सच्चाई एवं न्याय के मार्ग पर अटल रहने वाले व्यक्ति के साथ ईश्वर की कृपादृष्टि निरन्तर बनी रहती है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,मेजा, प्रयागराज।सच्चाई एवं न्याय के मार्ग पर अटल रहने वाले व्यक्ति के साथ ईश्वर की कृपादृष्टि निरन्तर बनी रहती है यह व्यक्तव्य एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने सेवानिवृत्त अवर अभियंता लघु सिंचाई विभाग के गिरजा शंकर यादव से फाफामऊ प्रयागराज में ओम ग्लॉस हाऊस शॉप के समीप कही।स्पष्ट कराते चले कि जिला मंत्री भी लघु सिंचाई विभाग में कार्यरत हैं और अभी कुछ महीनों पहले ही अवर अभियंता गिरजा शंकर यादव विभाग सेवानिवृत्त हुए हैं।जिला मंत्री एवं सेवानिवृत्त अवर अभियंता श्री यादव के बीच बहुत ही गहरे प्रेमवत रिश्ते हैं।जिला मंत्री श्रृंगवेरपुर धाम दर्शन हेतु जा रहे थे उसी दरमियान दोनों सम्भ्रान्त जनों की आपस मुलाकात हो गयी।जिला मंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा कि सच्चाई एवं न्याय के मार्ग पर अटल रहने वाले व्यक्ति के साथ ईश्वर की कृपादृष्टि निरन्तर बनी रहती है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि सेवानिवृत्त अवर अभियंता सदैव सत्य एवं न्याय के मार्ग का अनुशरण करते रहते हैं एवं विभाग से प्राप्त अपने दायित्वों को बखूबी ईमानदारी एवं पूर्ण वफादारी के साथ किए जिससे वे विभाग में स्वच्छ छवि के साथ बेदाग रहे।जिला मंत्री ने यह भी बतलाया कि कई-कई बार सेवानिवृत्त अवर अभियंता श्री यादव के ऊपर ऊपरी दबाव पड़ा पर वे सत्य एवं न्याय के पथ को कभी नही छोड़े जिस कारण आज भी विभाग में इनकी सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बड़े ही इज्जत के साथ सम्मान करते हैं।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि-असत्य कभी सत्य को मिटा नही सकता,अन्याय कभी न्याय को दबा नही सकता।वास्तव में मनुष्य का जीवन केवल सत्य एवं न्याय के मार्ग पर चलने के लिए ही हुआ है वरना इस जगत के अन्य प्राणी एवं मनुष्य में क्या अन्तर है।जिला मंत्री ने यह भी कहा सत्य एवं न्याय पथ पर चलते हुए यदि मौत भी हो गयी तो भी ईश्वर के सम्मुख सम्मान पूर्ण ढंग से खड़े होकर मानव-दायित्व निभाने का सम्मान भी प्राप्त होगा और गर्व से सिर ऊँचा रहेगा।

इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी एवं भूतपूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष मेजा पं० रुप नारायण मिश्रा ने कहा कि जिला मंत्री ने कितने ही साफगोई से मनुष्य के मूल कर्तव्य का वर्णन किया है।वास्तव में जिला मंत्री द्वारा कहे गए व्यक्तव्य ही मनुष्य का असली जीवन है।इस अवसर पर उपस्थित वरिष्ठ समाजसेवी पं० शेषमणि शुक्ला ने कहा कि जिला मंत्री की एक-एक वाणी मानव-हितकारी है और जिला मंत्री द्वारा स्पष्ट किये गए व्यक्तव्यों का अनुशरण करके मनुष्य महान बन सकता है और यही कर्म मनुष्य का वास्तविक जीवन है।इस साहित्यिक एवं आध्यात्मिक वार्ता के दौरान आचार्य प्रकाशानन्द जी महराज,शिक्षाविद कमलेश पाण्डेय एवं शिक्षाविद जोखू लाल पटेल सहित आस-पास बहुत से लोग मौजूद रहे।

