sksingh988962

Sep 18 2024, 22:24

शिक्षक संकुल कोदई मासिक बैठक सितंबर प्राथमिक विद्यालय टाडी खरुआंव पर सम्पन्न
शिक्षक संकुल कोदई मासिक बैठक सितंबर प्राथमिक विद्यालय टाडी खरुआंव पर सम्पन्न

sksingh988962

Sep 17 2024, 11:57

केजरीवाल की जगह आतिशी दिल्ली की मुख्यमन्त्री होंगी।
केजरीवाल की जगह आतिशी दिल्ली की मुख्यमन्त्री होंगी।

sksingh988962

Sep 17 2024, 10:47

पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने अपनों जैसा किया अनाम नौकर का अंतिम श्राद्धकर्म

संजीव सिंह  बलिया।हर व्यक्ति की अंतिम इच्छा होती है कि मरने के बाद उसका क्रिया-कर्म विधि-विधान से हो। लेकिन एक ऐसे व्यक्ति की मृत्यु के बाद उसका क्रिया-कर्म पूरे विधि-विधान हुआ जो न बोल सकता था और न ही सुन सकता था। यह पुनीत कार्य किसी और ने नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश की विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने किया। पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी का पैतृक गांव सिकंदरपुर इलाके में गोसाईपुर है। करीब तीस वर्ष पहले घाघरा नदी के किनारे होते हुए एक गूंगा बालक किसी तरह से उनके गांव पहुंचा। रामगोविन्द चौधरी के परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने उस गूंगे बालक को अपने दरवाजे पर लाए। रामगोविन्द चौधरी ने गूंगे बालक को अपने यहां शरण दी। तब से वह बालक न सिर्फ नौकर बल्कि उनके परिवार का सदस्य बन कर रहने लगा। बीते दिनों बीमारी के कारण गूंगे नौकर का निधन हो गया। रामगोविन्द चौधरी ने अपने परिवार के सदस्य की तरह उसे कंधा दिया और उसका अंतिम संस्कार किया। मुखाग्नि उनके भाई पंचदेव चौधरी ने दी थी। सोमवार को उस गूंगे नौकर का श्राद्धकर्म था। जिसमें हजारों लोगों ने उसे श्रद्धांजलि दी। इस दौरान रामगोविन्द चौधरी व उनके परिवार के सदस्यों ने वैदिक परंपरा के अनुसार दान-पुण्य भी किया। हजारों लोगों ने प्रसाद भी ग्रहण किया। रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि वह मेरे परिवार के अन्य सदस्यों की ही तरह था। चूंकि वह बोलता और सुनता नहीं था, लिहाजा वह कहां से आया था हमें यह भी जानकारी नहीं थी। उसके निधन से हम काफी दुखी हैं। वह मेरे परिवार की धुरी बन गया था। इसीलिए पारिवारिक सदस्य की ही तरह हमलोग उसका क्रिया-कर्म कर रहे हैं।

sksingh988962

Sep 16 2024, 21:58

बाल-बाल बची इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया .आज इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में
बाल-बाल बची इटावा सदर विधायक सरिता भदौरिया .आज इटावा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने की होड़ में प्लेटफॉर्म से नीचे गिरी सदर विधायक सरिता भदौरिया। झंडी दिखाने के चक्कर मे जान ना चली जाय।

sksingh988962

Sep 15 2024, 10:07

बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित सहायक अध्यापक के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी नगरा से किया रिपोर्ट तलब

संजीव सिंह  बलिया।जन्मतिथि में हेराफेरी की शिकायत पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित सहायक अध्यापक के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी नगरा से रिपोर्ट तलब की है। बीएसए ने यह कार्रवाई प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने पर की है। जांच जारी है, रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई सम्भव है।
शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय चांड़ी पर तैनात सहायक अध्यापक गनेश यादव पर जन्मतिथि में हेराफेरी करने की शिकायत वर्ष 2023 में ही सरायचावट निवासी छेदीराम यादव ने सीएम पोर्टल पर किया था। कार्रवाई नहीं होने पर छेदीराम यादव ने छह सितंबर को एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई।  डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसए से रिपोर्ट मांगी थी।
शिकायती पत्र में आरोप है कि गनेश यादव प्राथमिक विद्यालय चाड़ी पर 29 अगस्त 2016 को नियुक्ति मिली थी। वर्ष 1994 में गनेश यादव ने हाईस्कूल में अपनी जन्मतिथि चार जुलाई 1978 बताया है, जो अभिलेखों में दर्ज भी है। वर्ष 2005 में वह नगरा के शहबान इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इसमें जन्मतिथि दो जुलाई 1988 दर्ज की है।शिकायती पत्र में आरोप है कि गनेश यादव प्राथमिक विद्यालय चाड़ी पर 29 अगस्त 2016 को नियुक्ति मिली थी। वर्ष 1994 में गनेश यादव ने हाईस्कूल में अपनी जन्मतिथि चार जुलाई 1978 बताया है, जो अभिलेखों में दर्ज भी है। वर्ष 2005 में वह नगरा के शहबान इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इसमें जन्मतिथि दो जुलाई 1988 दर्ज की है।

