भदोही में विभिन्न स्थानों पर किया गया भगवान विश्वकर्मा की पूजा
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले के विभिन्न नगरों व बाजारों स्थित प्रतिष्ठानों में भगवान विश्वकर्मा की विधि विधान से पूजन अर्चन किया गया । जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण विश्वकर्मा पूजन पर आयोजित होने वाले संस्कृत कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया।
आज भगवान विश्वकर्मा के पूजन अवसर पर जिले के ज्ञानपुर भदोही दुर्गागंज, सुरियावा ,गोपीगंज समेत ग्रामीण इलाकों में भी विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच प्रतिष्ठानों में पूजन किया गया। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष कीर्तन व संस्कृति कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया। बीती रात तेज हवा के साथ शुरू हुई बारिश मंगलवार को पूरे दिन होती रही।
जिसके कारण जगह-जगह आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम व भजन संध्या कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा। ज्ञानपुर पावर हाउस में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी भगवान विश्वकर्मा का पूजन कर विश्व शांति की कामना किया। पूजन के बाद प्रतिष्ठान संचालकों द्वारा लोगों में प्रसाद वितरण किया गया।
Sep 18 2024, 17:05