हाईकोर्ट ने पुलिस थानों में जब्त वाहनों के जमावड़े से निपटने के निर्देश जारी किया, कोर्ट ने जब्त वाहनों का जिलेवार एवं थानावार रिपोर्ट प्रस्तुत क

प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उत्तर प्रदेश में पुलिस या विभिन्न सरकारी विभागों द्वारा विभिन्न कानूनों के तहत जब्त किए गए वाहनों को छोड़ने में अधिकारियों और अदालतों की विफलता का संज्ञान लिया है। यह आदेश कोर्ट ने अलीगढ़ के बीरेंद्र सिंह बनाम यूपी राज्य और अन्य के मामले में पारित किया है।

कोर्ट ने जिला न्यायाधीशों को जिला मजिस्ट्रेटों और जिला पुलिस प्रमुखों के साथ परामर्श करने और उनके सुझावों को रिपोर्ट में शामिल करने का निर्देश दिया। इसी तरह, न्यायालय ने राज्य और पुलिस को पुलिस स्टेशनों पर जब्त वाहनों की भीड़ कम करने के लिए उपाय प्रस्तावित करने का निर्देश दिया।इस बीच, न्यायालय ने राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और परिवहन एवं आबकारी विभागों के सचिवों को उनके द्वारा जब्त वाहनों की जिलावार और परिवहन प्राधिकरण वार रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मामले को 18 सितम्बर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करते हुए अदालत ने स्पष्ट किया कि पुलिस को थानावार रिपोर्ट भी उपलब्ध करानी होगी।

न्यायमूर्ति विनोद दिवाकर ने कहा कि प्रत्येक दिन न्यायालय पर 10 से 15 आवेदनों का बोझ पड़ रहा है, जिनमें औषधि एवं एनडीपीएस अधिनियम, उप्र गैंगस्टर एवं असामाजिक गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, उप्र गौहत्या निवारण अधिनियम, उप्र आबकारी अधिनियम, खान एवं खनिज अधिनियम तथा मोटर वाहन अधिनियम के तहत जब्त वाहनों को छोड़ने की मांग की जा रही है। न्यायालय ने कहा, “यह देखा गया है कि उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में वाहन पुलिस थानों के बाहर जीर्ण-शीर्ण अवस्था में छोड़ दिए जाते हैं, जो एक कबाड़ के रूप में पड़े रहते हैं।

हाईकोर्ट ने कहा कि ऐसा तब है जब उच्चतम न्यायालय ने सुंदरभाई अंबालाल देसाई बनाम गुजरात राज्य मामले में जब्त वाहनों को छोड़ने की प्रक्रिया निर्धारित कर रखी है। स्थिति से निपटने के लिए न्यायमूर्ति दिवाकर ने आदेश दिया कि उत्तर प्रदेश के सभी जिला न्यायाधीशों से एक रिपोर्ट मंगवाई जाए, ताकि वाहनों को मुक्त करने में अदालतों के सामने आने वाली कानूनी बाधाओं की पहचान की जा सके।

कोर्ट ने कहा कि इस आदेश की प्रति प्राप्त होने पर जिला न्यायाधीश तुरंत अपने अधिकार क्षेत्र के सभी न्यायाधीशों के साथ एक बैठक बुलाएंगे, ताकि वाहन जब्ती के समय जब्त करने वाले अधिकारियों, अधिकारियों या जांच अधिकारियों द्वारा की गई कमियों या अनियमितताओं के बारे में सुझाव एकत्र किए जा सकें। वाहन रिलीज के आवेदनों पर निर्णय लेते समय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा विस्तृत प्रक्रिया का न्यायालयों द्वारा सख्ती से पालन कैसे किया जा सकता है, इस पर सुझावों सहित एक व्यापक रिपोर्ट प्रस्तुत की जानी है। न्यायालय ने आदेश दिया कि वाहन जब्ती, इन्वेंटरी प्रबंधन, नीलामी प्रक्रिया या न्यायालयों से वाहन रिहाई के बारे में कोई भी अन्य प्रासंगिक सुझाव सराहनीय होगा।

