बरामदगी के दौरान पुलिस पर झौंका फायर, जवाबी कार्रवाई में दो शातिर लुटेरों को लगी गोली, साथी भी गिरफ्तार

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। थाना इन्दिरापुरम पुलिस और शातिर लुटेरों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो लुटेरे पैर में पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने घायल लुटेरों के साथ इनके तीसरे साथी को भी दबोच लिया। पुलिस लुटेरों को पकड़कर लूटा हुआ मोबाइल बरामद करने के लिए लाई थी जहां इन्होंने छुपाए हुए तमंचे को निकालकर पुलिस पर फायर झोंक दिया और भागने का प्रयास किया।

एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि कनवानी पुलिया के पास जब इंदिरापुरम पुलिस चेकिंग कर रही थी उसी दौरान पल्सर बाइक पर सवार तीन व्यक्ति सामने से आते हुएदिखाई दिए। उनको जब रुकने का इशारा किया गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की। पुलिस ने इन्हें घेरकर दबोच लिया। तलाशी के दौरान पुलिस टीम को इनके पास से लूट की सोने की चेन और 32,300 मिले। जब बाइक को चेक किया गया तो वह भी चोरी की निकली। मेरठ के बुराड़ी थाने से इन्होंने इस पल्सर बाइक को चुराया था।

एसीपी के मुताबिक पूछताछ में इन्होंने अपने नाम समीर, असीम और नौसीन बताया।

जांच में समीर के ऊपर लूट के 26 मुकदमें, असीम पर चार और नौसीन के ऊपर कुल 10 मुकदमे मिले। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में इन्होंने पुलिस को इन्होंने बताया कि लूट के बाद मोबाइल को उन्होंने हिंडन बैराज के पास झाड़ियां में छुपा रखा है। पुलिस जब बरामदगी के लिए इन्हें झाड़ियां में लेकर गई तो इन्होंने वहां पहले से छुपाए गए तमंचे से पुलिस पार्टी पर जान से मरने की नीयत से फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के असीम और नोसीन के पैर में गोली लगी। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।

बारिश का कहर: सो रहीं मां और बेटियों पर भरभराकर गिरी मकान की छत, मां की मौत

विभु मिश्रा

गाजियाबाद। जनपद में दो दिन से लगातार पड़ रही बारिश का कहर देखने को मिला है। थाना लोनी बॉर्डर इलाके की लक्ष्मी गार्डन कालोनी में एक जर्जर पड़े मकान की छत ढह गई। जिससे उसके नीचे दबाकर एक महिला की मौत हो गई जबकि उसकी दो बेटियां घायल हो गईं।

बता दें कि बुधवार रात से लगातार पड़ रही बारिश ने गाजियाबाद में एक महिला की जान ले ली। जबकि उसकी दो बेटियां घायल हो गईं। दरअसल लोनी के लक्ष्मी गार्डन गली नंबर 2 के इस मकान में सुंदरी देवी अपने पति के देहांत के बाद अपनी दो बेटियों के साथ रह रही थी। ये मकान काफी जर्जर हालत में था। बारिश की वजह से मकान की छत भरवारा कर नीचे सो रही सुंदरी देवी और उसकी बेटी के ऊपर आ गिरी।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने सुंदरी देवी और उसकी दोनों बेटियों को मलबे से निकालकर जी टी बी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने सुंदरी को मृत घोषित कर दिया। इलाके में इस घटना के बाद गम का माहौल है।

अब आरसी देने के बाद वाहनों की मरम्मत करेंगे मैकेनिक
विभु मिश्रा

गाजियाबाद। क्रॉसिंग थाना क्षेत्र में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए एसओ प्रीति गर्ग ने नई पहल शुरू की है। जिसके तहत मैकेनिक को वाहन की मरम्मत करने के लिए वाहन स्वामी से आरसी व आईडी लेनी होगी।

