राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को हार्ट प्रॉबल्म, मुम्बई के अस्पताल में हुई एंजियोप्लास्टी
*
* पटना : राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद की एकबार फिर तबियत बिगड़ गई है। उन्हें हार्ट प्रॉब्लम हुआ है। मुम्बई के एक अस्पताल में उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रुटीन चेकअप के लिए मुम्बई गए लालू प्रसाद के हार्ट मे ब्लाकेज की बात सामने आई। जिसके बाद लालू प्रसाद को 10 सितंबर को यहां एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था और बुधवार को उनकी एंजियोप्लास्टी की गई। फिलहाल उनकी हालत में सुधार है। राजद सुप्रीमो को एक या दो दिन में अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है। लालू प्रसाद की 2014 में एशियन हार्ट इंस्टीट्यूट में एओर्टिक वाल्व बदलने की सर्जरी की गई थी। उस समय सर्जरी छह घंटे चली थी। इसके बाद वह 2018 व 2023 में स्वास्थ्य जांच के लिए इस अस्पताल में आए थे। पटना से मनीष प्रसाद
फतुहा के गोविंदपुर गाँव मे जमीन पर वक्फ बोर्ड के नाम पर गड़बड़ी : डॉ. संजय जायसवाल

* पटना : लोकसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मुख्य सचेतक और वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के लिए बनी संसद की संयुक्त समिति (जेपीसी) के सदस्य डॉ. संजय जायसवाल ने फतुहा के गोविंदपुर गाँव में वक्फ बोर्ड के नाम पर हो रही जमीन की गड़बड़ी पर चिंता व्यक्त की है। डॉ. जायसवाल ने आज फतुहा के गोविंदपुर गाँव का दौरा किया और वहाँ की स्थिति का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गाँव के लोगों को आदेश दिया गया है कि वे 30 दिनों के भीतर अपनी जमीन खाली कर दें, क्योंकि इसे वक्फ बोर्ड की संपत्ति घोषित कर दिया गया है। परंतु, जिन लोगों को यह नोटिस दिया गया है उनका खतियान 1910 का है, और उन्होंने मुआवजा भी कई बार प्राप्त किया है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि यह जमीन वक्फ बोर्ड की कैसे हो सकती है। डॉ. जायसवाल ने कहा कि दस्तावेज़ों से साफ पता चलता है कि यह जमीन 2021-22 में ट्रांसफर कराई गई थी और वह भी किसी व्यक्ति के नाम पर, न कि वक्फ बोर्ड के नाम पर। उन्होंने बताया कि मुतव्वली बबलू खान ने इस जमीन को अपने नाम करवा लिया था। इसके साथ ही, सड़क निर्माण के दौरान एक शव को सरकारी जमीन पर दफना कर उस पर कब्जा करने की कोशिश की गई थी। उन्होंने सुन्नी वक्फ बोर्ड की जिम्मेदारी पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसे मामलों में संस्था को सतर्क रहना चाहिए, ताकि उसकी प्रतिष्ठा को ठेस न पहुंचे। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी व्यक्ति द्वारा अपनी जमीन दान करना एक बात है, परंतु दूसरों की जमीन छीनकर उसे दान करना गलत है और इस पर ऊपर वाले का आशीर्वाद नहीं मिलेगा। डॉ. जायसवाल ने यह भी बताया कि फतुहा रेलवे स्टेशन के पास भी एक ऐसा मामला सामने आया है, जहाँ कब्रिस्तान के नाम पर बनाई गई जमीन पर 12 दुकानें बना ली गई हैं और उनसे किराया वसूला जा रहा है। उन्होंने इस मामले के संबंधित दस्तावेज़ भी प्रेस के सामने प्रस्तुत किए। भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने अधिकारियों से अपील की कि वे इन मामलों की जांच करें और दोषियों पर कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि जेपीसी पूरी निष्पक्षता के साथ इन मामलों की जांच कर रही है और इसमें न केवल हिंदू बल्कि मुस्लिम भी पीड़ित हैं। इस प्रेस वार्ता में फतुहा के भाजपा प्रत्याशी सत्येंद्र सिंह, प्रदेश मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, सह मीडिया प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, और प्रवक्ता नीरज कुमार उपस्थित थे।
पटना मे पोल्ट्री और एक्वा एक्सपो का किया गया आयोजन, डिप्टी सीएम ने किया उद्घाटन*
*