कोर्ट ने कहा कि मुख्य सचिव, यूपी को कानून प्रवर्तन एजेंसियों और अन्य सम्बंधित विभागों के परामर्श से हलफनामे के माध्यम से यह भी सुझाव देना चाहिए कि क्या एक वेब-पोर्टल का निर्माण सम्भव है, जहां जब्त और जब्त किए गए वाहनों के सभी विवरण एनआईसी की सहायता से अपलोड किए जा सकते हैं या नहीं। अगर यह प्लेटफ़ॉर्म बनाया जाता है, तो अदालतों और कानून प्रवर्तन एजेंसियों को ज़रूरत के हिसाब से जानकारी का संदर्भ लेने में सहायक होगी।

प्रस्तुत मामले में न्यायालय ने अवैध शराब की बरामदगी से सम्बंधित एक मामले में अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए वाहन को छोड़ने की मांग करने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए इस मुद्दे पर ध्यान दिया। जिला न्यायालय ने पहले वाहन को छोड़ने से इनकार कर दिया था। ट्रायल कोर्ट के दृष्टिकोण से असहमति जताते हुए न्यायमूर्ति दिवाकर ने कहा, “यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि संवैधानिक न्यायालयों को अक्सर मुकदमों के दौरान वाहनों की रिहाई से जुड़े मामलों में बाधा उत्पन्न होती है, जबकि सुप्रीम कोर्ट ने सुंदरभाई अंबालाल देसाई मामले में 2002 में ही एक विस्तृत प्रक्रिया स्थापित की थी, जिसका ट्रायल कोर्ट द्वारा लगातार पालन नहीं किया जाता है। यह इस न्यायालय के समक्ष एक महत्वपूर्ण मुद्दा है और एक चिंताजनक स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसलिए, इस न्यायालय ने इस पर संज्ञान लिया है।“

न्यायालय ने पाया कि वाहन रिलीज आवेदनों से निपटने में न्यायालयों द्वारा कोई एकरूप या सुसंगत दृष्टिकोण नहीं अपनाया गया। इसके अतिरिक्त, राज्य सरकार के पास पुलिस और अन्य विभागों द्वारा जब्त किए गए वाहनों के विवरण को दस्तावेजों में करने और दर्शाने के लिए एक केंद्रीकृत प्राधिकरण या एजेंसी का अभाव है।अदालत ने कहा, “यह महत्वपूर्ण है, क्योंकि कई मामलों में अदालत द्वारा रिहा किए गए वाहनों का उपयोग अपराधियों द्वारा केवल नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदलकर बार-बार किया जाता है।

मुविवि के दीक्षान्त समारोह में आजमगढ़ की आरती को मिलेगा कुलाधिपति स्वर्ण पदक

प्रयागराज। उ.प्र राजर्षि टण्डन मुक्त विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षान्त समारोह 11 सितम्बर को पूर्वान्ह 10:30 बजे सरस्वती परिसर स्थित अटल प्रेक्षागृह में आयोजित है। समारोह की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल करेंगी। मुख्य अतिथि दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय बोधगया के कुलपति प्रो. कामेश्वर नाथ सिंह दीक्षान्त भाषण देंगे। यह जानकारी सोमवार को मुक्त विवि के कुलपति प्रो. सत्यकाम ने पत्रकारों को दी।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष शिक्षार्थियों को 26 स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगें, जिनमें 16 स्वर्ण पदक छात्राओं तथा 10 स्वर्ण पदक छात्रों की झोली में जायेंगे। दीक्षान्त समारोह में सत्र दिसम्बर, 2023 तथा जून, 2024 की परीक्षा के सापेक्ष उत्तीर्ण 31,940 शिक्षार्थियों को उपाधि प्रदान की जायेगी, जिसमें 19,096 पुरूष तथा 12,844 महिला शिक्षार्थी हैं।

