*अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से हिन्दी दिवस पर 'राष्ट्र और हिन्दी' विषय पर संगोष्ठी का आयोजन*

अमेठी- अवधी साहित्य संस्थान अमेठी की ओर से हिन्दी दिवस के अवसर पर अमेठी के स्थानीय डाक बंगले में 'राष्ट्र और हिन्दी' विषय पर संगोष्ठी का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती जी के चित्र पर पूजा, अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

विषय का प्रवर्तन करते हुए अध्यक्ष अवधी साहित्य संस्थान डॉ अर्जुन पाण्डेय ने कहा कि अंग्रेज तो गये जरूर किन्तु अंग्रेजियत छोड़ गये। ब्रिटिश हुकूमत में अंग्रेजी बोली जाती थी किन्तु आज पी जा रही है,जो राष्ट्रहित में नही है।यदि राष्ट्र को अस्मिता को बचाये रखना है तो हमें निज भाषा पर गर्व होना चाहिए। मुख्य अतिथि कैप्टन पी एन मिश्र ने कहा कि 14 सितम्बर 1953 को पहला हिन्दी दिवस मनाया गया, जिसका ध्येय देश की धरोहर हिन्दी भाषा को पुनर्स्थापित करना था। देश का अस्तित्व कायम रहे इसके लिए युवाओं को समझने की जरूरत है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अम्बरीष मिश्र ने कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के उपरान्त हिन्दी दिवस पर्व मनाने का उद्देश्य पुरानी संस्कृति को वापस लाने के लिए था।आज नही तो कल हिन्दी को राष्ट्रभाषा का दर्जा जरूर मिलेगा।सब्बीर अहमद सूरी ने कहा कि सागर से गहरी हमारी हिन्दी है। आजाद है मुल्क और आजाद हमारी हिन्दी है। रामेश्वर सिंह निराश ने कहा कि आज प्रशासनिक सेवाओं में अंग्रेजी को बढ़ावा दिया जाना चिंता का विषय है।आज हिन्दी विश्व की भाषा बन चुकी है। सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल ने कहा कि आज की नयी पीढ़ी रसोई से किचन पर आ चुकी है,जो हिन्दी के लिए शुभ नही है। कौशल किशोर मिश्र ने कहा कि सत्ताधीश हिन्दी को पीछे ढ़केलने में लगे हैं,जो राष्ट्रहित में नही है। चन्द्र प्रकाश पाण्डेय मंजुल ने कहा हिन्दी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बिनु निज भाषा ज्ञान के मिटै न हिय कै सूल।इस संगोष्ठी में एस एन पाल ,जगन्निवास मिश्र, रामफल फौजी एवं विनोद कुमार की उपस्थिति विशेष उल्लेखनीय रही। संगोष्ठी का समापन राष्ट्रगान से हुआ।

कला उत्सव के मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में उड़वा का दबदबा

जायस (अमेठी) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं एनसीईआरटी द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित होने वाले कला उत्सव के मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा बहादुरपुर अमेठी के कक्षा 9वीं के छात्र अमरजीत ने मूर्तिकला विधा में प्रथम स्थान व लोकगीत गायन में कक्षा 12वीं के छात्र मो. शादाब ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय एवं जनपद अमेठी का नाम रोशन किया।

मंडल अयोध्या के समस्त पांच जनपदों के मेधावी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए छात्र अमरजीत ने मूर्ति कला में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा बीनु तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के छात्र शिवम अंतिम रूप से चयनित हुए थे, जिन्हें वाडनगर गुजरात में एक सप्ताह के शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा।

छात्र-छात्राओं की इन अभूतपूर्व उपलब्धियों से विद्यालय परिवार हर्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि सफल एवं कुशल जीवन का आधार हमारा हुनर या कौशल होता है। किताबी ज्ञान से अधिक महत्व व्यावहारिक एवं दक्षता आधारित ज्ञान का होता है। अतः सभी छात्र-छात्राएं अपने अंदर की कला एवं क्षमता को पहचाने और नियमित अभ्यास व अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन द्वारा उसे निखारते रहें और ऐसे ही नित नूतन एवं गौरवशाली सफलता अर्जित करते रहें।

विद्यालय की इस उपलब्धि पर जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुखिया जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बच्चों सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

जिन्दगी एक उलछी पहली रही,भीड मे वह अकेली रही-सुरेश शुक्ल नवीन

अमेठी । अवधी साहित्य संस्थान अमेठी के वार्षिक समारोह की संगोष्ठी में कवि गोष्ठी, विमर्श, लोकार्पण एवं सम्मान समारोह की शुरूआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती , गोस्वामी तुलसीदास , मलिक मोहम्मद जायसी की प्रतिमा पर पूजा,अर्चना एवं माल्यार्पण से हुआ।

