नवादा से बड़ी खबर... नवादा एसपी अमरीश राहुल का तबादला, औरंगाबाद के एसपी बने अमरीश राहुल अभिनव धीमान बने नवादा के नए एसपी
नवादा से बड़ी खबर... नवादा एसपी अमरीश राहुल का तबादला, औरंगाबाद के एसपी बने अमरीश राहुल अभिनव धीमान बने नवादा के नए एसपी
आज दिनांक 12.09.2024 को #BiharPolice एवं MapmyIndia के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर किया गया हस्ताक्षर
आज दिनांक 12.09.2024 को #BiharPolice एवं MapmyIndia के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर किया गया हस्ताक्षर अब वेब और मोबाइल आधारित प्लेटफॉर्म के माध्यम से ट्रैफिक मैनेजमेंट,
सड़क सुरक्षा व आपातकालीन सेवाएं से जुड़ी जानकारी रियल टाइम पर लोगों को कराई जाएगी उपलब्ध इस संबंध में प्रेस वार्ता के दौरान विस्तृत जानकारी देते श्री सुधांशु कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात), बिहार, पटना . . .
नवादा :- टमाटर लदा पिकअप से एक करोड़ रुपये मूल्य का 198 किलोग्राम गांजा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार, रांची से पटना ले जाया जा रहा था माल
बिहार-झारखंड की सीमा पर जिले के रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस ने भारी मात्रा में गांजा की बरामदगी की है। बरामद गांजे का बाजार मूल्य एक करोड़ रुपये बताया गया है। पिकअप वाहन पर टमाटर के कैरेट में छिपाकर गांजा लाया जा रहा है।
मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद पुलिस को यह सफलता मिली। 119 बंडलों में कुल 198 किलोग्राम गांजा पाया गया। उत्पाद अधीक्षक अरूण कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में यह सबसे बड़ी उपलब्धी अब तक की रही है। उन्होंने बताया कि इन दिनों शराबबंदी को लेकर पूरे जिले में सघन अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें सीमावर्ती क्षेत्र यानी झारखंड से बोर्डर पार करने वाले हर वाहनों की जांच की जा रही है।
रजौली समेकित जांच चौकी पर वाहन जांच के दौरान उत्पाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि जब्त पिकअप संख्या-यूपी-57एटी/6574 में 198 किलो गांजा जब्त किया गया है। जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ रुपये से अधिक है। उन्होंने बताया कि दो किलो ग्राम का 73 बंडल तथा एक किलो ग्राम का 46 बंडल में कुल 198 किला ग्राम गांजा बरामद हुआ है। उत्पाद अधीक्षक श्रीमिश्रा के अनुसार जब्त गांजा झारखंड राज्य अन्तर्गत रांची के बेड़ो रोड से लेकर पटना ले जाया जा रहा था।
बिहार की सीमा में प्रवेश करने पर रजौली के चितरकोली चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद पुलिस ने वाहन को जांच के लिए रोका। वाहन की तलाशी लेने पर सड़ा गला टमाटर के कैरेट से गांजा बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार दोनों गांजा तस्कर बिहार के ही पश्चिम चम्पारण जिला के धनहा थाना क्षेत्र के कोटनहवा गांव निवासी परम सहनी का पुत्र ब्रजेश कुमार तथा भीतहा थाना क्षेत्र के रुपाही टांड़ ग्रामीण शेषनाथ पटेल का पुत्र मनीष कुमार शामिल है।
दोनों गांजा तस्करों ने पूछताछ के क्रम में बताया कि वह गांजा बेड़ो रोड, रांची से लेकर पटना जा रहे थे। मुख्य तस्कर सुनील कुमार गुप्ता है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार दोनों तस्कर सहित गांजा कारोबार सुनील कुमार गुप्ता के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर ब्रजेश तथा मनीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। वाहन जांच अभियान का नेतृत्व रजौली चेकपोस्ट पर तैनात उत्पाद एसआइ संगम कुमार विद्यार्थी कर रहे थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- आखिर फर्जी प्रमाण पत्र पर नियुक्त शिक्षक को क्यों बचाना चाह रहे बीडीओ, डीईओ ने नियोजन इकाई को कार्रवाई का दे रखा है आदेश
नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बाराईजरा के फर्जी प्रमाण पत्र पर बहाल हिन्दी शिक्षक उज्जवल कुमार आजाद को बीडीओ क्यों बचाना चाहते रहे हैं? यह सवाल जिले में चर्चा कि विषय बना हुआ है।
आरटीआई के बहुचर्चित कार्यकर्ता प्रणव कुमार चर्चील द्वारा मांगी गयी सूचना की जांचोपरांत डीईओ ने नियोजन को फर्जी पाते हुये बीडीओ सह नियोजन इकाई को तत्काल प्रभाव से नियोजन रद्द कर प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया था। आदेश का अनुपालन नहीं होने पर डीईओ ने पुनः नियोजन इकाई को पत्र भेजकर की गयी कार्रवाई से अवगत कराने का आदेश दिया था।
बावजूद आज भी आजाद विद्यालय में कार्यरत हैं तथा वेतन भुगतान ले रहे हैं। बीडीओ ने बीईओ से मांगा प्रतिवेदन:- डीईओ के आदेश को दरकिनार कर बीडीओ ने पुनः बीईओ से जांच प्रतिवेदन की मांग कर दी। लेकिन शायद उन्हें पता नहीं था कि बीईओ तो पूर्व में ही डीईओ को भेजे प्रतिवेदन में नियोजन को फर्जी करार दे दिया था सो उन्होंने बीडीओ को भी फर्जी प्रमाण पत्र पर नियोजन से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध करा दिया है।
बावजूद बीडीओ द्वारा अबतक कार्रवाई नहीं की गयी है जिससे सरकारी राजस्व का नुकसान हो रहा है। अब सबसे बड़ा सवाल यह कि जब डीईओ ने जब नियोजन को फर्जी करार दे कार्रवाई का आदेश जारी कर दिया तब फिर जांच की आवश्यकता क्यों? डीईओ से भी बड़ा बीईओ होता है क्या? आखिर कब तक कार्रवाई होगी?
इससे स्पष्ट कि शिक्षक नियोजन में अधिकारियों की मिलीभगत से जमकर फर्जीवाड़ा हुआ है। अब खुद अपनी गर्दन न फंस जाय इसलिए कार्रवाई से बीडीओ कतरा रहे हैं। वैसे बता दें जिले के प्रशासनिक महकमा में भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां नियम कानून नहीं बल्कि पैसा बोलता है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- सरकारी बुधौल बस स्टैंड बना कचरा डंपिंग यार्ड, बदबू से यात्रियों का हाल बेहाल, प्रशासन बेपरवाह
नवादा नगर के खुरी नदी के साथ ही अब बुधौल सरकारी बस स्टैंड में कचड़ा डंप किया जाने लगा है। कचरे से निकल रहे बदबू की वजह से यात्री और स्थानीय मुहल्ले में निवास करने वाले परेशान हैं। शहर के बुधौल में बुधौल बस स्टैंड में नगर परिषद के सफाईकर्मियों द्वारा कचरा डंप किया जा रहा है।
इससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी हो रही है। नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सुबह गलियों और सड़कों की सफाई के बाद कचरा को बुधौल बस स्टैंड की चहारदीवारी के अंदर लाकर डंप कर दिया जाता है। वहीं, कचरे से उठ रहे बदबू के कारण यात्रियों और स्थानीय लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है।
अर्पणा कोलनी में निवास करने वाले मतदाता जागरूकता मंच के संस्थापक अधिवक्ता आजाद गीता प्रसाद शर्मा ने बताया कि नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों द्वारा सरकारी बस स्टैंड में डंप किए गए कचरे को नियमित रूप से उठाया नहीं जा रहा है। नप के कचरा वाहन शहर के विभिन्न वार्डों, कॉलोनियों और मोहल्लों से कचरा इकट्ठा कर यहां पर डाल रहे हैं।
समस्या का समाधान नहीं होने के कारण यात्री और स्थानीय लोग परेशान हो रहे हैं। स्थानीय लोग और यात्रियों का कहना है कि जिम्मेदारों का भी इस ओर कोई ध्यान, नहीं है। बरसात से कचरा सड़ रहा है और दुर्गंध दे रहा है। ऐसे में यात्रियों और आसपास के लोगों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी जिम्मेदार अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे संक्रमण फैलाने की आशंका है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- राज्य शिक्षक सम्मान से सम्मानित हुए संतोष कुमार वर्मा का विद्यालय परिवार ने किया भव्य स्वागत