कुलपति ने बताया कि कुलाधिपति स्वर्ण पदक क्षेत्रीय केंद्र, आजमगढ़ की छात्रा आरती यादव को दिया जायेगा। विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक इस बार स्नातकोत्तर वर्ग में विद्याशाखाओं के 07 टापर्स को दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस बार राज्यपाल के निर्देश पर विश्वविद्यालय द्वारा गोद लिए 05 गांव में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत कुल 27 विद्यार्थियों को राज्यपाल पुरस्कृत करेंगी। साथ ही आंगनबाड़ी को 10 किट प्रदान किया जायेगा। इस अवसर पर राज्यपाल विश्वविद्यालय के मोबाइल ऐप का शुभारम्भ करेंगी तथा गंगा परिसर में नवनिर्मित बैंक के भवन का लोकार्पण भी करेंगी।

अंत में कुलपति ने बताया कि दीक्षान्त समारोह की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय तथा उच्च शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमती रजनी तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में कुलसचिव कर्नल विनय कुमार, परीक्षा नियंत्रक देवेंद्र प्रताप सिंह, डॉ दिनेश सिंह, डॉ सतीश चंद्र जैसल, डॉ प्रभात चन्द्र मिश्र आदि उपस्थित रहे।

दो दिन से गायब किशोर का शव ट्यूबवेल की छत पर मिला

प्रयागराज। मऊआइमा थाना के मोहम्मदपुर सराय अली गांव में रविवार की सुबह एक किशोर का शव मिलने से हड़कम्प मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच पड़ताल में जुट गई है।

बताया गया कि मऊआइमा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर सराय अली निवासी पन्ना लाल का बेटा रवि मौर्य (17) फाफामऊ स्थित एक रेस्टोरेंट में काम करता था। गुरुवार को रेस्टोरेंट से छुट्टी पर घर आया था। शुक्रवार की देर रात वह कहीं चला गया। काफी समय बीत जाने के बाद जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने काफी खोज बीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। शनिवार को परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज करायी। आज उसका शव राम प्यारे के ट्यूबवेल की छत पर मिला। उसके शव को रस्सी से बांधा गया था। आशंका है कि रस्सी से ही गला कसकर उसकी हत्या की गई है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।

जिस छत पर रवि का शव मिला है, उस ट्यूबवेल के पास रोज देर शाम शराब पीने वालों का मजमा लगता है। सूचना पर इंस्पेक्टर राघवेंद्र सिंह, एसीपी फूलपुर उदय प्रताप सिंह, एसीपी सोरांव जंग बहादुर यादव डॉग स्क्वाड व फॉरेंसिक टीम समेत कई थानों की फोर्स पहुंच गई। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।

दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर फांसी पर झूल गया पिता

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्रान्तर्गत सुलेमसरायं के रम्मन पूरा में रविवार को एक पिता ने अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या कर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर मौके पर पुलिस के अधिकारी समेत अन्य जांच टीम पहुंची। घटना के कारणों का अभी कुछ भी पता नहीं चल सका है।

डीसीपी दीपक भूकर ने बताया कि रम्मन का पूरा में किराए के मकान में रहने वाला लल्ला उर्फ मनीष पेंटिंग का काम करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। रविवार दोपहर बाजार से पत्नी वापस घर पहुंची तो दरवाजा भीतर से बंद था। कई बार पुकारने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिला तो उसने खिड़की से किसी तरह भीतर झांक कर देखा। जहां दोनों बेटियां खून से लतपथ जमीन पर मृत पड़ीं और पति का शव फांसी पर लटका था।

