बहराइच: सीएचसी में मंडलायुक्त का छापा, कर्मचारियों में हड़कंप...कार्रवाई के दिए निर्देश
बहराइच। मंडलायुक्त ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पयागपुर का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत परखी। निरीक्षण में अधीक्षक डॉ. थानेदार जहां नदारद मिले, वहीं सीएचसी पर पिता की जगह पुत्र ड्यूटी करते पाया गया। देवी पाटन मंडल के मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील द्वारा रविवार देर रात में किये गये सीएचसी के औचक निरीक्षण से हड़कंप जैसी स्थित देखने को मिली। निरीक्षण में साफ सफाई न होने के साथ ही मरीजों को बाहर की दवायें लिखे जाने का मामला भी सामने आया, जिस पर मंडलायुक्त ने कार्रवाई के निर्देश दिये।

स्वास्थ्य चिकित्सा की सच्चाई जानने पहुंचे मंडलायुक्त को औचक निरीक्षण  में कई खामियां देखने को मिली। मंडल के सभी सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर व अन्य स्टाफ की उपस्थिति सुनिश्चित कराने के साथ ही मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मिले, इसी हकीकत को जानने रविवार की देर रात मंडलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील ने सीएचसी पयागपुर का औचक मुआयना किया, जहां उन्हें चिकित्सक द्वारा बाहर की दवाइयां लिखा जाना तैनात कर्मचारियों के स्थान पर अनाधिकृत व्यक्ति का काम करते मिलना, परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था न होना आदि अव्यवस्था देखने को मिली।


मंडलायुक्त को सीएचसी पर ड्यूटी चार्ट नही मिला, जिसे उन्होंने घोर लापरवाही की संज्ञा देते हुए अपर निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिये। मंडलायुक्त के निरीक्षण की सूचना पर उपजिलाधिकारी दिनेश कुमार भी सीएचसी पहुंचे।
अवैध संबंध में युवक की बांके से काटकर हत्या, पत्नी को किया अधमरा
बहराइच जनपद के उमरी गांव निवासी युवक को पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख पति ने आपा खो दिया। उसने बांके से काटकर प्रेमी की हत्या कर दी। जबकि पत्नी पर चाकू से हमला किया। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

कैसरगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अरई उमरी गांव निवासी गुड्डू (40) का प्रेम प्रसंग हरना हनौरा गांव निवासी महिला से चल रहा था। महिला के बुलाने पर रविवार रात 9.30 बजे के आसपास गुड्डू बाइक से अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा। कोतवाली क्षेत्र के हरना हनौरा गांव में गुड्डू को हलीम ने अपनी पत्नी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया। इस पर गुड्डू पर हलीम ने अपने भांजे की मदद से बांके से हमला कर हत्या कर दी। जबकि पत्नी पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किया। इसके बाद सभी फरार हो गए। आसपास के लोगों की सूचना पर पुलिस पहुंच गई।

आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने महिला सीएचसी पहुंचाया। यहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।  अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ने बताया कि अवैध संबंध में हत्या हुई है। उन्होंने बताया कि अपात्तिजनक हालत में देखने पर हमला किया है।


पत्नी ने पुलिस को दिया बयान
कैसरगंज सीएचसी में भर्ती महिला से पुलिस बयान लेने पहुंची। महिला का कहना है कि उसका पति शनिवार को दिल्ली से आया था। पति के कहने पर घर प्रेमी को बलाया। इसके बाद प्लान के तहत पति और भांजे ने लाठी, डंडे और बांके से हमला कर मार डाला।
CM योगी आज आएंगे बहराइच, भेड़ियों के हमले से पीड़ित लोगों का बांटेंगे दुख
बहराइच। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को 3:30 बजे हेलीकॉप्टर से सिसैया चूड़ामणि गांव पहुंचेंगे। इसके बाद वह भेड़िया के हमले में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री शाम को लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को जिले के महसी तहसील अंतर्गत सिसैया चूड़ामणि गांव में पहुंचेंगे। नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर ने बताया कि मुख्यमंत्री हेलीकॉप्टर से ढाई बजे गोरखपुर से रवाना होंगे। इसके बाद 3:30 बजे जिले के सिसैया चूड़ामणि गांव पहुंचेंगे।