sksingh988962

Sep 14 2024, 13:19

(हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं) कवियत्री अनीता राज ने हिंदी दिवस पर कुछ यू कविता के माध्यम से हिंदी की महत्ता का किया गुणगान
संजीव सिंह बलिया। (हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं) माँ के गर्भ में , जब उत्सुकता हुई बोलने की तो , माँ के पेट में लात मारी , उफ़ की बजाय खुशी के मुस्कान होंठों पर थिरक आएं , वही से जन्मी है हिंदी ।।। पहली बार रोने की आवाज सुनकर , माँ मौत जैसे दर्द को मात मारी , स्नेहपूर्ण ममतामयी उर में वात्सल्य छलक आएं , वही से जन्मी है हिंदी ।।।। मेरी पहली किलकारी से चहक उठा , घर - आँगन की फुलवारी , बाबू जी के नेह स्पर्श बोल से अंतर्मन सहलाए, वही से जन्मी है हिंदी ।।।। ककहरा से लेकर गीत , कहानी , कविता , सभी विधाओं को सजाने में भागीदारी , लय सुर छंद ताल में सरिता कल कल नाद गाए , वही से जन्मी है हिंदी ।।।। जीवन - मरण , रीति - रिवाज संस्करण , सभी अनुष्ठानों में बढ़ चढ़ कर दावेदारी , सुख दुःख की छाँव में "अनीता" सुर में सुर गाए , वही से जन्मी है हिंदी ।।।। आइए हम हिंदी को नित नया विहान दे , हिंदी का करें अभिनंदन हिंदी से करें यारी ।। हर भाषाओं के शीर्ष पर रहें हमारी हिंदी ।। तब जीवित रहेगी हिंदी ।। हिंदी हमारी हिंदी ।।।।।।।।। (अनीता राज)

sksingh988962

Sep 13 2024, 22:46

एफ एल एन प्रशिक्षण के बकाया धनराशि की मांग को लेकर शिक्षको ने बी एस ए को सौंपा ज्ञापन
संजीव सिंह बलिया।नगरा:एफ एल एन प्रशिक्षण में लंच व नाश्ता की धनराशि खाते में ने आने से शिक्षकों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विगत वर्ष प्रशिक्षण में लंच व नाश्ते की धनराशि खाते में भेजने की मांग किया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा  रामप्रताप सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि विगत वर्ष एफ एल एन प्रशिक्षण की धनराशि विभागीय गलती से खाते में नहीं आयीं। जिसको लेकर शिक्षको में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि अगर विगत वर्ष के प्रशिक्षण का पैसा नहीं आया तो हम चल रहे प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे।बतादे कि इन दिनों ब्लाक संसाधन केंद्रों पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षा मित्रों को एफ एल एन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता दोपहर में भोजन कराया जाता था। लेकिन गत वर्ष लंच और नाश्ता की धनराशि उनके खाते में भेजने का निर्णय लिया गया था।जो विभागीय गलती के चलते खाते में  नहीं आ सका। प्रतिनिधि मंडल में मंत्री ओमप्रकाश, हेमंत यादव, अशोक कुमार सिंह, राहुल पांडेय,राजन आदि शिक्षक शामिल रहे।

sksingh988962

Sep 07 2024, 07:30

लखनऊ मेंशिक्षामित्रों के धरना-प्रदर्शन में लाखों-लाखों शिक्षामित्र की भीड़ उमड़ी
लखनऊ मेंशिक्षामित्रों के धरना-प्रदर्शन में लाखों-लाखों शिक्षामित्र की भीड़ उमड़ी

sksingh988962

Sep 06 2024, 19:45

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 53 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत बड़ी कार्रवाई
संजीव सिंह बलिया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 53 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई किया है। एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। बीएसए ने सम्बंधित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से सात कार्य दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि समयांतर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में विचार नहीं किया जायेगा।
बीएसए ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज लखनऊ द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगत्ति की अनुश्रवण किए जाने को लेकर निर्गत आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के 53 अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक अनुपस्थित मिले। यह कृत्य घोर लापरवाही का द्योतक है। कर्तव्य के प्रति उदासीनता का परिचायक है, जो अक्षम्य है। इन सभी के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई की गई है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक भी यह स्पष्ट करेंगे कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी ? सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में अवकाश रिफरेन्स नम्बर के साथ क्यों नहीं किया गया ? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। साथ ही ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहरताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

sksingh988962

Sep 04 2024, 19:47

लखनऊ में ऐतिहासिक होगा शिक्षा मित्रों का धरना-प्रदर्शन, तीज का त्यौहार लखनऊ में मनायेंगे महिला शिक्षामित्र

संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान में पांच सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन मैदान में जिले के शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे है। इसके लिए ब्लॉक वार सबकी जिम्मेदारी तय की गई है।और सबको लखनऊ में जाने की अपील की गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर पांच सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन होगा। जिसमें आजमगढ़ मंडल से बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार शिक्षा मित्र खाली हाथ नही लौटेंगे।इसके लिए चाहे जो कीमत चुकानी पड़े। मंडल संरक्षक सरल यादव व मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा मित्र अवसाद ग्रस्त में जी रहा है। किन्तु सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं। इस कमर तोड मंहगाई में बच्चों को पढ़ाना लिखाना तो दूर जीवन वसर कर पाना मुश्किल है। मंडल महामंत्री भरत यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में शिक्षा मित्रों के समस्याओं को दूर करने को कहा था। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा था किन्तु शिक्षा मित्रों के समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने कहा कि इस बार शिक्षा मित्र कमर कस कर तैयार है।आर पार लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने ने कहा कि सरकार को हमारे समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कि इस बार का धरना ऐतिहासिक होगा। लखनऊ की धरती पर शिक्षा मित्रों का जन सैलाब उमड़ेगा। उनके साथ उनके परिजन भी आ रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रांतीय नेतृत्व समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।मंडलीय निवेदनकर्ता के रूप मे मंडल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-सुविदया शाही, मंडलीय प्रवक्ता-श्यामनंदन नंदन मिश्र, मंडलीय मंत्री-प्रवीण राय,मंडलीय संगठन मंत्री-हरिकेश मौर्य,