पटना : राजधानी पटना के ज्ञान भवन में बिहार पोल्ट्री और एक्वा एक्सपो का आयोजन किया गया। उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एक्सपो का उद्घाटन किया। एक्सपो में राज्य भर के पोल्ट्री व्यवसाई और पोल्ट्री से संबंधित मशीनों के विक्रेता कंपनियां ने स्टाल लगाया है। वहीं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एक्सपो के माध्यम से पशुपालक, मत्स्य पालक , मुर्गी पलक जो काम कर रहे हैं उनके लिए अनोखा प्रयास है। कहा कि इस एक्सपो के माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों में जो नई-नई टेक्नोलॉजी और नई चीजे स्थापित हो रही उसके माध्यम से बिहार में भी चीजों के स्थापित किया जाएगा। वहीं नीली क्रांति पर उप मुख्यमंत्री ने बताया यह नीली क्रांति है हमारी जो कमजोरी है उसे ताकत बनाने का समय आ गया है। पटना से मनीष प्रसाद
इस साल डाक बंगला चौराहा के दुर्गा पूजा मे तिरुपति बालाजी मंदिर की आकृति का होगा पंडाल, बंगाल के कारीगर करेंगे निर्माण*

पटना : राजधानी पटना के डाक बंगला स्थित नवयुवक संघ दुर्गा पूजा समिति द्वारा भव्य पूजा का आयोजन किया जाता है। इस साल पूजा के 61साल पूरे हो जाएंगे। इस बार तिरुपति बालाजी के मंदिर की प्रतिमूर्ति बनाई जाएगी। जबकि कलाकार बंगाल से आयेगे और इस बार पूरे पंडाल को फाइबर से बनाया जाएगा और कोलकाता आर्ट कॉलेज के छात्रों के द्वारा 500 मूर्तिया भी बनाई जा रही है। संजीव टोनी ने यह बताया कि पूजा पंडाल में सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। यही नहीं हर साल डाक बंगला पूजा समिति में लाइटिंग की बेहतर व्यवस्था होती है। इसका भी पूरा ध्यान रखा गया है। पंडाल की ऊंचाई लगभग 85 फीट एवं चौड़ाई 55 फिट होगी। बताते चले कि हर साल डाक बंगला पूजा समिति के द्वारा बेहतर पंडाल बनाए जाते हैं और हर साल नए-नए कलाकृतियों को स्थान दिया जाता है। इस बार भी तिरुपति बालाजी मंदिर की आकृति बनाई जा रही है पंडाल के रूप में। पटना से मनीष प्रसाद
बिहार पुलिस ने मैप माई इंडिया के साथ एमओयू किया साइन, ट्राफिक से संबंधित मिलेगी सभी जानकारी*
*
पटना : एडीजी ट्रैफिक सुधांशु कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि बिहार पुलिस ने मैप माई इंडिया के साथ एम ओ यू साइन किया है जिससे कि रास्ते में आने वाले दिक्कत, ट्रैफिक जाम, एक्सीडेंट, वीआईपी मूवमेंट स्पीड ब्रेकर का पहले से ही पता चल जाएगा। वही एडीजी ट्रैफिक ने सबको यह मैप डाउनलोड करने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि बिहार ट्रैफिक पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दिया जाएगा और यह एप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में काम करेगी। स्थानीय थाना और ट्रैफिक पुलिस दोनों इस ऐप का उपयोग करेगी और अपडेट कंट्रोल सेंटर को देना होगा। वहीं उन्होंने बताया कि तीन राज्यों में पहले से सुविधा उपलब्ध है। 1 अक्टूबर से बिहार राज्य में इसकी सुविधा शुरू हो जाएगी। एक साल के लिए बिहार पुलिस ने एमओयू साइन किया है। वहीं उन्होंने बताया कि बिहार के लोगों के लिए सुविधा मुफ्त होगी। पटना के अटल पथ पर एक्सीडेंट होने पर बोले एडीजी बीते 1 साल में 35 मौत अटल पथ पर हुई है। पेट्रोलिंग नहीं होती है इस सवाल पर एडीजी ट्रैफिक ने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल एक विभाग के नहीं हो सकता है। जहां तक अटल पथ की बात है सड़क अच्छी है लेकिन सड़क उपयोगकर्ता को भी जवाब देने की जरूरत है। कमियां है मैं मानता हूं। वहीं उन्होंने कहा कि अटल पथ पर बिहार पुलिस और शक्ति से कार्रवाई करने जा रही है। पटना से मनीष प्रसाद
पीएम विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत गांधी मैदान मे 3 दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का होगा आयोजन*