यहां पर भेड़िए के हमले से प्रभावित परिवारों से मुलाकात करेंगे। हमले में घायल लोगों के परिजनों से मुलाकात कर मरहम लगाने का काम योगी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री 4:30 बजे लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है।
बहराइच: युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, जिला अस्पताल रेफर
बहराइच जनपद के सरैया गांव निवासी एक युवक पर दबंगों नित्य क्रिया को जाते समय फरसा और लाठी से हमला कर दिया। जिससे युवक का सिर फट गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

मटेरा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सरैया निवासी मदन लाल यादव (35) बृहस्पतिवार सुबह नित्य क्रिया के लिए जा रहे थे। तभी लालपुर निवासी दबंग शमीम अहमद और वसीम अहमद ने युवक पर लाठी डंडे से हमला किया। इसके बाद जान लेने की नियत से फरसा से वार कर दिया। युवक की चीख सुनने पर आसपास के लोग दौड़े तो हमलावर दबंग फरार हो गए।

घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गांव के लोगों का कहना है कि दोनों काफी सर्कस किस्म के हैं। आए दिन लोगों पर हमला कर परेशान करते हैं। इस मामले में थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। जांच के बाद केस दर्ज किया जायेगा।
बहराइच: फूड पॉइजनिंग से ही एक परिवार के आठ लोग हुए बीमार, जानें पूरा मामला
बहराइच जनपद के ग्राम पंचायत तपेसिपाह निवासी एक ग्रामीण के यहां गाय ने बच्चे का जन्म दिया। जिस पर दूध का अरुणि बनाया गया। उसका सेवन करने से सगे भाई और बहन समेत आठ फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जरवल रोड थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत तपेसिपाह के मजरा गुलाम पुरवा निवासी ननकऊ पुत्र राम आसरे के यहां गाय ने बुधवार सुबह बछड़े को जन्म दिया। जिस पर पहले दूध का लोगों ने अरुणी (फेंउसा) बना कर रख दिया। रात आठ बजे परिवार के लोगों ने खाना खाया। इसके बाद अरुणी सभी ने खाया। रात 12:00 से सभी को उल्टी और दस्त शुरू हो गई।

इस पर एंबुलेंस को सूचना दी गई। 108 एम्बुलेंस के ईएमटी अखिलेश पाल और पायलट मदन चंद्र ने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद में पहुंचाया। डॉक्टरों ने इलाज शुरू की। फूड पॉइजनिंग के चलते गांव निवासी ननकऊ (50) पुत्र राम आसरे, पोता रंजीत (12) पुत्र राजू, सुहानी (12) पुत्री राकेश कुमार, सत्यम (9) पुत्र राकेश,  शुभि (9) पुत्री राजू, संजीत कुमार (7) राजू और संजू देवी (35) पत्नी राजू समेत आठ लोग बीमार हुए हैं। सभी का इलाज चल रहा है। इलाज से हालत में सुधार है।
बहराइच- तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत, गांव में पसरा मातम
बहराइच जिले के सतीजोर गांव में स्थित तालाब में डूबकर चार बालिकाओं की मौत हो गई। इससे हड़कंप मच गया। सभी के शव तालाब से बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस शव पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी में लगी है। मामला नवाबगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सतीजोर का है।

इलाके में स्थित तालाब में बेली फल लगा हुआ है। जिसे तोड़ने के लिए मंगलवार सुबह 10 बजे गांव निवासी महक (14) कालीन खान गई तो महक तालाब में डूबने लगी। इसी दौरान महक को बचाने के लिए सामिया (10) पुत्री इशरत, साइबा (10) पुत्री मेराज और सरिकुल खातून (13) मकबूल खां भी डूब गई। तालाब में डूबने से तीन बालिकाओं की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक बालिका को ग्राम प्रधान और अन्य की मदद से अस्पताल लाया गया। लेकिन उसकी भी अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई।
बहराइच फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं...

चार बालिकाओं की तालाब में डूबकर मौत होने से इलाके में सनसनी फैल गई है। एक ही गांव में चार मौत से पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार के लोग रो रहे हैं। एसडीएम अश्विनी कुमार पांडेय और थानाध्यक्ष शीला यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

फल तोड़ने गई थीं पांच बालिकाएं
"गांव में स्थित तालाब में पांच बालिकाएं फल तोड़ने गई थीं एक बालिका दूर ही खड़ी थी। चार बालिकाओं की मौत हुई है। एक बालिका दूर खड़ी होने से सुरक्षित बच गई है।"

