कोआॅपरेटिव बैंक शंकरगढ़ के खिलाफ घूसखोरी को लेकर भाकियू (भानु) जिला अध्यक्ष ने किया धरना प्रदर्शन
विश्वनाथ प्रताप सिंह
प्रयागराज । भारतीय किसान यूनियन (भानु) के द्वारा प्रयागराज जिला कोआपरेटिव बैंक शंकरगढ़ के सचिव व मैनेजर द्वारा केसीसी के नाम पर किसानों से घूस लेने के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने बैंक मैनेजर और सचिव के ऊपर कार्यवाही कराने के लिए शंकरगढ़ बैंक पर किया धरना प्रदर्शन। जिसमें जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह ने जब सुना कि किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है और केसीसी करने के लिए 6000 रुपए घूस के रूप में लिया जा रहा है ।
तब उन्हें यह बात बर्दाश्त नहीं हुई और तत्काल अपने सभी पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए बताया कि सभी लोग शंकरगढ़ इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोआॅपरेटिव बैंक पर पहुंचे किसानों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्ष करना है किसानों के साथ हो रहे हैं अन्य को कत्तई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा किसानों के नेता जिला अध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी के साथ शंकरगढ़ बैंक पर पहुंचे पहुंचते ही बैंक के मैनेजर से बातचीत करने का प्रयास किया शंकरगढ़ बैंक मैनेजर बैंक छोड़कर पीछे के रास्ते से भाग निकला बैंक मैनेजर से मुलाकात तो नहीं हो पाई लेकिन बैंक के सचिव से मुलाकात हुई बैंक का सचिव हिल्ला हवाली देते हुए फरियादी किसान की किसी बात को मानने के लिए तैयार नहीं हुआ बराबर अपनी सफाई पेश करता रहा तत्पश्चात बैंक के अध्यक्ष शिव मोहन मौर्य तथा डीसीएफ अध्यक्ष अजय पांडेय मौके पर पहुंचे ।
उन्होंने बताया कि बैंक के कर्मचारीयों ने यदि गलत किया है तो उनके साथ कानूनी कार्रवाई की जाएगी किसी को बक्सा नहीं जाएगा इसी बात पर भारतीय किसान यूनियन भानु के जिला अध्यक्ष ने ज्ञापन देकर धरने को समाप्त किया और चेतावनी दिया कि जल्द से जल्द कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है तो हम आगे कुछ बड़ा करेंगे जिला प्रयागराज कोआॅपरेटिव बैंक के चेयरमैन किसानों के बीच पहुंचे और किसानों से वादा किया कि जांच कर मैनेजर और सचिव के खिलाफ उचित कार्यवाही की जाएगी धरने में शामिल मंडल अध्यक्ष राम बाबु सिंह बघेल, मण्डल प्रभारी (मंडल मीडिया प्रभारी ) प्रयागराज ठाकुर कृष्ण राज सिंह, जिलाध्यक्ष पंकज प्रताप सिंह, किसान क्रांति दल जिलाध्यक्ष दीपक तिवारी, ब्लाक अध्यक्ष महिला मोर्चा रूबी महिला को मोर्चा चाका ब्लाक अध्यक्ष आलिया ,जसरा ब्लाक अध्यक्ष सुधाकर सिंह, ब्लाक उपाध्यक्ष घनश्याम, मंडल मंत्री मुन्ना मिश्रा, व्यापार मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश पाठक तथा किसान यूनियन के सभी पदाधिकारी के साथ भारतीय किसान यूनियन भानू के कार्यकर्ता किसान मौजूद रहे ।
Sep 16 2024, 18:07