्र के तहत बोलवाकर देवघर विधानसभा में  अपना उम्मीदवार देने की बातें कहीं और jmm अपने प्रत्याशि के नाम का उल्लेख किया यह गठबंधन धर्म और नियम  खिलाफ है इंडिया गठबंधन के तहत कौन सीट किस पार्टी ओर कौन उम्मीदवार होगा यह शीर्ष नेतृत्व करेगा न की जिला अध्यक्ष,जिला कमेटी के सदस्य और  पार्टी कार्यकर्त्ता लोग l देवघर विधानसभा सीट पर आरजेडी चुनाव लड़ा और सेकंड पोजीशन पर रहा और लगभग 94000 वोट लाकर बहुत कम अंतर से चुनाव हार  गई इसलिए इस विधानसभा से पहला हक व अधिकार आरजेडी का बनता है और इस विधानसभा में राजद का जनाआधार अधिक है इसलिए हम लोग चुनाव लड़ेंगे भी और जीतेंगे भी उन्होंने कहा।