यह देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने पड़ोसियों को जानकारी देते हुए पुलिस को सूचित किया। सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वॉयड के साथ पुलिस ने मौका मुआयना किया। कमरे से कोई भी सुइसाइड नोट नहीं मिला है। इस घटना को लेकर पत्नी भी कुछ बता नहीं पा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कानून व्यवस्था में प्रयागराज की रैंकिंग खराब होने पर मंत्री नन्दी ने जताई नाराजगी

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रयागराज के विकास कार्यों, कानून व्यवस्था एवं राजस्व विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। जिसमें कई विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी को सम्बंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में एसडीएम फूलपुर के अनुपस्थित रहने और पीडीए के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने, चीफ इंजीनियर विद्युत के अनुपस्थित रहने पर कार्रवाई करने और डीएसओ व ड्रग इंस्पेक्टर का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए मंत्री नन्दी ने कानून व्यवस्था में जनपद की रैंकिंग, पीआरबी का रिस्पांस टाइम, अति गम्भीर प्रकरणों में कृत कार्यवाही, एस0सी0ध्एस0टी0 एक्ट से सम्बंधित प्रकरण, आबकारी अधिनियम से सम्बंधित प्रकरणों, एन0डी0पी0एस0 एक्ट, गोवध निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट, गम्भीर मामलो में कृतकार्यवाही, पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी, महिलाओं से सम्बंधित प्रकरण, वन माफिया, भूमाफिया से सम्बंधित विषयों की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपराधों पर और कड़ाई से अंकुश लगाने हेतु वांछित अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी करने, लम्बित विवेचनाओं को समय से पूरा करने, इनाम घोषित अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने तथा जघन्य अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।

प्रयागराज की खराब कानून व्यवस्था पर मंत्री नन्दी ने नाराजगी जताते हुए सुधारने और अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने कहा कि कानून व्यवस्था के अनुपालन में प्रयागराज की रैंकिंग पूरे प्रदेश में 69 है, जो बहुत ही खराब है। इसे सुधारने और अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की जरूरत है। मंत्री नन्दी ने कहा कि पास्को एक्ट में लम्बित विवेचनाओं का शीघ्र निस्तारण किया जाए। साथ ही शहर ही नहीं, बल्कि पूरे जनपद में फूट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए। मंत्री नन्दी ने धारा 14ए के तहत कार्रवाई तेज किए जाने के निर्देश दिए। बैठक में अपपर पुलिस आयुक्त एन कोलांची, जिलाधिकारी नवनीत चहल, सीडीओ गौरव कुमार, नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग एवं अन्य सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

समीक्षा बैठक में मंत्री नन्दी ने कहा कि उद्यमी मित्रों को प्राथमिकता दी जाए। यदि वह किसी उद्यमी को लेकर किसी से मिलने जाते हैं तो। मंत्री नन्दी ने जीएसटी विभाग के अधिकारियों के समय से ऑफिस न पहुंचने और कार्यालय में न बैठने की शिकायत पर जिलाधिकारी को सरप्राइज विजिट कराए जाने के निर्देश दिए। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मंत्री नन्दी ने कहा कि दाखिल खारिज अकारण विवादित बना कर लम्बित न रखें। नामांतरण प्रक्रिया 45 दिन में पूरी हो जाए, इसका पूरा ख्याल रखें। मंत्री नन्दी ने कहा कि नामांतरण के मामलों में बाहरी व्यक्ति नहीं, बल्कि केवल पक्ष या उनके रिश्तेदार ही आपत्ति दर्ज करा सकते हैं।

महाकुम्भ मेला-2025 के स्थायी निर्माण कार्यों से सम्बंधित प्रमुख विभागों के कार्योें की प्रगति, उनके द्वारा पृष्ठांकित शिकायती पत्रों के निस्तारण सहित अन्य विषयों की विस्तार से समीक्षा की। महाकुम्भ 2025 के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्यों को निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।मंत्री नन्दी ने सड़क चौड़ीकरण हेतु किए जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने उनके द्वारा मार्क किए गए शिकायती पत्रों का फालोअप करवाये जाने के साथ-साथ कहा कि कार्रवाई नियमानुसार हो, सही हो, समय से हो और अवश्य हो।

