युवाओं को चुनौतियों के लिए होना होगा जागरूक, साफ-सफाई पर दें ध्यान : हामिद रजा
मोतिहारी अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज कल्याणपुर प्रखंड के अलगबनी गांव में सना और पूनम किशोरी समूह के साथ बैठक हुई। जिसमें बच्चों के बीच स्वच्छता साफ सफाई के लिए हाथ धुलाई का प्रैक्टिस कराया गया। इस दौरान महिला एवं बाल विकास निगम समाज कल्याण विभाग, यूनिसेफ के सहयोग से बाल रक्षा भारत से द चिल्ड्रेन के द्वारा संचालित उड़ान परियोजना के जिला समन्वयक हामिद रजा ने कहा कि मानव के जीवन में साफ सफाई की बहुत अहमियत है। अगर लोग स्वच्छ रहेंगे, साफ सुथरा रहेंगे तो स्वास्थ्य रहेंगे अब जो स्वास्थ्य रहेंगे तभी हमारा विकास होगा। श्री रज़ा ने कहा कि उठो, जागो और तब तक नहीं रुको जब तक लक्ष्य ना प्राप्त हो जाए। शक्ति जीवन है, निर्बलता मृत्यु है- विस्तार जीवन है, संकुचन मृत्यु है- प्रेम जीवन है, द्वेष मृत्यु है। जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते तब तक आप भागवान पे विश्वास नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि किसी भी देश के विकास में युवाओं का योगदान अत्यंत महत्वपूर्ण है, लेकिन विकसित और विकासशील दोनों देशों में, युवाओं को मानसिक और सामाजिक जैसी कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए, युवाओं को इन चुनौतियों के बारे में जागरूक करने, देश के सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक मुद्दों पर उनकी भागीदारी बढ़ाने और उनकी क्षमता का सम्मान करने के लिए हर साल 12 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया जाता है। इसे पहली बार 2000 ई में संयुक्त राष्ट्र द्वारा मनाया गया था। इस दिन का उद्देश्य युवाओं को समाज में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करना और उनके सामने आने वाली चुनौतियों पर ध्यान केंद्रित करना है। इस अवसर पर उड़ान परियोजना के प्रखंड समन्वयक जितेंद्र कुमार सिंह ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के संदर्भ में अपने विचार रखी। मौके पर विकास मित्र प्रियंका कुमारी, आंगनवाड़ी सेविका शाहिदा खातून,वार्ड सदस्य सुनील कुमार, यूथ नेहा कुमारी, करिश्मा कुमारी, रुबी कुमारी, मोनिता कुमारी, काजल कुमारी, शिवानी कुमारी, खुशी कुमारी, सुनंदा कुमारी, सलोनी कुमारी, कविता कुमारी, सना प्रवीण, शाहिना खातून, गुलफ्शां खातून, शैदा खातून ,फिजा खातून, खुशी खातून, नसरीन खातून, अंजलि खातून, जीनत खातून, सुबी खातून, नगमा खातून, गौसिया खातून ,सादिया सुल्तान, गौसिया फिरदौस,तारा खातून, सादिया सुल्ताना, अहसना खातून, मुन्नी खातून सहित बड़ी संख्या में युवा और युवती मौजूद थे।
Sep 14 2024, 15:54