देवघर-ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत सेवा पखवाड़ा के अवसर पर भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन ।
देवघर:
रक्त अधिकोष में रक्त की कमी को देखते हुए इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी द्वारा सुरु किए गए बहुआयामी मुहिम ब्लड डोनेशन ऑन व्हील्स के तहत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री एवं विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा युवा मोर्चा जिला देवघर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन टावर चौक देवघर स्थित पुराना सदर अस्पताल परिसर में किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम की शुरुवात देवघर के विधायक नारायण दास, पूर्व मंत्री झारखंड सरकार राज पलिवार, भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे, भाजपा जिला महामंत्री संतोष उपाध्याय, रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल, वाइस चेयरमैन पीयूष जायसवाल, कार्यकारिणी सदस्य मयंक राय, देवनंदन झा,रीता चौरसिया, विजय प्रताप सनातन द्वारा सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलन एवं भारत माता के तस्वीर पुष्पार्चन कर किया गया। मौके पर भाजयुमो जिला अध्यक्ष आशीष दुबे ने बताया की 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन पूरे देशभर में भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारी अपने अंदाज में मना रहे हैं इस पुनीत अवसर पर भाजयुमो की ओर से पीएम मोदी के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन कराया गया जिसमे सभी लोगों ने बढ़चढकर हिस्सा लिया, रक्तदान दुनिया का सबसे बड़ा दान है. इससे इंसान के जिंदगी को बचाया जाता है। समाज के लोगों को इस मुहिम मे अवश्य शामिल होना चाहिए। वहीं स्थानीय विधायक नारायण दास ने बताया की “इस देश को लगातार मजबूत स्थिति में पहुंचाने वाले नरेंद्र मोदी की धार पूरी दुनिया देख रही है, आज उनका जन्मदिन है और आज से सौ साल पहले जब स्वामी विवेकानंद दुनिया के कई देशों में गए तो वह ज्ञान का सागर लेकर गए। आज जब पीएम मोदी दुनिया के देशों में जा रहे हैं तो वह भारत के 2000 साल पहले के गौरवशाली इतिहास को लौटाने का काम कर रहे हैं। आज रूस और यूक्रेन की लड़ाई में अमेरिका और इंग्लैंड को नहीं खोजा जा रहा है। वहां, भारत और पीएम मोदी को खोजा जा रहा है और ऐसे मां भारती के सपूत हमारे प्रधानमंत्री जी के जन्मदिन के पुनीत अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में मैने भी हमारे सम्मानित नेता हेतु अपना रक्तदान किया और उनको अपनी शुभकामनाएं देने का अवसर प्राप्त हुआ। वहीं झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह मधुपुर के पूर्व विधायक राज पलिवार ने कहा की पूरी दुनिया में भारत का डंका अगर बजाने वाला कोई है तो वह प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी हैं। पीएम मोदी ही दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का नेतृत्व कर रहे हैं। वह एक ऐसे व्यक्ति हैं जो अपनी भारत माता के सम्मान के लिए पूरी दुनिया में काम कर रहे हैं जैसा की हम सभी जानते हैं 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 74वां जन्मदिन मनाया जा रहा है जिससे उनकी दशकों की सार्वजनिक सेवा में एक और शानदार साल जुड़ जाएगा। पीएम मोदी का जन्मदिन किसी भी अन्य कार्य दिवस की तरह ही है,। लेकिन यह ‘सेवा पर्व’ मनाने का अवसर भी है, जो एक पखवाड़ा उत्सव है, जिसे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) हर साल नागरिक कल्याण और मानवता को ध्यान में रखकर निस्वार्थ सेवा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को प्रदर्शित करने के लिए आयोजित करती है और जैसा की हम सभी जानते हैं सभी दानों में श्रेष्ठ है रक्तदान और आज देवघर में भाजयुमो द्वारा रक्तदान शिविर जैसे पुनीत कार्यक्रम आयोजित कर मोदी जी का जन्मदिन मनाया जा रहा है जिसमे मुझे भी अपने जननेता के सम्मान में एक छोटा सा योगदान देते हुए रक्तदान करने का अवसर प्राप्त हुआ और आप सभी लोगों से मेरा आग्रह है नियमित रक्तदान अवश्य करें... वहीं रेडक्रॉस चेयरमैन जितेश राजपाल ने कहा की हमारे देश के आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन हम सभी देशवासियों हेतु किसी उत्सव से काम नहीं है और इस अवसर पर रक्तदान शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित कर उनके जन्मदिन पर बधाई देना सबसे उत्तम कार्यक्रम है, इसे हेतु मेरी ओर से पूरी भाजयुमो टीम एवं सभी रक्तदाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद और आभार व्यक्त करता हूं। ज्ञात हो आज के रक्तदान शिविर में कुल 17 लोगों ने रक्तदान किया जिनके नाम क्रमश: राज पलिवार(पूर्व मंत्री), नारायण दास(स्थानीय विधायक),राजीव रंजन, डॉ राजीव रंजन,रूपेश रंजन,नीतीश कुमार,संजय कुमार सिंह,राहुल कुमार,मनोज कुमार सिंह,आयुष कुमार,राहुल कुमार राय,विवेक बथवाल,अभय सिंह,चंदन कुमार,आदित्य कुमार तिवारी,देवासिश कुमार,मनीष कुमार हैं। आज के कार्यक्रम में उपरोक्त के अलावे मनोज मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष धनंजय खवाड़े, जिला मंत्री चंद्रशेखर खवाड़े, महिला मोर्चा अध्यक्ष रूपा केशरी,ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष सौरव सुमन यादव, भाजयुमो पूर्व जिलाध्यक्ष अतुल सिंह,सी एन दुबे, ओमकार राय, सुमन यादव, बलवीर राय, संजय गुप्ता, सुदामा यादव, सत्यम भईया, इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी के कार्यकारिणी सदस्य डॉ राजीव कुमार, आजीवन सदस्य डॉ चेतना भारती, ज्योति दास,सहित दर्जनों लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही।
Sep 20 2024, 18:08