* पटना : प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का आयोजन पटना के गांधी मैदान में आयोजित किया जाएगा। केंद्र सरकार के सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा इस मेला का आयोजन किया जाएगा। 13 से लेकर 15 सितंबर 2024 तक इस तीन दिवसीय प्रदर्शनी सह व्यापार मेला का आयोजन किया जाएगा। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में कार्य करने वाले परंपरागत कारीगरों एवं शिल्पकारों द्वारा पीएम विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 18 वर्ग में काम करने वाले कारीगरों के कलाकृतियां को भी प्रदर्शित किया जाएगा। कार्यक्रम का उद्घाटन भारत सरकार के एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी द्वारा किया जाएगा। पूरे कार्यक्रम की जानकारी पटना स्थित एमएसएमई कार्यालय के ज्वाइंट डायरेक्टर सी एस एस राव ने दिया। पटना से मनीष प्रसाद
*नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के 200 यूनिट फ़्री बिजली पर सियासत गर्म, जदयू प्रवक्ता ने कसा यह तंज

* डेस्क : नेता नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि राजद की सरकार बनने पर लोगों को 200 यूनिट फ़्री बिजली मिलेगा। उनके इस बयान पर प्रदेश की राजनीति गर्म हो गई है। जदयू ने इसे लेकर तीखा तंज कसा है। जदयू प्रवक्ता ने नेता प्रतिपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वोट के लिए जमीर बेच देना यह अच्छी बात नहीं होती है। लोकतंत्र रहेगा, सरकार रहेगी। सरकार को अपनी दायित्व पूरा करनी है। नीरज कुमार ने कहा कि इसी बिहार को कहा जाता है था कि बिहार मे केवल बालू और आलू है। आज बिहार की तस्वीर बदल गई है। अब रेलवे का विस्तार कीजिएगा और उसमें सुविधा बढ़ाएगी और कहिए कि हम फ्री टिकट में चलेंगे। नीरज कुमार ने कहा कि ये तो विकास विरोधी सोच है। लोगों के जीवन स्तर को बढाइए। फ्री में नौकरी दिए नहीं और फ्री में बिजली क्या देंगे? नीरज कुमार ने नेता प्रतिपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आपने यह स्वीकार कर लिया कि नीतीश कुमार जी ने घर-घर में बिजली पहुंचा दिया है। आप हमेशा यह आरोप लगाते रहे कि नीतीश कुमार 18 वर्षों में कोई विकास का काम नहीं किया। लेकिन आपने यह स्वीकार कर लिया कि अब लालटेन की जरूरत नहीं है। अपने फ्री में बिजली की घोषणा की है तो मैं यह कहता हूं की ना नौ मन घी होगा ना राधा नाचेगी। वही नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव से अपील किया कि एक बार आप हिम्मत करके यह कह दीजिए की जिसको भी नीतीश कुमार का विकास पसंद नहीं है जो आपके समर्थक हैं जो आपके अनुयाई हैं वह अपने-अपने घरों के बिजली कटवा दीजिए। जब हमारी सरकार बनेगी और हम 200 यूनिट फ्री बिजली देंगे तो फिर से आप बिजली का उपयोग कीजिएगा। पटना से मनीष प्रसाद
पटना में तीन दिवसीय महिला उद्यमी मेला का होगा आयोजन, मंत्री नितिन नवीन करेंगे उद्घाटन* पटना


: राजधानी पटना में महिला उद्यमी सहकारी समिति संस्था द्वारा 9 सितंबर से 11 सितंबर तक तीन दिवसीय महिला उद्यमी मेला का आयोजन किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन बिहार सरकार के नगर विकाश मंत्री नितिन नवीन द्वारा किया जाएगा। संगठन की अध्यक्ष कल्पना कुमारी ने बताया महिलाओं से जुड़े हुए छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योग से जुड़ी हुई महिलाओं के स्टॉल यहां पर लगाए जाएंगे। बिहार के विभिन्न जिलों से लगभग 100 से अधिक स्टॉल पटना के ब्रिज किशोर स्मारक भवन परिसर में आयोजित किया जाएगा। वहीं संगठन की सचिव ममता कुमारी ने बताया कि तीन दिवसीय इस मेले में महिलाओं की खरीदारी के साथ कई प्रतियोगिता महिलाओं से जुड़ी हुई होगी। साथ ही साथ जागरूकता कार्यक्रम से भी आने वाले लोगों को जानकारी महिला उद्योग से जुड़ी हुई विषयों पर दी जाएगी। पटना से मनीष प्रसाद
शिक्षक दिवस के मौके पर बीजेपी की ओर से अटल शिक्षक सम्मान समारोह का किया गया आयोजन, शिक्षकों को किया गया सम्मानित