क्रॉसिंग रिपब्लिक एसओ प्रीति गर्ग ने बताया की प्रकाश में आया है की शहर में वाहन चोरी की सूचना प्रसारित होते ही शहर में वाहन चेकिंग शुरू हो जाती है। जिसे देखकर वाहन को किसी मैकेनिक की दुकान पर मरम्मत करने के लिए छोड़  जाते हैं और चेकिंग समाप्त होने पर वाहन को लेकर चले जाते हैं। उन्होंने बताया कि वाहन चोरी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाया है। इसके बाद क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में मैकेनिक को वाहन की मरम्मत करने के लिए वाहन स्वामी से आरसी व वाहन ले जाते समय स्वामी को कागजात देते समय उसकी फोटो आईडी लेनी होगी व वह उसकी एक कॉपी अपने पास रखनी होगी। उन्होंने बताया कि मैकेनिक के पास रखे अभिलेखों को चेक भी किया जाएगा।
अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाने वाले पत्रकार को धमकी, जीडीए और पुलिस भी अतिक्रमणकारी के साथ
विभु मिश्रा गाजियाबाद। भाजपा सरकार में पत्रकारों के उत्पीड़न के मामले थमते नहीं दिख रहे हैं। ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद में सामने आया हैं, जहां सरकारी जमीन पर सपा नेता द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण के खिलाफ आवाज उठाना पत्रकार प्रवीण अरोड़ा को भारी पड़ रहा है। अतिक्रमणकारी सपा नेता जहां पत्रकार को धमकी दे रहा है वही पुलिस उसकी रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है। और तो और जीडीए भी एक बार कार्रवाई कर अब हाथ पर हाथ धर कर बैठ गया है। समाजवादी पार्टी की सत्ता भले ही चली गई मगर हनक आज भी कायम दिखाई दे रही है। हालात भाजपा सरकार में भी वही हैं कि पत्रकारों की कलम रोकने काम किया जा रहा है। गाजियाबाद में देश का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले अब पत्रकारों की सुरक्षा भगवान के भरोसे है। अब गलत के खिलाफ लिखने वाले को ही गलत बता दिया जाता है और अगर अधिकारी कार्रवाई कर भी दें तो इन सबका दुश्मन लिखने वाले को बना दिया जाता है। ऐसी ही स्थिति से आज पत्रकार प्रवीण अरोड़ा को गुजरना पड़ रहा है। हालात ये हैं कि उल्टा जीडीए और पुलिस के अधिकारी भू-माफियाओं के आगे नतमस्तक हो गए हैं। दरअसल जीडीए प्रवर्तन जोन 4 में प्रताप विहार के लीलावती स्कूल के सामने सपा नेता अमन यादव ने जीडीए के अधिकारियों के साथ सांठगांठ कर शौचालय की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर उसमें दुकाने बना दी हैं। एक दुकान को जेल में बंद हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिंकी चौधरी को किराए पर दे दिया है जिसमे उसने अपना कार्यालय खोल लिया है। पत्रकार प्रवीण अरोड़ा ने सरकारी जमीन पर हुए इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया था। जिस पर जीडीए वीसी अतुल वत्स के सख्त निर्देश के बाद 13 जून को जीडीए प्रवर्तन जोन 4 की टीम,जीडीए पुलिस और स्थानीय पुलिस की मजूदगी में अधिकारियों ने बुलडोजर चला कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी लेकिन सपा नेता अमन यादव और उसके पिता महेश यादव आदि ने जीडीए अधिकारियों, और थाना विजयनगर पुलिस के साथ साठगाठ कर फिर से अवैध कब्जा कर दोनो दुकानों में शटर लगा दिए। हालात ये हो गए हैं कि अब उल्टा पत्रकार प्रवीण अरोड़ा को भुगत लेने की धमकी ये लाल टोपीधारी सपा नेता दे रहा है। हार्ट की बात ये है कि पुलिस और जीडीए अधिकारियों ने अब इस ओर से आंखें मूंद ली है। और तो और पत्रकार द्वारा मिली धमकी की दी गई शिकायत पर भी पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कर रही है। मतलब राजनीति और अफसरशाही के खेल में जहां करोड़ों की सरकारी जमीन लूटी जा रहा है वहीं इसके खिलाफ आवाज उठाने वाले लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को समाजवाटी पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव अमन यादव फोन कर गाली-गलौज, जान से मारने और झूठे मुकदमे में फसाने और जीडीए की पूर्व में हुई कार्रवाई से हुए नुकसान की रिकवरी की धमकियां दे रहा है। मांगी थी माफी पत्रकार प्रवीण अरोड़ा के मुताबिक उनके द्वारा जब इस मामले को प्रमुखता से उठाया गया था और जीडीए ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की थी तो उसके बाद एक पत्रकार की मध्यस्था में अमन यादव ने एक नेता के फार्म हाउस पर उन्हें बुलाकर मीटिंग की थी और वहां मौजूद लोगों के सामने माफी मांगी थी। लेकिन फार्म हाउस से निकलते ही उसने धमकी देना शुरू कर दिया था जो अब तक जारी है।
यशोदा हॉस्पिटल पहुंचीं फेमिना मिस इंडिया 2024 की विजेता, महिलाओं के स्वास्थ्य और सशक्तिकरण पर दिया महत्वपूर्ण संदेश