आईजीआरएस पोर्टल पर जनपद प्रयागराज में अत्यधिक शिकायतों के लम्बित होने व जनपद की रैंेकिग खराब होने के कारणों एवं शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं रैंकिंग सुधारने के लिए की जा रही कार्रवाईयों के बारे में जानकारी प्राप्त की, जिस पर जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल न अवगत कराया कि इसकी प्रतिदिन समीक्षा कर निस्तारण में तेजी लाई गयी है तथा शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई भी की गयी है। उन्होंने बताया कि इसी क्रम में 78 अधिकारियों का विगत माह का वेतन भी रोका गया था।

सोरांव पहुंचे मंत्री नन्दी, पीएम आवास योजना लाभार्थी के घर चाय पिया

समीक्षा बैठक के बाद मंत्री नन्दी अधिकारियों के साथ सोरांव तहसील क्षेत्र पहुंचे। यहां पर मंत्री नन्दी ने गोवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया। जहां मंत्री नन्दी ने गायों को गुड़ खिलाया। मंत्री नन्दी ने मुख्यमंत्री आवास योजना की लाभार्थी से मुलाकात की। जहां ग्रामीणों द्वारा शिकायत की गई है कि समूह की बैठक नहीं होती है। जिस पर मंत्री नन्दी ने अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए। मंत्री नन्दी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थी मागू गुप्ता, मुन्ना गुप्ता और गीता गुप्ता से मुलाकात की। उनके घर का निरीक्षण किया एवं वहां बैठ कर चाय पिया।

छात्रों के प्रति सकारात्मक व्यवहार रखें शिक्षक- प्रोफेसर अग्रवाल

्प्रयागराज। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल का शिक्षक दिवस पर साक्षात्कार युक्त संदेश प्रसारित किया गया। जिसे सभी शिक्षकों ने देखकर उनके संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि प्रोफेसर पियूष रंजन अग्रवाल, पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर ने इस अवसर पर कहा कि सभी शिक्षकों को छात्रों के प्रति अपने व्यवहार और विचार को सदैव सकारात्मक रखते हुए निरंतर उनको आने वाली समस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु अपने को समर्पित रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुक्त विश्वविद्यालय के लिए छात्र बहुत महत्वपूर्ण हैं। छात्र विश्वविद्यालय की गतिविधियों के केंद्र बिंदु हैं । छात्र ही मुक्त विश्वविद्यालय की ब्रांडिंग करते हैं और जन जन तक इस विश्वविद्यालय के द्वारा संचालित कार्यक्रमों का प्रचार प्रसार करते हैं। अत: शिक्षकों को अपने छात्रों का विशेष ध्यान रखना चाहिए और उन्हें उच्च गुणवत्ता युक्त शिक्षण प्रशिक्षण प्रदान करना चाहिए।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रोफेसर सत्यकाम ने कहा कि सभी शिक्षकों को वर्तमान परिदृश्य के अनुरूप अपने को निरंतर अपडेट करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि दूरस्थ शिक्षा पद्धति में स्व अध्ययन सामग्री ही शिक्षक का कार्य करती है। अत: विश्वविद्यालय के शिक्षकों द्वारा समयबद्धता के साथ तैयार की गई उच्च कोटि की स्व अध्ययन सामग्री छात्रों का उचित मार्गदर्शन करेगी। उन्होंने सभी शिक्षकों का आह्वान किया कि वह छात्रों का हर तरह से उचित मार्गदर्शन करें जिससे कोई छात्र निराश होकर वापस न जाने पाए। उन्होंने सभी को श्रेष्ठ शिक्षक बनने हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।कुलपति ने सभी शिक्षकों को सम्मान स्वरूप शाल एवं लेखनी भेंट की।