*
* पटना : बिहार भाजपा प्रदेश मुख्यालय के कैलाशपति मिश्र सभागार में आज शिक्षक दिवस के मौके पर अटल शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सह बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉक्टर दिलीप जायसवाल ने की। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने कई शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए डॉ. जायसवाल ने कहा कि शिक्षको की तुलना किसी से नहीं कि जा सकती है। शिक्षक ही दीपक की तरह खुद अपने को जलाकर बच्चों में ज्ञान एवं संस्कार का प्रसार करते हैं एवं समाज एवं राष्ट्र का निर्माण करते हैं। उन्होंने कहा कि वही बच्चे भविष्य बनते हैं इसलिए शिक्षकों को सभी को सम्मान देना चाहिए। डॉ. जायसवाल ने कहा कि शिक्षक सही अर्थों में मार्गदर्शक होते हैं और समाज मे ज्ञान की रोशनी फैलाने का काम करते हैं। मनुष्य में आये अंधकार को शिक्षक ही ज्ञान रूपी रोशनी से प्रकाशमय कर देता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक देश निर्माण और समाज निर्माण का भी अवसर प्रदान करते हैं । इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी एवं विधान पार्षद डॉ. संजय मयूख ने कहा कि वह शिक्षक के महत्व को जानते हैं क्योंकि उनके माता-पिता भी शिक्षक हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा से ही देश सफल और मजबूत बनता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक न केवल व्यक्ति को महान बनाते है बल्कि देश और समाज के निर्माण में भी उनकी अहम भूमिका होती है। समारोह की अध्यक्षता आयोजन समिति के संयोजक प्रोफेसर गणेश प्रसाद सिंह ने किया। इस अवसर पर पूर्व कुलपति प्रोफेसर रास बिहारी सिंह ,प्रोफेसर ध्रुव कुमार सिंह, प्रोफेसर रोहित कुमार सिंह,पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने भी लोगों को भी संबोधित किया। इस मौके पर डॉ विनोद शर्मा, डॉ उषा विद्यार्थी, अशोक भट्ट, अमीत प्रकाश "बबलु" आशुतोष शंकर ,, विनय बिहारी,दिनेश सिंह,नागेंद्र सिंह, मृत्युंजय चौधरी, ई आदित्य विशुनदेव यादव,सिवप्रसन्न यादव,अरविंद कुमार सिंह ,अनिल कुमार,सहित कई अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मंच संचालन डॉ मनीष रंजन ने किया। पटना से मनीष प्रसाद
नेता प्रतिपक्ष का बड़ा आरोप, कहा-बिहार मे अफसरशाही है हावी*
*

पटना : नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज दिल्ली के लिए रवाना हो गए। वहीं दिल्ली रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत किया। इस दौरान अपने आभार यात्रा पर उन्होंने कहा कि वह कार्यकर्ताओं से मिलेंगे और अपनी यात्रा पर उनसे सुझाव लेंगे और उन लोगों को क्या परेशानी है वह भी देखेंगे। तेजस्वी ने कहा कि नेता की जिम्मेदारी यह होनी चाहिए कि कार्यकर्ताओं से लगातार संवाद करते रहें। वह सब जिले जाएंगे और लोगों से बातें करेंगे। वहीं आरा के स्थानीय सांसद को मुख्यमंत्री सुरक्षाकर्मी के द्वारा धक्का दिए जाने पर उन्होंने कहा कि यह बहुत गलत बात है। किसी भी जनप्रतिनिधि के साथ कोई सुरक्षा कर्मी है ऐसा नहीं कर सकता। अगर सांसद के साथ ऐसी घटना हुई है उन्हें धक्का दिया गया है तो यह बहुत निंदा का विषय है। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश में अफसरशाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों का सम्मान होना चाहिए जो पूरी तरह खत्म हो चुका है। मुख्यमंत्री कई बार दौरा करते हैं। बड़ी-बड़ी योजनाएं होती है और अधिकारियों के द्वारा उनका भाषण भी छुड़वा दिया जाता है। कोई भी कार्यक्रम के पहले कहीं का उद्घाटन होता है तो मुख्यमंत्री हो या मंत्री या विभागीय मंत्री तब भाषण दिया करते थे। योजनाओं को लेकर वक्तव्य दिया करते थे और अभी स्थिति है कि बड़ी से बड़ी योजना में मुख्यमंत्री को भाषण नहीं देते हैं। पटना से मनीष प्रसाद