सीएचसी में बढ़े फीवर,चर्म रोग और खांसी के मरीज, प्रतिदिन इलाज के लिए पहुंच रहे 250 से अधिक मरीज
खजनी गोरखपुर। मौसम में लगातार हो रहे बदलाव के कारण अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या बढ़ गई है। मिली सूचना के अनुसार हरनहीं में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रोज ओपीडी में अपना इलाज कराने के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। जिनमें मौसमी बुखार, चर्मरोग और खांसी जैसे रोगों से पीड़ित मरीज अधिक पहुंच रहे हैं। आसपास के दर्जनों गांवों से सीएचसी में इलाज के लिए आने वाले मरीजों की जांच परामर्श और दवाएं दी जा रही हैं। किंतु सीएचसी भवन और परिसर में सफाई व्यवस्था दयनीय बनी हुई है। कर्मचारियों ने बताया कि परिसर में सफाई के लिए कर्मचारियों की व्यवस्था नहीं है और ब्लॉक से सफाई कर्मचारी यहां नहीं पहुंचते।
सीएचसी के सुपरिटेंडेंट डा.विवेक प्रताप सिंह और चीफ फार्मासिस्ट अनिल सिंह ने बताया कि ओपीडी में रोज इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों की संख्या 250 से भी अधिक रहती है। सबसे ज्यादा बुखार, चर्मरोग और सर्दी खांसी से पीड़ित मरीज आ रहे हैं। सीएचसी में कार्यरत डा.लोकेश पांडेय, डा.नित्या सिंह, डा.नीति त्रिपाठी फार्मासिस्ट संतोष सिंह, शरद श्रीवास्तव, ओमप्रकाश मिश्रा, विमला गुप्ता,विनय राय आदि के द्वारा सभी मरीजों का उचित निदान किया जाता है।
Sep 10 2024, 20:11