संगोष्ठी के प्रथम सत्र का शुभारंभ वाणी वंदना से हुआ।कवि गोष्ठी में स्थानीय एवं देश के जाने-माने कवियों ने अपनी रसभरी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

संगोष्ठी के द्वितीय सत्र में अतिथियों का स्वागत करते हुए संस्थान के अध्यक्ष डॉ अर्जुन ने कहा कि हिन्दी साहित्य के सम्वर्द्धन में अवधी की भूमिका अहम है। गोस्वामी जी रचित श्रीरामचरितमानस दुनिया का सर्वश्रेष्ठ ग्रंथ है।हमें निज पर गर्व करना चाहिए। संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ रामबहादुर मिसिर ने कहा कि अवधी देश-दुनिया में लगभग पन्द्रह करोड़ लोगों की भाषा बन चुकी है।अवध संस्कृति की पहचान सारी दुनिया में है।मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि हिन्दी साहित्य के सम्वर्द्धन में प्रवासी साहित्यकारों का सर्वाधिक योगदान है।

संगोष्ठी में डॉ.अर्जुन पाण्डेय की सद्य: प्रकाशित रचना ' माटी का चन्दन ' के साथ वार्षिक पत्रिका जल दर्पण का लोकार्पण अतिथियों एवं साहित्यकारों के द्वारा किया गया।समारोह में साहित्यकारों को तुलसी अवधी सम्मान एवं मलिक मोहम्मद जायसी सम्मानित किया गया, जिसमें विक्रम मणि त्रिपाठी नेपाल, पुरुषोत्तम तिवारी साहित्यार्थी भोपाल, इंजी.सुनील कुमार बाजपेई, डॉ रश्मि शील, लोकगायिका कुसुम वर्मा कल्चर दीदी, अरुण कुमार तिवारी बोले चिरैया, भूपेन्द्र दीक्षित,सुशील सीतापुरी,ज्ञानवती दीक्षित,कुमार तरल, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी,हरिनाम शुक्ल 'हरि', प्रेम कुमार त्रिपाठी 'प्रेम',अकबाल बहादुर राही,अनिल कुमार श्रीवास्तव 'लल्लू' आदि प्रमुख रहे। भीमी निवासी अन्तर्राष्ट्रीय एथलीट पद्मश्री सुधा सिंह को अवध कीर्ति अन्तर्राष्ट्रीय सम्मान से नवाजा गया।राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त डॉ रामबहादुर मिसिर का सारस्वत सम्मान अभिनन्दन पत्र देकर किया गया।

इस अवसर पर अंजनी अमोघ, अनीस देहाती,,चिंता मणि मिश्र, डॉ अभिमन्यु कुमार पाण्डेय,रामेश्वर सिंह निराश, ज्ञानेन्द्र पाण्डेय , जगदम्बा प्रसाद तिवारी 'मधुर',सब्बीर अहमद सूरी,राजेंद्र शुक्ल अमरेश, अर्चना ओजस्वी,चंन्द्र प्रकाश पाण्डेय, राजकुमारी साहु, आशुतोष गुप्ता,तेजभान सिंह, विवेक मिश्र, हिमांशु श्रीवास्तव, पं विजय कुमार मिश्र, सत्येन्द्र प्रकाश शुक्ल,संजय मिश्र,अनिभव मिश्र , अंजली तिवारी,कवि सुरेश शुक्ल नवीन की कविता पाठ किया कि जिन्दगी एक पहेली रही,भीड मे वह अकेली रही,को खूब वाह वाह मिली।

अमेठी में नाबालिग बच्ची से अश्लील हरकर करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, भेजा जेल

अमेठी। में दो दिन पहले एक तीन वर्षीय बच्ची का अपहरण कर उसे गंभीर चोटें पहुंचाने के आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार की शाम मां के साथ सो रही मासूम बच्ची का अपहरण मोहल्ले के निवासी सत्तार उर्फ खन्नु ने किया था। घटना के बाद, आरोपी फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस और स्थानीय ग्रामीणों की सक्रियता से दो घंटे के भीतर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया।

बच्ची की मेडिकल जांच में उसके शरीर पर चोटें पाई गईं, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया।