विशिष्ट अतिथि प्रोफेसर पी के पांडेय, निदेशक, शोध एवं विकास ने वर्तमान समय की मांग के अनुरूप शिक्षकों को समाजोपयोगी शोध कार्यों को करने और शिक्षार्थियों को शोध के दौरान निरंतर जागरुक करते रहने के विभिन्न विधियों को समझाया, जिससे अधिक से अधिक गुणवत्ता परक शोध पत्रों का प्रकाशन संभव हो सके और शोध कार्यों को भी समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जा सके।

इस अवसर पर प्रोफेसर छत्रसाल सिंह, प्रोफेसर जे पी यादव, डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी, डॉ स्मिता अग्रवाल, डॉ सोहनी देवी एवं डॉ जूमी सिंह ने शिक्षक दिवस के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का संचालन तथा अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर देवेश रंजन त्रिपाठी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर अमरेंद्र यादव ने किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा डॉ गिरीश कुमार द्विवेदी एवं कौमुदी शुक्ला कृत संपादित पुस्तक लीला पुरुषोत्तम श्री कृष्ण का लोकार्पण किया गया।

इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस दुनिया का अटल दस्तूर है : राजेश तिवारी

विश्वनाथ प्रताप सिंह,प्रयागराज। इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस दुनिया का अटल दस्तूर है यह अभिव्यक्ति एशोसिएशन बोरिंग टेक्नीशियन प्रयागराज के जिला मंत्री राजेश तिवारी ने वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (जे०बी०एन०) बिजौरा से उनके स्वर्गीय पिता पं० लाल मिश्रा भूतपूर्व वायु सैनिक के मृत्योपरांत शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनके निज निवास बिजौरा मेजा प्रयागराज में कही।

संज्ञानित कराते चले कि जिला मंत्री एवं वरिष्ठ समाजसेवी पं० राकेश मिश्रा (जे०बी०एन०) के बीच बहुत ही पुराने घरेलू सम्बन्ध हैं और जिला मंत्री वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा को अपना बड़ा भाई मानते हैं एवं दोनों ही सम्भ्रान्त जन एक-दूसरे के सुख-दु:ख में हमेशा साथ रहते हैं। जिला मंत्री शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इन्सान को एक दिन इस मृत्युलोक से जाना ही है यही इस इस दुनिया का अटल दस्तूर है।जिला मंत्री ने आगे यह भी कहा कि मनुष्य भलीभाँति जनता है कि मनुष्य खाली हाथ ही आता है और खाली हाथ ही जाता है फिर भी वह मृत्युलोक के माया-मोह में पड़कर एक-दूसरे से घृणा एवं नफरत करने लगता है और लालच में आकर बुरे पर बुरे कर्म करता चला जाता है जिससे उसका सम्पूर्ण जीवन नर्कगामी बन जाता है।

जिला मंत्री ने आगे यह भी स्पष्ट किया कि इस पृथ्वी पर जो कुछ भी और जिस रुप में दिख रहा है वास्तव में यह मिट्टी से बना है और अन्तत: मिट्टी ही हो जाएगा।मनुष्य का परम कर्तव्य है कि मानवता को धारण कर सदैव सत्य एवं न्याय पथ पर गमन करते रहना है।इस धरती पर सभी भिखमंगे हैं दाता केवल एक ईश्वर है तो किसी से आशा न रखते हुए अपने कर्म से मनुष्य को आगे बढ़ना चाहिए।

जिला मंत्री ने एक साहित्यिक कवित्य इस प्रकार कहा कि-जीवन के हर पहलू में धैर्य,हिम्मत एवं साहस बनाए रखना चाहिए, सत्य एवं न्याय पहलू पर चलते हुए दया,प्रेम एवं सहानुभूति की ज्योति जलाए रखना चाहिए।इस मार्मिक शोक-संवेदना वार्ता के दौरान विजय शंकर मिश्रा,प्रधान आनन्द मिश्रा रैपुरा,मौजी लाल पूर्व प्रधान चौकठा तेवरियान,आशीष मिश्रा(मुन्ना भईया)परानीपुर,बृजेश तिवारी बकचून्दा,बहुत से क्षेत्रीय गणमान्य व्यक्ति सहित वरिष्ठ समाजसेवी श्री मिश्रा के दोनों सुपुत्र उपस्थित रहे।

