जगत-जननी माँ आदिशक्ति ने ही इस जगत को रचाया-बसाया : राजेश तिवारी
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज।जगत-जननी माँ आदिशक्ति ने ही इस जगत को रचाया-बसाया है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने विजयपुर धाम मिजार्पुर में बड़ी माता आदिशक्ति के दर्शनोंपरान्त अपने साथ स्थित सभी प्रियजनों से कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री अपने प्रियजनों के साथ विजयपुर धाम पधारे थे एवं छोटी माता दुलारों एवं बड़ी माता आदिशक्ति के विधवत दर्शन-पूजन करने के उपरान्त माँ आदिशक्ति के महिमा का वर्णन किया।
जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विजयपुर धाम की महत्ता यह है कि सर्वप्रथम छोटी माता दुलारों के दर्शनोंपरान्त ही बड़ी माता आदिशक्ति का दर्शन किया जाता है।तभी इस दैविक-स्थल की परिक्रमा पूर्ण होती है और इक्षित मनोकामना का फल प्राप्त होता है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा जब वे छोटी माता दुलारों का दर्शन करने जा रहे थे तो सड़क मार्ग पूर्णरुप से ऊबड़-खाबड़ एवं ध्वस्तीकरण के रुप में दिखा जिसके मरम्मतीकरण हेतु सम्बन्धित मंत्री तक बात पहुँचाने को कही और साथ में यह भी कहा कि इस धाम के सौंदर्यीकरण एवं विकास हेतु वे इस बात कोा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या तक स्थानीय वरिष्ठ नेताओं द्वारा पहुँचायेंगे ताकि इस धाम का विकास विंध्याचल धाम जैसा बन सके क्योंकि विजयपुर धाम भी प्राचीन स्थलों में से एक महत्वपूर्ण धाम है जो तीन ओर पहाड़ों से एवं एक ओर कर्णावती नदी से घिरा हुआ है।
जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि माँ जगत का हर समय कल्याण करती रहती हैं एवं दुष्टों-असुरों का संहार अपने न्याय रुपी तलवार से करती रहती है।इस व्यक्तव्य पर जिला मंत्री ने एक स्वरचित कवित्य में कहा कि-जगत-जननी माँ जगदम्बे की न्याय रुपी तलवार है,जो सदा-सर्वदा दुष्टों-असुरों का करती संहार है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० रामशिरोमणि तिवारी ने कहा कि जिला मंत्री ने माँ आदिशक्ति के महिमा का बखान बहुत ही बखूबी से किया है।वास्तव में माँ आदिशक्ति हर समय इस जगत का कल्याण करती रहती हैं और जिला मंत्री द्वारा इस स्थान पर उठाए गए सौंदर्यीकरण एवं चहुँमुखी विकास हेतु इन बातों को मुख्यमंत्री एवं उप-मुख्यमंत्री तक मैं पहुँचाने का भरपूर प्रयास करुँगा।
इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा जिला मंत्री हमेशा ही मातृभक्ति में लीन रहते हैं और माँ आदिशक्ति की कृपा से ही सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहते हैं हमसब इस स्थल को स्वर्ग बनाने हेतु जहाँ तक हो सकेगा भरपूर प्रयास करेगें।इस मातृ-दर्शन के अवसर पर महान मातृभक्त हरिश्चंद्र तिवारी,शिक्षाविद जोखू लाल पटेल,शिक्षाविद राम प्रसाद पटेल एवं रवि कुमार सहित आस-पास बहुतायत लोग मौजूद रहे।
Sep 17 2024, 19:22