विभू मिश्रा

गाजियाबाद। यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, कौशांबी में फेमिना मिस इंडिया 2024 के तीन स्टेट विजेताओं दिल्ली की सिफ़्ती सारंग, उत्तर प्रदेश की दिव्यांशी बत्रा और हिमाचल प्रदेश की आभा काटरे ने अस्पताल का दौरा करने पहुंचीं। तीनों ने ब्रेस्ट कैंसर, सर्विकल केंसर और महिला सशकातीकरण के प्रति जागरूक किया।


अस्पताल प्रबंधन की ओर से विजेताओं का स्वागत किया गया और उन्हें यशोदा हॉस्पिटल के अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों और सेवाओं से अवगत कराया गया। विजेताओं ने यशोदा कॉस्मेटिक बुटीक, यशोदा आईवीएफ सेंटर और जल्द ही खुलने वाले 1200-बेड के यशोदा मेडिसिटी की सुविधाओं को जनहित में बताया और अस्पताल के कार्यों के लिए सराहना की।

दौरे के दौरान, विजेताओं ने स्वास्थ्य और महिलाओं के सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए। सिफ़्ती सारंग ने कहा, "महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनका स्वास्थ्य भी उतना ही महत्वपूर्ण है। हमें इसे प्राथमिकता देनी चाहिए।" दिव्यांशी बत्रा ने कहा, "महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए और नियमित स्वास्थ्य जांच को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए।" आभा काटरे ने भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बताया।

अस्पताल के चेयरमैन डॉ. पी. एन. अरोड़ा ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यशोदा अस्पताल कौशाम्बी हमेशा से कार्यरत रहा है। अस्पताल की मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. उपासना अरोड़ा ने कहा कि ये युवा महिलाएँ समाज में बदलाव लाने की प्रतीक हैं। अस्पताल के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शुभांग अरोड़ा ने कहा कि फेमिना मिस इंडिया विजेताओं के इस दौरे ने हमारे अस्पताल में एक नई ऊर्जा भर दी है।
डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
विभु मिश्रा

गाजियाबाद। डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन ने शिक्षक दिवस को खास अंदाज में मनाया। इस अवसर पर स्कूल में एक विशेष असेंबली का आयोजन किया गया। विद्यालय में आयोजित इस भव्य समारोह में विद्यार्थियों और शिक्षकों ने मिलकर इस महत्वपूर्ण दिन को पूरे हर्षोल्लास से मनाया।

विशेष असेंबली की शुरुआत स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती पल्लवी उपाध्याय के प्रेरणादायक भाषण से हुई। उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस हमें हमारे शिक्षकों के अनमोल योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने का एक विशेष अवसर प्रदान करता है। वे न केवल ज्ञान का दीप जलाते हैं बल्कि जीवन की महत्वपूर्ण सीख भी देते हैं। शिक्षक दिवस के इस समारोह ने डीपीएस राजनगर एक्सटेंशन में शिक्षकों और विद्यार्थियों के परस्पर संबंधो को और भी मजबूत किया और विद्यालय की सामुदायिक भावना को उजागर किया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शिक्षकों के महत्व पर सुंदर भाषण, कविताएँ, संस्मरण, गीत इत्यादि के साथ-साथ अनेक रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और संगीत की झलकियाँ पेश की, जो उनके शिक्षकों को समर्पित थीं और सभी को मंत्रमुग्ध कर देने वाली थीं। उन्होंने अपने शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए एक लघु नाटिका भी प्रस्तुत की। स्कूलों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा अन्य प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई।इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी उपाध्याय ने छात्र-छात्राओं को  गुरु-शिष्य की परंपरा को बरक़रार रखते हुए जीवन में नित नई ऊँचाई हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं।

एजीपीजी हॉस्टल में पुलिस का छापा, अनैतिक देहव्यापार का भंडाफोड़,संचालिका समेत चार पुरुष और चार महिलाएं पकड़ी गई

गाजियाबाद। थाना साहिबाबाद के राजेन्द्र नगर स्थित एजीपीजी हॉस्टल में छापा मारकर पुलिस ने देहव्यापार का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से चार पुरुष, चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। मौके से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई है।

एसीपी रजनीश उपाध्याय ने बताया कि पुलिस को अनैतिक देह व्यापार चलाये जाने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई। सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस फ़ोर्स के साथ हॉस्टल पर छापा मार करवाई की तो वहां पर हॉस्टल संचालिका तथा 04 पुरुष मिले। हॉस्टल की तलाशी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री तथा 04 महिलाएं मिलीं। महिलाओं ने पूछताछ में बताया कि वे काम के सिलसिले में हॉस्टल संचालिका से मिली थी। हॉस्टल संचालिका ने काम दिलाने के बहाने उनकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग बना ली तथा उनसे उन्हीं अश्लील वीडियो की ब्लैकमेलिंग के सहारे अनैतिक देह व्यापार करा रही थी। पीड़िताओं को चिकित्सा के लिए भेजा गया है।
सदन मे आरटीई के दाखिलों की आवाज उठाने के लिए सांसद चंद्रशेखर आजाद को जीपीए ने सौंपा ज्ञापन