जेल भेजने की हो रही कार्रवाई पुलिस ने आरोपी सत्तार उर्फ खन्नु, पुत्र जब्बार निवासी मसूदगढ़ा को नसीराबाद रोड पर गंगाराम मोड़ के पास गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी को जेल भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस और बदमाश में मुठभेड़ ,बदमाश संदीप यादव के पैर में लगी गोली

अमेठी । जिले में देर रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि उसका दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जहां उसका इलाज चल रहा है। बदमाश के पास से एक तमंचा,एक जिंदा कारतूस,एक खोखा और एक बाइक बरामद हुआ है। बदमाश ने एक सप्ताह पहले हत्या के मुकदमे मे सुलह करने का दबाव बनाने के लिए मोहद्दीपुर गांव में घर के बाहर अंधाधुंध फायरिंग की थी।

दरअसल, ये पूरा मामला मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र का है। जहां देर रात पुलिस को मुखबिर से से सूचना मिली कि मुकदमे में वांछित शातिर बदमाश संदीप सिंह अपने एक अन्य साथी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने मुसाफिरखाना की तरफ जा रहा है। सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने रसूलाबाद जंगल के पास घेराबंदी शुरू कर दी तभी सामने से एक बाइक आती दिखाई दी, जिसे रोकने का प्रयास किया गया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी।

पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में बदमाश संदीप के पैर में गोली लगी और वो वही गिर पड़ा जबकि उसका एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। बदमाश के पास से एक तमंचा एक जिंदा कारतूस एक खोखा और एक अपाचे बाइक बरामद हुई है। बदमाशों ने हत्या के मुकदमें में दबाव बनाने के लिए मोहद्दीपुर गांव के रहने वाले सुनील के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी।गिरफ्तार बदमाश संदीप सिंह पुत्र बासदेव सुल्तानपुर जिले के बन्धुवाकला थाना क्षेत्र के करकरहिया गांव का रहने वाला है। घायल बदमाश का मुसाफिरखाना सीएचसी में इलाज चल रहा है, जबकि फरार बदमाश की तलाश में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है।

तीन साल की बच्ची को बिस्तर से उठा ले गया दरिंदा, जंगल में ले जाकर हैवानियत का किया प्रयास

अमेठी:उत्तर प्रदेश की अमेठी में 3 साल की मासूम के साथ एक युवक ने दरिंदगी की कोशिश कर हद पार कर दिया।घर मे सो रही बच्ची को युवक ले गया और मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी करने की कोशिश करने लगा और बच्ची के शरीर को बेरहमी से नोचने लग बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग वहां पहुंचे तब युवक बच्ची को फेंक कर फरार हो गया।बच्ची के चेहरे व अन्य हिस्सों पर दांत काटा है आरोपी।स्थानीय लोगो की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस।पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

दरसल यह पूरा मामला जायस कोतवाली क्षेत्र के कस्बे का है पूरा मामला जहाँ बीती रात 3 साल की मासूम बच्ची सो रही थी वहीं एक युवक रात में बच्ची को जंगल मे उठा ले गया और बच्ची के साथ हैवानयित करने की कोशिश करने लगा और बच्ची को नोचने लगा और और दाँत से काटने लगा बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुन कर स्थानीय लोग जंगल मे पहुंचे तो आरोपी युवक बच्ची को फेंक कर भाग गया।सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने बच्ची को इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया मासूम बच्ची के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

वही अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि जायस थाने में पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक 3 साल की बच्ची को उठा ले गया जायस थाने की पुलिस ने टीम गठित कर बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है और अभियोग पंजीकृत कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

काशीराम आवास कॉलोनी में शुरू हुआ परिषद की पाठशाला

मुसाफिरखाना जिला अमेठी। काशीराम आवास कॉलोनी मुसाफिरखाना में परिषद की पाठशाला अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने शुरू किया गया जिसमें उद्घाटन सत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग शारीरिक प्रमुख अभिषेक और नगर मंत्री युवराज सिंह ने किया ।

अभाविप के अमेठी जिला के जिला संयोजक शैलेन्द्र यादव ,जिला संगठन मंत्री युवराज जी, सुबोध तिवारी, शिवम सर ,विनय तिवारी आदि कार्यकर्ता स्थापित रहे जिसमें अभाविप के पूर्व प्रांत ससोशल मीडिया संयोजक समाजसेवी राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया की यह परिषद की पाठशाला निशुलक गरीब बच्चों को दिया जा रहा है बच्चों के भविष्य की चिंता करते हुए परिषद की पाठशाला निरंतर चलती रहेगी इस तरह बच्चों के शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक तीन विकसित होंगे जिसमें सैकडो कार्यकर्ता व छात्र स्थापित रहे ।

