बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित सहायक अध्यापक के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी नगरा से किया रिपोर्ट तलब

संजीव सिंह  बलिया।जन्मतिथि में हेराफेरी की शिकायत पर बीएसए मनीष कुमार सिंह ने सम्बंधित सहायक अध्यापक के वेतन पर रोक लगाने के साथ ही खंड शिक्षा अधिकारी नगरा से रिपोर्ट तलब की है। बीएसए ने यह कार्रवाई प्रथम दृष्टया शिकायत की पुष्टि होने पर की है। जांच जारी है, रिपोर्ट मिलने के बाद विभागीय कार्रवाई सम्भव है।
शिक्षा क्षेत्र नगरा के प्राथमिक विद्यालय चांड़ी पर तैनात सहायक अध्यापक गनेश यादव पर जन्मतिथि में हेराफेरी करने की शिकायत वर्ष 2023 में ही सरायचावट निवासी छेदीराम यादव ने सीएम पोर्टल पर किया था। कार्रवाई नहीं होने पर छेदीराम यादव ने छह सितंबर को एक बार फिर शिकायत दर्ज कराई।  डीएम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बीएसए से रिपोर्ट मांगी थी।
शिकायती पत्र में आरोप है कि गनेश यादव प्राथमिक विद्यालय चाड़ी पर 29 अगस्त 2016 को नियुक्ति मिली थी। वर्ष 1994 में गनेश यादव ने हाईस्कूल में अपनी जन्मतिथि चार जुलाई 1978 बताया है, जो अभिलेखों में दर्ज भी है। वर्ष 2005 में वह नगरा के शहबान इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इसमें जन्मतिथि दो जुलाई 1988 दर्ज की है।शिकायती पत्र में आरोप है कि गनेश यादव प्राथमिक विद्यालय चाड़ी पर 29 अगस्त 2016 को नियुक्ति मिली थी। वर्ष 1994 में गनेश यादव ने हाईस्कूल में अपनी जन्मतिथि चार जुलाई 1978 बताया है, जो अभिलेखों में दर्ज भी है। वर्ष 2005 में वह नगरा के शहबान इंटर कालेज से हाईस्कूल की परीक्षा प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण की है। इसमें जन्मतिथि दो जुलाई 1988 दर्ज की है।
(हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं) कवियत्री अनीता राज ने हिंदी दिवस पर कुछ यू कविता के माध्यम से हिंदी की महत्ता का किया गुणगान
संजीव सिंह बलिया। (हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं) माँ के गर्भ में , जब उत्सुकता हुई बोलने की तो , माँ के पेट में लात मारी , उफ़ की बजाय खुशी के मुस्कान होंठों पर थिरक आएं , वही से जन्मी है हिंदी ।।। पहली बार रोने की आवाज सुनकर , माँ मौत जैसे दर्द को मात मारी , स्नेहपूर्ण ममतामयी उर में वात्सल्य छलक आएं , वही से जन्मी है हिंदी ।।।। मेरी पहली किलकारी से चहक उठा , घर - आँगन की फुलवारी , बाबू जी के नेह स्पर्श बोल से अंतर्मन सहलाए, वही से जन्मी है हिंदी ।।।। ककहरा से लेकर गीत , कहानी , कविता , सभी विधाओं को सजाने में भागीदारी , लय सुर छंद ताल में सरिता कल कल नाद गाए , वही से जन्मी है हिंदी ।।।। जीवन - मरण , रीति - रिवाज संस्करण , सभी अनुष्ठानों में बढ़ चढ़ कर दावेदारी , सुख दुःख की छाँव में "अनीता" सुर में सुर गाए , वही से जन्मी है हिंदी ।।।। आइए हम हिंदी को नित नया विहान दे , हिंदी का करें अभिनंदन हिंदी से करें यारी ।। हर भाषाओं के शीर्ष पर रहें हमारी हिंदी ।। तब जीवित रहेगी हिंदी ।। हिंदी हमारी हिंदी ।।।।।।।।। (अनीता राज)
एफ एल एन प्रशिक्षण के बकाया धनराशि की मांग को लेकर शिक्षको ने बी एस ए को सौंपा ज्ञापन