-  शीला यादव थानाध्यक्ष
बहराइच में पकड़ा गया एक और भेड़िया
बहराइच जिले में आम लोगों के लिए आतंक का पर्याय बने एक और भेड़िया वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गया। उसे रेंज कार्यालय लाया गया है। एक और भेड़िया के पकड़े जाने से वन विभाग के साथ गांव के लोगों ने राहत की सांस ली है।

महसी तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिसैया चूड़ामणि गांव में वन विभाग ने भेड़िया को पकड़ने के लिए पिंजरा और जाल लगाया था। मंगलवार सुबह छह बजे के बाद एक भेड़िया पहले जाल में फंस गया। इसके बाद वह पिंजरे में कैद हो गया। उसे वनकर्मियों ने कब्जे में लिया। इसके बाद रेंज कार्यालय लेकर आए। डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि एक भेड़िया पिंजरे में कैद हुआ है। उसे रेंज कार्यालय लाया जा रहा है। डिप्टी रेंजर दीपक सिंह ने बताया कि भेड़िया मादा है। उसकी उम्र पांच वर्ष के आसपास है।

अब तक पकड़े गए पांच भेड़िया

वन दरोगा अमित कुमार वर्मा ने बताया कि चार भेड़िया पहले ही पकड़े जा चुके हैं। मंगलवार सुबह पकड़े गए भेड़िया को मिलाकर कुल पांच पकड़े गए हैं। इनमें एक भेड़िये की मौत हो चुकी है।
बहराइच: मंगेश यादव एनकाउंटर की हो उच्च स्तरीय जांच, सपा लोहिया वाहिनी ने छह सूत्रीय मांगों को लेकर दिया धरना
बहराइच। समाजवादी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा। समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष नंदेश्वर नंद यादव की अगुवाई में सोमवार को कार्यकर्ता काफी संख्या में एकत्रित हुए। सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।

जिलाध्यक्ष ने छात्रसंघ चुनाव बहाल करने, पिछड़े और दलित छात्रों को शिक्षण संस्थानों में आरक्षण तथा छात्रवृति देने की मांग की। भेड़िए के हमले में मृत लोगों को 20 लाख रूपये मुआवजा देने, शिक्षा का बजारीकरण रोकने और सामान्य शिक्षा नीति को लागू करने की मांग की।

सपाइयों ने मंगेश यादव एनकाउंटर की उच्च स्तरीय जांच की मांग की। साथ ही दोषियों को सजा देने की मांग की। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट शालिनी प्रभाकर को सौंपा। इस दौरान काफी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यूपिकान संस्था द्वारा किया गया भव्य कार्यक्रम का शुभारंभ


महेश चंद्र गुप्ता
श्रावस्ती। आज दिनांक 7.9.2024 को गणेश चतुर्थी के पावन शुअवसर पर जनपद श्रावस्ती में यूपिकान लखनऊ द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ कराया गया जिसमें कार्यक्रम का उद्घाटन उपायुक्त उद्योग श्रावस्ती द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया व सभी को गणेश महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया और विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद योजना से होने वाले विभिन्न लाभों के बारे में तथा रोजगार को बढ़ावा देने वाली अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई इस मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक कौशल प्रशिक्षक व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
बहराइच: कक्षा नौ की छात्रा रहस्यमय हालत में लापता, केस दर्ज
बहराइच शहर के कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी कक्षा नौ की छात्रा बुधवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली। लेकिन वह न स्कूल गई और न ही लौटकर वापस घर आई। पिता ने छात्रा के गायब होने का केस दर्ज कराया है। कोतवाली नगर के मोहल्ला नाजिरपुरा निवासी अशरा (14) मोहल्ले में स्थित अब्दुल कादिर स्कूल में कक्षा नौ की छात्रा है।
बुधवार सुबह आठ बजे स्कूल के लिए निकली थी। इसके बाद कुछ पता नहीं चला। चाचा मोइनुद्दीन ने बताया कि स्कूल जाकर पता किया तो छात्रा स्कूल भी नहीं पहुंची। लेकिन देर शाम तक छात्रा घर भी नहीं पहुंची। इस पर परिवार के लोगों ने कोतवाली में पहुंचकर अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज कराया।

पुलिस ने रात में मौके पर जाकर लोगों के बयान दर्ज किया। हालांकि 24 घंटे बीतने के बाद भी छात्रा का कुछ पता नहीं चल सका है। कोतवाल मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि केस दर्ज कर छात्रा की तलाश की जा रही है।