रेलवे बोर्ड के द्वारा तुगलकी फरमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन

अमेठी। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर रेलवे बोर्ड के द्वारा तुगलकी फरमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड के द्वारा लोको पायलट एवं ट्रेनमैनेजर के लाइन बाक्स हटाएं जाने के विरोध शाखा सुलतानपुर के रनिंग कर्मचारियों के द्वारा क्रू लाबी के सामने एक दिवसीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया।

कर्मचारियों की मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं।

1, ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लाइन बाक्स को जारी रखा जाएं।

2, लाइन बाक्स से संबंधित वाद अभी माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में विचाराधीन है। जब तक अंतिम निर्णय नहीं आता तब तक रेलवे बोर्ड के दिनांक 19/07/2024 को जारी आदेश को वापस लिया जाए।

3, 20 किलोग्राम का संरक्षा उपकरणों को ट्राली बैग में लेकर ड्यूटी आने की नीति को बदला जाए।

4, प्रारंभिक ग्रेड-पे 4200, MACP 5400 व माइलेज की नई दरों का निर्धारण किया जाएं।

5, ब्रेकवान में कुर्सी, टेबल, एवं संरक्षा के सभी उपकरण को उपलब्ध कराई जाएं।

उपरोक्त धरने में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मण्डल मंत्री एवं शाखामंत्री श्री पंकज दुबे,AILRSA के शाखामंत्री ए.सी. मौर्या, AIGC के शाखा अध्यक्ष एस के पाण्डेय, शाखा सचिव बृजेश यादव, संरक्षक एस बी सिंह, एस के ओझा, शिवनाथ यादव, वरूण यादव, AILRSA के संयुक्त सचिव जितेंद्र वर्मा, शिवकुमार द्वितीय, सुनील यादव, अंकुर मिश्रा, मुकेश मीना, अनिल दुबे, रमेश कुमार, धर्मराज, नवनीत,आलोक,आर एस वर्मा सहित अन्य ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट उपस्थित रहे।

चिन्हांकन कैम्प में विभिन्न योजनाओं में कुल 45 दिव्यांग जनों को किया गया चिन्हित

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजन को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किये जाने हेतु आज विकासखण्ड परिसर तिलोई में चिन्हांकन कैम्प का आयोजन किया गया।

उन्होंने बताया कि उक्त कैम्प में दिव्यांगजन की सहायता हेतु सभी प्रकार के कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण (ट्राईसाईकिल, व्हीलचेयर, बैशाखी, हेयरिंगएड (सुनने की मशीन), वाकिंग स्टिक, स्मार्ट केन (अंध छड़ी) दृष्टिबाधित के लिए, यूडीआईडी कार्ड बनाने तथा पेंशन उपलब्ध कराने हेतु 45 दिव्यांगजनों को चिन्हित किया गया, जिसमें 08 ट्राईसाईकिल, 02 व्हीलचेयर, 13 बैशाखी, 12 यूडीआईडी कार्ड बनाने एवं 09 पेंशन के लिए चिन्हित किया गया। इस क्रम उन्होंने चिन्हांकन कैम्प के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि आगामी निर्धारित तिथियों में क्रमश: विकासखंड मुसाफिरखाना में 11 सितम्बर तथा विकासखंड अमेठी में 12 सितम्बर 2024 को प्रात: 10 बजे से अपराहन 4 बजे तक चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि सभी दिव्यांगजन अपने आवश्यक अभिलेख क्रमश: दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, एक फोटो, उपकरण प्राप्त करने हेतु डॉक्टर की संस्तुति (प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से) अभिलेख सहित निर्धारित तिथियां में अपना चिन्हांकन अवश्य कराएं, ताकि उनकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।

वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अमेठी। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आज कंपोजिट स्कूल पचेहरी गौरीगंज में साक्षरता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा बताया गया कि सभी साक्षर होगें तभी हमारे देश की उन्नति होगी।साथ ही सरकार द्वारा बालक-बालिकाओं के हितार्थ में चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉसरशिप योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया। वन स्टाप सेंटर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उसकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।

सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने बाल श्रम को रोकने, आदि के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से (सेन्टर मैनेजर) गायत्री देवी, तथा प्रधानाध्यापक रण प्रताप सिंह, शिक्षक रमाशंकर यादव, वसुंधरा यादव, सविता, विभा, नसरीन, बालक-बालिकाएं आदि उपस्थिति रहकर प्रोग्राम को सफल बनाया।