नवादा जिले के सदर प्रखंड इंटर विद्यालय आंती में राजकीय शिक्षक सम्मान लेकर वापस लौटे विद्यालय के शारीरिक शिक्षक संतोष कुमार वर्मा को विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापक, विद्यालय परिवार एवं सभी छात्र छात्राओं के द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार के निर्देशन में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बुके माला एवं शाल देकर स्वागत किया, उसके बाद सभी शिक्षक एवं शिक्षिका पूनम कुमारी, शिव कुमार प्रसाद, प्रबोध कुमार पांडे, अर्चना भारद्वाज, रेखा कुमारी, माधुरी कुमारी, रूपमाला कुमारी, अनुराधा कुमारी, पुष्पा कुमारी ,जितेंद्र कुमार ने बारी बारी से बुके एवं माला देकर अभिनंदन किया। विद्यालय के सभी शिक्षक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा मोमेंटो एवं उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान का प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी प्रधानाध्यापक विजय कुमार ने कहा कि हमारे विद्यालय का नाम पूरे जिला नहीं बल्कि पूरे राज्य में संतोष कुमार वर्मा के इस राजकीय शिक्षक सम्मान मिलने से मिला है । इन्होंने हमारे विद्यालय में जब से योगदान दिया है विद्यालय के सैकड़ों बच्चे जिला में खेल में टॉप किया है एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लिया है।
विद्यालय में कई आयोजन जैसे वृक्षारोपण, जागरूकता अभियान ,बच्चों की अंतिम घंटी तक उपस्थिति आदि कार्यों में विकास हुआ है जिनमें इनका अहम योगदान रहा है । कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय शिक्षक शिव शंकर प्रसाद ने किया जबकि मंच का संचालन योगेश जांगिड़ ने किया । मौके पर रंजीत कुमार, सुचेता कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वरलता, शैलेंद्र कुमार, अवधेश नारायण पाल, प्रीति कुमारी, पूनम राज, नेहा कुमारी, अंजारुल हक , सुधीर कुमार, मनोज कुमार, सतीश कुमार आदि लोगों ने सम्मान एवं स्वागत करते हुए बधाई दी।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- दो अलग- अलग हादसों में एक बृद्ध और एक बालक की मौत, सड़क दुर्घटना में वृद्ध तो पानी में डूबने से हुई बालक की मौत
नवादा जिले के कौआकोल व धमौल थाना क्षेत्र में दो अलग अलग स्थानों पर हुई घटना में बृद्ध समेत बालक की मौत हो गयी। संबंधित थानों की पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के बाद परिवार वालों के हवाले किया है।
कौआकोल - पकरीबरांवा पथ पर सरौनी गांव के पास बूढ़वा बाबा के पास तेज रफ्तार बाईक सवार ने बृद्ध को जोरदार टक्कर मार दी जिससे घटनास्थल पर मौत हो गयी। बाईक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया जिसे पुलिस ने सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सदर अस्पताल स्थानांतरित कर दिया। मृतक की पहचान लालपुर गांव के 73 वर्षीय देवन यादव के रूप में की गयी है।
जबकि जख्मी बाईक चालक सरौनी गांव के रोहित कुमार बताया गया है। मृतक जमीन खरीदी के सिलसिले में सरौनी से वापस अपने घर लौट रहा था। दूसरी ओर धमौल थाना क्षेत्र के रेहड़ी गांव के मनोज यादव के पुत्र 10 वर्षीय अमीत कुमार की मौत नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से हो गयी। संबंधित थाने की पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए परिवार वालों को सौंप दिया। इस बावत अग्रेतर कार्रवाई आरंभ की गयी है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट!