संजीव सिंह बलिया।नगरा:एफ एल एन प्रशिक्षण में लंच व नाश्ता की धनराशि खाते में ने आने से शिक्षकों में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। शिक्षकों ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर विगत वर्ष प्रशिक्षण में लंच व नाश्ते की धनराशि खाते में भेजने की मांग किया है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई नगरा के अध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के नाम खण्ड शिक्षा अधिकारी नगरा  रामप्रताप सिंह से मिलकर ज्ञापन सौंपा। आरोप लगाया कि विगत वर्ष एफ एल एन प्रशिक्षण की धनराशि विभागीय गलती से खाते में नहीं आयीं। जिसको लेकर शिक्षको में रोष एवं असंतोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मंडल ने चेतावनी दी कि अगर विगत वर्ष के प्रशिक्षण का पैसा नहीं आया तो हम चल रहे प्रशिक्षण का बहिष्कार करेंगे।बतादे कि इन दिनों ब्लाक संसाधन केंद्रों पर परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षा मित्रों को एफ एल एन के तहत चार दिवसीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। पहले प्रशिक्षण के दौरान नाश्ता दोपहर में भोजन कराया जाता था। लेकिन गत वर्ष लंच और नाश्ता की धनराशि उनके खाते में भेजने का निर्णय लिया गया था।जो विभागीय गलती के चलते खाते में  नहीं आ सका। प्रतिनिधि मंडल में मंत्री ओमप्रकाश, हेमंत यादव, अशोक कुमार सिंह, राहुल पांडेय,राजन आदि शिक्षक शामिल रहे।
लखनऊ मेंशिक्षामित्रों के धरना-प्रदर्शन में लाखों-लाखों शिक्षामित्र की भीड़ उमड़ी
लखनऊ मेंशिक्षामित्रों के धरना-प्रदर्शन में लाखों-लाखों शिक्षामित्र की भीड़ उमड़ी

बलिया बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 53 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत बड़ी कार्रवाई
संजीव सिंह बलिया।बीएसए मनीष कुमार सिंह ने 53 शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई किया है। एक साथ इतनी बड़ी कार्रवाई से विभागीय गलियारे में हड़कम्प मच गया है। बीएसए ने सम्बंधित शिक्षक, शिक्षामित्र व अनुदेशकों से सात कार्य दिवस के भीतर अपना स्पष्टीकरण सुसंगत साक्ष्यों सहित अपने खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। कहा है कि समयांतर्गत व संतोषजनक स्पष्टीकरण न होने की दशा में विचार नहीं किया जायेगा।
बीएसए ने बताया कि महानिदेशक, स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक कार्यालय समग्र शिक्षा विद्याभवन निशातगंज लखनऊ द्वारा विद्यालयों के नियमित निरीक्षण एवं कार्यक्रमों की प्रगत्ति की अनुश्रवण किए जाने को लेकर निर्गत आदेश के अनुपालन में खण्ड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयक, जनपद एवं ब्लाक स्तरीय टास्क फोर्स के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल के माध्यम से परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान बिना किसी सूचना के 53 अध्यापक, शिक्षामित्र तथा अनुदेशक अनुपस्थित मिले। यह कृत्य घोर लापरवाही का द्योतक है। कर्तव्य के प्रति उदासीनता का परिचायक है, जो अक्षम्य है। इन सभी के खिलाफ नो वर्क नो पे के तहत कार्रवाई की गई है। बीएसए मनीष कुमार सिंह ने बताया कि सम्बन्धित प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक भी यह स्पष्ट करेंगे कि विद्यालय में बार-बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिकों के सम्बन्ध में उनके द्वारा पूर्व में क्या कार्यवाही की गयी ? सम्बन्धित कार्मिक यदि उक्त दिवस पर मानव सम्पदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन स्वीकृत अवकाश पर थे तो इस सूचना का अंकन विद्यालय रजिस्टर में अवकाश रिफरेन्स नम्बर के साथ क्यों नहीं किया गया ? अन्यथा की स्थिति में अधीनस्थ पर प्रभावी पर्यवेक्षणीय नियंत्रण न रख पाने के दृष्टिगत उनका उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए अग्रिम कार्यवाही की जायेगी। बीएसए ने सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया है कि प्राविधानानुसार अनुपस्थिति तिथि का वेतन/मानदेय काटौती के सम्बन्ध में मानव सम्पदा के सर्विस बुक पर अनिवार्य रूप से अंकित करें। साथ ही ऐसे कार्मिक जो 03 या 03 से अधिक बार अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये है, उनके विरुद्ध कार्यवाही हेतु आख्या एक सप्ताह के भीतर अधोहरताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
लखनऊ में ऐतिहासिक होगा शिक्षा मित्रों का धरना-प्रदर्शन, तीज का त्यौहार लखनऊ में मनायेंगे महिला शिक्षामित्र

संजीव सिंह बलिया।उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के तत्वावधान में पांच सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन मैदान में जिले के शिक्षामित्र धरना प्रदर्शन में प्रतिभाग करने के लिए जा रहे है। इसके लिए ब्लॉक वार सबकी जिम्मेदारी तय की गई है।और सबको लखनऊ में जाने की अपील की गई है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के आजमगढ़ मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि मांगों को लेकर पांच सितंबर को लखनऊ के ईको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन होगा। जिसमें आजमगढ़ मंडल से बड़ी संख्या में शिक्षा मित्र प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि अबकी बार शिक्षा मित्र खाली हाथ नही लौटेंगे।इसके लिए चाहे जो कीमत चुकानी पड़े। मंडल संरक्षक सरल यादव व मंडल अध्यक्ष अनिल यादव ने संयुक्त रूप से कहा कि शिक्षा मित्र अवसाद ग्रस्त में जी रहा है। किन्तु सरकार हमारी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहीं हैं। इस कमर तोड मंहगाई में बच्चों को पढ़ाना लिखाना तो दूर जीवन वसर कर पाना मुश्किल है। मंडल महामंत्री भरत यादव ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में शिक्षा मित्रों के समस्याओं को दूर करने को कहा था। मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने कहा था किन्तु शिक्षा मित्रों के समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। मंडल कोषाध्यक्ष दिलीप प्रसाद ने कहा कि इस बार शिक्षा मित्र कमर कस कर तैयार है।आर पार लड़ाई के मूड में हैं। उन्होंने ने कहा कि सरकार को हमारे समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार करना चाहिए। प्रांतीय संगठन मंत्री कृष्ण मोहन उपाध्याय ने कि इस बार का धरना ऐतिहासिक होगा। लखनऊ की धरती पर शिक्षा मित्रों का जन सैलाब उमड़ेगा। उनके साथ उनके परिजन भी आ रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि प्रांतीय नेतृत्व समस्याओं के समाधान तक संघर्ष जारी रहेगा।मंडलीय निवेदनकर्ता के रूप मे मंडल महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष-सुविदया शाही, मंडलीय प्रवक्ता-श्यामनंदन नंदन मिश्र, मंडलीय मंत्री-प्रवीण राय,मंडलीय संगठन मंत्री-हरिकेश मौर्य,
शिक्षामित्रों ने भरी हुँकार 5 सितंबर को लखनऊ में होगा निर्णायक आंदोलन । संघर्ष से ही मिलेगी शिक्षामित्रों को सफलता वीरेन्द्र छौंकर