जेडी, डीआईओएस ने शिक्षकों को किया सम्मानित

प्रयागजरा। शिक्षक दिवस के अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय प्रयागराज में शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन आज किया गया जिसमें उत्कृष्ट कार्य कर रहे शिक्षकों को मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक प्रयागराज (जेडी) दिब्यकांत शुक्ला की अध्यक्षता में किया गया ।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज प्रयागराज की प्रधानाचार्य श्रीमती नीलम मिश्रा, डीपी गर्ल्स इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना पाण्डेय, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सैदाबाद की प्रवक्ता डॉ स्वाति द्विवेदी थी। इस दौरान एडीआईओएस एलबी मौर्य सहित अन्य लोग थे। संचालन डा प्रभाकर त्रिपाठी ने किया।

केपी ट्रस्ट में व्यापारीकरण बंंद हो : दीपक श्रीवास्तव

प्रयागराज। बीते दिसम्बर माह में के पी ट्रस्ट अध्यक्षीय चुनाव में जीते अध्यक्ष डॉ0 सुशील सिन्हा के अध्यक्ष पद सम्भालते ही ट्रस्ट में नित नए नए विवाद खडेÞ हो रहे है साथ ही अध्यक्ष की कायॅशैली से आम कायस्थो तथा ट्रस्ट के न्यासधारियों में घोर निराशा व्याप्त हो गया है । यहाँ तक की अब ट्रस्ट के सस्थाओं में आपसी मारपीट एफआईआर तक नौबत आ जा रही है ।

वर्तमान अध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा असहाय और अक्षम अध्यक्ष साबित होते प्रतीत हो रहे है इन्ही सब विषयों को लेकर आज कायस्थ पाठशाला संरक्षण समीति जो (कायस्थ पाठशाला ट्रस्ट के गाजिॅयन समीति है ) के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव को लगा अध्यक्ष के नाकामी के कारण ट्रस्ट की गरिमा ध्वस्त हो रहा उसी को लेकर आज स्थानीय होटल मे प्रेसवातॉ कर कहाँ कि के पी ट्रस्ट की स्थापना शैक्षिणक ट्रस्ट के रूप मे हुआ था शिक्षा के क्षेत्र मे कायॅ करने के लिए राष्टÑ को मजबूत करने के लिए परन्तु ट्रस्ट मूल उदेश्य से भटक गया है ट्रस्ट का व्यापारीकरण हो रहा है ।

दीपक ने कहां कि ट्रस्ट के व्यापारीकरण बंद करा कर मूल उदेश्य पर लाने का काम किया जाएगा । बीते दिनो ट्रस्ट के ही मेजर रंजीत सिंह स्पोॅटस काम्पलेक्स परिसर मे दो गुटो में मारपीट हुई दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज हुई जो नहीं होना चाहिए था यह एक शैक्षणिक ट्रस्ट है एक सवाल के जवाब देते हुए कहां कि अध्यक्ष ने इस पर एक जांच समीति बना दी है वही ट्रस्ट के राजनीतिकरण परदीपक ने कहां ट्रस्ट में राजनीति नहीं होना चाहिए सभी को ट्रस्ट के शैक्षणिक गरिमा बनाने मे योगदान करना चाहिए और कायस्थ पाठशाला संरक्षण समीति के पी ट्रस्ट में व्याप्त व्यापारीकरण समाप्त कर ट्रस्ट की खोई क्षैक्षणिक ट्रस्ट का गरिमा स्थापित करेगा ।