विभु मिश्रा,गाजियाबाद। आजाद समाज पार्टी के सांसद चंद्रशेखर आजाद रविवार को गाजियाबाद के नवयुग मार्केट के अंबेडकर पार्क पहुंचे। जहां उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया।

इस दौरान गाजियाबाद पेरेंट्स एसोसिएशन ने आरटीई के गरीब बच्चो के दाखिलों और इन बच्चो की शिक्षा कक्षा 8 से बढ़ाकर कक्षा 12 तक करने की आवाज सदन में उठाने के लिए उन्हें ज्ञापन सौंपा।

जीपीए की अध्यक्ष सीमा त्यागी और सचिव अनिल सिंह ने बताया कि हम निजी स्कूलों द्वारा किताब-कॉपी स्टेशनरी, यूनिफॉर्म, जूते मोजे एवं मोटी फीस के नाम पर की जा रही अंधाधुंध लूट पर अंकुश लगाने और प्रदेश में आरटीई के तहत गरीब बच्चो के दाखिलों की आवाज उठाने के लिए सभी पार्टियों का दरवाजा खटखटा रहे हैं। इसी कड़ी में आज हमने बड़ी उम्मीद के साथ शिक्षा के इन अहम मुद्दों को सदन में उठाने के लिए सांसद चंद्रशेखर आजाद को ज्ञापन सौंपा हैं।

सांसद चंद्रशेखर आजाद ने मंच से अपने उद्बोधन में संस्था पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि वो गरीब बच्चो के दाखिलों के शिक्षा से जुड़े मुद्दे को पुरजोर तरीके से सदन में उठाकर प्रदेश के गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो को शिक्षा का मौलिक अधिकार दिलाएंगे। ज्ञापन देने वालों में संजय पंडित, ज्योति, पूजा मिश्रा, राहुल कुमार, विकास मावी, राजा, मनीष कुमार, राजू सैफी, नीलम कुमारी, विपिन कुमार, धर्मेंद्र यादव, नवीन राठौर, कोमल, विपिन कुमार आदि शामिल रहे।

मकान की छत  भरभरा कर गिरी, सात लोग दबकर घायल, तीन की हालत गम्भीर
गाजियाबाद। मुरादनगर थाना इलाके के जलालाबाद में रविवार की सुबह एक मकान की छत गिर गई। जिसके के नीचे सो रहे सात लोग घायल हो गए। जिनमें तीन की हालत गम्भीर बनी हुई है। घायलों को मोदीनगर के निधि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर तहसील प्रशासन में पुलिस की टीम पहुंच गई है। बचाव कार्य चल रहा है।

गांव जलालाबाद में ज्ञानेंदर सिंह अपने परिवार सहित रहते हैं और खेती करके लालन पालन करते हैं। उनका मकान काफी पुराना है। मकान की छत पर लकड़ी की बीम व सिल्ली पड़ी हुई है। शनिवार रात को रोजाना की तरह परिवार के लोग बीना (45), सविता (52), खुशी (19), गुनगुन (13),वीर (12) सो गए थे। रविवार सुबह मकान की छत गिर गयी।

इस दौरान तेज आवाज हुई और चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने देखा कि ज्ञानेंदर सिंह के मकान की छत भरा भराकर गिर गई है। मौके पर सैकड़ो ग्रामीण में बचाव शुरु किया। एक घंटे की मशक्कत के बाद मलवे से दबे लोगों को बाहर निकाल कर मोदीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया। इस हादसे में सात लोग घायल हुए हैं और तीन की हालत गंभीर बनी हुई है।
किसान नेता राकेश टिकैत के बयान पर लोनी की जनता में आक्रोश, आक्रोशित लोगों ने फूंका पुतला
गाजियाबाद:लोनी भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत के भारत को बांग्लादेश बनाने के बयान पर देशभर में गुस्सा है। लोगों द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है। लोनी के पूजा कॉलोनी में राम सिंह चौधरी के नेतृत्व में राकेश टिकैत की शव यात्रा निकाल कर पुतला दहन किया गया।

इस दौरान लोगों ने कहा कि किसान यूनियन के नेता किसानों की नहीं देश विरोधी लोगों की भाषा बोल रहे है। संसद भवन पर हमले की बात कोई किसान नही कह सकता है। जो लोग दिल्ली पर हमले की योजना बना रहे है उन्हें अपना फितूर भी निकाल लेना चाहिए ऐसे लोगों को हमलोग मुंहतोड़ जवाब देंगे।