संजीवसिंह बलिया। आगरा:"हूजूम देखकर "रास्ता" नहीं बदलते हम, कातिल के डर से "तकाजा'' नहीं बदलते हम, हजारों जेल- ए- कदम का रास्ता खारों का जब चल पड़े हैं तो "इरादा" नहीं बदलते हम" शिक्षामित्रों ने भरी हुँकार 5 सितंबर को लखनऊ में होगा निर्णायक आंदोलन । संघर्ष से ही मिलेगी शिक्षामित्रों को सफलता वीरेन्द्र छौंकर । आज दिनाँक 3 /9/2024 को उत्तर प्रदेश प्राथमिक संघ फतेहाबाद की बैठक का आयोजन बीआरसी केंद्र पर किया गया । बैठक में उपस्थित शिक्षामित्रों को प्रेरित करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह छौंकर ने कहा 5 सोतम्बर को राजधानी लखनऊ में बहुत ही निर्णायक आंदोलन होने जा रहा है जो शिक्षामित्रों की दिशा व दशा तय करेगा सभी शिक्षामित्र शत् प्रतिशत उपस्थित दर्ज कराकर अपने हक,हकूक की आवाज को बुलंद करने का काम करें। बैठक को जिलाकोषाध्यक्ष रामनिवास चाहर,जिला संगठन मंत्री,सुधीश शर्मा,जिलाउपाध्यक्ष अनिल यादव,ब्लॉक अध्यक्ष राजभान सिंह गुर्जर,जय सिंह चौधरी, भूरी सिंह सोलंकी,राजेन्द्र सिंह वर्मा,ने मुख्य रूप से सम्बोधित किया तथा बैठक में रामस्वरूप जादौन,रामनरेश तौमर,लाल बहादुर कुशवाह राजीव गुर्जर,बिमलेश कुमार, हरि सिसौदिया, संजय धाकरे, नीटू खान,सतेन्द्र सिंह,रेनू शर्मा,रश्मि गुप्ता, ललता कुशवाह,सुमन यादव मालती तिवारी सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षामित्र साथी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
बलिया जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक कर दिये निर्देश


संजीव सिंह  बलिया।जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। जिन योजनाओं में प्रगति खराब मिली, सुधार लाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने विशेष निर्देश देते हुए कहा, यह सुनिश्चित कराया जाए कि ओपीडी के समय सभी डॉक्टर समय से अपने कक्ष में बैठकर मरीजों को देखें।

ओपीडी के समय अगर प्राइवेट प्रैक्टिस करते हुए कोई मिला तो सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी। क्लीनिक को भी सीज कर दिया जाएगा। जिला अस्पताल में दूर दराज से मरीज आते हैं और उनको सुविधा हुई तो इसे गंभीरता से लिया जाएगा। सीएससी पीएचसी पर भी सभी प्रभारी चिकित्साधिकारी यह सुनिश्चित करें कि ब्लॉक लेवल पर डाक्टर या स्टाफ अपने ड्यूटी समय पर मौजूद रहे। अन्यथा जवाबदेही प्रभारी चिकित्साधिकारी की ही तय होगी। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अस्पताल पर स्ट्रेचर व अन्य जरूरी सामान उपलब्ध रहे। मरीजों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए।आयुष्मान भारत के तहत गोल्डन कार्ड बनने में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर नाराजगी जताई। कहा कि ज़िला कार्यक्रम समन्वयक डा चंद्रशेखर की संविदा सेवा का नवीनीकरण तब तक नहीं किया जाए, जब तक प्रगति में अपेक्षित सुधार ना हो जाए। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ बीपी द्विवेदी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।
5 सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा मित्रों ने महत्वपूर्ण बैठक कर बनाई  रणनीति
