भदोही में डायलिसिस यूनिट में एक सप्ताह में बढ़े मरीज
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ बेड के अस्पताल में डायलिसिस यूनिट के में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। यूनिट में अब संख्या लगी है। यूनिट में अब 81 मरीज रजिस्टर हो चुके हैं। यूनिट में एक सप्ताह में छह मरीज बढ़े हैं। अच्छी बात यह है संख्या बढ़ने के बाद भी मरीजों को डायलिसिस के लिए इंतजार नहीं करना पड़ रहा है।
13 बेड पर नियमित मरीजों की डायलिसिस चल रही है। जिसमें भदोही, प्रयागराज, मिर्जापुर, और वाराणसी के भी मरीज शामिल हैं। जिला मुख्यालय के पास स्थित सौ शैय्या अस्पताल में 2022 में डायलिसिस यूनिट की शुरुआत की गई थी।
तत्कालीन जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने इसे संचालित कराया था। जिले के इकलौते डायलिसिस यूनिट में तब से लेकर अब तक मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। पहले यह यूनिट 10 बेड का था। लेकिन बाद में बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए इसे 13 बेड कर दिया गया। 13 बेड में 11 बेड सामान्य और दो बेड एचआईवी पॉजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित हैं। यूनिट संचालन के बाद से लगातार यहां मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। यहां न सिर्फ भदोही, बल्कि मिर्जापुर, जौनपुर, प्रयागराज और वाराणसी के भी मरीज डायलिसिस कराने पहुंचते हैं।
चिकित्सक आवश्यकतानुसार मरीजों को तीन,चार या सप्ताह भर के अंतराल में डायलिसिस के लिए बुलाते हैं। एक सप्ताह पहले यहां 75 मरीजों की डायलिसिस होती थी, लेकिन एक सप्ताह के भीतर छह मरीज बढ़े हैं। इस समय 81 मरीजों की डायलिसिस की जा रही है। मरीज बढ़ने के बाद भी डायलिसिस के लिए मरीजों नहीं करना पड़ रहा है। यूनिट के मैनेजर अमित राय और टेक्निशियन विनय कुमार सरोज ने बताया एक मरीज का डायलिसिस करने में करीब तीन से साढ़े तीन घंटे लगते हैं। इसके बाद अगले मरीज को डायलिसिस के लिए बुलाया जाता है। एक बेड पर एक दिन में तीन मरीजों का डायलिसिस किया जाता है।
Sep 13 2024, 17:01