नवादा :- भूदान की जमीन पर अवैध कब्जे को ले दबंगों के विरुद्ध पीड़ित परिवार ने एसडीओ से लगाई न्याय की गुहार
नवादा जिले के रजौली अनुमंडल मुख्यालय नगर पंचायत क्षेत्र के महसई मुहल्ले में भू-दान यज्ञ कमिटी द्वारा 54 वर्ष पूर्व आवंटित जमीन पर दबंगों द्वारा जबरन कब्जे का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित कारू राजवंशी की पत्नी गिरजा देवी ने बताया कि उन्हें एवं अन्य परिजनों को वर्ष 1970 में भूदान यज्ञ कमिटी द्वारा भूमि का आवंटन किया गया था,जिसका लगान वर्ष 2024 तक जमा किया गया है। बावजूद झिझो गांव के नयकाटोला निवासी भिखारी पासवान के पुत्र रामखेलावन पासवान, रामखेलावन पासवान के पुत्र सुबोध पासवान,
सोमर भुइयां के पुत्र लखवा भुइयां, समन भुइयां, चांदो भुइयां के पुत्र लखपति भुइयां व रामखेलावन पासवान के पुत्र मतल पासवान,गिरगी गांव निवासी कारू चौधरी एवं कारा यादव के अलावे अन्य 20 से 25 लोग दबंगतापूर्वक जमीन हड़पना चाहते हैं। पीड़ित परिजनों ने बताया कि वे लोग उक्त भूमि में बालू,छड़ एवं सीमेंट आदि गिराया था,जिसको लूट लिया गया।
साथ ही विरोध किये जाने पर उक्त भूमि को अपना बताकर गाली-गलौज एवं तरह-तरह की धमकियां दी जाती है जिसके कारण स्थल पर तनाव का माहौल बना हुआ है एवं दबंगों द्वारा कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दिया जा सकता है ।इसको लेकर पीड़ित लोगों ने थाना एवं एसडीओ से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।इस बाबत पर एसडीओ आदित्य कुमार पीयूष ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जल्द ही जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
नवादा :- जेब में मोबाइल रखा तो हो जायें वाले सावधान, मोबाइल हुआ ब्लास्ट, हादसे में झुलसा युवक का पैर
नवादा :- जेब में मोबाइल रखा तो हो जायें वाले सावधान, मोबाइल हुआ ब्लास्ट, हादसे में झुलसा युवक का पैर अगर आप भी जेब में मोबाइल रखते हैं तो सावधान हो जांय! कभी भी ब्लास्ट होकर आपकी जान को खतरे में डाल सकता है।
ऐसा होने से आर्थिक क्षति के साथ आपकी जान को खतरा पैदा कर सकता है। ताजा मामला जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के फरहा गांव का है। VIVO कंपनी का मोबाइल जेब में ही अचानक ब्लास्ट कर गया। हादसे के बाद पीड़ित को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जख्मी शख्स नवादा के नेमदारगंज थाना क्षेत्र के राजादेवर गांव का निवासी बताया जा रहा है। पीड़ित शख्स की मानें तो उसकी पॉकेट में मोबाइल था, जो अचानक ब्लास्ट कर गया। उसने बताया कि इस घटना के बाद अब ये तय हो गया है कि मोबाइल फोन भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Sep 13 2024, 18:16