संजीव सिंह  बलिया।सिद्धार्थनगर:5सितंबर को लखनऊ में धरना प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा मित्रों ने महत्वपूर्ण बैठक कर बनाई  रणनीति आज दिनांक 30 अगस्त 2024 को पूर्व निर्धारित समयनुसार 4 : बजे उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की ब्लाक इकाई खेसरहा की महत्वपूर्ण बैठक पूर्व सूचना के आधार पर दिन- शुक्रवार को ब्लाक संसाधन केंद्र खेसरहा पर संपन्न हुआ । सर्वप्रथम बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष इंद्रजीत यादव ने कहा कि आगामी 5 सितंबर को लखनऊ के इको गार्डन में विशाल धरना प्रदर्शन का आयोजन उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र के प्रदेशाध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला  के नेतृत्व में  होने जा रहा है ।तथा संगठन की ओर से प्रमुख मांग स्थायीकरण होने तक हमे सामान कार्य, सामान वेतन लागू किया जाए। जिलाध्यक्ष ने कहा कि इस महंगाई के दौर में 10 हजार मानदेय पर कार्य कर रहे* शिक्षामित्रों के समक्ष तमाम कठिनाइयां उत्पन्न हो रही हैं विद्यालय में शिक्षकों की भांति कार्य करने के बाद भी अल्प मानदेय दिया जा रहा हैं सामान कार्य, सामान वेतन समेत ईएल,सीएल,चिकित्सा अवकाश,प्रसूता अवकाश नहीं दिया जा रहा है, लंबे समय पर अवकाश लेने पर मानदेय में कटौती की जा रही है उन्होंने कहा कि यदि इस संघर्ष के दौरान अपेक्षित सुविधाओं सहित आर्थिक मजबूती के लिए सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता तो सफलता के लिए आगामी 5 सितंबर को लखनऊ में ऐतिहासिक संघर्ष करने का काम किया जाएगा। जिला संरक्षक / ब्लाक अध्यक्ष  श्याम नारायण त्रिपाठी  ने कहा कि हम सब एक जुट होकर लखनऊ के धरने के लिए जिले से भारी संख्या में प्रतिभाग करें ,सरकार को समय रहते हुए हमारी जायज मांगों को शीघ्र पूरा करे,तभी सबका साथ सबका विकास के नारे पर सफल होगा एवं इस महंगाई के दौर में शिक्षा मित्र को मात्र 10 हजार रुपये में जीविकोपार्जन नही हो पा रहा है, इस स्थिति में सरकार को चाहिए कि समय रहते हुए तत्काल प्रभाव समान कार्य समान वेतन देना चाहिए !! हम सबके वारिष्ठ साथी एवं स्वः लीलावती चौधरी  के पति संकटा चौधरी
ने कहा कि जब तक सरकार समान कार्य समान वेतन देने का राजज्ञा जारी नही कर देगी तब- तक प्रदेश का शिक्षा मित्र धरना स्थल से हटेगा नही चाहे जो भी कुछ हो जाए हम लोग इस बार हम लोग किसी भी कीमत पर विना आदेश लिए हटेंगें नही एवं आप सभी एक- एक शिक्षा मित्र साथियों से सम्पर्क करके लखनऊ चलने की तैयारी शुरू कर दे और उन्होने यह भी कहा कि आज भले ही हमारी धर्म पत्नी स्वः लीलावती  इस दुनिया नही है लेकिन हम शिक्षा मित्र परिवार के लिए हमेशा हर संघर्ष के मोड़ पर एक अभिभावक के रूप में तन मन धन से हमेशा सहयोग मिलेगा और इस संघर्ष में तुरंत पांच सौ रुपये का आर्थिक सहयोग किया* कहा कि आप सबके आशीर्वाद से हम हर तरह से सम्पन्न है तथा विजय दिलाने में हमेशा सहायक रूप खडे होंगे !! इसी क्रम में ब्लाक महामंत्री खेसरहा के घनश्याम पांडेय ने कहा कि हमारा प्रयास होगा कि से शत प्रतिशत शिक्षा मित्र भाई- बहन आगामी 5 सितम्बर को लखनऊ के इको गार्डन में भारी संख्या में पहुंचे इस अवसर पर *ब्लाक कोषाध्यक्ष राम प्रकाश ने कहा कि खेसरहा ब्लाक से भारी संख्या में शिक्षा मित्र लखनऊ पहुंचेंगे !!तथा इस अहम बैठक में उपस्थित शिक्षा मित्रों ने एक स्वर कहा कि इस बार धरना प्रदर्शन को ऐतिहासिक होगा और कहा कि समय रहते हुए सरकार को हमारी मागें पूर्ण करें।

नागेन्द्र कुमार निषाद
जिला मीडिया प्रभारी
विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित किया 60 वां स्थापना दिवस सभी नवागत पदाधिकारियों का हुआ सम्मान षष्ठीपूर्ति पर सभी लक्ष्य हुए पूर्ण : सगुण
संजीव सिंह  बलिया।
बलिया:विश्व हिन्दू परिषद ने आयोजित किया 60 वां स्थापना दिवस सभी नवागत पदाधिकारियों का हुआ सम्मान षष्ठीपूर्ति पर सभी लक्ष्य हुए पूर्ण : सगुण हिन्दू मानबिन्दु, संस्कृति एवं परिवारों की रक्षा के लिए तत्पर प्रबल हिन्दुत्ववादी संगठन "विश्व हिन्दू परिषद" के 60 वें स्थापना दिवस "षष्ठीपूर्ति" वर्ष का आयोजन नगर स्थित अग्रवाल धर्मशाला में किया गया I कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित एवम् श्री राम दरबार एवम् भारत माता के चित्र पर पुस्पर्चन करके किया गया। इसके पश्चात जिला सत्संग प्रमुख संजेश तिवारी जी द्वारा एवम् इसके पश्चात बजरंग दल जिला सह संयोजक सौमित्र पांडेय द्वारा मंचासीन महानुभावों का परिचय कराया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ में बलिया के प्रसिद्ध गायक कृष्णा जी मिट्ठू ने अपने गीतों के माध्यम से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। विश्व हिन्दू परिषद अपने बीते हुए 60 वर्षों तक अनवरत चलते हुए राष्ट्रव्यापी हिन्दू मानबिंदुओं का संरक्षण करता रहा है I मुख्य अतिथि सगुण श्रीवास्तव ने बताया कि अपनी स्थापना के बाद से ही विश्व हिन्दू परिषद न केवल भारत अपितु सम्पूर्ण विश्व के हिन्दुओं, संस्कृति एवं हिन्दू हितों के प्रति सक्रिय रहा है एवं देश में बढ़ रहे अधर्म एवं दुराचार का विरोध करते हुए भारतीय संस्कृति का संरक्षण करता रहा है I विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन मुंबई स्थित महर्षि सन्दिपनी आश्रम में पुज्य साधु संतों द्वारा हिन्दू संस्कृति के संरक्षण एवं पुनरुधान के लिए किया गया। विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत सह मंत्री मंगलदेव चौबे ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद अपनी स्थापना के 60 वर्ष पूर्ण कर चुका है और इस कालखंड में अपने सामने आने वाले अनेकों चुनौतियों का सामना करते हुए अपने सभी लक्ष्यों को पूरा करने का काम किया है। प्रांत संयोजक दुर्गेश प्रताप राव ने सभी को बजरंग दल का परिचय देते हुए बताया कि राष्ट्र और धर्म पर जब जब भी प्रहार हुआ है, हिन्दू बहन बेटियों, गौ माताओं पर प्रहार हुआ है तब तब बजरंग दल ने संरक्षण देने का कार्य किया है I चाहे गौ तस्करी हो या धर्मांतरण या फिर राम मंदिर के लिए संघर्ष हो, बजरंग दल सदैव अपने प्राणों को अपने हाथो में लेकर चलता है I इसके पश्चात कार्यक्रम की कड़ी में सभी प्रखण्ड अध्यक्षों, संयोजकों एवम् नवीन पदाधिकारियों एवं पत्रकार बंधुओं को सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में विभाग मंत्री विवेकानंद पांडेय, जिला मंत्री भानू तिवारी, प्रांत प्रचार प्रभारी अजय श्रीवास्तव , अयोध्या के पूज्य संत महंत सुजीत दास जी, विभाग सह संयोजक दीपक गुप्ता, भारती सिंह, वीना शुक्ला, बबली मिश्रा, पवन पाठक, अर्जुन गुप्ता, पीयूष सिंह, अमित उपाध्याय, अंबादत्त पाण्डेय , सनक पाण्डेय, सुनील ठाकुर, अरविंद पांडेय, अवनींद्र चतुर्वेदी, राजू पटेल, अरुण सिंह, रितेश मौर्य, विनोद गुप्ता, अभिषेक दुबे, शुभम यादव, यश गिरी, अमन शर्मा, विजेन्द्र यादव, सुरेन्द्र यादव, आदि रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कार्याध्यक्ष कृष्णा जी सह एवम् संचालन एड• चंदन अखिलेश पाण्डे ने किया।